Saraikela:सरायकेला जिला समाहरणालय की सभागार में शुक्रवार 11:30 बजे से दिशा की बैठक प्रारंभ हुई। बैठक मे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जा रही है ।इस बैठक में सांसद कालीचरण मुंडा , सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा तथा जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हैं। बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति मंत्री के समक्ष रखा। इससे पूर्व मंत्री , सभी सांसद एवं विधायकों को जिला प्रशासन द्वारा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया।
Author: The News24 Live
Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक्स रे मशीन का उद्घाटन किया गया. एक्स -रे रूम का उद्घाटन 20 सूत्री अध्यक्ष ललित दरईबुरु एवं विधायक प्रतिनिधि रंजीत गगराई, रोशन पान के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ललित दुराईबुरु ने कहा कि एक्स मशीन मुख्य रूप से टीबी मरीजों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इसके अलावा किसी को हाथ पैर आदि में चोट लगने व भी एक्स रे मशीन का उपयोग ग्रामीण करेंगे।लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन समस्याओं को दूर करने के…
Adityapur:आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर-2, वार्ड नंबर- 32 स्थित रोड नंबर- 15 मैदान में गुरुवार शाम माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल हुए। जमशेदपुर में आयोजित श्रम विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री संजय प्रसाद यादव आदित्यपुर 2 रोड नंबर 15 स्थित मैदान पहुंचे, इससे पूर्व खरकई पुल से हज़ारो कार्यकर्ता ने दोपहिया वाहन पर सवार होकर जुलूस की…
Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय के टाटा कॉलेज के बैंक 1.58 करोड़ राशि फर्जीवाड़ा को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें : कोल्हान यूनिवर्सिटी : 76 विद्यार्थियों का करियर कैरियर अंधकार में, 2 दिनों में संज्ञान नही लिया तो होगा तालाबंदी बता दें कि कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और वित्त पदाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक खाते से 1 करोड़, 58 लाख और 96 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी. मामला जब प्रकाश में आया तो रजिस्ट्रार परशुराम सिलयाल ने…
Chaibasa (चाईबासा) : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज से शुरू हुए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम ने खूँटी को 24 रनों से पराजित किया. इसे भी पढ़ें : बी० एल० नेवटिया टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25, सुपर ओवर में चाईबासा क्रिकेट क्लब ने देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब को हराया लातेहार में खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 43.3 ओवर में 143 रन बनाकर आल आउट हो गई. ललित सिंह ने 41 तथा कप्तान अजित कुमार सिंह ने 24 रन बनाए. जीत के लिए निर्धारित…
Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में ठेकेदार के सामान चुराने के दो आरोपियों को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विज्ञापन पुलिस के गिरफ्त में आये आरोपी आदित्यपुर थाना अंतर्गत गुमटी बस्ती रोड नंबर 14 निवासी करण पात्रों और पीएचईडी कॉलोनी शीतला मंदिर के पास रहने वाला सौरभ दास है। जो पूर्व में भी आदित्यपुर थाना से दो अलग-अलग अपराधिक कांड में शामिल होने पर जेल जा चुका है। आदित्यपुर पुलिस द्वारा बताया गया कि पेयजल स्वच्छता विभाग अवर प्रमंडल आवास में मरम्मत कार्य कर रहे ठेकेदार वरुण चौहान ने पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय…
Adityapur:आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के पीछे (हथियाडीह जाने वाले मार्ग में) स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दुर्लभ व जटिल सर्जरी के माध्यम से एक 15 वर्षीया युवती के स्तन से 2 किलोग्राम (16 सेंटीमीटर) का ट्यूमर निकाला गया. उक्त कार्य अस्पताल की सजरी टीम के डॉ मोहम्मद अशरफ अली व एनेसथीसिया टीम के डॉ अवस्कांत साहू के नेतृत्व में हुआ. यह जटिल ऑपरेशन प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई) के तहत हुआ, जिस पर मात्र 15 हजार रुपये खर्च आया है. इस उपलब्धि से न केवल मरीज को राहत मिली है, बल्कि यह अस्पताल की विशेषज्ञता और उच्चस्तरीय…
Adityapur: जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाश के नेतृत्व में मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के प्रभारी स्टेशन प्रबंधक सह एसएस प्रभाकर, ओएस संदीप कुमार तथा आरपीएफ आदित्यपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह से मुलाकात की तथा स्टेशने के 23 वर्ष पूर्ण होने पर पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनके माध्यम से डीआरएम, चक्रधरपुर को बधाई दी गई. इस दौरान आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्याकरण कार्य की सराहना की गई तथा कोरोनाकाल (वर्ष 2020) से बंन्द सभी एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों का आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग भी की गई.…
Gamharia: बाल विकास परियोजना कार्यालय आदित्यपुर -गम्हरिया द्वारा जयकान गांव में डायन प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम- 2001 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां महिलाओं को कार्यक्रम आयोजित कर दी गई। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जयकान गांव के पंचायत भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में गम्हरिया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुर्गेश नंदिनी ने ग्रामीण महिलाओं समेत सेविका एवं सहायिकाओं को भी जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में डायन प्रथा उन्मूलन क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही पद्मश्री छुटनी महतो को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 से जुड़े कई महत्वपूर्ण…
Adityapur:आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति गुरुवार 20 फरवरी 2025 को अपराह्न 2:30 बजे से आदित्यपुर-2, वार्ड नंबर- 32 स्थित रोड नंबर- 15 मैदान में माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित होंगेl इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में कई विभागीय पदाधिकारी, शिक्षा जगत एवं उद्योग जगत से सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया हैl कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पुरेंद्र नारायण सिंह ने…
Chaibasa (चाईबासा) : दलकी झींकपानी के दिव्यांग शिवनाथ पान का विकलांग पेंशन कई महीनों से उसके खाते में नहीं आ रहा था. जबकि राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन लाभुक के खाता में भेजा जाता है.समस्या को लेकर कुछ दिनों पूर्व उसके पिता महेन्द्र पान कांग्रेस भवन, चाईबासा पहुँचे थे. इसे भी पढ़ें : अलग अलग सड़क दुर्घटना मे दो युवक घायल, पत्रकार चन्दन कुमार ने की घायलों की मदद कर पहुंचाया अस्पताल उन्होंने समस्या से पश्चिमी सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय को पेंशन तथा बैंक आदि के दस्तावेज दिखाकर मामलें से अवगत करवाया था. मानवीय…
Adityapur:सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों की धर-पकड़ की जा रही है। इस अभियान के तहत आरआईटी थाना क्षेत्र से गैर-जमानती वारंट के तहत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरआईटी पुलिस ने सरायकेला न्यायालय द्वारा जारी वारंट के तहत जीआर नंबर 1008/21 और आरआईटी थाना कांड संख्या 177/21 के मामले में बंता नगर निवासी मुन्ना प्रमाणिक, जीआर नंबर 1008/21 और आरआईटी थाना कांड संख्या 177/21 में बंता नगर का रमेश कुमार राउत तथा जीआर नंबर 657/21 और आरआईटी थाना कांड संख्या 81/21 के मामले में फरार चल रहे बाबा…
