Chaibasa:- टाटा स्टील फाउंडेशन (Tata Steel Foundation) ने गुरुवार को सियालजोड़ा गांव के निवासियों को मुंडा भवन समर्पित किया गया. भवन का उद्घाटन संजीत कुमार आध्या हेड (ऑपरेशन) नोवामुंडी आयरन माइन (Novamundi Iron Ore Mine), अनिल उरांव हेड सीएसआर (CSR) टाटा स्टील फाउंडेशन और तुलसीदास गणवीर यूनिट लीड टाटा स्टील फाउंडेशन ने हेमंत महतो (मुंडा ) और सियालजोड़ा गांव के ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया.

संजीत अध्या ने सभा को संबोधित किया और कहा कि टाटा स्टील इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अपने संचालन के क्षेत्र के आसपास के समुदाय के जीवन की गुणवत्ता में सुधार को हमेशा प्राथमिकता दी है. साथ ही साथ ग्रामीणों ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि पहले हमे किसी भी बैठक का आयोजन करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था.  धुप एवं बारिश के वजह से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ता था. अब यह भवन बनने से हमारे गावों के विकास के क्षेत्र में काम करने में मदद मिलेगी लिए एवं सुचारु रूप से हम किसी योजना को एक दिशा दे पाएंगे.

526 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले इस भवन में एक कार्यालय कक्ष और स्नानघर के साथ एक बड़ा हॉल है. नवनिर्मित मुंडा भवन, रह रहे गांव के 400 से अधिक परिवार के लोगों को ग्राम सभाओं, सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित बैठकों आदि जैसे कार्यक्रम को आयोजित करने में सक्षम बनाएगा. इसके अलावा, गांवों में युवाओं के लिए शैक्षणिक और जागरूकता सत्र आयोजित करने के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य समुदाय संचालित कार्यक्रम के आयोजन के लिए एक मंच के रूप में भी काम करेगा.

गौरतलब है कि टीएसएफ ने 22 जून 2022 को आदिवासी जुमुर ओवा (आदिवासी भवन) को नोवामुंडी के समुदायों को समर्पित किया था.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version