Chaibasa (चाईबासा) : स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में गीता जयंती के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्या व वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा ग्रंथ पर पुष्पांजलि दी गई.
प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता में जीवन का सार है. श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करने से जीवन की समस्याओं का समाधान होता है. श्रीमद्भगवद्गीता हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने की सीख देती है. शिक्षिका सुधा सिंह द्वारा कविता पाठ किया गया. शिक्षक एस बी सिंह ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता दुनिया का इकलौता ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है.
छात्रा आलोलिका द्विवेदी ने गीता पर आधारित अपने विचार व्यक्त किए व छात्रा तपस्या लोधा, आभा और ऋषिमा ने गीता के श्लोकों का पाठ किया. गीता पर आधारित रोचक तथ्य छात्रा दीक्षा पसारी द्वारा प्रस्तुत किया गया. संगीत शिक्षक ओमीर चंद्र दास ने भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम के सफल संयोजन में शिक्षिका सीमा चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मंच संचालन छात्रा दीक्षा पसारी ने किया.