डी एल एस ए के द्वारा विधिक जागरूकता और स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन Chaibasa (चाईबासा): झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डी एल एस ए मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में स्थानीय मंडल कारा परिसर में रविवार 16 फरवरी को जेल अदालत, स्वास्थ्य जांच और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा : डालसा ने मंडल कारा में जेल अदालत का किया आयोजन, एक मामले का हुआ निष्पादन, बंदी रिहा मंडल कारा में…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में जुगसलाई थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती रोड में रविवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना में मो. इशरार नामक युवक घायल हो गया. इशरार को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बतायी है. इसे भी पढ़ें : युवक को मारी गोली, हुई मौत, अपराधी हुआ फरार, जिले में बिगड़ती विधि व्यवस्था पर जताई चिंता, लॉ एंड ऑर्डर है फेल : विधायक राज सिन्हा बताया जाता है कि इशरार ब्राउन शुगर का कारोबार करता है. उस पर फायरिंग…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ चल जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सारंडा स्थित गुआ थानान्तर्गत गुआ और रोवाम रोड के बीच गंगदा के समीप जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 02 (दो) I.E.D बरामद किया गया. बरामद इस IED को सुरक्षा के दृष्टिकोण से जवानों ने एसओपी का पालन करते हुए उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट कर दिया. इसे भी पढ़ें : Naxal Operation : नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जवानों 6 तीर IED किया बरामद,…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा में कोल्हन विश्वविद्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ, सिंहभूम सांसद जोबा माझी, उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, डीएमएफटी- पश्चिमी सिंहभूम, कुलदीप चौधरी, मझगांव, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर व मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गण, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरूप, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा व जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सेल, टाटा स्टील के प्रतिनिधि, 168 प्रभावित पंचायत के मुखिया गण, अन्य जनप्रतिनिधि गण की मौजूदगी में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी/न्यास समिति की बैठक आहूत की गई. इसे भी पढ़ें…
Chaibasa (चाईबासा) : सोमवार को डीएवी मॉडल स्कूल,सीएफआरआई में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक हिंदी, संस्कृत एवं बीएसटी संबंधित तीन दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला आज से शुरू हुआ. इस कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्या महुआ सिंह डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई, प्राचार्या चंद्रानी बनर्जी डीएवी पब्लिक स्कूल सिजुआ, प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा डीएवी पब्लिक स्कूल जामाडोबा, प्राचार्य राकेश शर्मा डीएवी पब्लिक स्कूल, बरोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात डीएवी गान हुआ. इसे भी पढ़ें : चाईबासा : संकुल स्तरीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स का हुआ आगाज इस कार्यशाला का आयोजन डीएवी जमशेदपुर, मुख्यालय जोन-ई द्वारा डीएवी सीएमसी, दिल्ली के तत्वावघान…
गांजिया बराज में आयोजित हुआ कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज Gamharia:कार्यकर्ता ही किसी पार्टी के रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ता जितने मजबूत होंगे पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। उपरोक्त बातें भाजपा की ओर से गांजिया बराज मैदान में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चम्पाई सोरेन ने कही। विज्ञापन उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के समर्पण के बिना पार्टी का कोई वजूद नहीं रहता है। कहा कि अगले चुनाव में दिल्ली की तरह बिहार और झारखण्ड में भी एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाते हुए जनहित के…
Chandil : पुलिस ने कपाली थाना क्षेत्र में एक बड़े मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई सात मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। विज्ञापन पुलिस के अनुसार 13 फरवरी 2025 को मोहम्मद अनीसुर रहमान ने अपनी स्कूटी (जेएच05एडब्ल्यू-0607) घर के पास खड़ी की थी जो रात में चोरी हो गई। 14 फरवरी को कपाली ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया…
Adityapur: श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पॉर्क (डब्ल्यू टाईप मैदान), आदित्यपुर में 14वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. विज्ञापन जमशेदपुर ब्लड बैंक और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से आहूत इस शिविर में कुल 252 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम एवं प्रख्यात किसान नेता सह स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरविन्द सिंह, नागरिक समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह, समाजसेवी रविन्द नाथ चौबे, एसिया के पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, समाजसेवी…
Adityapur:झारखंड लीगल एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन जलाड़ो की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आदित्यपुर में संपन्न हुई। विज्ञापन जलाडो की नई कार्यकारिणी गठित, ओमप्रकाश अध्यक्ष बने आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-32 स्थित कार्यालय में संपन्न हुई झारखंड लीगल एडवाईजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाईजेशन (जलाडो) की आम सभा में अगले तीन वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. आम सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रमंडलीय आयुक्त सह अधिवक्ता मोहन लाल राय ने किया.जलाडो की नई कमिटी में रिटायर प्रमंडलीय आयुक्त मोहन लाल राय को मुख्य संरक्षक तथा रिटायर डीडीसी डॉ0 लाल मोहन महतो, देवाशीष ज्योतिषी तथा डॉ0 मृत्युंजय कुमार सिंह को संरक्षक बनाया…
Adityapur:आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति 20 फरवरी 2025 को अपराह्न 2:30 बजे आदित्यपुर-2, वार्ड नंबर- 32 स्थित रोड नंबर- 15 मैदान में माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। विज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित होंगेl इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में कई विभागीय पदाधिकारी, शिक्षा जगत एवं उद्योग जगत से सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया है। पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री…
Adityapur: टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एएसएल मोटर्स में अग्रणी एसयूवी निर्माता टाटा मोटर्स के द्वारा टाटा टियागो, टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगोर की लाँचिंग की गई, जो कि नई तकनीकी, नए डिजाइन और नए रंगों मे उपलब्ध है. इसे टाटा मोटर्स के जीएम (सेल्स) सुमनदीप कौर ने लाँच किया. और आज से हीं तीनों मॉडल की बुकिंग भी शुरु हो गई है. टाटा टियागो पेट्रोल, सीएनजी और ईलेक्ट्रिक तथा टाटा टिगोर एमटी और एएमटी विकल्प मे उपलब्ध है. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Chaibasa (चाईबासा) : रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा स्थानीय संजीव नेत्रालय चाईबासा में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर में पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा चक्रधरपुर टोटो झींकपानी, हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर, गोइलकेरा व सोनुवा प्रखंड के विभिन्न गांव के 64 लागू को ने अपना पंजीकरण कराया. जांच उपरांत कुल 30 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयन कर डॉक्टर संजीव तिरिया की टीम द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किया गया. इसे भी पढ़ें : रोटरी क्लब चाईबासा ने 150 जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों के बीच गर्म कपड़ों का किया वितरण ऑपरेशन के लिए आए हुए सभी लाभुक एवं उनके परिजन…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित तसर रेशम परिसर में उद्योग विभाग-हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय-झारखंड के तत्वावधान पर लुगम चासी (तसर खेती) आधारित एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : Farmer Success Story : पारंपरिक खेती से मौसमी खेती की ओर बढ़ते कदम, पारंपरिक खेती की पहचान रखने वाले डुमरिया के किसान कर रहे तरबूज की खेती इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर झारखंड सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ, विशिष्ट अतिथि सिंहभूम सांसद जोबा माझी, सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार…
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फेज 7 स्थित आरसीबी प्लांट 2 में शनिवार को वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी शामिल हुए। विज्ञापन आरएसबी प्लांट 2 में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करते हुए बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने रक्तदान करने पहुंचे कंपनी के कर्मचारी एवं मजदूरों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आरसीबी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एसके बेहरा, संगीता बेहरा, नलिनी बेहरा, कंपनी अधिकारी जया सिंह मुख्य रूप से मौजूद थी. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अभय कुमार…
