Chaibasa :- टाटा स्टील फाउंडेशन (Tata Steel Foundation) अपने समस्त कार्य क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्थायी आजीविका के अवसर, कृषि विकास के माध्यम से सामुदायिक सशक्तिकरण, बाजार से जुड़ाव, युवा कौशल विकास, जनजातीय समुदायों की सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रति समर्पित है. नोवामुंडी में टाटा स्टील फाउंडेशन ने कई पहल की हैं और इस साल आजीविका को ध्यान में रखते हुए एक विशेष पहल कर वैज्ञानिक रूप से लाह की खेती की शुरूवात की है. लाह की खेती के वैज्ञानिक अभ्यास में मेजबान पौधों की उचित देखभाल और नियमित छंटाई, टीकाकरण,…
Author: The News24 Live
Chaibasa:- साल वृक्ष के साथ झारखंडियों की अनान्योश्रित संस्कृति को वन विभाग से बचाने के लिए और झारखंड अलग राज्य की मांग के लिए संघर्ष करते हुए गुआ गोलीकांड में शहादत देने वाले अमर वीर शहीदों से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले. यह बातें गुआ शहीद वेदी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस महासचिव राधामोहन बनर्जी ने शहीदों को नमन करने के बाद कहा कि तृणमूल कांग्रेस मां, माटी, मानुष के सिद्धांतों को अनुपालन करती है. गुआ गोलीकांड में मां, माटी…
Chaibasa:- झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ पश्चिम सिंहभूम चाईबासा शाखा द्वारा अपने विभिन्न 11सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली. झारखण्ड सरकार एवं झारखण्ड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के बीच हुए समझौते के अनुसार लंबित मांगों को पूरा किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम के सदस्य चाईबासा स्थित ताम्बो चौक पर एकत्रित हुए और सरकार से उनकी 11 सूत्री मांगों को पूरा करने को लेकर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद रैली निकाल कर समाहरणालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने…
Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर बुकासाई गांव में मंगलवार को किसान विकास समिति व ग्रामीणों की बैठक हुई. इसका अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने किया. श्री कोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि काफी लम्बे समय तक प्रतीक्षा के बाद हमारे गांव में किसान विकास समिति व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के अथक प्रयास से आयुर्वेदिक अस्पताल जल्द ही मिलने जा रही है. अस्पताल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के लिए कई जगह है. इस जगहों पर स्थानीय लोगों को योग्यता के अनुसार बहाल किया जाना चाहिए. स्थानीय लोगों रोजगार में प्राथमिकता नहीं देने पर उग्र आंदोलन होगा, इसके लिए सभी को तैयार…
Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर डिग्री काॅलेज में बुधवार को काॅलेज के नए प्रिंसिपल के रुप में प्रोफेसर विकास कुमार मिश्रा ने पदभार गहण किया. नये प्राचार्य विकास कुमार मिश्रा को कालेज के सभी शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. श्री मिश्रा ने पदभार लेते ही कॉलेज में मौजूद शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियौं एवं छात्र-छात्राओं की संख्या का जायजा लिया. श्री मिश्रा इससे पहले काशी साहू विश्वविद्यालय सरायकेला में कार्यरत थे. विकास कुमार मिश्रा से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे यहां जितने संसाधन मौजूद है. हमे उसी के मुताबिक कार्य करना होगा. श्री मिश्रा ने कहा कि यहां हमारी पहली प्राथमिकता…
Saraikela:- आदित्यपुर क्षेत्र न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बुधवार को शिक्षक दिवस के साथ अचीवमेंट डे भी मनाया गया. इस वर्ष आदित्यपुर स्थित न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को कई पुरस्कार और खिताब मिले हैं, इसी खुशी में स्कूल की प्राचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान के नेतृत्व में अचीवमेंट डे समारोह का आयोजन हुआ, स्कूल की प्राचार्य संध्या प्रधान और स्वच्छता मंत्री को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय में नामित किया गया है, इसके साथ ही राज्य स्तर पर जिला का एकमात्र सरकारी विद्यालय है जिसे यह पुरस्कार प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हुआ, विगत 5…
Saraikela:- ज़िले के आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर सभागार में ड्रग्स के विरुद्ध एसओपी की ड्राफ्टिंग के लिए एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुई. जिसमें कोल्हान के तीनों जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, ड्रग्स एसोसिएशन और स्वयंसेवी संगठनों के लोग शामिल हुए. सेमिनार में कोल्हान कमिश्नर मनोज कुमार, डीसी सरायकेला अरवा राजकमल, डीसी चाईबासा अनन्य मित्तल, एसपी सरायकेला आनंद प्रकाश, एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम प्रभात कुमार के अलावा जिलेभर के पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया. सेमिनार को संबोधित करते हुए कमिश्नर मनोज कुमार ने कहा कि आज जो बातें सेमिनार के माध्यम से छनकर आई है उसको लेकर…
Chaibasa:- झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार चल रहा है. पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ाहातु में भाकपा माओवादी और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ सुबह लगभग 6.30 बजे की बताई जा रही है. 209 कोबरा, 174 सीआरपीएफ के जवान और जिला पुलिस बल द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान भाकपा माओवादी प्रतिबंधित संगठन के द्वारा मुठभेड़ हुई है. हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. भारी फायरिंग के बीच नक्सलियों के पांव उखड़ गए, और वो जंगल की तरफ भाग निकले. मुठभेड़ के बाद…
Chaibasa:- रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बिहारी क्लब चाईबासा में किया गया. यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने बताया कि बलबीर कौर खोखर की स्मृति में खोखर परिवार द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से रोटरी क्लब के द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे शिक्षकों का सम्मान करना रहा है. जिनका एक शिक्षित एवं सभ्य समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसी क्रम में इस वर्ष सेवानिवृत्त शिक्षक बीएन पात्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक राउतु पूर्ती, सेवानिवृत Assistant Professor डॉ सलोमी टोपनो एवं शिक्षा के क्षेत्र…
Gua:- सेल गुआ महिला समिति (Sail Gua Mahila Samiti) के तत्वधान में समिति अंतर्गत सेवा रत संगीत, कराटे एवं नृत्य शिक्षकों को महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया. सम्मानित किए गए शिक्षकों में ड्राइंग टीचर निरंजन प्रसाद, संगीत तपस, नृत्य शिक्षक विनय, अक्षय व गुरमीत साथ साथ कराटे शिक्षिका पिंकी प्रसाद शामिल है. उक्त अवसर पर महिला समिति अध्यक्षा किसने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षकों की अहमियत पहले की तुलना में और भी ज्यादा बढ़ गई है. शिक्षकों के माध्यम से ही समाज के बुनियादी स्तर पर विकास की रूपरेखा तय की जा सकती…
Gua:- 8 सितंबर 1980 को गुआ में हुए गोलीकांड में 11 आदिवासी शहीद हो गए थे. इन शहीदों की याद में हर साल की तरह इस साल 8 सितंबर को शहीदों की श्रद्धांजलि देने को लेकर गुआ क्लब में चाईबासा एवं चक्रधरपुर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की आकस्मिक बैठक हुई. गुआ शहीद स्थल एवं गुआ क्रीड़ा परिसर का मुआयना झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में किया गया. गुआ क्लब में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव सोनाराम देवगम एवं जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य व इकबाल अहमद ने किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष…
Jagnnathpur:- पांच साल से लकड़ी माफिया अभियुक्त मोहम्मद शेख चांद फरार था. जगन्नाथपुर पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर मंगलवार को चाईबासा कारामंडल भेज दिया. जानकारी के अनुसार विगत 24 दिसंबर 2017 को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ भांगा पुलिया स्थित पुलिस की विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन पिकअप वाहन पर लकड़ी लगा हुआ चंपुआ की ओर जा रहा था. तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ी, पुलिस द्वारा जांच के दौरान देखा के तीनों गाड़ी पर सागवान और साल की लकड़ी लदा हुआ है. पुलिस द्वारा तीनों गाड़ी को जप्त कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल…
