Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना अंतर्गत हतनाबेड़ा गांव में पति पत्नी की आपसी विवाद में पत्नी ने धारदार हथियार से पति की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार देर रात 12 बजे की बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें :- Kharsawan murderer arrested: नशेड़ी के पीटने पर की थी हत्या, गला दबाकर पत्थर से कुचल कर ली थी जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार ग्रामीणों ने बताया कि हतनाबेड़ा गांव में 42 वर्षीय बुधराम सामड का कुछ साल पहले सीमा होनहागा के साथ शादी हुआ था. शादी के बाद से दोनों में अक्सर झगड़ा होता…
Author: The News24 Live
Chaibasa :- तमांडबाध पंचायत भवन में आज सदर प्रखंड प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ यूनियन की बैठक प्रखंड अध्यक्ष दामो बानरा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए. इसे भी पढ़े :- 18 अप्रैल को पुराना डीसी कार्यालय के समक्ष प्रज्ञा केंद्र संचालक देगी धरना बैठक सर्वसम्मति से कुल 3 प्रस्ताव पारित किए गये जिसमें प्रखंड के सभी वीएलई अब मई माह 30 रूपये प्रत्येक महीना जमा करेंगे. जिसका उपयोग यूनियन के विकास तथा कार्यक्रम में प्रयोग किया जाएगा. बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले एवं संचालक को कारण बताओ नोटिस दिया जायेगा. इसके अलावे कोष संग्रह के…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप बी के मैच में इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर एवं मांगी लाल रुंगटा प्लस टू स्कूल चाईबासा ने क्रमशः संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा एवं उच्च विद्यालय महुलडीहा को पराजित कर पूरे अंक हासिल किए. इसे भी पढ़ें :- 16वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की टीम ने संत विवेका को 92 रनों से किया पराजित स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रातः 7 बजे खेले गए…
सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा काकड़ा डीसी कार्यालय के पास खड़ी ट्रक में बाइक के टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई.जबकि बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात तकरीबन 12 बजे सरायकेला के बड़ा काकड़ा डीसी कार्यालय के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार संदीप सिंहदेव ने ठोकर मार दी. जहां उसकी मौत हो गई. जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका चचेरा भाई चंदन सिंह देव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच…
Adityapur : झारखंड इंडस्ट्री डेवलपमेंट अथॉरिटी, जियाडा द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों को चकाचक बनाया जाएगा. इसे लेकर विभागीय तैयारी चल रही है. यह जानकारी जियाडा के सचिव नागेंद्र पासवान ने आदित्यपुर स्थित कार्यालय में दी. जियाडा सचिव नागेंद्र पासवान गुरुवार को रूटीन विजिट के तहत कोल्हान प्रक्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा, और रुआम में प्लॉट निरीक्षण करने पहुंचे थे. इनके साथ क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन और कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार भी शामिल थे. इस मौके पर सचिव नागेंद्र पासवान ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के सभी सड़कों के पुनः निर्माण के लिए प्रस्ताव विभाग के पास आया है.…
Chaibasa :- भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा 9 मई को जिला में एक दिवसीय महाधरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस एक दिवसीय महाधरना में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानन्द गोस्वामी शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें :- यह जानकारी भाजपा पश्चिमी सिंहभूम जिला कमिटी के मीडिया प्रभारी विप्लव सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की मानसिकता से ग्रसित झारखंड की सरकार हेमंत सरकार वाली पुलिस के द्वारा जो जमशेदपुर में भाजपा के नेताओं एवं हिंदूवादी नेताओं पर जो झूठे आरोप एवं झूठे मुकदमे लगाते हुए, जिस तरह…
Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत कुन्द्ररीझोर गांव के जोड़ापोकर टोला में पिछले दिन आकाशीय बिजली से ट्रांसफार्मर जल गया था. ट्रांसफार्मर जल जाने को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष को सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के एसडीओ से संपर्क कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. इसे भी पढ़ें:- Chaibasa : गलत बिजली बिल देने के विरोध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, शहर भर में निकाली रैली ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो जाने से आज गुरुवार को एक सौ केवी ट्रांसफार्मर उद्घाटन बुजुर्ग गुरा पुरती एवं अन्य के हाथों नारियल फोड़ एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया.…
Jagnnathpur : जेटेया पुलिस ने गुरुवार की सुबह की गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जेटेया थाना अंतर्गत दुवारसाई चौक से जेटेया की ओर एक व्यक्ति लाल रंग के मोटरसाईकिल से आ रहा है. जो चोरी का मोटरसाईकिल है उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया. इसे भी पढ़ें :- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर माउंट कार्मेल इंग्लिश मीडियम स्कूल रूगूडसाई जगन्नाथपुर में लगा विज्ञान प्रदर्शनी, अभिभावकों ने की सराहना पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार उक्त सूचना का त्वरित सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में सरबाई, बाबड़िया चौराहा के पास पहुँचा, तो देखा कि…
Chaibasa:- टोन्टो प्रखंड अंतर्गत बड़ा झींकपानी पंचायत में ग्राम तालाबुरु के टोला कुलूगुटू से ओएगोए तक आवागमन की सुविधा बहाल होगी. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत कुलूगुटू से ओएगोए तक पीसीसी पथ निर्माण होगा। इस योजना का शिलान्यास गुरुवार को विधायक दीपक बिरुवा ने नारियल फोड़कर किया. यह भी पढ़ें :- आवासीय विद्यालय में चारदीवारी निर्माण कार्य का विधायक दीपक बिरुवा ने किया शिलान्यास विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जनहित में कुलुगुटू की इस सड़क का निर्माण जरूरी था. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में तो आवागमन मुश्किल था. वहीं सामान्य दिनों में भी इस कच्ची सड़क…
Chaibasa :- चाईबासा मंडल कारा के जेलर अजय कुमार प्रजापति को जान मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गुर्गों द्वारा व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई है. इसे भी पढ़ें :- Chaibasa News : खूंटी में गिरफ्तार पीएलएफआई की निशानदेही पर चाईबासा से हथियार व कारतूस बरामद मैसेज में परिवार सहित सभी लोगों को जान से मारने की धमकी गैंगस्टर के गुर्गों ने दी है. 1 मई को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जेलर को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद चाईबासा के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते…
Jainthgarh :- जैंतगढ़ चाईबासा एनएच 75 ई मुख्य सड़क गोरियाडूबा गांव के पास एक 7साल बच्ची की अज्ञात वाहन के चपेट मे आनेे से मौत हो गई. घटना बुधवार पूर्वान्ह 12 बजे की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें :- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक घायल, TMH रेफर जानकारी के अनुसार गोरिया डूबा गांव के रायमल पूर्ति की बड़ी बेटी गुरवारी पूर्ति 7 वर्ष घर से बाहर खेलने निकली थी. तभी सड़क पार होने के क्रम में एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट मे आने घटनास्थल पर लहूलुहान अवस्था में बच्ची की सिर चक्का चढ़ने से घटनास्थल पर मौत हो गई. जगन्नाथपुर…
Jamshedpur :- पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम मनोहरपुर पंचायत में कांटाशोल के रहने वाले अंता टुडू एक साधारण किसान परिवार से हैं. गरीबी के कारण वह अपनी पढ़ाई लिखाई नहीं कर सके. प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद वह घर पर ही खेतीबारी के कार्य में लग गए. मुख्य रूप से कृषि कार्य को ही अपना पेशा के रूप में अपनाया. इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur : अपने मरते परिवार वालों के सामने इतना बेबस क्यों है : जमशेदपुर वर्तमान में उनके पास कृषि यंत्र के रूप में डीजल पंपसेट, धान एवं आटा पीसने वाला मशीन एवं…