Chaibasa (चाईबासा) : प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच पीसीएआई (प्रोग्रेसिव कल्चरल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) पश्चिमी सिंहभूम द्वारा आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती प्रतियोगिता समारोह 2025 के विजेताओं को आज पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को रविंद्र भवन में किया गया था. जिसमें चाईबासा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था. इसे भी पढ़ें : जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतियोगिता में कविता पाठ, गीत, भाषण,निबंध लेखन, उद्धरण प्रदर्शनी और सुलेख जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों…
Adityapur: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार को नई चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन किया गया। इन सुविधाओं में नया लेबर रूम, पीडियाट्रिक रूम एवं प्राइवेट केबिन शामिल हैं जो मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किए गए हैं। विज्ञापन इस उद्घाटन समारोह में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, चेयरमैन मदन मोहन सिंह और प्राचार्य केएन सिंह ने फीता काटकर इन नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अस्पताल के सभी डॉक्टर, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार इन नई सुविधाओं से मातृ एवं शिशु देखभाल को…
Adityapur:आदित्यपुर श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा आगामी 16 फरवरी रविवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पॉर्क (डब्ल्यू टाईप मैदान), आदित्यपुर में 14वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है, जो कि प्रातः 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा. विज्ञापन जमशेदपुर ब्लड सेंटर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर की आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संरक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि शिविर में लगभग 500 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन्होंने सभी समाज के लोगों से शिविर में शामिल होकर…
Saraikela:सरायकेला-राजनगर थाना अंतर्गत तुमूंग पंचायत के बेलटांड गांव में पलटन हेंब्रम नामक 18 वर्षीय युवक ने घर के बाहर जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । घटना बीती रात की है। घटना की जानकारी आज सुबह ग्रामीणों को हुई। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय राजनगर थाना को उसकी जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जामुन के पेड़ पर लटके हुए पलटन हेंब्रम के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि मृतक अपने गले में हमेशा एक गमछा लपेट रहता था और घटना के दौरान वह गमछा एवं अपने कपड़े के बेल्ट दोनों को जोड़कर…
आदित्यपुर में कोल्हान प्रमंडल का पहला मुकेश जेम्स एंड ज्वेलरी “ज्योतिष परामर्श केंद्र” पहले वर्षगांठ पर ग्राहकों को भारी छूट और आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। मौके पर ज्योतिष परामर्श केंद्र के प्रोपराइटर दिनेश कुमार ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल का यह एक्सक्लूसिव शोरूम है जहां ग्रह रत्न के विशेष रेंज बाजार मूल्य से कम दर पर उपलब्ध हैं। यहाँ ग्रह रत्न का विशेष भंडार है. इस ज्योतिष केंद्र में गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिषी के द्वारा लोगों के भाग्य से जुड़ी अज्ञात दर्पण को पढ़ा जाता हैं और उन्हें ग्रह रत्न उपलब्ध कराए जाते है. इस जेम्स एंड ज्वेलरी “ज्योतिष…
Adityapur:आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में विज्ञान एवं तकनीक पर आधारित कार्यक्रम ओजस 2025 में शामिल होने झारखंड विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो गुरुवार देर शाम पहुंचे। विज्ञापन:- एनआईटी कॉलेज परिसर स्थित जिमखाना में आयोजित उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो का एनआईटी के डायरेक्टर प्रो गौतम सूत्रधार ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष कार्यक्रम स्थल पहुंचे और विधिवत तरीके से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विज्ञान और शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य क्षमता के साथ…
Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बनवारी लाल नेवटिया द्वारा प्रायोजित 32वीं बी एल नेवटिया क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में लारसन क्लब चाईबासा ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को छः विकेट से व प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा को पाँच विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. अब क्वार्टर फाईनल में लारसन क्लब चाईबासा का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से 16 फरवरी को प्रातः 10 बजे से तथा प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से 17 फरवरी को प्रातः 10…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित गांधी टोला में जब मां ने अपने बेटे को फटी जींस पहनने से मना करने पर गुस्से से निकलकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और जमकर हाई वोलेटेज हंगामा करने लगा. पानी की टंकी पर चढ़कर युवक जिद्द करने लगा कि फटी जींस नहीं मिलेगा तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा. इसे भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा माह 2025 : “रन फॉर रोड सेफ्टी” पर दौड़ा चाईबासा – thenews24live स्थानीय लोगों ने जब युवक को पानी टंकी के ऊपर चढ़कर चिल्लाते हुए देखा तो उसे नीचे उतरने को कहा. लेकिन…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 9वीं बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए. पूर्वाह्न दस बजे चाईबासा क्रिकेट क्लब एवं देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर के बीच खेला गया पहला मैच दोनों टीमों के बराबर रन बनाने के कारण टाई हो गया. प्रतियोगिता के नियमानुसार दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर के मैच कराए गए जिसे चाईबासा क्रिकेट क्लब ने छः रनों से जीतकर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया. इसे भी पढ़ें : Chaibasa News : 9वीं अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता कल से,…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के लोंजो घाटी में बुधवार को सीआरपीएफ जवानों को नक्सल विरोधी अभियान से लेकर लौट रही एक मैक्स पिकअप वाहन पलट गई. इस दुर्घटना में सीआरपीएफ 60 बटालियन के 8 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनमें से 6 की हालत गंभीर है. सभी जवानों का इलाज चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में चल रहा है. वहीं बाकी जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इसे भी पढ़ें : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पत्थर से कूच कर एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस नक्सली घटना और आपसी रंजिश…
Chaibasa (चाईबासा) : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 201वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा : डीएवी में मनाई गई महर्षि दयानंद जयंती इस अवसर पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि स्वामी दयानंद 19वीं शताब्दी के महान समाज सुधारकों में से एक थे. उनके विचार सुधारवादी और प्रगतिशील थे. शिक्षक जयंत कुमार पंडा ने कहा कि बच्चे स्वामी जी के विचारों एवं आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लें. शिक्षिका रजनी शर्मा ने कहा कि स्वामी जी ने वेदों का प्रचार – प्रसार किया एवं समाज…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मितल के निर्देशानुसार “सुरक्षित इंटरनेट दिवस” पर कार्यशाला का आयोजन करीम सिटी कॉलेज परिसर में किया गया. कार्यशाला में प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी के अलावा कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्रायें शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : साइबर फ्रॉड के शिकार हुए प्रोफेसर, खाते में भेजे 1.78 करोड़ रुपये, अब हैं सदमे में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, प्राचार्य करीम सिटी कॉलेज समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया. राष्टीय सूचना विज्ञान केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के तत्वधान में…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के विधायक सरयू राय के मानगो नगर निगम क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मनोनीत होने के बाद पप्पू सिंह ने जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: सरयू राय ने अपने विधायकी के तीन सालों की गिनाई उपलब्धि, 30 विधानसभा सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी, पश्चिम में दौरा से घबराते हैं मंत्री जी, सुने क्या कहा सरयू राय ने पारडीह कालीमंदिर परिसर में विद्यानंद सरस्वती ने पप्पू सिंह को शुभकामनाएं दी और जनता को सेवा में लोकप्रिय होने का आशीर्वाद दिया. इस मौके पर जेडीयू नेता भवानी सिंह…