Chaibasa:- उरांव समुदाय का महान पर्व करमा जागरण के साथ प्रारंभ हो गई. चाईबासा के सातों अखाड़ा सहित आसपास के गावों में नया खान किया गया. समुदाय के सभी लोग अपने – अपने घरों में नये अन्न को अपने पूर्वजों व अपने इष्ट देवता धर्मेश को चढ़ावा कर पूजा अर्चना किया गया. उसके पश्चात प्रसाद के रूप में नये अन्न का ग्रहण किया गया. करमा त्योहार धूम-धाम एवं हर्षोल्लास एवं पुरी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. सभी अखाड़ा में नवयुवक-युक्तियाँ उपवास में करम राजा को लाने के लिए करम टोंका जायेंगे उपवास नवयुवक के द्वारा करम डाल काटकर युक्तियाँ को…
Saraikela:- आदित्यपुर नगर निगम में योजना घोटाला सामने आया है. मामला वार्ड 13 और 15 के बीच बने नाला का है. वार्ड 13 और 15 क सीमा क्षेत्र पर बसे पशुपति कॉलोनी का है. कॉलोनी के लोग नाला के पानी से परेशान होकर वार्ड 13 और 15 के बीच चंदा कर करीब 60 हजार रुपये की लागत से 2021 में ह्यूम पाइप नाला का निर्माण कराया था, अब वहां एक घर के दीवार पर निगम का शिलापट्ट लगा कर दर्शाया गया है कि यह ह्यूम पाइप नाला निगम के द्वारा निर्मित कराया गया है. इस बात की जानकारी जब कॉलोनी…
Dhanbad :- धनबाद बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे मुथुट फाइनांस में डकैती करने घुसे लगभग आधा दर्जन अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया. एनकाउंटर में पुलिस ने एक अपराधी को मार गिराया है जबकि दो अपराधी जीवित गिरफ्तार कर लिए गए हैं. घटना स्थल पर प्राथमिक सूचना के मुताबिक अपराधी पांच की संख्या में लूटने आये थे. सभी लूटेरे बिहार के लखीसराय जिले के बताए जा रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में आम लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर, पुलिस आगे की कार्रवाई…
Chaibasa :- खूंटपानी प्रखण्ड अर्न्तगत उनचुड़ी गांव में बीते दिनों एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद खूंटपानी प्रखंड के गांव वालों ने दुष्कर्म और हत्या के विरोध में हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांग रखी. गांव वालों ने यह मांग की है कि जल्द से जल्द प्रशासन हत्यारे को फांसी की सजा दिलवाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दें. साथ ही इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.…
Saraikela:- आदित्यपुर एस टाइप चौक स्थित GGSPI कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर शिक्षक दिवस समारोह का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया. इस मौके पर यहां डीजे के धुन पर छात्र जमकर थिरके. GGSPI कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई. जिसके बाद छात्रों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डीजे के धुन पर शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं ने भी नाच गान कर मस्ती की. साथ ही यहां छात्रों के लिए कई तरह के व्यंजन भी…
Chaibasa:- चाईबासा के नगरपालिका क्षेत्र में अवस्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ओवर आल कैटेगरी में राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से नवाजा गया। पश्चिमी सिंहभूम के ही कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय नोवामुंडी को ओवर आल कैटेगरी में तथा आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा को व्यवहार परिवर्तन की सब कैटेगरी में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मालूम हो कि राज्य के लगभग 44000 सरकारी, अर्ध सरकारी, सहायताप्राप्त, अल्पसंख्यक एवं निजी विद्यालयों में कुल 20 विद्यालयों का चयन ओवर आल कैटेगरी में जबकि 6 विद्यालयों का चयन सब विभिन्न कैटेगरी में राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय…
Saraikela:- सरायकेला जिले के आर आई टी पुलिस ने बीते 3 सितंबर की रात रोड नंबर 12 स्थित व्यवसायी नीलू कुमार के घर पर फायरिंग घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल कुल 4 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फायरिंग घटना का उद्भेदन करते हुए आर आई टी थाना प्रभारी तंजील खान ने प्रेस वार्ता में बताया कि व्यवसायी नीलू कुमार के पुत्र जयंत सोनी का स्थानीय युवकों से विवाद चल रहा था. इस बीच उनके बीच झड़प की भी घटना हुई थी. इस घटना से आक्रोशित आरोपियों ने मिलकर 3 सितंबर की रात…
Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी व वरिष्ठ शिक्षकों ने राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक ही मनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाता है एवं उसे सही-गलत की पहचान करना भी बताता है। इस अवसर पर प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी, वरिष्ठ शिक्षक चंद्रशेखर, ए के एस महापात्रा, अर्जुन महाकुद व मनोज कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। छात्रा…
Chaibasa :- शांति जुनियर्स प्री स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. स्कूल की शिक्षिकाओं रसिका सोरेन, अंजली मिश्रा एवं सेंटर हेड परमिंदर कौर खोखर ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की.छोटे छोटे बच्चों ने शिक्षिकाओं को गुलाब के फूल भेंट किए. परमिंदर कौर खोखर ने पुष्प गुच्छ देकर शिक्षिकाओं का स्वागत किया. रौनक सिंह खोखर ने शिक्षिकाओ को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में उपहार देकर सम्मानित किया. परमिंदर कौर खोखर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक देश के भविष्य निर्माता हैं. शांति जुनियर्स प्री स्कूल की शिक्षिकाएँ हमेशा शिक्षा एवं छात्रों के हित में निस्वार्थ समर्पित…
Chaibasa:- पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा ने टाटा संस के पूर्व प्रमुख साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह देश के उद्योग जगत के बहुत ही शानदार व्यक्तित्व थे. जिन्होंने भारत की विकास गाथा में महत्वूपर्ण योगदान दिया. उन्होंने कहा कि उनके असामयिक दुर्भाग्यपूर्ण निधन औद्योगिक क्षेत्र में देश को अग्रणी श्रेणी में ले जाने वाले अपना सपूत खो दिया है. उनके परिवार, मित्रों और चाहने वालों के प्रति हमारी ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मृतक आत्मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की छठी वार्षिक आमसभा स्थानीय पिलाई हॉल में आयोजित की गई. इसमें कोषाध्यक्ष श्याम गोयनका के द्वारा वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया. इसमें चेंबर द्वारा किए गए कार्यों की प्रतिवेदन महा सचिव पंकज भालोटीया के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इसके बाद पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक सदस्य सभी को सम्मानित किया गया. साथ में सलाहकार समिति के सदस्य बजरंग लाल चिरानिया, विजय अग्रवाल, दिलीप चिरानिया, सतीश पुरी, अशोक सराफ, को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वार्षिक आम सभा में…
Jagannathpur:- जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के छोटामहूलडीहा गाँव टोला ढीपासाई के 65 वर्षीय माजूरा अंगारिया की शव जगन्नाथपुर-जैंतगड़ सड़क मार्ग के कंकुवा नाला से रविवार सुबह पुलिस ने बरामद किया. माजूरा अंगारिया कि मौत कैसे हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के दामाद रमेश लागुरी ने एक आवेदन देकर कहा है कि मेरे ससूर के मौत पर किसी व्यक्ति पर कोई संदेह नहीं है. रमेश लागुरी ने अपने लिखित वयान में कहा है कि 3 सितम्बर शनिवार को ससूर का तबियत खराब होने के कारण उन्हे चाईबासा के डॉ अरुण…
Chaibasa:- तांतनगर प्रखण्ड के तेन्तेड़ा पंचायत भवन में आज विधायक प्रतिनिधि सुनिल सिरका ने कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में सुनील सिरका ने कहा कि काफी दिनों के प्रयास के बाद पंचायत वासियों का सपना पूरा हुआ है. तेन्तेड़ा पंचायत भवन में कॉमन सर्विस सेंटर के खुलने से पंचायत वासियों को आधार कार्ड बनवाने, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है. पंचायत वासियों को सारी सुविधा पंचायत भवन में ही मिलेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से मुखिया बालेमा सिरका, पसस धीरेन्द्र सिरका, वार्ड सदस्य सुसाना चाम्पिया, सुषमा सिरका, सुरेश सुन्डी, मंगल…
