सरायकेला -खरसावां और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना की गिनती सुबह 8 बजे से काशी साहू कॉलेज में शुरू हो चुकी है।
8 बजे से पोस्टल बैलट की काउंटिंग शुरू हुई है। कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे।सरायकेला व खरसावां विधानसभा की मतगणना 15 राउंड में होगी, 17 राउंड तक चलेगी ईचागढ़ की गिनती होगी।