Chaibasa (चाईबासा) : अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल चाईबासा स्थित नेत्र चिकित्सालय में कुल 9 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन नेत्र सर्जन डॉ सेलिन सोसन टोपनो के द्वारा किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा सदर अस्पताल में खुला डे केयर केंद्र, मॉडल टीकाकरण एवं एएनसी केंद्र ऑपरेशन के दौरान नेत्र सर्जन डॉ सिरिल संदीप सावैयां, नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा, नेत्र सहायक रमण कुमार सिंह, कविता महतो एवं ड्रेसर अरविंद परमहंस कुजूर मौजूद थे. मोतियाबिंद ऑपरेशन के विषय में सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी ने कहा कि बहुत जल्दी आने वाले समय में फेको मशीन…
Chaibasa (चाईबासा) : कोल्हान के अधिकत्तर हो आदिवासी बहुल गांवों में माघे पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. आमतौर पर फरवरी तथा मार्च महीने में सर्वाधिक गांवों माघे पर्व मनाया जाता है. इसके लिये तिथि ग्रामीण आपसी विचार विमर्श कर तय करते हैं. बहरहाल, गांवों में लोग अपने मिट्टी के घरों की लीपाई तथा रंगरोगन के कार्य में जुट गये हैं. साथ ही घर के छप्पर की मरम्मत व आंगन की लीपाई का काम भी चालू है. वहीं कई गांवों में सामाजिक सहभागिता निभाते हुए ग्रामीण पूजा स्थल देशाऊली की श्रमदान से साफ-सफाई करने में लग गये हैं. पारंपरिक…
Adityapur:मांझी टोला विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन को कांग्रेस नेता देबू चटर्जी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर वार्ड नंबर 15 में जारी पेयजल संकट का समाधान करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नंबर 15 में तीन साल पहले पेयजल कनेक्शन का काम शुरू हुआ था, लेकिन अब तक कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। वहीं, अगल-बगल के इलाकों में जल आपूर्ति पहले ही शुरू हो चुकी है। समिति ने इसे संवेदक और विभाग की लापरवाही करार दिया, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। समिति ने नगर…
Adityapur:आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर मैदान के पास स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पास सूखे पत्तों में आग लगने के चलते विकराल आग ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के भवन को जला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पास खाली भूखंड में सूखे पत्तों को किसी के द्वारा जलाया गया ।जिससे सूखे पत्तों पत्तों में लगे आग में विकराल रूप धारण कर लिया। वही मौके पर खड़ी एक बाइक में भी आग लग गई और बाइक धु- धु कर जलने लगा. इसके बाद झारखंड ग्रामीण बैंक के बिल्डिंग…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : ‘द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन’ में प्राचार्य डॉ वीना प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में कॉलेज के अस्मिता एलुमनी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड विभाग ने मनाया क्रिसमस महोत्सव इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य कॉलेज की पिछले वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों, सफलता और आगामी योजनाओं पर चर्चा करना था. अस्मिता एलुमनी ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कॉलेज ने उन्हें शैक्षिक दृष्टिकोण के साथ-साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया. इस बैठक का…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला में कुछ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी छोड़कर अन्य दलों में जाने की घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक हैं. यह नेता और कार्यकर्ता केवल अपने स्वार्थ और व्यक्तिगत लाभ के लिए पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों को छोड़ रहे हैं. यह अवसरवादी मानसिकता उनकी निष्ठा और पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाती है. उक्त बातें भाजपा के पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला प्रेस प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा ने कही. इसे भी पढ़ें : झारखंड के तीन दुश्मन जेएमएम कांग्रेस और आरजेडी – पीएम नरेंद्र मोदी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से…
असाध्य रोग से पीड़ित दो मरीज को इलाज हेतु राशि की अनुशंसा की गई Chaibasa (चाईबासा) : मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु सोमवार को सदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हांसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। इसे भी पढ़ें : पांड्रासाली रेल ओवर ब्रिज से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गिरकर हुए जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज बैठक में सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही तांतनगर प्रखंड अंतर्गत चीमींसाईं गांव निवासी चांदमणि सिरका (57) जिनका इलाज जमशेदपुर स्थित टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल में चल रहा है। उनके इलाज…
Gua (गुआ) : झारखंड एक समृद्ध संपन्न राज्य है, इसे संजोय रखना राज्य सरकार का कार्य है. किन्तु जब से राज्य बना है, इसे दोहन करने का काम किया गया है. यह बातें झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ के जेनरल सेक्रेटरी राजेंद्र सिधिया ने गुआ सेल क्लब में झामुमो के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर कहा. इसे भी पढ़ें : जीप सदस्य ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा : बीजेपी – जेएमएम नही तीसरा विकल्प ही आदिवासियों का करेगा भला उन्होंने आगे कहा कि राज्य को लूटने का काम तत्कालीन सरकार ने श्रमिकों…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आठवीं वार्षिक वन भोज सह मिलन कार्यक्रम लुपुंगुटू झरना में आयोजित की गई. इसे भी पढ़ें : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया मतदान को लेकर जागरूक, चलाया हस्ताक्षर अभियान चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के मार्गदर्शन में और इस कार्यक्रम के संयोजक सहसचिव इम्तियाज़ खान, मुदस्सर इमाम खान, संतोष सिन्हा, जगविंदर प्रताप सिंह के द्वारा सफल आयोजन किया गया. इस आयोजन में 150 सदस्य उपस्थित हुए इसमें महिला सदस्य भी उपस्थित हुई. सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान चौक पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात आदित्यपुर भाजपा महिला मोर्चा नेत्री सुनीता पासवान के साथ स्कूटी पर सवार नशे में धुत्त एक युवती एवं युवक द्वारा हाथापाई की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद घायल अवस्था में पहुंची सुनीता पासवान एवं भाजपाइयों ने आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विज्ञापन भाजपा नेत्री सुनीता पासवान ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि रविवार रात में वे बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थी. तभी गलत तरीके से ड्राइव करते हुए एक युवती उनकी गाड़ी से…
Adityapur:सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ ए पी सिन्हा की उपस्थिति में आदित्यपुर के नर्सिंग होम के चिकित्सकों की एक बैठक रविवार को देर शाम हुई. जिसमें एसोसिएशन ऑफ नर्सिंग होम का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की चुनाव किया गया. जिसमें प्रेसिडेंट के लिए डॉ नकुल चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट डॉ मिंटू अखौरी, सेक्रेटरी डॉ अशोक कुमार, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ अनूप श्रीवास्तव/डॉ अभिषेक और डॉ सुजीत कुमार प्रसाद जबकि संरक्षक मंडली में डॉ मनोरमा सिद्धेश, डॉ वीणा सिंह, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ ओ पी आनंद को चुना गया. वहीं ट्रेजरर डॉ रश्मि वर्मा को मनोनीत किया गया.