Chaibasa :- टाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन माइन (एनआईएम) को फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज (एफआईएमआई) द्वारा सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए वर्ष 2021-22 के लिए बाला गुलशन टंडन अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार 2 सितंबर, 2022 को नई दिल्ली में फिमी की 56वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) के दौरान दिया गया. शिरीष शेखर चीफ नोवामुंडी टाटा स्टील और कमलेश महतो प्रेसिडेंट नोवामुंडी मजदूर यूनियन ने टाटा स्टील की ओर से भारत सरकार के खान मंत्रालय के सचिव आलोक टंडन से पुरस्कार प्राप्त किया. पुरस्कार समारोह के दौरान शिरीष शेखर, चीफ नोवामुंडी टाटा स्टील को…
Saraikela:- गम्हरिया समेत कांड्रा क्षेत्र में इंडियन ऑयल कि कंपनी इंडेन गैस बुकिंग के 48 घंटे के अंदर लोगों के घरों तक गैस सिलेंडर डिलीवरी करने के लिए कटिबद्ध है ,यह बातें गम्हरिया स्थित केपी इंडेन गैस सर्विस के प्रोपराइटर केपी सोरेन ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के मौके पर कही। केपी इंडेन गैस सर्विस के संचालक केपी सोरेन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों पूर्व घरेलू गैस सिलेंडर की आपूर्ति में बड़ा बैकलॉग चल रहा था. जिसका नतीजा यह रहा कि लोगों को उनके घरों तक सिलेंडर पहुंचाने में देरी हुई.…
Saraikela :- जिला के कुचाई थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादी नक्सलियों के बीच शुक्रवार अहले सुबह हुई मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की पहचान खूंटी के काली मुंडा और बोकारो की रीला कुमारी के रूप में की गयी है. पुलिस नक्सली मुठभेड़ के संबंध में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 1 एसएलआर 354 जिंदा कारतूस 4 केन बम, 10 मैगजीन सहित कई सामान बरामद किये हैं. ट्राई जंक्शन क्षेत्र में पड़नेवाले जोंगरो में यह मुठभेड़…
Chaibasa :- जनजातीय मामले के केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह 3 दिनों के कोल्हान के दौरे पर हैं और योजनाओं की समीक्षा कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा लगातार सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा के कारण समीक्षा क्रम में ही उन्होंने पाया कि केंद्रीय सरकार की योजना सिंहभूम संसदीय जनजातीय बहुल क्षेत्र में हवा हवाई है. उक्त बातें पश्चिमी सिंहभूम कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्रनाथ ओझा ने कही. उन्होंने कहा कि अब अपनी खीज और झेप मिटाने के लिए चक्रधरपुर में कल पत्रकारों के द्वारा ट्रेन इत्यादि सुविधाओं को लेकर पूछे जाने पर कहा कि स्थानीय सांसद समस्याओं को सदन…
Chaibasa :- चाईबासा महुलसाई स्थित श्री श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में आज आगामी मां दुर्गे महोत्सव को लेकर गठित श्री श्री मां अंबे दुर्गा पूजा समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें कोरोनाकाल समाप्ति के बाद इस बार बेहतर ढंग से मां दुर्गा की पूजा संपन्न करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विशेष रुप से विशाल शिव भगवान की स्वरूप पूजा पंडाल निर्माण के आलवे पश्चिम बंगाल के चंदनपुर की विद्युत सज्जा सजावट के लिए मंगवाई जा रही है. जो शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. समिति की अगली बैठक रविवार को सुबह 11:30 बजे निर्धारित…
Chaibasa:- देश भर में मधुमेह के बढ़ते मामलों की रोकथाम एव समुचित उपचार के लिए शोध कार्य में सक्रिय पूर्वी भारत की प्रख्यात संस्था रिसर्च सोसायटी ऑफ डायबिटिक इन इंडिया” के द्वारा देश भर से मधुमेह विषय पर शोध कर रहे चिकित्सकों के बीच महासम्मेलन का आयोजन किया. शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर सौम्य सेनगुप्ता को भी विशेष रूप से इस सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण देने के लिए आमंत्रित किया गया था. अपने संबोधन में डॉ सेनगुप्ता ने बताया कि मधुमेह से पीड़ित लोगों को अपने पांव का ध्यान चेहरे की तरह रखना चाहिए. इसके प्रति सचेत रहना चाहिए, चूंकि पाव…
Chaibasa:- आजसू पार्टी की बैठक किरीबुरू के चार पंचायत के कार्यकर्ताओं के साथ की गई. बैठक की अध्यक्षता सारंडा क्षेत्र के प्रभारी समीर शेख ने की. बैठक के मुख्य उद्देश्य आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार आगामी 19 अक्टूबर 2022 को कोल्हान प्रमंडल का कार्यकर्ता सम्मेलन चांडिल डैम में आयोजन रखा गया है. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी 217 पंचायत में पंचायत कमिटी का गठन करना है. साथ ही सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. किरीबुरू में बैठक के दौरान चारों पंचायत कमिटी का गठन करने के लिए निर्देश दिया गया. आगामी 8 सितंबर को लेकर…
Chaibasa:- आगामी आठ सितंबर को गुआ गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुआ चलें. इस अभियान के साथ आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम के द्वारा टोन्टो प्रखण्ड के रोमारा-बाईहातु में युवाओं के आम सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन के माध्यम से आठ सितम्बर को गुआ के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपील किया गया. युवा महासभा की टीम ने जानकारी दी है कि सैकड़ों बाईक रैली के माध्यम से गुआ चलेंगे. प्रातः सात बजे महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा से प्रस्थान करेगी और गुआ एवं बुन्डु-रोवाम के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. युवा…
Chaibasa:- पोड़ाहाट महाराजा अर्जुन सिंह की बीमार पौत्र बहू की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सुध ली. मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार सुषमा सिंह देवी के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और उनके स्वास्थ्य जांच की. इसके बाद उन्हें फौरन अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे एवं चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया. चिकित्सकों के अनुसार सुषमा सिंह देवी के शरीर में खून की कमी है साथ ही उम्र संबंधी बीमारी भी है. जिस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के राहुल आदित्य ने…
Chaibasa :- सिंहभूम की सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा के निर्देश पर शुक्रवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कृष्णा कुमार सिंह से मुलाकात कर नौ सूत्री मांग पत्र प्रेषित किया. जिसमे निर्बाध रूप से विद्युत सेवा बहाल करने, सभी जले ट्रांसफार्मर बदली करने, विद्युत बिल वसूली के लिए उपभोक्ताओं पर अनावश्यक रूप से मुकदमा ना करने एवं किए गए मुकदमा वापस लेने के संदर्भ में आदि मांगे शामिल हैं. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रेषित मांग पत्र में कहा गया है कि लगातार शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति…
Chaibasa:- सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला पुलिस बल कोबरा बटालियन के साथ नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में मुठभेड़ में अनल दस्ते के 2 नक्सली मारे गए हैं इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. मौके से पुलिस ने दो एसएलआर राइफल के साथ कुछ और हथियार बरामद किए हैं. मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा की गई है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि एक करोड़ के इनामी अनल दा के दस्ते के साथ झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवानों की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में…
