Chakradharpur:- भारत भ्रमण के बाद झारखंड दौरे पर निकले विकास कुमार महतो रविवार को चक्रधरपुर पहुंचे. चक्रधरपुर के भगत सिंह चौक में स्थानीय लोगों द्वारा इनका माला पहनाकर एवं नारेबाजी करके जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने भगत सिंह चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा, रेलवे मैदान स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर, आदिवासी मित्र मंडल एवं मानकी मुंडा सभागार के नजदीक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि भारत भ्रमण का मूल उद्देश्य झारखंड के ऐसे लोग जो देश में विभिन्न राज्यों में निवास कर रहे हैं उनको झारखंड में पिछले एक साल से चल रहे खतियान आधारित…
Author: The News24 Live
Adityapur: कोल्हान में कांग्रेस का 18-20 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा आयोजित होगा. तीनों जिले के प्रभारी मंत्री, जिलाध्यक्ष इसमें शामिल रहेंगे. राकेश तिवारी, कांग्रेस, कोल्हान प्रवक्ता आगामी 18-20 दिसंबर को प्रस्तावित कोल्हान प्रमंडल में भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा और बंधु तिर्की जालेश्वर महतो, सुबोध कांत सहाय, आलमगीर आलम शामिल होंगे. साथ ही तीनों जिला अध्यक्ष जिले के सक्रिय कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा पर हैं.…
Chaibasa :- चाईबासा शहर की नाट्य सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा ने अपने स्थापना के दसवीं वर्षगांठ बड़े ही सादगी के साथ मनाया. संस्था के सदस्य एक दूसरे को बधाई व शुभकामना दी. इस अवसर पर अपने समाज उपयोगी कार्य को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिसम्बर को गरीब असहाय लोग जो सड़क किनारे फुटपाथ पर अपने जीवन का गुजर-बसर करते हैं, वैसे लोगों के बीच रात्रि में जाकर बढ़ते हुए ठंड को ध्यान में रखते हुए गर्म कपड़ों (कंबल, शॉल, स्वेटर, टोपी, जैकेट, पेंट, गर्म सट आदि) का वितरण शहर चाईबासा के रेलवे स्टेशन…
Saraikela: सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में रविवार को जनजाति कार्य मंत्रालय, टाटा स्टील फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मेगा स्वास्थ्य शिविर यानी ‘अबुअ: बुगिन होड़मो’ यानी ‘हमारा बेहतर स्वास्थ्य’ का आयोजन किया गया।आयोजित हुए मेगा स्वास्थ्य मेले में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मेले का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य पर सबका अधिकार है, स्वास्थ्य मेले के…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 35 में सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर विगत कई दिनों से पार्षद और स्थानीय लोगों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण है. रविवार सुबह प्रस्तावित स्थल पर भवन निर्माण को लेकर एक बार फिर पार्षद और स्थानीय लोगों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. बता दें कि वार्ड संख्या 35,आदित्यपुर 2 साईं कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर मैदान में वार्ड विकास केंद्र भवन निर्माण को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद प्रभासिनी कालूण्डिया अड़ी हुई है. बीते कई दिनों से पार्षद के रवैया से लोग आक्रोशित हैं. शनिवार को ठेकेदार और काम करने…
Saraikela : जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आज जिला बार भवन में “अधिवक्ता दिवस ” मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद के फोटो पर मालार्पण कर किया गया। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट राजकुमार, एडीजे टू कनकन पट्टादार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ट अधिवक्ता गोलक बिहारी पति, सचिव देवाशीष ज्योतिषी उपस्थित रहे। जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश में बताया कि सरायकेला बार अधिवक्ताओं के विकास के लिए लगातार काम कर रहा…
Chaibasa:- संत जेवियर बालिका विद्यालय में जेवियर दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथी पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत फ़्रांसिस ज़ेवियर एक महान संत थे, जिनकी जीवन से हमें ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा और प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के जगत में भी समाज को बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है. संत ज़ेवियर बालिका विद्यालय इस इस ज़िले का एक प्रतिष्ठित स्कूल के रूप में जाना जाता है. जो की मुख्य रूप से बालिका शिक्षा के साथ महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण किरदार…