Saraikela:- छोटा गम्हरिया में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स द्वारा सीएसआर फंड से निर्मित अत्याधुनिक बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का बुधवार को झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने उद्घाटन किया. एक करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक सामुदायिक भवन की चाभी छोटा गम्हरिया पंचायत के मुखिया निरोला सरदार, ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो को मंत्री चंपई सोरेन ने सुपुर्द किया. इसे भी पढ़ें :- Seraikela sand seized: अवैध बालू परिचालन करते दो हाईवा, डंपर समेत ट्रैक्टर गम्हरिया पुलिस ने किया ज़ब्त मामला दर्ज कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन के साथ टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी,…
Chaibasa:- पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम की 100 वें कड़ी में भाग लेकर लौटे “लाइब्रेरी मैन” संजय कश्यप का आदिवासी उरांव समाज ने संजय कच्छप का चाईबासा स्थित पुलहातु सामुदायिक भवन में पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत करते हुए अभिनंदन किया गया. इसे भी पढ़ें :- लाइब्रेरीमैन का उरांव समाज ने किया अभिनंदन, आदिवासी बच्चों के हाथों में किताब देने की ललक ने बना दिया लाइब्रेरीमैन लाइब्रेरी मैन का हुआ सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम “मन की बात” की 100 वीं कड़ी के इस भव्य कार्यक्रम में “लाइब्रेरीमैन” संजय कच्छप को आमंत्रित किया गया था. वे…
Adityapur: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी टोला में एक 68 वर्षीय वृद्ध ने बीते रात अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को बुधवार सुबह हुई. बताया जाता है कि मांझी टोला नेताजी पथ निवासी 68 वर्षीय कपिल देव शाह जो कई दिनों से बीमार चल रहे थे. अपनी बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वृद्ध मृतक ने आत्महत्या से पूर्व एक सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा है. जिसमें आत्महत्या का कारण अपने बीमारी को बताया है. घटना की जानकारी परिजनों…
Chaibasa :- सिंहभूम बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक चाईबासा के निजी रेस्टोरेंट में आयोजित की गई. बैठक में बस ओनर एसोसिएशन ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पर 1 हजार लीटर डीजल और 50,000 रुपये मांगने का आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें :- CM’s effigy burnt : नियोजन नीति के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने किया सीएम का किया पुतला दहन मंगलवार को सिंहभूम बस ओनर एसोसिएशन के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जहां पर बस ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी बातें मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के…
Adityapur: आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में हुए शामिल मोहम्मद साबिर हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे अपराधी इमदाद खान उर्फ बाबू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी के साथ एक महिला ड्रग पेडलर आसमा परवीन को भी गिरफ्तार किया है जो फरार अपराधी की बहन है आरोपी भाई-बहन मिलकर ब्राउन शुगर का गोरख धंधा कर रहे थे. मामले का खुलासा करते हुए आदित्यपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि 3 माह पूर्व ब्राउन शुगर गोरखधंधे में वर्चस्व को लेकर मोहम्मद साबिर की गोली मारकर हत्या…
Chaibasa :- छोटानागरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जोजोगुटू (लता टोला) प्राथमिकी अभियुक्त चरण बालमुचू को जमीन विवाद में हत्या कर शव छिपाने की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसे भी पढ़ें :- खेत जुताई के दौरान हुए विवाद में किया सिर धड़ से अलग, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा मामला 15.07.2019 की है. करीब शाम 4 बजे अभियुक्त चरण बालमुचू द्वारा जमीन विवाद को लेकर बेहरा बालमुचू को हत्या कर शव को रानी चुआ नाला के पास बालू से ढंक दिया था.…
Saraikela :- जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के आरकेएफएल प्लांट 3-4 काम के दौरान ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर के मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ कंपनी गेट समक्ष प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें :- सरायकेला का अफीम तस्कर चढ़ा हरियाणा पुलिस के हत्थे बताया जाता है कि आदित्यपुर बाबा आश्रम निवासी बिंदेश्वरी दुबे कंपनी में बतौर ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत है. जहां काम के दौरान ऊंचाई से गिरकर घायल हो गए थे. कंपनी में मौजूद लोगों ने उन्हें…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में 1 मई को ट्रक के चालक से अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत मिलने के बाद चक्रधरपुर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर 12 घंटे में उद्भेदन कर दिया हैं. इस घटना को अंजाम देने वाले चक्रधरपुर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर पैसा बरामद किया है. इसे भी पढ़ें :- इस घटना के संबंध में पोड़ाहाट डीएसपी कपिल चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का विस्तार से जानकारी दिया. डीएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि 1 मई को सूचना मिली थी कि चाईबासा चक्रधरपुर…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 12वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप – ए के लीग मैच में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने कप्तान साकेत कुमार सिंह की आतिशी पारी की बदौलत संत विवेका इंगलिश मीडियम स्कूल चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित किया. इस जीत के साथ ही डीएवी चाईबासा की टीम के चार अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पाँचवें स्थान से छलाँग लगाते हुए तीसरे पायदान पर पहूँच गई है. अभी…
Chaibasa:- उत्कल एक्सप्रेस हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई. समय रहते हुए चालक के सूझबूझ के कारण ट्रेन को रोक दिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया. इसे भी पढ़ें – Chaibasa News : खूंटी में गिरफ्तार पीएलएफआई की निशानदेही पर चाईबासा से हथियार व कारतूस बरामद मंगलवार की सुबह लगभग 8:15 बजे हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर राउरकेला जा रही थी. इसी बीच चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ-टुनीया रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी फ्रैक्चर देखा गया. उसी समय उसी रेल पटरी से उत्कल एक्सप्रेस गुजर रही थी. रेल पटरी के क्षतिग्रस्त स्थिति की सुचना तत्काल…
चाईबासा:- पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोड़े उर्फ भादवा की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर हथियार व कारतूस बरामद किया गया. इसे भी पढ़ें :- रविवार की देर रात में खूँटी जिलान्तर्गत प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे उर्फ भदवा उर्फ भीम की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद उसके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि चाईबासा जिलान्तर्गत गुदड़ी थाना एवं बंदगॉव थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा उपयोग किये जा रहे हथियारों को छुपाकर रखा गया है. जिसके संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए चाईबासा जिलाबल, खूँटी जिलाबल…
Saraikella : जिले के चौका थाना क्षेत्र से अफीम बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को हरियाणा से आयी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक गणेश साव चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी गांव का रहने वाला है. जिसने पूर्व में अफीम- डोडा चौका थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ मिलकर हरियाणा के एक युवक को बेचा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र जिला अंतर्गत शाहाबाद थाना क्षेत्र में अफीम डोडा का व्यापार करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी व्यक्ति चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनाई गांव में पंजाबी ढाबा का मालिक…
