
Adityapur:आदित्यपुर धीराजगंज स्थित फुटबॉल मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष शान बाबू मेमोरियल समिति द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितिका मुखी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

































गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले टुसू प्रतियोगिता, खेलकूद एवं बूढ़ी गाड़ी नाच प्रतियोगिता में सरायकेला जिले के दूरदराज क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचे। झंडा फहराने के बाद स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सफल होने वाले प्रतिभागी छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम देर शाम संपन्न हुआ जिसमें बेहतरीन टुसू प्रतिमाओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं बूढ़ी गाड़ी नाच में शामिल प्रतिभागियों को भी सम्मानपूर्वक पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जन समूह को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री रितिका मुखी ने कहा कि प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग जुड़ते हैं और इस कार्यक्रम से लोगों काफी पुराना लगाव है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शान बाबू मुखी मेमोरियल समिति के अध्यक्ष मंगल सोरेन, सचिव स्टीफन मुर्मू ,उपाध्यक्ष कार्तिक सरदार, आलोक सिन्हा, करण प्रधान, चंदन शंकर, दिनेश प्रसाद, विक्की मुखी, गौतम गोराई, सूरज कुमार, पंकज शर्मा ,आनंद मुखी का विशेष योगदान रहा।