Bhawnathpur.भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव के काफिले में एक बड़ा हादसा टल गया. विधायक श्री देव सोमवार की सुबह केतार मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे.
इस दौरान उनके काफिले में करीब एक दर्जन गाड़ियां थीं. भवनाथपुर-श्री बंशीधर नगर मुख्य पथ स्थित वन डिपो के पास से गुजरने के दौरान काफिले की छह गाड़ियां आपस में टकरा गयी. इसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है. जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए उनमें झामुमो के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अध्यक्ष ज्ञासुद्दीन अंसारी की स्कार्पियो, श्री बंशीधर नगर प्रखंड उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह की ब्रेजा कार और जतपुरा निवासी रामनाथ राम की बोलेरो गाड़ी शामिल है. जबकि तीन अन्य गाड़ियां जिनमें दो बोलेरो व एक स्कार्पियो शामिल हैं,उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.
इसके बाद विधायक अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी व दीपक प्रताप देव सहित अन्य लोग गाड़ियों से तुरंत बाहर निकले और घटना की जानकारी ली. क्षतिग्रस्त गाड़ियों को शिवपुजन फ्यूएल्स पर खड़ा कर दिया गया. इसके बाद विधायक मंदिर में पूजा के लिए रवाना हुए.