Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा के सदर थाना क्षेत्र के चाईबासा बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर दिनदहाड़े 1.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया. घटना से इलाके में सनसनी है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela highway Robbery: लखना सिंह घाटी में लुटेरों कहर, देर रात एक दर्जन ट्रकों से लूटपाट घटना को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की है. अपराधियों ने CSP संचालक तरूण कुमार विश्वकर्मा से हथियार का भय दिखाकर डेढ़ लाख रुपये लूटकर भाग गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप का मच गई है.

सीएसपी संचालक ने बताया कि तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल से आकर पिस्टल की नोक परCSPकेंद्र की गल्ला में रखे रुपये लूट ली और सीसीटीवी कैमरा और मोबाइल लेकर भाग गया.
इसे भी पढ़ें : http://Chaibasa News: भाकपा माओवादी ने लूट ली मैगजीन, ले गए डेटोनेटर और विस्फोटक