Chaibasa (चाईबासा): रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा लगातार 153 वाँ मासिक रक्तदान सह जागरुकता शिविर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें : रोटरी क्लब के नए सत्र में अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने किए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रत्येक तीन चार महीने पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं मनीष गोयल, निलेश दोदराजका एवं सुमित अग्रवाल के निस्वार्थ रक्तदान से आरम्भ हुआ. अपने जीवन में पहली बार रक्तदान करने वाले दो रक्तदाताओं एव एक महिला रक्तदाता सहित कुल 22 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

रोटरी कल्ब के पूर्व अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने कहा कि प्रत्येक महीने की एक तारीख को रक्तदान शिविर आयोजित करके मानव सेवा का कार्य करके आत्मीय संतुष्टी मिलती है. गुरमुख सिंह खोखर ने सभी माननीय रक्तदाताओं, ब्लड बैंक कर्मियों, रोटरियंस, रोट्रेक्टर्स, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथियों को हृदय तल से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार जताया.
एक जुलाई 2012 को रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा स्व• हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में आरंभ किए गए इस मासिक रक्तदान सह जागरुकता शिविर ने एक जुन 2025 को लगातार 156 वाॅ शिविर आयोजित कर तेरह साल पूरे हो जाएंगे. शुरु से ही इस शिविर को खोखर परिवार प्रायोजित करता आ रहा तथा आगे भी करता रहेगा.