Chaibasa :- जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बासाकुटी में कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा प्रस्तावित कोल्हान मॉडल पब्लिक स्कूल का बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. जानुम सिंह सोय ने आधारशिला रखी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, असिस्टेंट कलेक्टर ओम प्रकाश गुप्ता, कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रमोहन बिरुवा,कमांडेंट आनंद जेराई, अयोध्या पीढ़ के मानकी जोसेफ पूर्ति व भू-दाता मांगता कांडेयांग की गरिमामयी उपस्थित रहें. इसे भी पढ़ें :- Chaibasa: आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने ग्रामीणों से आदिवासी बचाओ महारैली में शामिल होने की अपील की, लोगों का मिल रहा साथ मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. जानुम…
Adityapur: आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईजी कॉलोनी स्थित एलआर 38 मकान को अवैध कब्जे कर उसमें निर्माण कराने का मामला सामने आया है.इस मामले में पुलिस की भुमिका संदेह के घेरे में है. मकान में अवैध निर्माण के खिलाफ झारखंड राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक अमित कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर प्रमंडल आवास बोर्ड द्वारा स्थानीय आरआइटी थाना में दो बार पत्राचार किया गया.जिसमें बताया कि मकान में रहने वाली बेबी पाठक नामक महिला द्वारा मकान के मूल संरचना को पूर्णत: ध्वस्त कर पिलर देकर पक्का मकान का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त स्थान पर किया जा रहा…
Chaibasa :- पद्मश्री जानुम सिंह सोय का आज उरांव समाज चाईबासा आगमन पर मोचीसाई रोरो पुल के समीप भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष व सचिव के द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ एवं कार्यकर्त्ताओ के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया। इसे भी पढ़ें :- Honored with the Sangeet Natak Academy Award: सरायकेला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छऊ गुरु ब्रजेंद्र कुमार पटनायक को संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से किया सम्मानित इस दौरान अपनी खुशी की जाहिर करते हुए पदमश्री श्री सोय ने कहा कि मुझे अति प्रसन्नता हो रही है कि आप लोगो ने मेरा इस तरह से…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को सफलता मिली है. पुलिस जवानों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिया गांव के समीप नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया है. इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों के बिछाए गए आईईडी बम हुआ ब्लास्ट, एक ग्रामीण महिला की हुई मौत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जिला पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना मिली…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप से शुक्रवार की रात को एक व्यक्ति को 4 लोगों ने जबरन कार में उठा लिया गया था. जिसे देख लोगों ने समझा कि उस व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया है. जबकि कार से आये लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ कर कोर्ट ले जाया गया. इसे भी पढ़ें :- चक्रधरपुर स्टेशन से एक युवक का अपहरण, पुलिस कर रही जांच, अब तक नही मिली कोई सुराग शुक्रवार की रात घटना के बाद को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से अज्ञात चार…
Ichagarh (ईचागढ़): शनिवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह में स्थित जेएसएमडीसी के सरकारी बालू घाट एवं भंडारण स्थल का चांडिल अनुमंडल के एसडीओ रंजीत लोहरा व एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान ईचागढ़ के सीओ भोलाशंकर महतो, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। इसे भी पढ़ें :- Seraikela sand seized: अवैध बालू परिचालन करते दो हाईवा, डंपर समेत ट्रैक्टर गम्हरिया पुलिस ने किया ज़ब्त मामला दर्ज निरीक्षण से पूर्व एसडीओ ओर एसडीपीओ ने टिकर गांव के पास में बालू ले जा रहे हाईवा को रोककर चालान ओर ओवरलोडिंग, तिरपाल आदि…
Chaibasa :- शनिवार को गोइलकेरा में अवैध बालू का परिवहन करते एक हाईवा पकड़ा गया है। चक्रधरपुर की अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। हाईवा चक्रधरपुर के एक कांग्रेस नेता का बताया जा रहा है, जो अभी हाल ही में जमानत पर जेल से निकला है। इसे भी पढ़ें :- चक्रधरपुर : सोनुआ-गोइलकेरा में नहीं थम रहा अवैध बालू का कारोबार जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग में एक नंबर डिपो के पास छापेमारी की। इस दौरान अवैध बालू का परिवहन करते हाईवा वाहन संख्या…
Jamshedpur,(Abhishek Kumar) :- आपने अब तक कई आईपीएस अधिकारियों की कहानियां सुनी होंगी. लेकिन ऐसे अधिकारी बिरले ही होते हैं जो सब कुछ पा लेने के बाद भी अपने जड़ को नहीं भूलते. किसान परिवार में जन्मे पूर्वी सिंहभूम जिला के एसएसपी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. बिहार के वैशाली जिला के रहने वाले 2014 बैच के आईपीएस प्रभात कुमार अपनी सहजता और सरलता के चलते आमजन के दिलों में खास जगह रखते हैं. 50 से ज्यादा नौकर चाकर के बीच रहने वाला कोई आईपीएस खुद खेत में कुदाल-फावड़ा लेकर उतर जाए तो इसे सरलता नहीं तो और…
Saraikella: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महुलडीह के पास चेकिंग अभियान के दौरान अवैध परिचालन करते बालू लदे दो हाईवा, एक डंफर समेत एक ट्रेक्टर पुलिस ने ज़ब्त किया है. बीते रात गम्हरिया थाना पुलिस ने खनन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए महुलडीह के पास चेकिंग अभियान चलाया. हाता से होकर इन वाहनों में बालू अवैध तरीके से परिचालन किया जा रहा था. बालू लदे सभी वाहनों को बागबेड़ा जुगसलाई की तरफ ले जाया जा रहा था. तभी पुलिस ने खनन विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की. गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि उक्त…
आदित्यपुर: लघु उद्योग भारती के स्थापना दिवस के मौके पर लघु उद्योग भारती और उद्यमी संगठन एसिया के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन एसिया भवन में शनिवार को आयोजित किया गया. दिवंगत उद्यमी जेपी चोपड़ा के स्मृति में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता रहा है. सुबह 9 बजे से शिविर का शुभारंभ किया गया दिन भर चले इस रक्तदान शिविर में औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग ,एसिया के सदस्य ,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से एसिया के अध्यक्ष संतोष खैतान ,पूर्व अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, महासचिव…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप से एक युवक का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश आया है. इस घटना की चर्चा शहर में जोरों पर है. जिसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें :- चक्रधरपुर : सोनुआ-गोइलकेरा में नहीं थम रहा अवैध बालू का कारोबार घटना शुक्रवार की रात लगभग 9 से 9.30बजे के बीच की बताई जा रही है. घटना के संबंध में चक्रधरपुर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य वीआईपी गेट के समीप से…
Jamshedpur, Abhishek Kumar :- 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पटखनी देते हुए दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता हेमंत सोरेन ने साफ कर लिया. सूबे की विपक्षी पार्टी भाजपा ने राज्य में बेरोज़गारी के आँकड़े जारी किये. ये आँकड़े जनता और सरकार को परेशान करने वाले थें. गुड गवर्नेंस को पटरी पर लाना राज्य सरकार के लिये चुनौती है. लेकिन एक और चुनौती जो हेमंत सरकार के सामने है. जमशेदपुर की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था. इसे भी पढ़ें :- हरा सोना : इस पत्ते के कारोबार पर क्यों है जमशेदपुर के सफ़ेदपोशों…
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम चाईबासा न्यायालय ने हत्या कर लाश को ठिकाने लगा कर गुजरात के सूरत भागने वाले पति पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसे भी पढ़ें :- Life imprisonment : अपनी पत्नी को दूसरे के घर में सोया देख की मारपीट, हत्या के मामले में पति को न्यायालय ने दी आजीवन कारावास और 10 हजार का जुर्माने की सजा, जाने क्या है मामला घटना 22.02.2018 की है, आनंदपुर थाना क्षेत्र के रून्धीकोचा निवासी महिला शांति मिंज को घर मे अकेला देख रमेश तिर्की अक्सर…
सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी आगामी चुनाव को देखते हुए तैयारियों में जुट गई है. शुक्रवार को केंद्रीय कमिटि से प्राप्त निर्देश के तहत शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में जिला समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रुप से मंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिला कमेटी की बैठक में शामिल होते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि सरायकेला जिले से 70 हज़ार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य जिला कमेटी को दिया गया है. इन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड से 5 हज़ार नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा. इसके…
Chaibasa:- एसीसी कंपनी से लीज प्रभावित जमीन मालिकों रोजगार नही तो जमीन वापस करो का नारा के साथ पद यात्रा किया। यह पद यात्रा जोड़ापोखर, कुदाहातु, बासाहातु,रोड़ेबासा होते हुए किया गया. इसे भी पढ़ें :- टोंटो : राजंका तालाब किनारे खड़ी टाटा मैजिक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि एसीसी कंपनी में 75 साल बीत जाने के बाद आजतक रोजगार पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. 2013 मे विधानसभा जाँच रिपोर्ट में जमीन मालिकों को नौकरी देना था. परन्तु आजतक सबको नौकरी नही मिला। अब एसीसी कंपनी से बदल कर अडानी…
Adityapur: आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने जन सहयोग से आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत सभी क्षेत्रों में पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए 15 हज़ार लिटर के टैंकर से जल सेवा का शुभारंभ किया. जल सेवा की शुरुआत आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 अंतर्गत जानकी अपार्टमेंट से की गई हैl पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम द्वारा अपार्टमेंटवासियों को फ्री जल सेवा नहीं दिया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत करीब 150 से अधिक अपार्टमेंट और टाउनशिप है, जहां के लोग घोर जल संकट से गुजर रहे हैंl…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारीदिरी के समीप नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईडी बम ब्लास्ट हो गया इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई है. घटना अहले सुबह की है. इसे भी पढ़ें :- BIG BREAKING : गोइलकेरा के ईचाहातु में आईईडी ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल मृतका की पहचान पताहातु गांव निवासी गांगी सुरीन के रूप पर हुई है. सुबह जंगल जाने के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आ गई और उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए.…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान निर्वाचित कमेटी का कार्यकाल 28 अप्रैल को समाप्त हो गया है. राज्य के अन्य नगर निकायों की तरह आदित्यपुर नगर निगम के भी वार्ड पार्षदों द्वारा सरकार के समक्ष चुनाव नहीं होने तक कार्यकाल यथावत रखने की मांग की गई थी. हालांकि इस बीच आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा की कार्यकाल समाप्त हो गया है.अब सरकार को जल्द निकाय चुनाव कराने चाहिए ताकि अन्य लोगों को भी मौका मिले. निवर्तमान नगर निगम के कमेटी को आगे भी बनाए रखने के मुद्दे पर इन्होंने असहमति जाहिर की है. अपने कार्यालय…
Chandil: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हुमिद स्थित वनराज स्टील (पूर्व में बिहार स्पंज आयरन) कंपनी में कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त एक इलेक्ट्रिशियन की ईलाज के क्रम में मौत होने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वनराज स्टील में कार्यरत छोटा लाखा निवासी इलेक्ट्रिशियन लखीराम मार्डी (35 वर्ष) काम के दौरान गुरुवार शाम 4 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ था. इधर कंपनी प्रबंधन द्वारा गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर को फौरन बेहतर इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे…
Jamshedpur (Abhishek Kumar) :- हरियाली की आंचल में लिपटी जमशेदपुर की धरती वनों से परिपूर्ण है. यहाँ की मिट्टी कई प्राकृतिक संपदाओं के लिये उर्वरक है. ऐसे ही वन संपदा में एक नाम केंदू पत्ता का है, जिसे हरा सोना के नाम से भी जाना जाता है. केंदू पत्ता से होने वाली आमदनी सोने चांदी के व्यापार से होने वाली आमदनी के बराबर होती है. यही वजह है कि इसे हरा सोना का नाम दिया गया है. इसे भी पढ़ें :- जमशेदपुर की राजनीति में घुलता मज़हबी रंग, क्या चुनाव के नतीजों पर भी असर डालेगा… केंदू पत्ते से तैयार होती…
Chaibasa (D.K.SINGH) :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल में ओडिशा का चालान पर झारखंड का बालू का अवैध कारोबार नहीं थम रहा है. शाम होते ही ओडिशा का चालान पर दर्जनों हाईवा गोइलकेरा और मनोहरपुर से अवैध बालू चक्रधरपुर पहुंच रहा है. इसे भी पढ़ें :- गोइलकेरा पुलिस ने अवैध बालू लदा हाईवा किया जब्त, दो ट्रैक्टर भी पकड़ाए पहले रात में भी करवाई होती थी लेकिन, पिछले कुछ दिनों से पूरा मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. इस बात को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर अनुमंडल के गोइलकेरा ,सोनुआ…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 20 में थाना रोड से सटे वन विभाग कार्यालय से चुना भट्टा मुख्य सड़क तक नए सड़क की मांग जल्द पूरी होने वाली है. बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण को लेकर मेयर विनोद श्रीवास्तव ने स्थानीय वार्ड पार्षद वीरेंद्र गुप्ता के मौजूदगी में गुरुवार शाम सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया. 18.48 लाख की लागत से बनने वाले इस पीसीसी सड़क का निर्माण मैसर्स एमपी ट्रेडर्स के द्वारा किया जाएगा.इस मौके पर मौजूद मेयर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग पर सड़क निर्माण को जल्द ही धरातल पर…
Adityapur: सामाजिक संस्था सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष पीके नंदी ने एसोसिएशन कमेटी को भंग करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की घोषणा उन्होंने गुरुवार को अपने आदित्यपुर स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी. सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के संस्थापक और अध्यक्ष पीके नंदी ने बताया कि 19 अप्रैल को इन्होंने विधिवत पद से इस्तीफा देते हुए कमेटी भी भंग कर दिया है.इन्होंने बताया कि 2014 में एसोसिएशन का गठन कर वर्ष 2017 में संस्था का निबंधन भी कराया. जिसके बाद कई सामाजिक कार्य एसोसिएशन के बैनर तले इन्होंने किया .जो सर्वविदित…
Chaibasa :- चाईबासा प्रखंड स्थित उलीझारी गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य का एक नये सिरे से शुरू होगा. गुरुवार को विधायक दीपक बिरुवा मेडिकल कॉलेज निर्माण के भूमिपूजन में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें :- विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर मेडिकल कॉलेज निर्माण का अवरुद्ध हुआ खत्म, रि-टेंडर में के एमभी प्राइवेट लिमिटेड को मिला काम विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सभी विसंगतियों को दूर कर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा और पूरा भी किया जाएगा. ज्ञात हो कि निर्माण कार्य के दौरान बकाया मजदूरी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोधाभास चल रहा था.…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर-आनंदपुर सीमा थाना क्षेत्र स्थित झारबेड़ा पंचायत अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया है. इसे भी पढ़ें :- सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, जमकर किया तोड़ फोड़ जेसीबी मशीन तिलिंदीरी से रानाबुरु सड़क निर्माण कार्य मे लगा था. बुधवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात 4- 5 लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और ठेकेदार की साइट पर खड़ी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. हालांकि इस घटना को पीएलएफआई से जोड़ कर देखा…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के वार्ड संख्या एक सपड़ा निवासी मकडु मंडल से प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने पर 20 हज़ार रंगदारी की मांग की गई है. मामले को लेकर पीड़ित ने अपनी विधवा मां के साथ थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है. आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या एक सपडा निवासी मकरू मंडल ने लिखित शिकायत के माध्यम से बताया है कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक हैं. जिसके तहत इनकी पत्नी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन हुआ है. अपने जमीन पर पीएम आवास निर्माण कराने से पूर्व छत की ढलाई से…
