Adityapur: विहंगम योग संत समाज के 101 वे वार्षिकोत्सव के उपलक्ष पर संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज की संगीतमय दिव्यवाणी एवं संकल्प यात्रा का आयोजन 16 सितंबर को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़े:-विहंगम योग संत समाज का त्रिदिवसीय नेत्र जांच सह ऑपेरशन शिविर 17-19 दिसंबर को

विहंगम योग संत समाज के द्वारा आयोजित दिव्यवाणी एवं संकल्प यात्रा का आयोजन जमशेदपुर स्थित रविंद्र नाथ टैगोर अकादमी सभागार , साकची में संध्या 6 बजे से आयोजित होगा। दिव्यवाणी संकल्प अभियान कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित सदस्य एवं अतिथि मौजूद रहेंगे। इस मौके पर महाप्रसाद की भी व्यवस्था विहंगम योग टाटा आश्रम मे आयोजित होगा। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड राज्य विहंगम योग संत समाज के प्रमुख परामर्शक नगीना सिंह ने बताया कि संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज राज्य अतिथि के रूप में 13 सितंबर से 20 सितंबर तक झारखंड के अलग-अलग जिलों में परिदर्शन एवं दिव्यवाणी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में परामर्शक नगीना सिंह ,कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नीरज मिश्रा, संयोजक विजेंद्र उपाध्यक्ष, राम विनोद गुप्ता, विद्यार्थी महावीर जी आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े:http://Saraikela : विहंगम योग का 4 दिवसीय नेत्र जांच शिविर 28 से