सरायकेला: रांची विश्वविद्यालय के बिरसा कॉलेज खूंटी के एमए के 28 छात्र प्रोजेक्ट कम रिसर्च टूर पर शनिवार को सरायकेला पहुंचे। कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने सरायकेला के प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर, माजना घाट स्थित प्राचीन पंचमुखी बाबा शिव मंदिर सहित छऊ नृत्य मुखौटा निर्माण और छऊ कल्चर को जाना। इस दौरान छऊ नृत्य कला के जानकार तपन कुमार पटनायक से मिलकर उन्होंने छऊ नृत्य कला के इतिहास की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट कम रिसर्च टूर के दौरान राजाओं के काल का साक्ष्य एकत्रित करते हुए गढ़ का इतिहास…
Haatgamhariya:- डायन-बिसाही के संदेह में हाटगम्हारिया थाना क्षेत्र के रुईया गांव के मोटायसाई टोला में एक 65 वर्षीय वृद्ध घनश्याम गोप की हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात घनश्याम गोप अपने घर में सोया हुआ था और उस दौरान घर में रहने वाला एक मात्र सदस्य था. वृद्ध घनश्याम जब गहरी नींद में था उसी दौरान अज्ञात लोगों ने घर मे घुस कर घनश्याम गोप की हत्या कर दी. गांव के ग्रामीण बताते हैं कि घनश्याम गोप घर में रहने वाला एकमात्र सदस्य था. जिस कारण उसकी हत्या की भी जानकारी किसी को नहीं हो…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित जियाडा कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन का संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नति मिली है. पूर्व में वे सरकार के उपसचिव के पद पर कार्यरत थे. झारखंड सरकार की कार्मिक एवं राजभाषा विभाग के द्वारा प्रेम रंजन को पदोन्नति दी गई है. उनके पदोन्नति होने पर इनके शुभचिंतकों का तांता लगा रहा शनिवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अधिकारियों ने जियाडा कार्यालय में मिलकर प्रेम रंजन का अभिनंदन किया. जिसमें पूर्व महासचिव सुरेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष महेश सोंथालिया आदि शामिल थे.
सरायकेला: भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से चार दिसंबर रविवार को सरायकेला के काशी साहू कॉलेज परिसर में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप में देश के टॉप 300 डॉक्टर्स 50 हजार मरीजों की जांच करेंगे इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा में आयोजन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर इन्होंने जिला उपायुक्त को आयोजन से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए, आयोजन स्थल से केंद्रीय मंत्री ने लोगों से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने को लेकर…
Adityapur: कोल्हान में दलित आंदोलन के जनक के रूप में विख्यात दलित सेना के संस्थापक सदस्य व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वर्गीय रामविनय पासवान की 19वी पुण्यतिथि का आयोजन आदित्यपुर थाना रोड स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। पुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय राम विनय पासवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर इन्होंने कहा कि 80 के दशक में कोल्हान में दलित सेना के संस्थापक स्वर्गीय राम विनय पासवान ने दलित शोषित और पिछड़ों की…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस जवानों के द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट करने एवं अन्य कई गंभीर आरोप झारखंड जनाधिकार महासभा के सदस्यों ने लगाया है. इस संबंध में महासभा के सदस्यों ने जिला उपायुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. जबकि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर नक्सलियों के द्वारा ग्रामीणों की मारपीट करने की जानकारी दी है. साथ ही पुलिस जवानों के द्वारा घायल ग्रामीणों के चोट पर मरहम भी लगाया. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों एवं पुलिस जवानों के बीच हुए मुठभेड़ के दूसरे दिन टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहा. इस दौरान पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने दो 2 किलो के केन बम लगाए थे जिन्हें पुलिस जवानों ने बरामद कर लिया. मुठभेड़ के दूसरे दिन टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ाहातु के समीप नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया. इसी क्रम में दोपहर लगभग 1 बजे के समीप ग्राम रेंगडाहातु के सेकरे गोदाम टोला जाने वाले रास्ते में डॉग स्क्वाड के द्वारा कुछ आपत्तिजनक पदार्थ होने का संकेत…
