New Delhi. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. मधु कोड़ा झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाने की मांग की याचिका खारीज कर दी है. उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आर महादेवन की बेंच सुनवाई हुई. गौरतलब हो कि दिल्ली हाईकोर्ट की एकल पीठ ने मधु कोड़ा की य़ाचिका को इसलिए खारिज कर दिया था कि याचिकाकर्ता सिर्फ केवल इस आधार पर फैसले पर रोक लगाना…
Author: Aman Singh
Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समाजसेवी बच्चे लाल भगत ने ने पर्चा खरीदा है. वे 24 अक्तूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसको लेकर सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बच्चे लाल भगत ने पत्रकारों को अपना उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा लोगों के बीच रहकर उनके लिए काम किया है. उनके सुख-दुख में साथ दिया है. उम्मीद है कि लोगों का आशीर्वाद इस चुनाव में उन्हें मिलेगा. उन्होंने जन मुद्दे को लेकर लोगों की आवाज बनने की बात कही. श्री भगत ने बताया कि यहां जनप्रतिनिधियों ने…
Patmda.जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के नक्सल प्रभावित एक दर्जन गांवों में तूफानी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक प्रत्येक गांव के ग्रामीणों से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए. विधायक ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि दौरे का शुभारंभ बोड़ाम प्रखंड के गेड्डुआ गांव से हुआ और समापन पटमदा प्रखंड के राजाबासा में हुआ. इस बीच राहरगोड़ा, ब्रजपुर, कोलाबनी, नतुनडीह, मोहनपुर, बूढ़ीगोड़ा, तिलाइटांड़, झुंझका आदि जगहों…
Patmda. पटमदा के बामनी गांव स्थित राज्य सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा 11 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित पांच हजार एमटी क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन गुरुवार को विधायक मंगल कालिंदी ने किया. कोल्ड स्टोरेज का संचालन मेसर्स होप एंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड हजारीबाग द्वारा किया जाएगा. इस कोल्ड स्टोरेज में किसान टमाटर, धनिया, बीट, गाजर, आलू, महुआ, गुड़, इमली अंडा व विभिन्न प्रकार के फल को रख कर उचित मूल्य पर बेच सकेंगे. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पटमदा में कोल्ड स्टोरेज का मांग वर्षों पुरानी थी. इसे आज उद्घाटन…
Jamshedpur. घोड़ाबांधा और करनडीह में 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. विधायक ने बिजली बिल के उपभोक्ता के बीच में प्रमाण पत्र वितरण किया. इस दौरान मीटर में खराबी, बिल में गड़बड़ी, मीटर चेंज, नाम ट्रांसफर आदि समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफी योजना की…
Jamshedpur. परसुडीह खासमहल से लेकर गोविंदपुर रेलवे फाटक तक आठ किमी जर्जर सड़क का निर्माण कार्य दो दिनों में शुरू हो जायेगा. इस सड़क का पिछले दिनों विधायक मंगल कालिंदी व सांसद विद्युतवरण महतो ने किया था. रविवार को विधायक मंगल कालिंदी ने इस सड़क का सर्वे कर वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत हुए. विधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होगा. इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी करेंगे. रविवार को विधायक मंगल कालिंदी ने परसुडीह-सरजामदा के एजीएल स्टेडियम सामुदायिक भवन व जसकनडीह में आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, हातु मुंडा, माझी समेत आम नागरिकों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं…
Jamshedpur. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी एवं गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने गुरूवार को बहरागोड़ा शाखा मैदान मेें मंइया सम्मान यात्रा शुभारंभ किया गया. बहरागोड़ा के बाद वे मऊभंडार मुसाबनी, जादूगोड़ा, पोटका, हाता, सुंदरनगर, करनडीह आदि जगहों में उनका सैकड़ों महिलाओं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने महिलाओं को संबोधित भी किया. करनडीह के बाद वे जुगसलाई पहुंचीं. यहां विधायक मंगल कालिंदी ने अभिनंदन किया. यहां नसीम मैरेज हॉल में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में पहुंचीं. उन्होंने यहां महिलाओं से आमने-सामने बात किया. महिलाओं ने उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया. रात्रि चौपाल…
Jamshedpur. कोल्हान में मंइयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ बहरागोड़ा से गुरुवार से होगा. इस दौरान कई जगह सभाएं होंगी. जुगसलाई नगरपरिषद नसीम मैरिज हॉल में मइयां सम्मान यात्रा की रात्री चौपाल 26 की शाम को लगेगा. विधायक मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर एसडीओ सताब्दी मजूमदार , बीडीओ और सीओ के साथ स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी मंइयां सम्मान यात्रा के तहत चार दिवसीय कोल्हान प्रमंडल का सघन दौरा करेंगी. उसके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी रहेंगी. वे 26 से 29 सितंबर तक…
Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के दझिण गदड़ा पंचायत भवन में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जैसे मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जेएसएलपीएस का परिसंपत्ति वितरण आदि योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड का विकास माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में काफी तेजी…
Jamshedpur. गदड़ा गांधीनगर में रविवार को 500 फीट नवनिर्मित पेबर्स ब्लॉक पथ का उद्घाटन किया गया. इस विधिवत उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. यह पेबर्स ब्लॉक पथ गांधीनगर में अवधेश साहू के घर से सिपाही जी के घर तक बनायी गयी है. पथ का उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर मिथुन चक्रवर्ती, जितेद्र सिंह, बिरजू पात्रो, विश्वजीत भगत, पहाड़ सिंह, राकेश सिंह, उदय मिश्र, नितिन हांसदा, मुखिया उमेश पुराण समेत अन्य मौजूद थे.
Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा के बोड़ाम एवं जमशेदपुर प्रखण्ड में विभिन्न पथ के निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराने के सम्बन्ध में शुक्रवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने रांची पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी जी से मुलाकात की और एक मांग पत्र सौपा और निम्नलिखित कार्य योजनाओं का यथाशीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति देने की बात मंत्री से कही. इस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन सड़कों की स्वीकृति दी जाएगी.. इन सड़कों की स्वीकृति के लिए सौपा ज्ञापन 1.जमशेदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत…
Jamshedpur.जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लुआबासा के खैरबनी सामुटोला में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन एसएमसी सामुटोला द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की. मौके पर विधायक ने खिलाडिय़ों से कहा कि वे खेल को खेल की भावना से ही खेलें. गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है. खेल जीवन में अनुशासन के साथ लक्ष्य प्राप्ति का प्रमुख साधन होता है. प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 50000 रुपया (बाबा…
Jamshedpur.जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत गोविन्दपुर, श्री श्री विश्वकर्मा पूजा कमिटी, शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ द्वारा चांदनी चौक टेंपो स्टैंड छोटा गोविंदपुर में भव्य पूजा पंडाल का आयोजन किया गया है. विधायक मंगल कालिंदी ने सोमवार को पूजा पंडाल का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वकर्मा के समक्ष माथा टेककर क्षेत्रवासियों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की. मौके पर विजय यादव, जकता सोरेन, शिवलाल लोहरा, प्रकाश दुबे, सुलोचना लोहरा, विजय कुशवाहा, रजनी दास, संजय दास, जयराम लोहरा, चंदन पांडे, अनूप आदि ग्रामीण उपस्थित हुए.
Jamshedpur. श्री विघ्नहर्त्ता सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन गौतम लाल मैरिज हॉल, निकट पोस्ट ऑफिस, राहरगोड़ा में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. समिति के सदस्य द्वारा पौधा एवं अंगवस्त्र देकर विधायक को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 110 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. मौके पर विधायक ने भी रक्तदाताओं को अंगवस्त्र एवं सर्टीफिकेट देकर हौसला बढ़ाया. इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. रक्तदान बड़ा पुण्य का कार्य है.. हमारा रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है.
Jamshedpur. राहरगोड़ा में श्री श्री स्वर्णजनिक दुर्गा पूजा समिति शिव काली मंदिर द्वारा आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़ कर पंडाल निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कमेटी के लोगों के द्वारा धूमधाम से यहां पर मां दुर्गा की पूजा की जायेगी. मेरी कामना है की मां दुर्गा सभी के जीवन में सुख शांति और खुशहाली लेकर आए. इस दौरान मौके पर पूजा कमेटी के राकेश सिंह, राजू सामंत, विश्वजीत भगत, हेमंत खालको, राजू प्रसाद,…
Jamshedpur. जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने एससी-एसटी जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ से मुलाकात कर सरजामदा के छोलागोड़ा में जाहेरथान की चारदीवारी का निर्माण तथा सौंदर्यीकरण एवं कला संस्कृति भवन का निर्माण कराने की मांग की व ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने जल्द प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक और जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो भी उपस्थित थी.