दुसाध समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में शामिल हुए आम और खास Adityapur: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बिहार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर में होने वाले बिहार विस चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि नितिश कुमार डी रेल हो गए हैं और उन्हें बिहार की सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.पूर्व मंत्री सुरेश पासवान अखिल झारखंड दुसाध महासभा सरायकेला- खरसावां की ओर से आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज में बोल रहे थे।…
सरायकेला झामुमों विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान संपन्न Saraikela: झामुमो सरायकेला जिला कमेटी ओर से गांजिया बराज के समीप एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन राज्य के मंत्री दीपक बिरुआ ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरायकेला विधानसभा में पार्टी मजबूत स्थिति में है। इसे और मजबूत बनाना है। समारोह में जुटी अपार भीड़ के मद्देनजर उन्होंने कहा कि समारोह में लोग स्वयं चलकर आए हैं। ये लोग लाए गए नहीं हैं। यही सदस्यता अभियान की…
Adityapur: आदित्यपुर सुवर्णरेखा निरीक्षण भवन, आदित्यपुर में इंटक जिलाध्यक्ष केपी तिवारी और प्रदेश के संयुक्त महामंत्री महेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में इंटक की नगर कमिटी का विस्तार किया गया. बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारियों को मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ने का निदेश भी दिया गया. वहीं, इंटक जिलाध्यक्ष के द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियोें को नियुक्ति पत्र भी दिया गया. नगर इंटक का विस्तारित कमिटी में अध्यक्ष रमेश बलमुचु के अतिरिक्त संतोष बारजो, रुईदास चाकी, माणिक सरदार, तुराम बाँकिरा व नागा उर्फ नागेश सिंह को उपाध्यक्ष, विप्लव उर्फ बिल्टू, समीर सरदार, रतिलाल मंडल, रविशंकर पंडित,…
Adityapur: झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ, आदित्यपुर नगर कमिटी का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में संपन्न हुआ. वहीं, सामाजिक एकुजटता की आवश्यकता पर जोर दिया गया. मौके पर पिछले दिनों आयोजित क्विज प्रतियोगिता के कुल 44 सफल प्रतिभागियों को पुरष्कृत भी किया गया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर पंडित ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता का परिचय देना है, ताकि संगठित होकर हम समाज और देश के विकास में योगदान कर सके। इस मौके पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न रंगारंग एवं खेलकूद के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य…
Adityapur:जयप्रकाश उद्यान में आयोजित हुए यादव समाज में समिति कोल्हान प्रमंडल के वार्षिक पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम में पूर्णिया के कद्दावर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल हुए। जहां इन्होंने यदुवंशियों को शिक्षित होकर एकजुट रहने का संदेश दिया तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का अब तक का सबसे कमजोर पीएम करार दिया। विज्ञापन पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल के अहंकारी होकर कांग्रेस से गठबंधन न करना उनके हार का मुख्य कारण बना है।वहीं अमेरिका में प्रवासी भारतीयों को खदेड़ने के मुद्दे पर पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर…
Adityapur:आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा स्थित देसी ढाबा में गम्हरिया निवासी बाबू दास पर हुई फायरिंग मामले को लेकर बाबू दास की पत्नी सुष्मिता दास के बयान पर आदित्यपुर थाना में झामुमो नेता संतोष थापा समेत चार लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. अन्य आरोपियों में संतोष थापा का रिश्तेदार अजय थापा उर्फ अज्जू थापा, आनंद दुबे व देवाशीष दास शामिल है. प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10.50 में बाबू दास सापड़ा स्थित देशी ढाबा में खाना खा रहा था. उसी समय अजय थापा, देवाशीष दास व आनंद दुबे कार से पहुंचा. इसके बाद अजय व आनंद…
Saraikela:जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह की अदालत ने नाबालिग को शादी की झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले पर सुनवाई करते हुए हजारीबाग जिले के बड़का गांव निवासी आकाश गुप्ता को पोस्को अधिनियम 6 के तहत दोषी पाते हुए 22 वर्ष करवास एवं ₹20,000 जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं देने पर एक वर्ष की सजा अतिरिक्त निर्धारित की गई है जबकि आरोपी को भादवि धारा 504 में दोषी पाते हुए एक वर्ष की सजा और ₹1000 जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है ,जुर्माना नहीं भरने पर कोर्ट ने एक माह…
Adityapur:दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत की जीत के साथ भाजपा की सरकार बनने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एस टाइप चौक में लड्डू वितरण और आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया गया। विज्ञापन आदित्यपुर भाजपा मंडल द्वारा एस टाइप चौक पर 27 साल बाद दिल्ली की कमान भाजपा के हाथों में जाने के खुशी में आदित्यपुर में भाजपाइयों ने एस टाइप चौक पर शनिवार शाम आतिशबाजी के साथ लड्डू वितरण कर जीत की खुशी मनाया.इस मौके पर भाजपाइयों ने एक दूसरे को बधाई दिया. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्र, एस टी मोर्चा प्रदेश…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे बी एल नेवटिया टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए पहले मैच में फेनेटिक क्लब चाईबासा ने टॉउन क्लब चाईबासा को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र एक रन से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. इसे भी पढ़ें : एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग 2024-25, जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने फ्रेंडस कोल्टस को हराया चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनेटिक क्लब चाईबासा ने निर्धारित बीस ओवर में…
Saraikela:सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा आगामी 9 फरवरी, रविवार को एक भव्य कार्यकर्ता मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक गम्हरिया के गांजिया बराज में आयोजित होगा, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता, नेता और आम जनता का सक्रिय भागीदारी होगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रण दिया गया है. कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान और समर्थन को दर्शाते हुए यह आमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा और उनके साथ क्षेत्रीय मुद्दों…
Chaibasa (चाईबासा) : दिल्ली चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक में जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाई का भी वितरण किया. इसे भी पढ़ें : तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर चक्रधरपुर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, जमकर आतिशबाजी और बांटे लड्डु इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि यह जीत हम सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. आज दिल्ली के आम जनता को नरेंद्र मोदी जी के कार्यों पर विश्वास है. सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास यह…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम में अवैध अफीम की खेती होने की सूचना से संबंधित पंचायती राज विभाग द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में मतकमहातु पंचायत भवन में मुखिया जुलियाना देवगम की अध्यक्षता में ग्रामीण एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों के साथ विशेष बैठक बुलाई गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा पुलिस ने ग्रामीणों को बताया अफीम के कुप्रभाव, ग्रामीणों ने खुद ही ट्रैक्टर चलकर उजाड़ दिए अफीम के खेत बैठक में कहा गया कि अफीम की खेती न केवल समाज के लिए क्षतिकारक है. बल्कि देश की सुरक्षा एवं राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को भी कुप्रभावित करता है. कहा गया कि…