Saraikela:- जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन में जिला पुलिस को सफलता हाथ लगी है ,बीते रात पुलिस ने कुचाई नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक लाख के इनामी नक्सली अनल दा दस्ते के साथ हुए मुठभेड़ में माओवादी दस्ते के दो सदस्यों को मार गिराया है, जहां पुलिस को एक हथियार भी प्राप्त हुआ है. मारे गए 2 नक्सली- प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात घोर नक्सल प्रभावित कुचाई क्षेत्र में जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें नक्सली अनल दा दस्ते के साथ पुलिस की घंटों मुठभेड़ चली, इस मुठभेड़…
Gua:- आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के प्रांगण में बड़ाजामदा में जलापूर्ति योजना को लेकर ग्राम जल स्वच्छता समिति बड़ाजामदा एवं पानी उपभोक्ताओं की एक बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता नोवामुंडी भाग एक के जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने की. बैठक में बड़ाजामदा पंचायत के मुखिया पार्वती देवी, दिरीबुरू मुखिया गंगाधर चातोम्बा, कनीय अभियंता कामदेव उरांव एवं स्वच्छता विभाग नोवामुण्डी, पंचायत समिति सदस्य सह उप प्रमुख नोवामुण्डी जल सहिया बडाजामदा, वार्ड सदस्य एवं बडाजामदा के पेयजल जलापूर्ति योजना के लाभुक उपस्थित हुए. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें पूर्व की ग्राम जल स्वच्छता समिति…
Chaibasa:- मंझारी थाना अंतर्गत ईपिलसिंगी पंचायत के लुपुंगहातु टोला के सिरामसाई में ठनका गिरने से माका मुंदुईया उर्फ रेला नामक व्यक्ति की मौत हो गई. वह झींकपानी थाना क्षेत्र के चिड़िया पहाड़ी गांव के टोला पतासाई का रहने वाला था. दो बच्चों के पिता माका मुंदुईया गुरूवार को पांगा गाँव उनके साढ़ू घर से अपना गांव पातासाई लौट रहा था. लौटने के दरमियान बारिश होने पर वह ईपिलसिंगी गांव में कुछ देर रुक गया. बारिश खत्म होने के बाद अपनी साइकिल से जैसे ही सिरामसाई गांव के पास पहुंचा वज्रपात की चपेट में आ गया. वज्रपात की चपेट में आने…
Hatgamhariya:- हाटगम्हरिया केंदपोसी सड़क मार्ग पर स्थित पुलिया पर एक बाइक रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिस पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार की रात लगभग 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि दोनो केन्दपोसी से हाटगम्हरिया की ओर पेट्रोल भरवाने जा रहे थे. घटना की सुचना पर हाटगम्हरिया पुलिकर्मियों ने निजी वाहन से तत्काल गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाकर भर्ती किया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल रेफर किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाटगम्हरिया थाना…
Saraikela:- कपाली नगर परिषद में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर नगर परिषद कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी वार्ड पार्षद कर्मचारी और संवेदक शामिल हुए. आयोजित विदाई समारोह में अध्यक्ष शोभारानी महतो, उपाध्यक्ष सरवर आलम ने सेवानिवृत्त कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के कार्यकाल को बेहतरीन बताते हुए इनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की तारीफ की, अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर नगर परिषद कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी और पार्षदों को इनकी कमी हमेशा खलेगी.…
Chaibasa:- जनजातीय मामलों की केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंची. इस दौरान चाईबासा परिसदन में विभिन्न मांगों को लेकर All India Small Medium Journalist Welfare Association के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने ज्ञापन सौंपा. जितेंद्र ज्योतिषी ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून के साथ, प्रधानमंत्री आवास, रेलवे यात्रा में रियायत सहित अन्य मांगे भी रखीं हैं. इस दौरान जनजातीय मामलों की केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा चुनाव से पूर्व हेमंत सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही थी अब उनकी बहुमत की सरकार है अब तो उन्हें पत्रकार…
Chaibasa:- खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत उनचुड़ी गांव के रेलवे ट्रैक के पास के झाड़ियों से पुलिस ने विगत दिनों आठवीं कक्षा में अध्यनरत छोटी बच्ची पेलोंग बानरा ” 14 वर्षीय ” का शव बरामद किया था जिसकी दुष्कर्म कर बेरहमी से निर्मम हत्या कर दिया गया था। मामलें पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंहभूम की सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कड़ी निंदा की है। गीता कोड़ा ने कहा कि यह घटना समाज के रिश्ते नाते और संस्कार को तारतार तथा कलंकित कर दिया है। मैं इस दुःख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ हूँ क्षेत्र…
Gua:- झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने 31 अगस्त बुधवार देर शाम को गुआ सेल कर्मियों के साथ बैठक कर आने वाले दुर्गा पूजा की बोनस की मांग एवं अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की. साथ ही कहा कि गुआ सेल प्रबंधन द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन करने की रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान सेल कर्मियों को संबोधित करते हुए रामा पांडे ने कहा कि आज देखा जाए, तो महंगाई अपने चरम सीमा पर है. इसी को देखते हुए इस वर्ष स्थाई सेल कर्मियों का बोनस 50 हजार रुपए की मांग रखी गई…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी सत्येंद्र नाथ महतो से चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर चाईबासा में आने वाले त्यौहार के सीजन को देखते हुए साफ-सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित के लिए विस्तार से चर्चा किया गया. साथ ही शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई. जिसमें नप पदाधिकारी ने बहुत ही सकारात्मक बातचीत की और इन सभी समस्याओं के निदान के बारे में जल्द ही समाधान निकालने की बात कही पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड…
Chaibasa:- रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा आयोजित 123वीं रोटरी रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय सदर अस्पताल में किया गया. यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने बताया कि हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में खोखर परिवार द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम रोटरी क्लब के द्वारा ब्लड बैंक में हर माह की 1 तारीख को किया जाता है. विगत कई वर्षों से यह सफलतापूर्वक आयोजित किया जाता रहा है और आगे भी निरंतर यह जारी रहेगा. इस रक्तदान शिविर से जरूरत के समय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है. अध्यक्ष ने रक्तदाताओं से अनुरोध करते हुए…
Chaibasa :- शिव शंकर क्लब द्वारा न्यू ओवर ब्रिज टुंगरी में आयोजित गणेशोत्सव आगाज के पूर्व संध्या मंगलवार देर शाम को मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रमेश खिरवाल उर्फ लड्डू एवं जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर एवं विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर पूजा का शुभारंभ किया. रमेश खिरवाल उर्फ लड्डू ने अपने संबोधन में कहा कि गणपति जी के बिना किसी कार्य का श्री गणेश नहीं होता है. सभी बाधाओं को दूर करने वाले, बुद्धिदाता भगवान गणपति जी से प्रार्थना करता हूँ कि सभी के जीवन में सुख,…
Saraikela:- विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना गणेश चतुर्थी के मौके पर भक्ति भाव के साथ की जा रही है, आदित्यपुर स्थित नगर निगम कार्यालय के पास कल्पनापुरी में भी इस बार युवा विकास समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस बार यहां भगवान केदारनाथ के मंदिर के स्वरूप का भव्य पंडाल बनाया गया है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आदित्यपुर कल्पनापुरी स्थित नगर निगम कार्यालय के पास युवा विकास समिति द्वारा केदारनाथ मंदिर की छटा बिखेरता हुआ पंडाल का स्वरूप पूरे आदित्यपुर क्षेत्र में आकर्षण का…
