Adityapur: श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमिटी के द्वारा आगामी 8 मार्च को शाम 7 बजे से आदित्यपुर-02 स्थित एमआईजी टावर मैदान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया हैं।
कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पूर्व मुख्य मंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन, प्रदेश भाजपा के महामंत्री सह राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय, प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को भी आमंत्रित किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए पूजा कमिटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण गाँव की होली है, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. वहीं. आगंतुकों के लिए स्वरुचि भोज की भी व्यवस्था की गई है. पत्रकार वार्ता में समरेंद्र प्रताप सिंह, राकेश प्रधान, आलोक श्रीवास्तव, अमित कुमार, मनु भगवान, प्रभात कुमार सिंह और नरेंद्र चौधरी उपस्थित थे