Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद में एक 14 वर्षीय बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. रविवार की सुबह कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के दीकुबालकंड गांव के लोग शौच के लिए तालाब की ओर जा रहे थे तब मझगांव-भलांडिया मुख्य सड़क के किनारे एक बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा. शव देखने के बाद इसकी सूचना कुमारडुंगी थाना को दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू अपने दल बल के साथ घटना स्थल दिकुबालकांड गांव पहुंचे. वहां पहुंच शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू ने बताया कि बच्चे की हत्या गला रेत कर की गई है. आसपास में हाथापाई होने एवं भागदौड़ करने की पैरों के निशान थे. मृतक का चप्पल सौ कदम दूर तालाब के सामने पड़ा हुआ था.
थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों से पूछा करने से पता चला है कि 14 वर्षीय बच्चा कुसमुंडा गांव के सोनू गागरई का बड़ा बेटा नरसिंह गागराई उर्फ मारंग है. मृतक के पिता सोनू गागराई ने बताया कि वह अपने पत्नी छोटा बेटा और छोटी बहन के साथ सभी लमझरी गांव खेती के काम से अपने ससुराल गए हुए थे. जानकारी मिली कि नरसिंह गागराई घर में अकेले ही था. शनिवार के दिन चेमलासाई गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता का अंतिम दिन चल रहा था. वही देखने के लिए नरसिंह भी गया हुआ था. वहां से वापसी के समय उसे रात हो गई. अंधेरा के कारण वह धीरे-धीरे सड़क पर ही आ रहा था. इसी में रिश्तेदारों ने अपनी पुरानी दुश्मनी को लेकर उसे जान से मारने के लिए पकड़ने दौड़ाया. नरसिंह गागराई शरीर से थोड़ा विकलांग है. इसलिए ज्यादा दौड़ नहीं पता था. घटनास्थल के आसपास में ही जान बचाने के लिए भाग दौड़ कर रहा था. इस दौरान उसने अपने चप्पल तलाब के ऊपर ही खोल दिए. ज्यादा दौड़ नहीं पाने के कारण हत्यारे ने उसे पकड़ लिया और उसकी गला रेत कर हत्या कर दी.
हालांकि इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ अनुसंधान में जुट गए हैं. इधर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है. मृतक के पिता सोनू गागराई से इस बारे में पूछने पर उसने बताया कि अपने रिश्तेदारों के साथ ही पिछले कई दिनों से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है. इसमें एक ने झगड़ा में ही खानदान से बदला लेने का धमकी भी दिया था.