Patmda. पटमदा के बामनी गांव स्थित राज्य सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा 11 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित पांच हजार एमटी क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन गुरुवार को विधायक मंगल कालिंदी ने किया. कोल्ड स्टोरेज का संचालन मेसर्स होप एंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड हजारीबाग द्वारा किया जाएगा. इस कोल्ड स्टोरेज में किसान टमाटर, धनिया, बीट, गाजर, आलू, महुआ, गुड़, इमली अंडा व विभिन्न प्रकार के फल को रख कर उचित मूल्य पर बेच सकेंगे. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पटमदा में कोल्ड स्टोरेज का मांग वर्षों पुरानी थी. इसे आज उद्घाटन कर पूरा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि आमदनी के समय किसान अपने खेतों में उगाए टमाटर व आलू को कोल्ड स्टोरेज में रख कर बाजार में मन मुताबिक दाम पर बेच सकते हैं. इससे क्षेत्र के किसानों को ज्यादा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि जनता के पैसों से बनाया गया कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही कर चुके थे. इसका आज विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने राज्य के कृषि मंत्री दीपिका पांडेय से मुलाकात कर दो वर्षों से बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को चालू करने की मांग रखी थी.

पटमदा बोड़ाम में सालों भर खेती के लिए चांडिल डैम से पानी लाने का काम किया जा रहा है. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाना होगा. मौके पर जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, कालीपद महतो, अश्विनी महतो, दीपंकर महतो, छुटुलाल हांसदा, हर्ष अजमेरा, रंजीत कुमार, ज्योति कुमारी, सिजेन हेम्ब्रम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version