Gua (गुआ): झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष और प्रभावशाली मजदूर नेता रामा पांडेय आगामी 9 फरवरी को गुआ में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थामेंगे. इसे भी पढ़ें : Guwa Mines: गुवा खदान के जेनरल ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन, यूनियन ने 15 दिनों का दिया अल्टिमेटम, कहा, मांगें पूरी नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन करेंगे इस अवसर पर गुआ के बड़ा क्लब में झामुमो द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान दीपक बिरुवा स्वयं…
Adityapur: आदित्यपुर कार्यालय में यादव समन्वय समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में दिनांक 09 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से आयोजित होनेवाले पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। विज्ञापन इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं विधायक श्री संजय कुमार सिंह यादव (हुसैनाबाद) , राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष झारखंड समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।यादव समन्वय समिति, कोल्हान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कोल्हान क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों के उत्साहपूर्वक भाग लेने की संभावना…
Adityapur: कुड़मी सेना,टोटोमिक के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो विगत दिनों असम में आयोजित हुए कुड़मी सम्मेलन में शिरकत करते हुए जोरदार भाषण के साथ कुड़मीयो के एकता को कायम रखने का संदेश दिया। विज्ञापन तीन दिन पूर्व असम में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कुड़मी सम्मेलन में बड़ी संख्या में असम राज्य के कोने-कोने से कुड़मी जाति के लोगों का जुटान हुआ। केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने अपनी टीम के साथ इस सम्मेलन में शिरकत किया। जिसमें इनके साथ झारखंड के अलावा बंगाल और उड़ीसा से भी कुड़मी सेना,टोटोमिक के सदस्यगण मौजूद थे। अपने संबोधन में केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने…
आंगनबाड़ी केंद्र के चपकाल से निकल रहा है लाल पानी पीने से हो सकती है बीमारी इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को कल से आंगनबाड़ी केंद्र नहीं भेजेंगे Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : गुमुरिया पंचायत अंतर्गत ग्राम लकीपाई गोप टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में अपना चापाकल नहीं है. पड़ोस के 30 वर्ष पुराने चापाकल से काम चल रहा था परंतु उसका समरसेबल मशीन नीचे गिर जाने के कारण लगातार लाल पानी निकल रहा है. इसे भी पढ़ें : आंगनबाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं को संसद और राज्य सरकार के समक्ष रखूंगी : जोबा माझी जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाने एवं बच्चों को पीने…
Jagnnathpur (जगन्नाथपुर): शुक्रवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव की अध्यक्षता में झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा- 2025 को कदाचार मुक्त,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र सहित सभी केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया गया. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर पंचायत कार्यालय में प्रखंड स्तरीय मुखियाओं की हुई बैठक, ड्रॉप आउट बच्चों का होगा नामांकन जिसमें सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षा हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था,…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के नोवामुण्डी और बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में धड्डलें से चल रहे लाल माट्टी का काला खेल को रोकने के लिए अब करवाई शुरू हो गई है. जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडु के दिशा र्निदेश पर अवैध रूप से लौह अयस्क का कारोबार करने वाले लौह यस्क माफियाओं के बिरूद्व बड़ाजामदा में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसे भी पढ़ें : देश की कोयला राजधानी धनबाद पहुंची NGT की टीम, अवैध खनन के तरीकों को देख रह गयी आवक ! जानिए क्या है पूरा मामला इस छापेमारी अभियान में 2 ट्रेलर चालक को लाखों का आयरन…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2023 में घटित युवक हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए दो पुरुष एवं एक महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इसे भी पढ़ें : बुजुर्ग व्यक्ति को पत्थर से मारकर हत्या करने वाले अरोपी को जगन्नाथपुर पुलिस ने 1 घंटे की भीतर खोज कर किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक अशूतोष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि कराईकेला थाना काण्ड सं0-15 / 2023, वर्ष 29 अक्टूबर 2023 को अभियुक्त गोलौंग कारवा, जौरा कारवा एवं यमुना…
Saraikela:सरायकेला प्रखंड अंतर्गत दुधी गांव समीप बरसों से निर्माणाधीन जिला परिषद कार्यालय एवं बहुद्देशीय भवन का उद्घाटन गुरुवार को हुआ . जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा एवं उपाध्यक्ष मधुश्री महतो तथा उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल के द्वारा फिता काटकर किया गया किया गया। उद्घाटन के पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद के सदस्य, प्रखंड प्रमुख तथा वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कार्यालय एवं बहुद्देशीय भवन का निरिक्षण कर जायजा लिया गया। लगभग एक करोड़ की राशि वर्ष 2019-20 में इस योजना का शुभारंभ हुआ था। परंतु कोरोना के अवधि में निर्माण कार्य…
जाम से मुक्ति दिलाने में पुलिस नही दिखा रही रुचि Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगने वाले जाम से निजात दिलाने और भारी वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर जगन्नाथपुर पुलिस प्रशासन की ओर से नो एंट्री लागू की गयी है. लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जगन्नाथपुर में नो एंट्री का पालन नहीं हो रहा है. इसे भी पढ़ें : नो एंट्री में ट्रकों के खड़े वाहनों से हो रही समस्याओं को लेकर मुंडा मानकी ने की बैठक, निराकरण नही होने की दिशा में करेंगे सड़क जाम…
Saraikela:आरआईटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी किए गए सोने, चांदी और नकद रुपये बरामद किए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवईया ने बताया कि दिलिप कुमार (पिता- कृष्ण कन्हैया प्रसाद), जो आदित्यपुर के बन्ता नगर स्थित एलटी-64, हाउसिंग कॉलोनी के निवासी हैं, ने आरआईटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर में चोरी की घटना घटित हुई है। सूचना मिलने के बाद आरआईटी थाना पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए दिलिप कुमार के घर पहुंची और घर की…
Adityapur:आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सौल्युशन्स द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर एवं एसिया के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय 6 से 8 फरवरी तक बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो इंडोमैक का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावाँ के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक एस एन ठाकुर, एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से उक्त एक्सपो का उद्घाटन किया गया। अतिथियों के अलावा एसिया के अन्य मेम्बरों एवं जाने-माने लोगों की उपस्थिति में उक्त एक्सपो के बारे में रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि आदित्यपुर इडस्ट्रीयल एरिया देश का एक…
गुुआ (Gua) : बुंडू पंचायत के मैदान में पूर्व धर्म गुरु स्वर्गीय गोला पूर्ति दो दिवसीय फुटबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट का समापन किया गया. जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें : कोल्हान के खिलाड़ी कुमार कुशाग्रह को दिल्ली की टीम ने बेस प्राइज से 36 गुना देकर खरीदा। फाइनल टीम में पहुंची एसपी टीम चिडिय़ा बनाम रोवाम टीम के बीच खेला गया. खेल से पूर्व मुख्य अथिति मुंडा बुधराम सिद्दु और पंचायत अध्यक्ष रवींद्र पूर्ति ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान मुख्य अतिथि बुधराम सिद्दु ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि…
Saraikela:सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में आगामी 9 फरवरी को विशाल कार्यकर्ता मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक गांजिया बराज में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ-साथ आम जनता भी शामिल होगी। कार्यक्रम के दौरान सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। सरायकेला विधानसभा के झामुमो के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली ने सभी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा है कि यह कार्यक्रम सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं को एक जुट और संगठन को…
Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिम सिंहभूम जिला कमेटी की सदस्यता अभियान को लेकर परिसदन भवन चाईबासा में जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इस समीक्षात्मक बैठक में कई निर्णय लिया गया. जानकारी देते हुए सोनाराम देवगम ने बताया कि विगत 18 जनवरी 2025 से चलाए जा रहे झामुमो के विशेष सदस्यता अभियान के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला में अब तक बीस हजार नए सदस्य बन चुके हैं. विगत 28 फरवरी 2025 तक चलाए जाने वाले इस विशेष सदस्यता अभियान के तहत जिला में कुल दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया…
Chaibasa (चाईबासा) : साकेत कुमार सिंह की तूफानी पारी की बदौलत पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को एकतरफा मुकाबले में छः विकेट से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब फाईनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला राँची से 7 फरवरी को राँची के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर होगा। इसे भी पढ़ें : 9 वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 : अंकित मिश्रा की घातक गेंदबाजी, लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब ने प्रताप क्रिकेट क्लब को हराया राँची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान के ओवल मैदान पर खेले गए आज के सुपर डिवीजन मुकाबले…
Saraikela: जमशेदपुर के सोनारी निवासी नरेश कुमार ने मो. मुस्तफा अंसारी और परवेज अंसारी पर ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनवाने, व्यवसायिक नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरायकेला थाना प्रभारी को आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। विज्ञापन:- नरेश कुमार के अनुसार मो. मुस्तफा अंसारी और परवेज अंसारी ने झारखंड सरकार से स्वीकृत खनन पट्टे के आधार पर खनन व्यवसाय में साझेदारी का प्रस्ताव दिया। आपसी सहमति के बाद 8 दिसंबर 2023 को एकरारनामा किया गया, जिसके तहत 12 अगस्त 2027 तक के लिए खनन कार्य की…
Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में ज़ियाड़ा द्वारा तकरीबन 15 दिनों बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है। बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 एपेक्स ऑटो के पास से की गई। जिसमें ज़ियाड़ा के पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे। अभियान में मौजूद ज़ियाड़ा के पदाधिकारी शनि तिर्की ने बताया कि पूर्व में मोहलत दिए जाने के बाद दोबारा से अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुरूआत किया गया है।जिसमें इस बार 200 से अधिक अवैध तरीके से सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए दुकान होटल को हटाया जाएगा। गौरतलब है कि टुसू पर्व…
Kharsawan: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गयीं. राजखरसावां रेललाइन नंबर 5 पर मालगाड़ी बेपटरी हुई. हालांकि, मालगाड़ी बेपटरी होने से कोई जानमाल की क्षति नही हुई है, लेकिन उस रेल लाइन पर आवागमन कुछ समय तक बाधित रहा था।रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ और अन्य कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ओडिशा के बड़बिल से कांड्रा की ओर जा रही थी। जब यह राजखरसावां रेलवे स्टेशन से 600 मीटर पहले पहुंची, तभी…
Saraikela:सरायकेला -टाटा मुख्य सड़क पर कोलाबिरा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के कुचले जाने से सरायकेला (सीनी) थाना क्षेत्र रेंगुडीह के सरस्वती देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि उसके पति कृष्णा तांती गंभीर रुप से घायल हो गया है। घटना मंगलवार की शाम करीब 5:30 के आसपास की है । स्थानीय लोगों के मदद से ट्रेलर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पकड लिया गया । परंतु चालक मौके से फरार हो गया।मंगलवार की शाम कृष्ण और उसके पत्नी को राउरकेला जाना था , वे 5:00 बजे के आसपास घर से बाइक पर टाटा स्टेशन के लिए…
Gua (गुआ) : झारखंड मजदूर यूनियन की एक विशेष बैठक झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया की अध्यक्षता झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय कार्यालय अंबेडकर नगर महुआ टोली नामकुम रांची में की गई. इसे भी पढ़ें : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की मांगों पर सेल ने जताई सहमति, बैठक कर मजदूरों को संघ के अध्यक्ष ने दी जानकारी उक्त बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन के संगठन पर उपस्थित केंद्रीय समिति के मजदूर नेताओं ने अपना अपना विचार को रखा. इस दौरान बैठक के माध्यम से मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया ने…
Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, जगन्नाथपुर में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाई गई. माँ की पूजा प्रात: 9 बजे प्रारंभ हुई. पूजा में प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी, कक्षा दशम के सभी छात्र हर्षिवर्धन गोप, आशीष खिलार अरमान गोप-छात्राओं में सृष्टि पूर्ति, सुमनलाता आदि बैठे थे. पुरोहित के रूप में राम मंदिर के पुजारी केदारनाथ मिश्रा के द्वारा सम्पन्न हुआ. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर में तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन आज संपन्न, लोगों का उमड़ा हुजूम विद्यालय के छात्र, छात्रायें, अभिभावक, आचार्य, दीदीजी माता सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित किए. पूजा एवं आरती के उपरांत सुबोध आचार्य…
Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : जगन्नाथपुर मुख्य चौक पर हाइवा की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. घटना के बाद हाईवा का चालक मुख्य चौक ही हाइवा छोड़ कर फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर : आदिवासी संगठनों ने जगन्नाथपुर में किया चक्का जाम, सुबह से लेकर शाम तक नहीं चलने दिया गया वाहनो को इधर, घटना के बाद मुख्य चौक सड़क लगभग एक घंटा तक आवगमन बधित रहा. राहगीर व स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचा. यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. उपचार के दौरान घायल महिला की मृत हो गई.…
Adityapur:बसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना भक्तिभाव के साथ की गई। आदित्यपुर दो रोड नंबर 4 आधारशिला टावर स्थित दक्षा इंस्टिट्यूट में भी सरस्वती पूजा का आयोजन विधि विधान के साथ किया गया जिसमें छात्रों का उत्साह और उमंग देखते बना। सरस्वती पूजा के मौके पर यहां मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा आराधना की गई। विधि विधान से पूजा अर्चना कर यहां छात्र-छात्राओं द्वारा हवन, पुष्पांजलि के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया ।मौके पर यहां महाभोग प्रसाद भी छात्र और अतिथियों के बीच बांटे गए। संस्थान की शिक्षिका शांति…
Adityapur: आदित्यपुर 2 स्थित एलआइजी मैदान में श्री श्री हंसवाहिनी क्लब की महिलाओं ने हर वर्ष की तरह माता सरस्वती की पूजा अर्चना की. इस क्लब की विशेषता यह है कि यहां केवल महिलाएं ही सारा इंतजाम करती हैं. पूजा अर्चना के साथ महिलाएं सामूहिक भोग भी आयोजित करती हैं. मां सरस्वती की पूजा के दिन एलआइजी फ्लैट के सभी लोग एक साथ मिलकर प्रसाद भोग में शामिल होते हैं. महिलाएं पूजा में सम्मिलित होते हुए जागरण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करती हैं. आयोजन सफल बनाने में अर्चना मिश्रा, डेजी झा, संगीता झा, कल्पना दुबे, मीनू सिंह, सीमा मिश्रा…
Adityapur:आदित्यपुर मांझीटोला निवासी कुख्यात अपराधी रोहित मिश्रा की बीते देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल ब्रिज के पास घटी। जहां स्विफ्ट डिज़ायर कार चला रहे रोहित मिश्रा की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात तकरीबन 1:30 बजे आदित्यपुर मांझी टोला निवासी कई हत्याकांड में ननामज़द रहे अपराधी रोहित मिश्रा अपने एक सहयोगी भोलटु नामक युवक के साथ देर रात आदित्यपुर टोल ब्रिज होकर कदमा की तरफ जा रहा था। इस बीच ओवर स्पीड से डिज़ायर कार ड्राइव कर रहा था। जो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो…