Jamshedpur (Abhishek Kumar) :- सूरज चढ़ने को है और जमशेदपुर शहर के कुछ हिस्सों में अजीब सी चहल पहल है. स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसा ये खूबसूरत शहर भी इस नई क़िस्म की रौनक़ को देखने के लिये सड़कों पर उतर आया है. क़रीब दो सौ लोगों की इस भीड़ में ज़्यादातर युवा व जवान और कुछ महिलायें शामिल हैं. कुछ “जय श्री राम” का नारा लगा रहे थें तो कुछ स्थानीय प्रसाशन का जमकर विरोध कर रहे थें. इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर के कदमा में दो समुदायों के बीच तनाव, पत्थरबाजी, फायरिंग के बाद इंटरनेट बंद, चाईबासा सरायकेला से बुलाई…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13 सालडीह बस्ती आशियाना चौक के पास पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को नए पाइप लाइन से कनेक्शन दिए जाने का स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया. नगर निगम द्वारा पाइप लाइन कनेक्शन कार्य का विरोध करने पर तत्काल काम रोक दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर सालड़ीह बस्ती के अंतिम हिस्से में पुराने पाइपलइन से जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी. इसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा मंत्री चंपई सोरेन से गुहार लगाई गई थी मंत्री द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त स्थल तक…
Chaibasa :- गोइलकेरा में 4 अगस्त 2021 को विजय जारीका की हत्या कर देने के मामले में आरोपी मुख्य अभियुक्त लाल सिंह अंगरिया के स्थान पर पुलिस द्वारा निर्दोष मोतिया अंगरिया को जेल भेज दिया गया. इस घटना का मुख्य आरोपी डेढ़ साल से छुट्टा घूम रहा है और निर्दोष व्यक्ति चार माह से जेल की सलाखों के पीछे है. इसे भी पढ़ें :- चाईबासा कोर्ट परिसर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल घटना में शुरूआती अनुसन्धानकर्ता अमीर हमजा की सख्ती से आरोपी लाल सिंह अंगरिया भागा फिर रहा था. उसकी अग्रीम जमानत याचिका 3 जनवरी 22…
Jamshedpur : (Abhishek Kumar) – झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम सेक्स स्कैंडल में आने के बाद सूबे की सियासत गर्मा गई है. इस मामले ने विपक्षी पार्टी भाजपा को संजीवनी दे दी है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस और झामूमो की बोलती बंद है. विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है. मंत्री जी अब सफाई दे रहे हैं. बहरहाल, मामले की जांच चल रही है. लेकिन किसी नेता की सेक्स स्कैंडल को लेकर बवाल का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई नेताओं के नाम इस तरह के कांड में आ चुके…
सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर नीलांचल कंपनी के खड़े ट्रेलर से टकराकर रघुनाथपुर निवासी बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कांड्रा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मुनीराम मुर्मू शाम को वापस अपने रघुनाथपुर स्थित घर लौट रहा था. तभी घर से कुछ दूर पहले ही सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो को बचाने के क्रम में वह खड़े टेलर से जा टकराया. जिससे…
Chaibasa :- खेत की जुताई करने के क्रम में हुए विवाद में सिर धड़ से अलग कर हत्या करने वाले अभियुक्त को अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दस हजार रूपये जुर्माना भी लगाया है. इसे भी पढ़ें :- Life imprisonment : अपनी पत्नी को दूसरे के घर में सोया देख की मारपीट, हत्या के मामले में पति को न्यायालय ने दी आजीवन कारावास और 10 हजार का जुर्माने की सजा, जाने क्या है मामला जानकारी अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हेस्सबांध निवासी लुकना सुरीन की हत्या करने…
सरायकेला: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत टीम के तहत “युवा समागम” कार्यक्रम का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एनआईटी जमशेदपुर आज हो रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने केंद्र शासित अंडमान निकोबार से 45 छात्रों का समूह एक्सपोजर टूर पर पहुंचा हैं. मंगलवार को युवा समागम कार्यक्रम के तहत आये एनआईटी में छात्रों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें छात्रों को संबोधित करने इनकम टैक्स कमिश्नर शिशिर धमीजा, जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार मौजूद रहे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इनकम टैक्स कमिश्नर शिशिर धमीजा ने कहा कि एक्सपोजर टूर का छात्र…
Chaibasa :- मंझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा लगडा पंचायत के बड़ा लगड़ा गांव का टोला हेस्सा बेड़ा गांव में 16 केवी का ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने से लगभग 12 परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें :- Chaibasa : गलत बिजली बिल देने के विरोध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, शहर भर में निकाली रैली मामले की जानकारी होने पर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों से मुलाकात की और ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के पदाधिकारियों को शिकायत के बाउजुद कोई कार्यवाही नही हो रहा है. किरासन तेल इतना ज्यादा महंगा…
Chaibasa :- झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में कोडरमा में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन मुकाबले में आज पश्चिमी सिंहभूम ने साकेत कुमार सिंह के शानदार शतकीय पारी एवं ह्रितिक सेठ की घातक गेंदबाजी की बदौलत गिरिडीह को एकतरफा मुकाबले में 199 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इससे पूर्व कल पश्चिमी सिंहभूम एवं धनबाद के बीच खेला जाने वाला पहला सुपर डिवीजन मैच परसों हुई. भारी बारिश के कारण नहीं हो सका और प्रतियोगिता के नियमानुसार दोनों टीमों को बराबर अंक बाँट दिए गए. आज की जीत के साथ…
Adityapur : आरआईटी पुलिस ने बाइक चोरी मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने आरोपी के पास से चुराया गया बाइक भी बरामद किया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरुडीह निवासी दुखु हांसदा की मोटरसाइकिल (संख्या JH05T 9186 ) 21 मार्च को जगदीश होटल के सामने से चुरा ली गई थी. मामले को लेकर वादी ने बाइक चोरी की लिखित शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए मिरुडीह के रहने वाले आरोपी 20 वर्षीय…
Adityapur: हिंदू सनातन धर्म में माता पिता की सेवा करने से पुण्य प्राप्त होता है. तीर्थ स्थल में देवताओं को पूजना माता-पिता को पूजने के समान है. यह प्रवचन सुश्री साध्वी प्रिया ने आदित्यपुर 2 स्थित मोती नगर में प्रारंभ हुए श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कथा प्रवचन के मौके पर कही. शनिवार को कलश यात्रा के साथ लक्ष्मी नारायण यज्ञ का शुभारंभ किया गया रविवार को प्रवचन के साथ साध्वी प्रिया ने रामायण में कागभूसूंडी चरित्र का मधुर वर्णन किया. प्रवचन सुनने बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. जिसमे महिला पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल रहे.इससे पूर्व प्रातःकाल में…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 12वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच की शुरूआत की गई. आज पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा ने संत विवेका इंगलिश मीडियम स्कूल चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इसे भी पढ़ें:- अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 : चतरा को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम सुपर डिवीजन में स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कप्तान ने जीता तथा…