विधायक बोले, 15 साल तक सत्ता में रहे, पर सड़क नहीं बनायी, आज सड़क बना रही है तो फोटो खिंचवाने आ गये बीजेपी के लोग Jamshedpur. सोमवार को विधायक मंगल कालिंदी खासमहल-गोविंदपुर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर रहे थे. इसी बीच शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ही सांसद विद्युतवरण महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गये. वहां अचानक सांसद के पहुंचने से लोगों के बीच ऊहा-पोह की स्थिति बन गयी. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये सड़क की सौगात उनके लिए कौन लेकर आया है? सड़क का शिलान्यास कौन कर रहा है?…
Jamshedpur. खासमहल चौक से परसुडीह, शंकरपुर, सरजामदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा से होते हुए गोविंदपुर रेलवे फाटक तक जाने वाली सड़क का सोमवार को शिलान्यास किया गया. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गोविंदपुर बाबा तिलका माझी चौक में नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण 18 करोड़ 41 लाख रुपये से होगा. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि अब जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा और यहां के लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो जायेगा. हमने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया. यहां 10 साल तक आजसू ने शासन…
बोले विधायक, आदिवासी विरोधी रही है आजसू इसलिए उनके नेता आदिवासी मां-बेटियों को पीटने का साहस कर रहे है… Jamshedpur. जमशेदपुर के कदमा निवासी आदिवासी महिला सुबा सरदार और उसकी बेटी की रविवार को आजसू नेता और पश्चिम विधानसभा से आजसू के पूर्व प्रत्याशी ब्रजेश सिंह (मुन्ना सिंह ) द्वारा बेरेहमी से पिटाई करने की खबर मिलने पर झामुमो के जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी उक्त आदिवासी परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. विधायक ने सुबा सरदार और उनकी बेटी का हाल चाल जाना और घटना की जानकारी ली. सुबा और उनकी बेटी ने बताया की डंडे और हाथ से उनको…
Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हितकू पंचायत के खुकड़ाडीह आंगनबाड़ी के समीप मैदान पर और जमशेदपुर प्रखंड के परसुडीह शंकरपुर के देवराज पैलेस में झामुमो कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए. दोनों ही कार्यक्रम में हेमंत सरकार के विकास कार्यों और विधायक मंगल कालिंदी द्वारा करवाये जा रहे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य से प्रभावित होकर आदिवासी मुण्डा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय होरो अपने समर्थकों के साथ और काफ़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा.…
Jamshedpur. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज जमशेदपुर प्रखंड के गदड़ा के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ पंडाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर पूजा कमेटी के प्रेसिडेंट विश्वजीत भगत ,सचिव चंदन कुमार,वर्किंग प्रेसिडेंट पंकज गुप्ता, मुख्य संरक्षक राजकुमार सिंह,धुरंधर सिंह एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी और जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर गौरी शंकर रोड में श्री श्री गणेश पूजा कमेटी, जुगसलाई गौरी शंकर रोड के श्री श्री बागेश्वर धाम मंदिर गणेश पूजा समिति, परसुडीह दुर्गा बाड़ी में श्री श्री गणेश पूजा…
उत्तरी और दक्षिणी छोटा गोविंदपुर में आयोजित सरकार आपके द्वार में शामिल हुए विधायक Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी छोटा गोविंदपुर और दक्षिणी छोटा गोविंदपुर पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक और पदाधिकारियों ने प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न विभागों के लगाए स्टॉल का निरीक्षण कर उपस्थित कर्मियों को लाभुकों का सहयोग करने का निर्देश दिया. मौके पर शिविरों में विधायक द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के…
Jamshedpur. सुंदरनगर क्षेत्र के केड़ो स्थित सिदो-कान्हू मेमोरियल हाईस्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि समाज को नवनिर्माण करने में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है. शिक्षक समाज के शिल्पकार व मार्गदर्शक होते हैं. शिक्षक ज्ञान का दान देकर समाज में शिक्षा का दीपक जलाने का काम करते हैं. विधायक ने बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करने की बात कही. वहीं विधायक मंगल…
Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र निवासी सुजीत सरदार को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) से उनकी बेटी सुचित्रा सरदार के इलाज के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि मिली. इस राशि से सुजीत सरदार को बेटी सुचित्रा के इलाज में मदद मिलेगी. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को सुचित्रा सरदार की दादी और सुजीत सरदार की मां पारुल सरदार को एक लाख का चेक सौंपा. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर सुजीत सरदार को बेटी की इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि मिली है..मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बेटी सुचित्रा सरदार के…
Jamshedpur.पटमदा की खेडुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामनी, गोबरघुसी पंचायत भवन, बोड़ाम की बेलडीह पंचायत भवन, बड़ाबांकी पंचायत मंडप व बेलाजुड़ी पंचायत मंडप में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फुलो झानो आशीर्वाद योजना, सखी मंडल के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के द्वार तक भेजने का काम…
Jamshedpur. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज विधायक निधि से स्वीकृत 4 करोड़ 96 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के कार्यालय में आयोजित किया गया था. विधायक द्वारा पूजा कर सभी योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि विधायक निधि से स्वीकृत करोड़ों रुपए से विभिन्न योजनाओं का आज शिलान्यास किया है. ये योजनाएं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायत और विभिन्न गावों की है. विधायक ने बताया कि आज जुगसलाई विधानसभा में डिग्री कॉलेज का निर्माण हो रहा है, स्टेडियम का निर्माण लगभग पूरा हो…
Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत घोड़ाबंधा क्षेत्र के पाँच पंचायत पश्चिमी घोड़ाबंधा पंचायत, पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत, उत्तरी घोड़ाबंधा पंचायत (बारिनगर), हुरलूंग पंचायत और लोहाबासा पंचायत के कार्यकर्ताओं के लिए घोड़ाबंधा के फॉरेस्ट गेस्ट हॉउस में कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति के रूप में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में प्राप्त 1000 रुपया के लिए विधायक का स्वागत एवं अभिनन्दन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में कई विकास कार्यों को अंजाम…
Jamshedpur. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जुगसलाई नगर परिषद द्वारा नसीम मैरेज हाल ईदगाह मैदान में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का आम नागरिकों को लाभ लेने हेतु शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. जुगसलाई नगर परिषद् की ओर से विधायक को पुष्प गुच्छ और पौधे देकर सम्मानित किया. इस शिविर में जुगसलाई से करीब 720 लोग सम्मलित हुए. विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्ति के लिए भी काउंटर बनाया गया, जिसमें लाभुको से आवेदन लिया गया. शिविर में लगभग 426…
Jamshedpur. झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष और घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन जी को मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने और उनके शपथ लेने के बाद जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने उनसे मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि रामदास सोरेन जी एक अनुभवी और जुझारू नेता है उनके अनुभव का सरकार और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा. माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा की जा रही राज्य की सेवा में पूरी मेहनत, लगन और ताकत से रामदास दा उनका साथ देंगे. पूर्वी सिंहभूम का दोगुनी…
Ranchi .घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. समारोह में कोल्हान से विधायक व वरीय नेता रांची राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी के अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक समीर मोहंती, संजीव सरदार, निरल पूर्ति, दशरथ गागराई, सविता महतो, सुखराम उरांव क शामिल थे
Jamshedpur. आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बिड़रा गांव की दीदी तिलोत्तमा कालिन्दी, पटमदा पाइचाडीह की किरण देवी, परसुडीह भाटा बस्ति निवासी शांति लोहार, हलुदबनी पंचायत समिति सदस्य स्वप्ना बेरा, गोविंदपुर की मीना देवी, गोविंदपुर की ममता गोप के आवास पर जाकर अपनी कलाई पर राखी बंधवाई और रक्षाबंधन की खुशियों को साझा किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. बहनों ने विधायक की कलाई पर राखी बांधी और तिलक चंदन लगाकर मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर विधायक ने कहा कि एक-दूसरे की रक्षा और…
Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की कैरेज कॉलोनी में रविवार को विधायक मंगल कालिंदी का स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. फूलमाला पहनाकर क्षेत्र में विकास कार्य के लिए सराहना की. स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक मंगल कालिंदी ने कैरेज कॉलोनी में कई विकास कार्य किये हैं. आज क्षेत्र में हर गली-मुहल्ले में बेहतर सड़कें व अन्य कई काम किये गये हैं. स्वागत से अभिभूत विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे, इसी उद्देश्य से लोगों की सेवा में लगा हूं. विधायक ने और कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का एक ही एजेंडा विकास,…
Jamshedpur. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने 78वां स्वतंत्रता दिवस पर हुरलुंग पंचायत अंतर्गत प्रकाश नगर, परसुडीह हाट बाजार, तिलकानगर, गदड़ा चौक और गोविंदपुर कर्पूरी पार्क में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्रामियों के बलिदान को याद करने का दिन है. उन्होंने अपने देश के लिए प्राणों की आहुति दी है. इस अवसर पर काफी संख्या में संगठन व क्षेत्र के लोग मौजूद थे.
New Delhi (नई दिल्ली) : 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आजादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं’. इसे भी पढ़ें : झारखण्ड के नाम से नोटों का पहाड़ याद आता है, शहजादे की भाषा माओवादियों वाली –…
Chaibasa (चाईबासा) : भाजपा जिला महिला मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष दुर्गावती के नेतृत्व में चाईबासा में आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कोल्हान कार्यक्रम प्रभारी के रूप में पूर्व सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा शामिल हुई. सांसद गीता कोड़ा ने पुलिस बैरक में डायनिंग हॉल एवं किचन रूम निर्माण का किया शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. उसके बाद रविन्द्र भवन से धरना स्थल तक पदयात्रा करते हुए सरकार के महिला विरोधी निति के खिलाफ नारे लगाए गए. धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर हेमंत सरकार की जन विरोधी निति…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर दुर्गा बाड़ी में सावन महोत्सव मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. Political Meeting: विधायक मंगल कालिंदी ने की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा – जनता का आशीर्वाद हेमंत सरकार के साथ इस मौके पर विधायक ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति के लिए सावन का महीना अत्यंत पावन होता है. महिलाओं के लिए सावन मिलन समारोह त्योहार एवं उत्सव जैसा होता है. इसमें महिलाएं भगवान शिव की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ करती हैं. कार्यक्रम में…