Saraikela:आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम कोलाबिरा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले वार्षिक 15 लखिया फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार देर शाम हो गया। विज्ञापन:- दो दिवसीय फुटबाल महाकुंभ में हजारों की भीड़ उमड़ी। रविवार देर शाम हुए फाइनल मैच की विजेता रही के-मार्ट करीमनगर मुड़िया सरायकेला की टीम ने 6 लाख इनामी राशि पर कब्जा जमाया। विजेता टीम ने चांडिल की बम बम भोले टीम को परास्त कर ख़िताब और इनामी राशि अपने नाम किया। फाइनल मैच प्रतियोगिता में उपविजेता टीम चांडिल की बम बम भोले को 4 लाख, थर्ड रनरअप नेताजी स्पोर्टिंग को 2 लाख, फोर्थ रनर टीम…
Chaibasa (चाईबासा) : आदिवासी स्वशासन एकता मंच की ओर से रविवार को सेरेंगसिया शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। मंच के पदाधिकारियों ने शहीदों के स्मारकों पर शीश नवाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसे भी पढ़ें : लड़ कर लिया झारखंड – लड़ कर लेंगे अधिकार : सीएम हेमंत सोरेन इस मौके पर मंच के अध्यक्ष कुसुम केराई ने कहा कि 1837 को इसी सेरेंगसिया घाटी में आदिवासी लड़ाकों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाया था. इसी घाटी में हुए ऐतिहासिक युद्ध में आदिवासी लड़ाकों ने पारंपरिक हथियारों से अंग्रेजी सेना को हराया था. इस युद्ध…
Chaibasa (चाईबासा) : जिले के टोंटो प्रखंड के सेंरेंगसिया गांव में आयोजित “सेंरेंगसिया के शहीदों को नमन सह परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम” में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीदों की बेदी पर पहुंच कर सेरेंगसिया के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें : सेरेंगसिया घाटी शहीद दिवस पर याद किये गये शहीद पोटो हो सेरेंगसिया के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज अपने शहीदों की बदौलत अलग झारखंड लेने में कामयाब हुए. हमने लड़कर झारखंड लिया है और एक दूसरी लड़ाई लड़ कर अपना अधिकार लेंगे, जो अब भी जारी…
Adityapur:आदित्यपुर स्थित जीजीएसपीआई कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में हर्षोल्लास के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के निदेशक गुरप्रीत सिंह सेहरा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र पूजा समारोह में शामिल हुए। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें 800 से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार भी पूजा में शामिल हुए ।छात्र -छात्राओं के बीच प्रसाद स्वरूप भोग का वितरण किया गया। निदेशक गुरप्रीत सिंह सेहरा ने बताया कि आदित्यपुर, जुगसलाई, गम्हरिया और आदित्यपुर…
Adityapur:वृद्ध शांति निकेतन का वार्षिक मिलन -सह वनभोज का आयोजन रविवार को जय प्रकाश उद्यान में आयोजित किया गया। इस मौके पर वृद्ध शांति निकेतन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विज्ञापन वृद्ध शांति निकेतन के वार्षिक आम सभा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर अतिथियों में प्रमुख रूप से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ,झामुमो नेता गणेश महाली, वरीय कांग्रेस नेता दिवाकर झा समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक अभिभावक तुल्य हैं, वरिष्ठ नागरिकों…
Chaibasa (चाईबासा) : पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने केंद्रीय बजट 2025 को संतुलित और समावेशी बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ मध्यम वर्ग, किसानों और युवाओं को सीधा लाभ पहुंचाने वाला है। इसे भी पढ़ें : स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक मदद किया जाए : गीता कोड़ा गीता कोड़ा ने मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट की घोषणा को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि “इससे आम जनता की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कर राहत से मध्यम…
Adityapur: भगवान शिव की भक्ति और महाकुंभ में स्नान की आस्था ऐसी कि ट्रेन छूटने के बाद भी हार नहीं मानी। जेएमए स्टोर, जमशेदपुर में कार्यरत सुनील कुमार पांडेय (40 वर्ष) ने अपने जज्बे और दृढ़ संकल्प से असंभव को संभव कर दिखाया। उन्होंने ट्रेन छूटने के बाद बाइक से ही प्रयागराज की यात्रा कर ली और 38 घंटे में संगम स्नान कर वापस लौट आए। सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि वे 145 साल बाद आए इस संपूर्ण महाकुंभ में स्नान करने का महीनों से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने 28 जनवरी को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने की…
Chaibasa (चाईबासा) : रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा स्व हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में सदर अस्पताल चाईबासा स्थित ब्लड बैंक में लगातार 152 वाँ मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. इसे भी पढ़ें : पुलिस केंद्र चाईबासा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि, रक्तदान शिविर आयोजित कर किया गया 67 यूनिट रक्तदान शनिवार एक फरवरी को रोटरी कल्ब के रक्तदान शिविर की शुरुआत प्रत्येक तीन महीने पर रक्तदान करने वाले राहुल विश्वकर्मा, रोटरियन दुर्गेश खत्री एवं रोटरी कल्ब के पूर्व अध्यक्ष रीतेश मुँधड़ा के रक्तदान से हुई. चाईबासा चेम्बर आफ कॉमर्स…
Chaibasa (चाईबासा) : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की विदाई के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने बच्चों को संबोधित किया. चाईबासा : डीएवी में बैसाखी व डॉ अंबेडकर की जयंती संपन्न इस अवसर पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि जीवन का प्रत्येक पल महत्त्वपूर्ण है और बच्चे इसका सदुपयोग करें। बच्चे लक्ष्य पर अपना ध्यान रखें. इस अवसर पर प्राचार्या द्वारा प्रेरक कविता का पाठ भी किया गया. शिक्षक रोहित कुमार द्विवेदी ने कहा कि बच्चे अपने भविष्य को आकार देने के लिए कठिन परिश्रम…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित कल्पनापुरी में हर वर्ष की तरह बसंत पंचमी के उपलक्ष पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस दिन 3 फरवरी की शाम भव्य माता का जागरण आयोजित होगा. जिसमें देश के नामचीन भजन व जागरण कलाकार शामिल होंगे. सरस्वती पूजा कमिटि द्वारा बताया गया है कि 3 फरवरी को माता सरस्वती की पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित होगी। शाम में माता का पूजन , देर शाम माता जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें प्रसिद्ध शेफाली द्विवेदी, गुलशन बाबरा ,स्नेहा सरगम ,जसवीर सिंह जस्सी, प्रिशा झा जैसे भजन कलाकार शामिल होकर भजनों की प्रस्तुति देंगे। वही 4 फरवरी…
Chaibasa (चाईबासा): सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2021 में अभियुक्त अरसद खान के खिलाफ बच्ची के साथ छेड़खानी करने के आरोप में दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा ने 4 वर्ष की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अभियुक्त को 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा : नाबालिक बच्ची से जबरदस्ती दुष्कर्म करने के वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 10 साल की कठोर कारावास की सजा, जुर्माना भी लगाया मिली जानकारी अनुसार सोनुवा थाना काण्ड संख्या- 04 / 2021, 3 फरवरी 2021 धारा-354 (ए) /…
Novamundi (नोवामुंडी) : टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नोवामुंडी का वार्षिक खेल-दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वेद मन्त्रों के साथ दीप प्रज्वलन करके की गई. इसे भी पढ़ें : वायु सेना के अधिकारियों ने कॉलेज छात्रों को किया जागरूक, हर चुनौतियों के साथ सेना में भर्ती होने का दिया टिप्स इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि संजय कुमार सतपति (चीफ एच.आर.बी.पी. टाटा स्टील, नोवामुंडी) ने विशिष्ट अतिथि उदय शंकर, (वेलफेयर स्वास्थ्य पदाधिकारी, बड़ा जामदा) विमल कुमार झा (प्राचार्य, केरला इंग्लिश स्कूल, जग्गानाथपुर) व निसार अहमद (समाज सेवी एवं शिक्षाविद) आशुतोष कुमार (प्रबंधक, केनरा बैंक, नोवामुंडी) साबाद मंजर (प्रबंधक, बंधन बैंक,…
Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय ने पांच साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और झारखंड के शिक्षा मंत्री सह पूर्व झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन को बरी कर दिया. कोर्ट ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में यह फैसला सुनाया. इसे भी पढ़ें : एमपी एमएलए कोर्ट से कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने झारखंड के शिक्षा मंत्री सह पूर्व झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को बरी कर दिया है. अदालत ने…