Chaibasa :- हो ओल पढ़ाव कार्यक्रम के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा जेएसएससी व जेपीएससी प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के तत्वाधान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के कुमारडूंगी और मझगांव के प्रखण्ड कमिटि का गठन किया गया. कुमारडूंगी बस स्टैंड चौक एवं मझगांव डाक बंगला परिसर में नवगठित कमिटि के पदाधिकारियों को फूल-माला पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया. नव गठित कमिटि के पदाधिकारियों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के पूर्व अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा ने सामाजिक नेतृत्व, सामाजिक-धार्मिक-सांस्कृतिक विकास व संरक्षण को लेकर अपना अनुभव साझा कर नई कमिटि को बधाई एवं आवश्यक सुझाव…
Dumka:- दुमका की अंकिता की हत्या की ख़बर पर शोकाकुल परिवार एवं परिजनों से मिलने उनके गांव दुमका जिला का जरुवाडीह पहुंची सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा. वस्तु स्थिति से अवगत हुईं, परिजनों से मिलकर, उन्हें हौसला एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया. गीता कोड़ा ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए सरकार का प्रयास रहेगा, दोषियों को किसी हाल में बख्सा नहीं जाएगा। दोषियों को फांसी कि सज़ा मिलनी चाहिए। माननीय सांसद ने कहा कि वह खुद बेटियों की मां है ऐसे मैं एक महिला होने के नाते भी सरकार से…
Saraikela:- आदित्यपुर के वार्ड 15 स्थित निर्मलनगर में आज सुबह करीब 11 बजे सुतली बम से खेलने के दौरान हुए ब्लास्ट में सिकरा (14 वर्ष) और शिवा (12 वर्ष) दो बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया है. घटनास्थल पर थाना प्रभारी राजन कुमार पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे है. बताया जाता है कि जिस घर में सुतली बम ब्लास्ट हुआ है वह चिंतामणि नामक महिला का घर है, इसमें गुरुवारी नामक महिला दो बच्चों और पति के साथ रहती हैं. आज सुबह सिकरा नामक बच्चा शौच के…
Chaibasa:- हो भाषा द्वितीय राजभाषा दिवस के अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के द्वारा झारखंड राज्य के राँची, बोकारो, खूँटी, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं पश्चिमी सिंहभूम सहित अन्य जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से हो भाषा के संवैधानिक मान्यता, भाषा विकास एवं संरक्षण को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को मांग पत्र भेजा गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं आदिवासी हो समाज महासभा के तत्वाधान में राज्य स्तर पर हो समाज के लोगों द्वारा हो भाषा द्वितीय राजभाषा दिवस के रूप में मनाया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने पत्र में उल्लेख की…
Chaibasa :- शहरवासियों को मच्छरों से बचाने के लिए खरीदी गई फॉगिंग मशीन नगर परिषद कार्यालय , चाईबासा में शोभा की वस्तु बनी हुई है. फॉगिंग के नाम पर नई मशीन खरीद कर नगर परिषद, चाईबासा पैसों का धुआँ उड़ा रहा है. कुछ महीनों पूर्व ही नगर परिषद, चाईबासा के द्वारा एक नई अत्याधुनिक फॉगिंग मशीन की खरीदारी की गई. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि नई फॉगिंग मशीन में महज कुछ महीनों में तकनीकी खराबी होने के कारण फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है. फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं होने से मच्छरों के प्रकोप को…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के पांड्राशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मामला सोमवार की शाम चार बजे की है. लेकिन पुलिस के संज्ञान में यह मामला मंगलवार को उस समय आया. बच्ची रोजाना की तरह बकरी चराने को लेकर गांव के बगल मैदान में गई थी, लेकिन जब बच्ची घर नही लौटी तो परिवार वाले बच्ची को खोजने निकले. परिवार वाले खोजने के क्रम में बच्ची का शव झाड़ियों के पास पड़ा देखा. उसके बाद इसकी जानकारी परिजनों ने पांड्रााशाली ओपी की पुलिस को…
Chaibasa:- पीएलएफआई एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने संबंधी मामले की सीआईडी जांच शुरू हो गयी है. मंगरा लुगुन के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल 33 मामले दर्ज हैं. झारखंड सरकार के द्वारा उस पर 2,00,000 (दो लाख) रुपये का का इनाम घोषित था. विगत 16 दिसंबर 2021 को प्रात: करीब 6:30 बजे गोइलकेरा थानांतर्गत सारूगोड़ा पंचायत के लेपा व रेड़दा जंगल में प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर मंगरा लुगुन मुठभेड़ में मारा गया था. जांच दल में सीआईडी के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद रंजन के अलावा सब इंस्पेक्टर सतीश पूर्ति व जय प्रकाश शामिल…
Gua:- गुआ थाना अंतर्गत कल्याण नगर आजाद बस्ती के रहने वाले 40 वर्षीय चौंबे लोहार ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने वाले कल्याण नगर के ही 48 वर्षीय प्रेमी रतन सिंह बांनरा को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि गुवा सेल में ईएमई मैकेनिकल विभाग में कार्यरत रतन सिंह बांनरा कि अपनी पत्नी 5 साल पहले उसकी मृत्यु हो गई थी. पत्नी के मृत्यु के पूर्व ही रतन सिंह बांनरा गुवा…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में सत्र 2021-23 की आठवीं कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई. जिसमें पिछले बैठक के सभी कार्यों की संपुष्टि की गई और कार्यसमिति में सभी लोगों ने छठी वार्षिक आमसभा 4 सितंबर को स्थानीय पिल्लई हॉल में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों को कार्ड वितरित कर दिया गया है और इस प्रोग्राम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी इस वार्षिक आम सभा के संयोजक पवन अग्रवाल एवं छोटेलाल तामसोए ने दिया. इस आम सभा में सभी सदस्यों को अपनी बात…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में भालू का आतंक खत्म होने का नाम नही ले रहा है. टोंटो क्षेत्र में एक बार फिर जंगल से भटक कर भालू ने हमला कर 3 लोगों को घायल कर दिया है. इस बार भालू ने टोंटो क्षेत्र के ग्रामीणों पर हमला किया है. भालू के हमले से 3 ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए हैं. भालू ने दो महिला और एक पुरुष को घायल कर दिया है. घायलों में मीना हेस्सा, सैमचा औरेया, और हीरा हेस्सा को भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया है. घायलों को 108 की एम्बुलेंस से चाईबासा सदर अस्पताल…
Chaibasa:- आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर आज नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति गुटूसाई, कल्याणपुर, तुरीटोला की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कुल 4 प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिसमें मुख्य रुप से इस बार नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति की ओर से मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया स्वरूप पंडाल का निर्माण होगा. जो चाईबासा शहरवासियों और ग्रामीण क्षेत्रों और भक्तजनो के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. कमेटी ने दुर्गा पूजा का आयोजन भव्य करने हेतु कमेटी में सर्वसम्मति से विस्तार किया. कमिटी के मुख्य संरक्षक देव कुमार बनर्जी और…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर के व्यक्ति दिनेश बिरुआ ने खाना खाने के दौरान ही चाकू से अपनी गर्दन काट ली. दिनेश घर में खाना खा रहा था तभी उसे अचानक उसे गुस्सा आ गया और उसने अपनी गर्दन पर चाकू चला डाला. उसे खून में लथपथ देख आसपास के लोग दौड़े और उसके हाथ से चाकू छीन लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए चाईबासा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से हालत गंभीर होने पर उसे एमजीएम अस्पताल में रेफर किया गया है. परिजनों उसे एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल लाया जहां उसका इलाज चल रहा है.…
Chaibasa:- हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिला. उपायुक्त से मिलकर दुमका में बहन अंकिता सिंह की हुई हत्या को लेकर माननीय राज्यपाल, झारखंड के नाम पत्र लिख कर सौंपा गया. इस पत्र में इस तरह की हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए यह भी बताया गया है की इनसे समाज का माहौल बिगड़ने की भी आशंका है. बहन अंकिता सिंह को इंसाफ और आरोपित को फांसी की सजा साथ ही समाज में उदारहण स्थापित करने हेतु मांग भी की गई, ताकि आने वाले समय में इस तरह…