सरायकेला: जिले के खरसावां पुलिस ने 31 मार्च को रायडीह पुलिया के पास से बरामद परमेश्वर सरदार (45 वर्ष) के शव मिलने के मामले कि गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस अनुसंधान के क्रम में इस बात का खुलासा हुआ है कि मृत परमेश्वर सरदार की हत्या कर शव को रायडीह पुलिया के पास फेंक दिया गया था.पुलिस ने मामले के अनुसंधान में हत्या आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा ने बताया कि रायडीह पुलिया के पास से सड़ा -गला शव पुलिस ने बरामद किया था. जांच के…
सरायकेला :जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखिया होटल के पास गैरेज किनारे खड़े एक हाईवा में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया जिससे आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गया. बताया जाता है कि मुखिया होटल के पास एक गैरेज किनारे हाईवा चालक गाड़ी अनलोड करने के बाद गाड़ी खड़ा कर नहाने चला गया था. इधर हाईवा का डाला ऊपर हाईटेंशन बिजली की तार से सट गया जिसके बाद गाड़ी में अचानक आग लग गई आग पहले गाड़ी के टायरों में लगा, जिसके बाद धीरे-धीरे फैलने लगा. घटना…
Adityapur: आदित्यपुर कुलुपटांगा बस्ती आदित्यपुर-2 के मोतीनगर स्थित शिव मन्दिर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आज से शुरू हुआ, जिसका समापन आगामी 28 अप्रैल को होगा। इससे पूर्व आज सुबह समय से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय महिलायें शरीक हुई। महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अभय झा ने बताया कि महायज्ञ के लिए रामकथा वाचक साध्वी प्रिया, यज्ञाधीश आचार्य आनन्द प्रकाश तिवारी सहित वाराणसी और वृन्दावन से विद्वान पुरोहितों का आगमन हो चुका है। शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक झांकी सहित राम कथा की प्रस्तुति होगी। श्री झा ने महायज्ञ में सहयोग करने के…
Chaibasa :- अपने 5 वर्षीय बच्चे को छोड़ कर प्यार में पागल हुई शादीशुदा महिला ने प्रेमी का साथ रहने को तैयार हो गई है. पति को पत्नी के हरकतें देख शक हुआ तो उसने पीछा किया और उसने अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ किसी परिचित के घर मे मिलते हुए देखा. जिसके बाद पति पत्नी का दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. चक्रधरपुर पुलिस दोनों को थाना ले आयी. समाज के लोग लाख समझाते रहै लेकिन पत्नी एक नही मानी. उसने अपने पति ही नही बल्कि परिवार का साथ बगावत भी कर दिया है. इसे भी…
सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत गौरांगडीह के समीप घटी सड़क दुर्घटना में टेंपो के पलट जाने से सवार दस वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद घायलों को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल दो बच्चियों का इलाज जारी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आदित्यपुर निवासी टेम्पु चालक जर्मन गोडसोरा अपनी पत्नी, तीन पुत्री और पड़ोस की रहने वाली उसकी बेटी की सहेली को लेकर चाईबासा…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के वार्ड पार्षद और कर्मचारियों के लिए बनाया गया ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप शनिवार को चर्चाओं से भरा रहा. जहां एक वार्ड पार्षद द्वारा नगर निगम के माननीय पर कटाक्ष करते हुए जमकर हमला बोला गया. वार्ड पार्षद ने व्हाट्सएप ग्रुप में वार्ड में बिजली पोल शिफ्टिंग मामले को लेकर उक्त माननीय द्वारा अड़ंगा लगाए जाने के मुद्दे को जोरों से उठाया गया है. पार्षद द्वारा जबरदस्त और भारी-भरकम शब्द का प्रयोग कर माननीय को टारगेट किया गया है. हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने माननीय के नाम का खुलासा तो नहीं किया है. लेकिन जिस प्रकार…
Jaintgarh :- जैंतगढ़, चंपुआ आसपास के क्षेत्रों मे ईद का पर्व सौहार्दपूर्ण, हर्षोललास एंव भाई चारगी के साथ मनाया गया। सुबह से छाए बादल के साए में खुशगवार मौसम के बीच रहमत के साए मे ईद की नमाज अदा की गई। चंपुआ में 6 बजे तथा जैंतगढ़ मे 6:15 बजे सुबह ईद की नमाज अदा की गई। इसे भी पढ़ें :- पश्चिम सिंहभूम:- जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, एक दूसरे के गले मिलकर दी बधाई जैंतगढ़ के ईदगाह मे महिलाओं केलिए भी नमाज पढ़ने के लिए परदे का इंतजाम किया गया। फजर के नमाज के बाद से ही…
गम्हरिया: टाटा-कांड्रा मार्ग पर रपचा मोड़ के समीप बीते रात तेज रप्तार छोटा हाथी वाहन के बीच सड़क पर पलट जाने से उस पर सवार पांच मज़दूर घायल हो गए। सभी घायल मज़दूरों को जेआरडीसीएल के एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घायल मज़दूरों में करण सिंह मुंडा, गुरुपद मांझी, दुबराज मांझी, राजेश, तुलसी आदि शामिल हैं. बताया जाता है कि छोटा हाथी वाहन गम्हरिया के किसी कंपनी से गम्हरिया होते हुए ईचागढ़ की ओर जा रहा था. इसी क्रम में रपचा मोड़ के समीप सामने एक दोपहिया वाहन आ जाने के कारण अचानक ब्रेक लगाने से…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार छीनतई गिरोह का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है.जहां शुक्रवार रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार पान दुकान चौक के पास रात 9.30 बजे यश पेट्रोल पंप के ठीक सामने बाइक पर सवार होकर पति -पत्नी जा रहे थे .तभी काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने महिला के हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए. पल्सर सवार अपराध कर्मी सीधे खरकई पुल की ओर…
Saraikela : गांव को समृद्ध बनाकर ही राज्य और देश का विकास किया जा सकता है. महिला सखी मंडलों को ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी और सशक्त बनाने को लेकर सरकार प्रयासरत है. उक्त बातें मंत्री चंपई सोरेन ने गम्हरिया प्रखंड स्थित रापचा पंचायत के पदमपुर स्थित गम्हरिया आजीविका संसाधन केंद्र उद्घाटन के मौके पर कही. इसे भी पढ़ें :- Seraikela Chhau festival: राजकीय छऊ चैत्र पर्व का शुभारंभ ,बोले मंत्री चंपई सोरेन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा सरायकेला VIDEO झारखंड सरकार के ग्रामीण विभाग अंतर्गत जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) द्वारा संपोषित योजना…
Saraikella: सरायकेला पुलिस ने कंपनी में हुए चोरी मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जबकि मामले में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं. सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत 28 मार्च को सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटरनेशनल फैब्रिकेशन सिस्टम कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया. जिसमें पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य रूप से कांड्रा रेलवे स्टेशन रोड निवासी महमूद अंसारी, नारायणपुर निवासी…
चाईबासा के मुफस्सिल व कोकचो थाने की पुलिस ने कार्यस्थल पर पहुंचकर मामला सुलझाया 11 हजार रुपये नकद देकर एसी को ग्रामीणों से मुक्त कराकर लाया गया चाईबासा Chaibasa :- चाईबासा पेयजल एवं स्वच्छता अंचल के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार सिंह को गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक बंधक बनाये रखा। अधीक्षण अभियंता आयता ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत बादुड़ी में चयनित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू कराने कार्यस्थल गये हुए थे। सरकारी पदाधिकारी को बंधक बनाये जाने व हो-हंगामे की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशिजोड़ा के समीप और कुईडा – बरकेला – चाईबासा सड़क मार्ग पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने कई जगहों पर पोस्टर और बैनर लगाए हैं. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के बंद के आह्वान का आज दूसरा दिन है. नक्सलियों ने गुरूवार की मध्य रात्रि गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर जमकर पोस्टरबाजी की है. इसेभी पढ़ें :- नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 5 IED बम, जवानों ने किया बरामद इधर, चतरा में पांच साथियों की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने दो दिवसीय बंदी बुलाया था,…
Saraikella : सरायकेला -टाटा मुख्य मार्ग पर संजय गांव में बन रहे सौ बेड के सरकारी हॉस्पिटल में गुरुवार की दोपहर अपराधकर्मियों ने साइट कर्मियों के मारपीट करते हुए मजदूरी भुगतान के लिए रखे गए लगभग ₹10 लाख रुपए की लूट लिए। सभी अपराध गर्मी बोलेरो पर सवार होकर निर्माण स्थल आए हुए थे। अपराधकर्मियों द्वारा साइट के स्टोर इंचार्ज हिमांशु कुमार, सुपरवाइजर रामचंद्र पंडित और साइट इंजीनियर सीदियू के साथ मारपीट की गई। जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।घटना के बाद सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ साइट पर पहुंचे तथा साइट में लगे सीसीटीवी…
Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कोडरमा में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-बी के अपने अंतिम लीग मैच में आज पश्चिमी सिंहभूम ने चतरा को चार विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इस प्रकार ग्रुप लीग के अपने तीनों मैच जीतकर पश्चिम सिंहभूम की टीम 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और इसका सुपर डिवीजन में खेलना पक्का हो गया है. इसे भी पढ़ें :- अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट 2022-23 : अनिश की घातक गेंदबाजी से पश्चिमी सिंहभूम ने रामगढ़ को हराया पुलिस लाईन ग्राउंड चंदबारा (कोडरमा) में…
Chaibasa :- चाईबासा प्रखंड स्थित उलीझारी गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अब सुचारू रूप से चलेगा. ज्ञात हो कि निर्माण कार्य के दौरान बकाया मजदूरी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोधाभास चल रहा था. इस समस्या को स्थानीय विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर दूर किया गया. बकाया रखने वाले एजेंसी सिम्पलेक्स को हटाते हुए रि टेंडर प्रक्रिया की गई. जिसमें के एम भी प्राइवेट लिमिटेड को निर्माण कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी मिली. इसे भी पढ़ें :- डायरिया की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत, रिलीफ मेडिकल टीम पहुंची गांव इस बाबत गुरुवार को माननीय…
Chaibasa :- गुरुवार को गोइलकेरा के साप्ताहिक हाट बाजार में आजसू पार्टी और झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई. रैली में गोइलकेरा, सोनुआ और गुदड़ी आदि प्रखंड क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शामिल हुए. वहीं जनसभा का भी आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें :- 60-40 नियोजन नीति को वापस करके झारखंडी हित में खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने को लेकर छात्रों ने निकाला रैली कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारी मंच के जिला संयोजक व आजसू नेता बिरसा मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते…
सरायकेला: जिले के सुदूरवर्ती पिछड़े प्रखंड कुचाई में कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम विद्यालय का संचालन गुरुवार से बंद होने वाली है। विद्यालय का संचालन करने वाली स्वयंसेवी संस्था आसरा को राज्य स्तर पर पिछले 2 सालों से ना तो संचालन के लिए राशि मुहैया कराया गया है और ना ही राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार एमओयू किया गया है। विद्यालय में फिलहाल वर्ग 6 से लेकर 10 तक कुल 161 छात्र अध्ययनरत है। बुधवार को सभी छात्र कुचाई से समाहरणालय पहुंचे। उपायुक्त नहीं रहने के कारण छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, आईटीडीए…
Chaibasa :- झारखंड सरकार की नियोजन नीति के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा चाईबासा नगर द्वारा स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. इसे भी पढ़ें:- भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन, सरकार के खिलाफ जमकर किया नारेबाज इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप कुमार सुल्तानिया ने कहा कि हेमंत सोरेन की नियोजन नीति ने झारखंड के युवाओं का भविष्य अंधकार में कर दिया है. इससे पूरे झारखंड में अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल फैल गया है. झारखंड सरकार…
Chaibasa :- चाईबासा एवं आसपास के ग्रामीण बहुल क्षेत्रों में गुप्त रूप से भारी पैमाने पर तंबाकू उत्पाद रजनीगंधा-तुलसी, गुटखा खैनी आदि की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. वही मजेदार बात यह है कि प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लाभ से मन नहीं भरने पर अवैध तंबाकू कारोबारी नकली गुटखा एवं जर्दा भी बेच दे रहे है. इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के धूम्रपान मुक्त घोषित होने के बाद सिंहभूम (कोल्हान) प्रमण्डल राज्य का बना पहला धूम्रपान मुक्त प्रमण्डल संबंधित विभाग द्वारा खानापूर्ति को लेकर यहां वहां छोटे दुकान व गुमटी में मात्र छापेमारी कर इतिश्री…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र छोटा कुईड़ा के जंगल में सुबह लगभग 9.30 बजे 5 आईईडी विस्फोटक बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस जवानों ने बरामद आईईडी विस्फोटक को नष्ट कर दिया. इसे भी पढ़ें :- Chaibasa police got big success: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के आधा दर्जन सदस्यों को विस्फोटक सामग्री के साथ किया गिरफ्तार प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ जिले में लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल,…
Saraikella: सरायकेला जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा ज़िलादेश जारी करते हुए अभिषेक प्रताप को चौका थाना का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. वही सन्नी टोप्पो को दलभंगा ओपी का प्रभारी बनाया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा कार्यालय से ज़िलादेश जारी करते हुए दोनों पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर अपने पद पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इससे पूर्व अभिषेक प्रताप दलभंगा ओपी के प्रभारी थे. जिन्हें चौका का प्रभारी बनाया गया है, वही सन्नी टोप्पो सरायकेला थाना में पदस्थापित थे जिन्हें दलभंगा ओपी का प्रभारी प्रतिनियुक्त किया गया है. गौरतलब है…
Adityapur: झारखंड में स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा 60-40 नियोजन नीति के विरोध में 72 घंटे का आंदोलन आहूत किया गया था. इसी कड़ी में आंदोलन के तीसरे और अंतिम दिन 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. छात्रों द्वारा बुधवार सुबह आदित्यपुर -कांड्रा मुख्य मार्ग टोल ब्रिज के पास भी टायर जलाकर विरोध कर घंटों सड़क जाम रखा गया. वर्तमान नियोजन नीति के विरोध में टोल ब्रिज मुख्य सड़क के सामने सुबह सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्र संगठन से जुड़े युवाओं ने 60-40 नाय चलतो नारे के साथ अपना विरोध जताया.सुबह-सुबह सड़क जाम होने से घंटों यातायात…
Jamshedpur :- कुछ दिनों पूर्व कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा के स्नातकोत्तर के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. यह परीक्षा विगत फरवरी माह में ली गई थी. जिसमे की करीम सिटी कॉलेज, साकची के गणित संकाय दूसरे सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षाफल में भारी गड़बड़ी देखने को मिली है. इसे लेकर उक्त कॉलेज के विद्यार्थियों ने उनकी कॉपी की जांच त्रुटिपूर्ण होने की शिकायत परीक्षा नियंत्रक को की है. विद्यार्थियों का यह मानना है कि उन्होंने ने जिस प्रकार से उतर लिखा हैं उसके अनुसार उनके अंक बहुत ही कम दिए गए हैं. साथ ही जिनसे उनके प्रतिशत में काफी…
Adityapur: आदित्यपुर थाना में पदस्थापित दो पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा पुलिस पदाधिकारियों के कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में की गई है. इसे भी पढ़ें:- Adityapur Jiada Gherav : जियाडा विस्थापित आत्मनिर्भर समिति ने हक़-अधिकार मांगों को लेकर किया घेराव निलंबित किए गए पुलिस पदाधिकारियों में सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार और राजीव कुमार मुख्य रूप से शामिल हैं. इससे पूर्व दोनों पुलिस पदाधिकारी कांड्रा थाना में भी पदस्थापित थे. गौरतलब है कि इन पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती गई थी. जिसके बाद उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई…
Chaibasa :- जिला मुख्यालय के चाईबासा पुराने डीसी कार्यालय के बाहर आज झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संचालक यूनियन के तत्वधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. यूनियन के अध्यक्ष वीर सिंह तापेय ने कहा CSC द्वारा पीडीएस दुकानदारों और समूह को झारसेवा आईडी देने से वीएलईयो की बेरोजगारी बढ़ेगी. जबकि विगत 17 वर्षों से वीएलई अपना योगदान देते आ रही हैं. इसे भी पढ़ें :- प्रज्ञा केंद्र के VLE जाति आवासीय, आय प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन राशि बढ़ोतरी की रखी मांग, DC को सौंपा ज्ञापन झारखंड सरकार द्वारा समय-समय पर वीएलई को रात्रि चौपाल, शिविर विद्यालयों में…
