Saraikela: सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने रिक्त पड़े कांड्रा थाना प्रभारी, गम्हरिया थाना प्रभारी, व ट्रैफिक थाना प्रभारी के पदों पर पुलिस निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा कांड्रा थाना प्रभारी के पद पर पुलिस निरीक्षक विनोद मुर्मू को पदस्थापित किया गया है। ये पूर्व में भी कांड्रा थाना में प्रभारी के रूप में प्रतिस्थापित थे। गम्हरिया थाना प्रभारी 2012 बैच के इंस्पेक्टर कुणाल कुमार को बनाया गया है। वही चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित पुलिस निरीक्षक अजय तिवारी को ट्रैफिक प्रभारी के भी पद पर नियुक्ति किया गया है। गौरतलब है कि ये सभी प्रभारीयो के पद पिछले कई दिनों से खाली पड़े थे। जिन पर पुलिस अधीक्षक में पोस्टिंग कर दी है।