Chaibasa:- नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा आदिवासी उरांव समाज द्वारा आयोजित कर्मा पर्व की पूर्व संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मिलन समारोह के कार्यक्रम में प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित एवं निर्देशित शिक्षा पर आधारित नाटक “शिक्षा ही ज्योति” का सफल मंचन शहर चाईबासा के पिल्लई टाउन हॉल में किया गया. नाटक के माध्यम से सृष्टि के कलाकारों ने यह बताने का प्रयास किया कि आज आदिवासी समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं और आए दिन अनपढ़ रहने के कारण ठगे और लूटे जाते हैं. नाटक के कहानी में दिखाया गया…
Chakradharpur :- झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह को जला कर मौत के घाट उतारने के बाद राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इस हृदयविदारक घटना के बाद राज्य के कई जगहों पर विश्व हिन्दू परिषद, सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों आदि के द्वारा जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में चक्रधरपुर में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं ने पवन चौक में अंकिता के हत्या आरोपी शाहरूख का पुतला जलाया और जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित एवं मधुसूदन विद्यालय चक्रधरपुर व डॉक्टर सी.ए. मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित तृतीय अविरल मेमोरियल अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022 के फाइनल मुकाबले में डीएवी चाईबासा के यशवर्धन जोशी ने दोहरी सफलता अर्जित की. इस प्रतियोगिता के अंडर 15 एकल मुकाबले में उन्होंने अपने ही विद्यालय के यशवर्धन मुन्धडा को 21 – 7, 21 – 11 से हराकर इस प्रतियोगिता का एकल खिताब अपने नाम कर लिया. साथ ही साथ यशवर्धन जोशी एवं प्रतीक सुरीन की जोड़ी ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय असंतलिया चक्रधरपुर के पंकज महतो एवं नरेंद्र बोदरा की जोड़ी…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले की पूर्व जिला खेल पदाधिकारी और चाईबासा की बहू रूपा रानी तिर्की (Rupa Rani Tirki) ने कॉमन वेल्थ गेम्स में लॉन बॉल खेल में भारत की ओर से गोल्ड मेडल जीत कर अपना नाम ही नही बल्कि देश के साथ झारखंड राज्य व चाईबासा का नाम रौशन किया है. आज रूपा रानी तिर्की विश्वविख्यात हो गई हैं. रूपा रानी तिर्की चर्चित टीवी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जल्द ही नजर आएंगी. चर्चित टीवी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की शूटिंग हो चुकी है. जिसमे रूपा रानी…
Chaibasa:- रोमन काथलिक चर्च में संत मोनिका दिवस धूमधाम से मनाया गया. संत मोनिका को माताओं के संरक्षिका के रूप में याद कर उनके आचरण और संस्कार को अपने परिवार में उतारने का संकल्प लिया गया और इसे माता दिवस के रूप में मनाया गया. मिस्सा पूजा में फादर अगस्टिन कुल्लू ने कहा कि संत मोनिका माताओं का आदर्श है. उत्तरी अफ्रीका में जन्मी मोनिका का परिवार भटकाव की जिंदगी जी रहा था. उनके पति व बेटे अधर्मियों की तरह जी रहे थे. ऐसी परिस्थिति में संत मोनिका ने दोनों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए ईश्वर के प्रार्थना…
Chaibasa:- गुरूद्वारा नानक दरबार चाईबासा में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का 418 वां प्रकाश परब श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने समुह साध संगत को प्रकाश परब की लख लख बधाईयाँ दी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पंजाब के अमृतसर शहर में श्री गुरू अरजन देव जी ने 1604 ईस्वी में भाई रामदास जी का सहयोग लेते हुए श्री हरिमंदर साहिब के दरबार साहिब में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश किया गया था. उस दिन बाबा बुढा जी को श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद में एक 14 वर्षीय बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. रविवार की सुबह कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के दीकुबालकंड गांव के लोग शौच के लिए तालाब की ओर जा रहे थे तब मझगांव-भलांडिया मुख्य सड़क के किनारे एक बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा. शव देखने के बाद इसकी सूचना कुमारडुंगी थाना को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू अपने दल बल के साथ घटना स्थल दिकुबालकांड गांव पहुंचे. वहां पहुंच शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ शुरू…
Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने डीएवी सी एम सी द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘क्षमता विकास कार्यशाला’में भाग लिया. इस कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ एस के श्रीवास्तव के निर्देशन में झारखंड जोन ‘सी’ के डीएवी शिक्षकों के लिए किया गया. डीएवी चाईबासा के शिक्षकों ने डीएवी सी एफ आर आई, डीएवी जामाडोबा, डीएवी कोयला नगर, डीएवी अलकुशा, डीएवी बनियाहीर, डीएवी लोधना में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया. प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि इस कार्यशाला में शिक्षक तकनीकी ज्ञान में दक्ष हो पाएंगे. इसका लाभ बच्चों को मिलेगा. शिक्षकों में शिक्षण क्षमता का…
Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर शिव मंदिर परिसर में बाबा गणिनाथ गोविंद का पूजनोत्सव शनिवार को उनके भक्तों द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उनके भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया. बाबा गणिनाथ गोविंद को मधेशिया हलवाई समाज के लोग अपना कुल देवता मानते हैं. लिहाजा हर साल बाबा गणिनाथ की पूजा पूरे धूम-धाम से मनाई जाती है. सुबह सबसे पहले समिति के सदस्यों के साथ पूरे धूम-धाम से झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न किया गया. इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना की गई. जिसके बाद हवन कार्यक्रम में समाज के अनेक लोग…
Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर थाना अर्तगत मोगरा गांव में एक 20 वषीय युवती जावनी सिंकु ने अपने दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना शनिवार की सुबह करीब 9 बजे की बातायी जा रही है. घटना के समय घर पर कोई नही था. जानकारी के अनुसार लड़की के चेचरे भाई सुनिल सिंकु ने पुलिस को बताया की अपने घर में मेरी चचेरी बहन मृतिका जावनी सिंकु, भाभी मेंजो कुई घर पर रहते है. 2005 में मेरे बड़े भैया बिनोद सिंकु व मेरी चचेरी बहन के पिता सगराम सिंकु मार्डर केस में जेल में है. तभी से चचेरी बहन जावनी सिंकु हमारे…
Chaibasa:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान गठित बैंचों में 51 मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 31 मुद्दों का सफल निष्पादन किया गया. साथ ही 89800 रुपए की राशि का समायोजन भी हुआ. उक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी. प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए अपील कर सकते हैं. उन्होंने…
Chaibasa:- आदित्यपुर की महिला पार्षद नीतू शर्मा ने समाज के समक्ष मिसाल कायम किया है. लोग इनकी तारीफ करते थक भी नहीं रहे हैं. नीतू ने अंगदान किया है. ताकि सांसों की डोर टूटने के बाद उनका अंग औरों के काम आ सके. इस लिहाज से वह झारखंड की पहली महिला पार्षद बन गई है, जिन्होंने अंगदान किया है. उन्होंने एमजीएम अस्पताल में यह घोषणा की. इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, कांग्रेस नेता संतोष सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. बता दें कि नीतू शर्मा आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-17 की पार्षद हैं. क्षेत्र…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित दो प्रखंड नोवामुंडी, मनोहरपुर की प्रमुख एवं किरीबुरू पूर्वी मुखिया ने जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा. नोवामुंडी प्रमुख पूनम गिलुआ, मनोहरपुर प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम एवं किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुआ ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को जिलापरिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरीन के समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई योजनाएं आज भी अधूरी पड़ी हुई है, जिसके लिए किसी भी प्रकार की पहल नहीं कि जा रही है. सरकारी योजनाओं के अधूरे पड़े रहने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों…