सरायकेला: चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा लाइन हाजिर किया गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कार्यालय आदेश जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें :- Seraikela Cm Complaint: चांडिल के ईचागढ़, नीमडीह, तिरूलडीह ,चौका थाना क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों हाईवा से बालू की कालाबाजारी, जिप उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम जनता की किसी शिकायत पर सब इंस्पेक्टर धर्मराज कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा वर्तमान में किसी पदाधिकारी के थाना प्रभारी…
Gamharia : टाटा-कांड्रा मार्ग पर रपचा मोड़ के समीप बीच सड़क पर खड़े एक हाइवा से सब्जी लदा ऑटो जा टकराया। इस टक्कर के कारण ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वाहन पर लदा पूरा सब्जी बीच सड़क पर बिखर गया। इसे भी पढ़ें:- Adityapur accident: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद को आगे आई ट्रैफिक पुलिस उक्त घटना के बाद ऑटो चालक भरत कुमार कुछ देर तक ऑटो में फंसा रहा, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उक्त ऑटो में बैठे संजय राम नामक व्यक्ति के कंधे में हल्की चोटें आई। उक्त घटना…
Saraikella: जिले के आदित्यपुर -गम्हरिया समेत आसपास के क्षेत्र में इन दिनों शेड तोड़कर दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह पूरी तरह सक्रिय है. गिरोह द्वारा रोजाना कहीं ना कहीं किसी ना किसी दुकान को अपना निशाना बनाया जा रहा है .गम्हरिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोर गिरोह द्वारा दबिश देते हुए हार्डवेयर दुकान को अपना निशाना बनाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा गम्हरिया मेन रोड स्थित आराध्या हार्डवेयर दुकान का शेड तोड़कर चोरों ने दुकान में प्रवेश किया जिसके बाद चोरों ने यहां चोरी की घटना को…
Chaibasa :- झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में कोडरमा में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2022-23 के अंतर्गत आज खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने मेजबान कोडरमा को तीन विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इस प्रकार अपने ग्रुप के पहले दोनों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ पश्चिमी सिंहभूम की टीम पहले स्थान पर है. 20 अप्रैल को पश्चिमी सिंहभूम का अंतिम लीग मैच चतरा से खेला जाएगा. अगर पश्चिमी सिंहभूम की टीम चतरा को पराजित कर देती है, तो इसका सुपर डिवीजन में खेलना पक्का हो जाएगा. इसे भी पढ़ें…
Chaibasa :- झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन मनोहरपुर के बैनर तले 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान करते हुए 60-40 नियोजन नीति को वापस करके झारखंडी हित में खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने को लेकर रैली निकाला गया. इसे भी पढ़ें :- पश्चिम सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी नक्सल प्रभावित सारंडा के बच्चों के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़, मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत अगस्तिन कॉलेज चौक से मुख्य बाजार गोपी स्टोर से रेलवे फाटक होते हुए टेंपो स्टैंड बस स्टैंड होकर प्रखंड कार्यालय में छात्र नेता गोवर्धन ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार ने बीते दिन छात्रों…
Ranchi :- प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने कोल्हान इलाके में ग्रामीणों से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जंगल में प्रवेश नहीं करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि कोल्हान के जंगल क्षेत्र में आईईडी बम बिछाने की बात कही है. ग्रामीण जंगल में प्रवेश ना करें. इसे भी पढ़ें :- Big News : नक्सलियों के लगाए गए IED की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की हुई मौत, एक वृद्ध महिला जख्मी दक्षिणी जोनल कमेटी भाकपा माओवादी संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी करके 10 बिदुओं पर इलाके के लोगों से अपील की गई है. नक्सलियों के द्वारा पूर्व…
सरायकेला: जिले के कपाली ओपी पुलिस को चोरी मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 16 अप्रैल की रात टीओपी चौक के पास स्थित अशर्फी मेडिकल में चोरी मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि 16 अप्रैल की रात टीओपी चौक स्थित अशर्फी मेडिकल में चोरी की घटना हुई थी. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार द्वारा मामले की लिखित शिकायत की गई थी. पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए मामले में शामिल…
Adityapur: जियाडा (पूर्व में आयडा)द्वारा औद्योगिक विस्तार को लेकर गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव और मौजा में उद्योग स्थापित को लेकर जमीन अधिग्रहण मामलों में विस्थापित हुए जमीन दाताओं को मूलभूत सुविधा और अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर विस्थापित आत्मनिर्भर समिति द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जियाडा क्षेत्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें :- राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कोल्हान युवा कांग्रेस ने किया आदित्यपुर टोल प्लाजा में नाकेबंदी सैकड़ों की संख्या में विस्थापित आत्मनिर्भर समिति के बैनर तले कमरिया के कालिका पुर ऊपर बेड़ा गांव के महिला पुरुषों ने…
चाईबासा (Chaibasa) :- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति (DTCCC) की बैठक-सह-धूम्रपान मुक्त घोषणा समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के दौरान उपायुक्त के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया गया. इसे भी पढ़ें :- प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री चाईबासा में जोरों पर, कालाबाजारी बढ़ी पश्चिमी सिंहभूम जिले के धूम्रपान मुक्त घोषित होने के बाद सिंहभूम (कोल्हान) प्रमण्डल राज्य का पहला धूम्रपान मुक्त प्रमण्डल बन गया है. इसके साथ ही पश्चिमी सिंहभूम जिला राज्य का 10वां धूम्रपान मुक्त घोषित हुआ है. इस दौरान…
झींकपानी (Jhinkpani) :- सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर बाईपास सड़क पर टोंटो थाना क्षेत्र के राजंका तालाब के पास सड़क किनारे खड़ी टाटा मैजिक को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. कार के ठोकर मारने से टाटा मैजिक तालाब में पलट गई. वहीं तेज रफ्तार कार भी तालाब में पलट गई. दुर्घटना सोमवार शाम की है. इसे भी पढ़ें :- हाटगम्हरिया में हुए भीषण दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से जिला विधिक प्राधिकरण ने किया संपर्क, मिलेगा क्षतिपूर्ति और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दुर्घटना में कार में सवा जमशेदपुर के सोनारी निवासी मयंक बाल, आदित्यपुर निवासी आशीष कुमार मल्लिक व आदित्यपुर निवासी नंदकिशोर सिंह…
Chaibasa:- निषाद समाज की अहम बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष 134 वां वार्षिक देवी पूजा करने का निर्णय 7 मई 2023 दिन रविवार को पश्चिमी सिंहभूम के प्राचीन शीतला मंडप एवं ग्राम देव का पासुबेड़ा गांव में धूमधाम से करने का निर्णय हुआ. इस अवसर पर पूरे विधि-विधान के साथ परंपरा को निभाते हुए मां शीतला एवं ग्राम देव बाबा की श्रद्धा पूर्वक पूजा एवं आराधना की जाएगी. इसे भी पढ़ें :- जिला संघ के अध्यक्ष बने वीरसिंह तापे और सचिव बने रोहन निषाद जिला स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव ज्ञात हो कि पासुबेड़ा गांव में वार्षिक…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना क्षेत्रार्न्तगत डायन बताकर हत्या कर शव को जंगल मे फेंकने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल किया और विस्तृत जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें :- डायन का आरोप लगाकर वृद्ध महिला को गांव में घुमाया, फिर पत्थर से कुच कर दी हत्या घटना विगत वर्ष 7 नवम्बर 2022 बाईहावु गाँव के टोला सेवादिरी की है. सेवादिरी निवासी बेलो शिंकु उम्र करीब 55 वर्ष को डायन बता कर हत्या कर शव को जंगल में…