Adityapur ASIA Agm: एसिया वार्षिक आम सभा में इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की उठी मांग, उद्योगों के बकाया इंटरेस्ट -डीओपी पर ठोस निर्णय जल्द: इंदर
Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यमी संगठन आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एसिया की वार्षिक आमसभा मंगलवार शाम एसिया भवन में आयोजित की गई। जिसमें उद्योगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
वार्षिक आमसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने की .महासचिव प्रवीण गुटगुटिया ने प्रतिवेदन क्रियाकलापों को सदस्यों के बीच रखा. कोषाध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने आय-व्यय का लेखा-जोखा सदस्यों के बीच रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सचिव मनदीप सिंह ने किया. वार्षिक आमसभा में सदस्यों ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में इजाफा करने की मांग को प्रमुखता से उठाया. जिसमें सभी जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने ,जियाडा में औद्योगिक इकाइयों के नाम हस्तांतरण में कठिनाइयों को दूर करने समेत अन्य मांगे रखी गई. जिस पर अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने सदस्यों को आस्वत किया कि जियाडा क्षेत्रीय निदेशक की पहल पर समस्या को दूर जल्द किया जाएगा।
बैठक में मंचासीन अध्यक्ष इंदर अग्रवाल समेत अन्य
जियाड क्षेत्रीय निदेशक देंगे औद्योगिक क्षेत्र को सौगात
एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने बताया कि 2 अगस्त को रांची में जियाडा बोर्ड की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। जिसमें 2004 से उद्योगों के बकाया इंटरेस्ट को समायोजित करने समेत ईएम पार्ट 2 में उद्योगों के नाम इकाई हस्तांतरण की समस्या को जियाडा क्षेत्रीय निदेशक पहल कर उद्यमियों को सौगात देंगे। आमसभा में पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, दशरथ उपाध्याय, संजय सिंह, सुधीर सिंह, राजीव रंजन मुन्ना, बिनोद सिंह ,राजकुमार संघी समेत अन्य सदस्य व उद्यमी उपस्थित थे।