Jamshedpur:- जेआरएलआई-एनवाईजी के दोहरीकरण और साइडिंग की प्रगति की समीक्षा के लिए शाखा अधिकारियों के साथ डीपीएस-जरोली सेक्शन और डीपीएस-बारबिल सेक्शन में डीआरएम सीकेपी निरीक्षण।
Chaibasa :- आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि की बैठक हरिगुटू स्थित महासभा कला एवं संस्कृति भवन में केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. बब्लु सुंडी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न किया गया. बैठक में पूरे राज्य में विभिन्न विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए जाति प्रमाण-पत्र हेतु भरे जा रहे आवेदन प्रपत्र के संबंध में चर्चा किया गया. सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक षड़यंत्र के तहत जनजातीय छात्रों को धर्म के कॉलम में हिन्दु धर्म भरवाया जा रहा है. जिसको लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से कड़ी आपत्ति जतायी…
Chaibasa :- जिला समाहरणालय अवस्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की. बैठक में अर्जुन मुंडा के साथ पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन के साथ अन्य अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे. जिले के किसी भी विधानसभा के विधायक बैठक में उपस्थित नही हुए. हालांकि सांसद गीता कोड़ा ने अपने प्रतिनिधि को भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद आज दिशा की बैठक आयोजित…
Novamundi :- टाटा स्टील ने शनिवार को नोवामुंडी में सर दोराबजी टाटा की 163वीं जयंती मनाई. दिन की शुरुआत अतुल कुमार भटनागर महाप्रबंधक ओएमक्यू टाटा स्टील, धीरेन्द्र कुमार चीफ मेडिकल ऑफिसर टाटा स्टील हॉस्पिटल नोवामुंडी, एमआर रथ हेड वेट एंड ड्राई प्रोसेसिंग ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस, टाटा स्टील द्वारा कमलेश महतो प्रेसिडेंट नोआमुंडी मजदूर यूनियन और टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ यूनियन के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सर दोराबजी टाटा को पुष्पांजलि अर्पित की गई. पुष्पांजलि के तत पश्चात नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय इंटर फीडर सेंटर बॉक्सिंग का भी…
Chaibasa:- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के चाईबासा आगमन पर All India Small Medium Journalist Welfare Association के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य माँगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी ने मांग की है कि देशभर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने हेतु पहल की जाए, कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकार साथियों के आश्रित को नौकरी मिले, पश्चिम सिहंभूम सहित अन्य जिलों में प्रेस क्लब का निर्माण और प्रत्येक महीने प्रेस कांफ्रेस हो जिसमें पत्रकारों की समस्या व समाधान पर चर्चा हो. केंद्रीय मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम चक्रधरपुर अनुमंडल स्थित सीआरपीएफ के 60 बटालियन के एक जवान ने अपनी सर्विस एके 47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. यह घटना शुक्रवार देर रात सीआरपीएफ 60 बटालियन के झरझरा स्थित बेस कैंप में घटी. मृतक अजीत कुमार पाठक सीआरपीएफ के 60 बटालियन एफ में हवलदार के पद पर तैनात था जो मूल रूप से गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के झरझरा में नक्सली घटना के बाद चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा बेस कैंप बनाया गया था. अजीत पिछले कई दिनों से वहीं पर तैनात था. विगत…
Chaibasa:- गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम ने गुआ थाना अंतर्गत दूधबिला गांव में अवैध विदेशी शराब बनाने के कार्य में लगे एक घर में छापेमारी की. इस दौरान काफी मात्रा में शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त सामानों को जप्त किया है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा उत्पाद अधीक्षक क्षितिज मिंज, एसडीपीओ किरीबुरू अजीत कुमार कुजूर, गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, नोआमुंडी थाना प्रभार प्रभारी धनंजय सिंह ने आज शुक्रवार देर शाम को अवैध विदेशी शराब बनाने के क्रम में दूधबिला के एक गांव में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में अवैध विदेशी शराब…
Saraikela:- आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में उत्कल ऑटोमोबाइल के सामने शनिवार शाम औद्योगिक क्षेत्र में कारखानों की छुट्टी होने के वक्त एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जहां महिला मजदूरों के बीच बीच सड़क पर झोटा- झोटी खूब हुई जिसे देखने लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा. बताया जाता है कि शनिवार शाम 6 बजे ,पास के ही किसी कारखाने में ठेका मजदूर के तौर पर काम करने वाली महिलाओं की दो गुट में आपस में विवाद के कारण फब्तियां कसने पर मारपीट हो गई, जहां महिला मजदूर आपस में ही एक दूसरे की चोटी खींच जमकर मारपीट करती दिखी, इधर…
Saraikela:- झारखंड की उद्योग सचिव वंदना दादेल शुक्रवार को सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार पहुंची. जहां उन्होंने उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शिरकत किया. इस दौरान सरायकेला एवं जमशेदपुर के उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. संवाद कार्यक्रम में उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह एवं जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन भी मौजूद रहे.उद्योग सचिव वंदना दादेल ने उद्यमियों की समस्याओं और सुझावों का जवाब देते हुए कहा कि नई उद्योग पॉलिसी बन रही है. अपने सुझाव ईमेल के जरिए देने की अपील की, ताकि राज्य की उद्योग पॉलिसी बेहतर बन सके. ट्राइबल चेंबर ऑफ कॉमर्स,…
Ranchi:- नामकुम प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसला टोली, लाली मे लीड्स द्वारा चलाये जा रहे RACE प्रोजेक्ट के तहत School Event Program का आयोजन किया गया. सबसे पहले लीड्स के शैलेश मिंज के द्वारा कार्यक्रम के बारे विस्तृत जनकारी दिया गया. उसके बाद बच्चो के द्वारा स्वागत गीत और पौधा देकर अतिथि का स्वागत किया गया. जिसमे के कार्यक्रम आयोजित किए गए, कार्यक्रम में बच्चो को स्वच्छ ऊर्जा के बारे जनकारी दिया गया, उसके लाभ के बारे बताया गया. स्वच्छ ऊर्जा संबंधित मॉडल बच्चो के द्वारा बनवाकर सौर ऊर्जा के महत्व को लोगो तक पहुँचाया गया. जो बच्चा…
Saraikela:- जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की हुई बैठक सरायकेला जिला समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल ने क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी दी. इस दौरान रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, अनुमण्डल पदाधिकारी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इस दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति व क्षेत्र में किये जानेवाले…
Chaibasa:- मोटरवाहन दुर्घटना से संबंधित क्लेम केस और चेक बाउंस से संबंधित N.I. ACT के मामलों के निष्पादन के लिए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव का आयोजन 12 से 16 सितंबर तक मध्यस्थता केंद्र में किया जाएगा. उक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने संबंधित न्यायिक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने न्यायालय में…
Novamundi:- नोवामुंडी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक की गई. इस बैठक में नोवामुंडी प्रखंड 18 पंचायत के मुखियाओं को आमंत्रित किया गया. जिसमे 17 पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया उपस्थित हुए. इस दौरान पंचायतों के समग्र विकास पर चर्चा करते हुए प्रखंड स्तरीय मुखिया संघ का गठन किया गया. बैठक में उपस्थित मुखियाओं ने किरीबुरू पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुआ को सर्वसम्मति से मुखिया संघ के अध्यक्ष के रुप में चयन किया गया. उपाध्यक्ष के रूप में जेना पुरती चांदमुनी लागुरी को बनाया गया. वंही मुखिया संघ की सचिव किरीबुरू पश्चिमी मुखिया पार्वती किडो को बनाया…
Chaibasa :- 28 लाख रुपए की लागत से बने दो घाट बारिश तथा बाढ़ में बहे चाईबासा क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हुई बारिश में वार्ड संख्या 10 स्थित कुम्हारटोली में रोरो नदी तट पर बने दो घाट रेत की तरह बह गए. उक्त दोनो घाट का निर्माण 28 लाख की लागत से करीब तीन माह पूर्व हुआ था. नगर परिसद चाईबासा द्वारा निर्माण कराये गए स्नान घाट की कार्य गुणवत्ता पर सवाल उठने के मामलें को प०सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने दो दिन की वर्षा के कारण उफनाई रोरो नदी में नवनिर्मित घाट…
Chaibasa:- महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड मल्टीपरपज हॉल मे एडिट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड रांची के द्वारा IQAC, बीएड छात्राओं के लिए ICT विषय पर वर्कशॉप एवं प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ० प्रीति बाला सिन्हा एवं कंपनी से आए हुए प्रतिनिधि सुमित एवं अश्मित के द्वारा दीप जलाकर किया गया। महिला कॉलेज के IQAC के प्रभारी डॉ संजय कुमार सिन्हा ने स्वागत भाषण द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया जबकि प्राचार्या ने आईसीटी के महत्व को दर्शाते हुए प्लेसमेंट हेतु सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया। एडिक प्राइवेट लिमिटेड से आए हुए सुमित…
Chaibasa :- कांग्रेस भवन में अंतरराष्ट्रीय शांति नोबेल पुरस्कार एवं भारत रत्न मदर टेरेसा की जयंती मनाई गई. मौके पर मदर टेरेसा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार एवं भारत रत्न मदर टेरेसा समाज को नई दिशा देने वाली और गरीबों, अनाथों, असहायों के दुख-दर्द के लिए जीने वाली प्रेम, दया, करुणा की प्रतिमूर्ति थीं. उन्होंने बचपन से ही गरीबी का दौर देखा शिक्षा प्राप्त करते हुए 12 वर्ष की आयु में उन्होंने संकल्प लिया कि…
Saraikela:- आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था विहंगम योग संत समाज का 4 दिवसीय नेत्र जांच शिविर 28 से 31 अगस्त तक विहंगम योग के बिष्टुपुर स्थित 8 जुबली रोड में आयोजित होगा. इस शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सीय टीम के द्वारा 4 दिनों तक नेत्र जांच, मोतियाबिंद जांच के उपरांत ऑपरेशन कराकर मरीजों को निःशुल्क चश्मा देकर विदाई दी जाएगी. यह जानकारी विहंगम योग के झारखंड परामर्शक नगीना प्रसाद सिंह, कोल्हान युवा विंग के नीरज मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने नेत्र रोगियों को मास्क के साथ अपना-अपना आधार कार्ड जांच के दौरान लाने की अपील की…
Chaibasa:- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय कप्तान, उप कप्तान व सदन कप्तान के अलावे विद्यालय प्रीफेक्ट्स के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने अतिथिगण अभिषेक दोदराजका, प्रीति दोदराजका, विक्रम खिरवाल व सुषमा खिरवाल का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने सभी सदनों का विस्तृत विवरण देते हुए बच्चों से पाठ सहगामी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अभिषेक दोदराजका ने अपने संबोधन में कहा कि अभी तो मंजिल पाना बाकी है। विक्रम खिरवाल ने कहा कि अपने माता-पिता, गुरुजनों…
Chaibasa :- नक्सल प्रभावित गोईलकेरा की “गांव की सरकार” गुरूवार को जनसमस्याओं का पुलिंदा लिये उपायुक्त कार्यालय पहुंची। गांव की इस सरकार में गोइलकेरा के जिला परिषद सदस्य के अलावे विभिन्न पंचायतों के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य शामिल थे। गोईलकेरा मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कुइड़ा पंचायत के मुखिया डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई के नेतृत्व में इन पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जनसमस्याओं के समाधान की मांग की है। क्या समस्या है- ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि पूरे प्रखंड में पिछले एक साल से कार्डधारियों को राशन नियमित रूप से सही मात्रा में राशन…
Saraikela:- जिले के आदित्यपुर थाना के पीछे 13 अगस्त की शाम हुई सूरज सिंह मुंडा (20) की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. इनकी निशानदेही पर हथियार भी बरामद हुए है. इस कांड का साजिशकर्ता साहिल दास है जो मर्तक सूरज का दोस्त है. साहिल ही सूरज सिंह मुंडा की हत्या कराकर कोलकाता भाग गया था. इस कांड में कुल नौ आरोपी शामिल हैं. जिनमें से चार गिरफ्तार हुए हैं. जबकि पांच अब भी फरार हैं. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी…
Jagnnathpur:- नव युवक संघ मोंगरा के द्वारा मोंगरा फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. फाइनल मैच में ड्रिम एलेवन निश्चिंतपुर ने रघु रेंज चाईबासा को पराजित कर शिल्ड पर कब्जा किया. विजेता एवं उपविजेता टीमों को विधायक सोनाराम सिंकु ने पुरस्कार वितरण के साथ सभी खिलाड़ियों के बीच टी शर्ट वितरण किया. साथ ही विजेता टीम को साइकिल और नकद पुरस्कार से नवाजा गया. इस दौरान विधायक सोनाराम सिंकु नें खेलाड़ियों का मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि एक समय था जब मैं नवयुवक संघ का सदस्य था और आज मैं…
Chaibasa:- चाईबासा नगर परिषद द्वारा बड़ी बाजार स्थित हिंद चौक से तेलेंगाखुरी उरांव आखड़ा तक नव-निर्माणधीन नाली में अनियमितता के खिलाफ स्थानीय लोगों ने संवेदक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अच्छी खासी नाली को भी तोड़ कर बेतरतीब नाली निर्माण कराये जाने से लोग भड़क उठे और काम को रोक कर दुरुस्त कर काम करने की मांग की गई. नाली के निचले हिस्से में बहती नाली पर ढलाई कर ऊपर स्लैब डाला जा रहा था. निचले हिस्से में सिर्फ गिट्टी ही दिखाई दे रहा है. सीमेंट पानी में ही बह गया. इससे आक्रोशित लोगों ने काम रोकवा दिया और फिर…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सदर अस्पताल के नेत्र अस्पताल के पुरुष वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिस कारण अस्पताल में रखे तीन बेड जल गए हैं. इस आगजनी में किसी भी मरीज को भर्ती नही किया गया था. इस कारण कोई दुर्घटना नहीं घटी. शार्ट सर्किट से आग लगने की खबर मिलते ही नेत्र अस्पताल के बगल में स्थित आयुष अस्पताल के कर्मियों ने तुरंत अस्पताल में आकर आग बुझाने में मदद की. संभावना जताई जा रही है कि दीवार में लगे पंखे के कारण शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. हालांकि इससे पहले…
Gua:- 8 सितंबर 1980 को गुआ में हुए गोलीकांड में 11 आदिवासी शहीद हो गए। परंतु इस गोलीकांड में गुआ थाना क्षेत्र के बुरुराईका गांव के एक ग्रामीण दूरगोडाय सिरका भी घायल हो गया। इसे होंठ के ऊपर से गोली लग कर गाल में छेद करते हुए निकल गया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि 1 महीने तक ना ही वह कुछ खा पाया और ना ही पानी पी पाया। उन्होंने बताया कि वह बिना कुछ खाए पीए एक महीना कैसे जिंदा रह गया वह खुद नहीं जान पाया। वह बुरुराइका गांव में फॉरेस्ट के क्षतिग्रस्त घर में रहकर अपनी…
Jagnnathpur :- जैंतगढ़-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जैंतगढ निवासी सोहन गुप्ता घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार जैंतगढ निवासी सोहन गुप्ता अपनी मोटरसाइकिल से जैंतगढ पेट्रोल पंप से तेल भरा कर वापस लौट रहे थे. तभी पेट्रोल पंप के बाहर एनएच-75 पहुंचने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे सोहन गुप्ता बुरी तरह घायल हो गए वही अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा. घटना दोपहर 12 बजे की बतायी जा रही है. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें पास के नर्सिंग होम के एंबुलेंस…
Gua:- गुआ गोलीकांड के शहीदों की श्रद्धांजलि सभा आगामी 8 सितंबर को भव्य तरीके से किया जाएगा। इस श्रद्धांजलि सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन होगा। यह बातें आगामी 8 सितंबर को गुआ गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन की तैयारियों के लिए गुआ सेल के डायरेक्टर बंगला में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन कर रहे चक्रधरपुर विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने कही। उन्होंने आगे कहा कि 1980 में गुआ बाजार स्थित एक जनसभा को संबोधित कर रहे आदिवासियों पर पुलिस प्रशासन ने अंधाधुंध गोलियां…