Gamhariya: आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड श्रमिक संघ के सरायकेला -खरसावां जिला इकाई द्वारा गम्हरिया स्थित टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स गेट नंबर 1 पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है .अभियान के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो शामिल हुए. अभियान का नेतृत्व करते जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू अखिल झारखंड श्रमिक संघ के सदस्यता अभियान का नेतृत्व कर रहे सरायकेला जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू ने बताया कि 30 नवंबर से प्रारंभ हुआ यह अभियान 6 दिसम्बर तक चलेगा. सात दिवसीय सदस्यता अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र के 60% से भी…
Chaibasa :- चाईबासा सदर बाजार स्थित माहुरी मंडल में माहुरी महिला समिति की ओर से गोल्ड मेडलिस्ट ईशिका कुमारी को सम्मानित किया गया. माहुरी महिला समिति अध्यक्ष सीमा प्रसाद ने कहा कुछ दिन पूर्व ही झारखंड के राज्यपाल के द्वारा चाईबासा निवासी ईशिका कुमारी को गोल्ड मेडलिस्ट से सम्मानित किया गया था. जो माहुरी समाज से हैं. इशिका को गोल्ड मेडल मिलने से माहुरी समाज काफी खुश हैं साथ ही समाज ने इसे गर्व की बात बताया है. समिति के सचिव शीला प्रसाद ने कहा इशिका कुमारी ने शहर एवं समाज का नाम रौशन किया है. समाज के बालक बालिकाओं…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए. दूसरे मैच में गत वर्ष की चैंपियन टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने एक तरफा मुकाबले में टाउन क्लब चाईबासा को 237 रनों के भारी अंतर से पराजित किया जो अब तक का रिकॉर्ड है. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस टाउन क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित सुवर्णरेखा परियोजना में पुनर्वास कार्यालय में अपर निदेशक के पद पर पदस्थापित संयुक्त सचिव रंजना मिश्रा को झारखंड सरकार की कार्मिक विभाग ने अपर सचिव के पद पर प्रोन्नत की है. कार्मिक विभाग ने उन्हें प्रोन्नत करते हुए परियोजना में अपर निदेशक पर ही पुनर्स्थापित कर दिया है. प्रोन्नति मिलने पर रंजना मिश्रा का ऑफिस के कर्मचारियों ने गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया है. जिसमें पुनर्वास पदाधिकारी राजीव गाड़ी, प्रधान सहायक प्रसेनजीत घोष, कंप्यूटर ऑपरेटर विश्वजीत गोप, लिपिक देवनाथ हलधर, कर्मी अशोक षाड़ंगी, हरेन्द्र आदि शामिल थे. इस मौके पर रंजना मिश्रा ने बताया कि परियोजना से जुड़े…
Chaibasa:- झारखंड स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार के निर्देशानुसार पश्चिम सिंहभूम के श्यामल दास को कोल्हान प्रभारी बनाया गया. श्यामल दास 6 साल के कबड्डी खेल में विकास कार्य को देखते हुए पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां का जिम्मेवारी दी गई है. राज्य के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि हमें आशा नहीं पूरा विश्वास है कि श्यामल दास को कोल्हान प्रभारी बनाने से तीनों जिला में कबड्डी का विकास करेंगे आने वाले दिनों में कई कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा सकेगी. कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द…
सरायकेला: कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत अलकबीर रोड में शुक्रवार दोपहर एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. घटनाक्रम के अनुसार आजादनगर रोड नंबर 15 का निवासी नौशाद अहमद बाइक से राशन लाने गया था इस बीच अलकबीर रोड में तेज गति से आ रहे अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में नौशाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया…
Adityapur: यह सोच नहीं था कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर केबीसी में खेल पाउंगी कि नहीं, लेकिन एक इस साल हर दिन 9 से 11 प्ले ऑल सीजन लगातार खेली। सितंबर में मां (ज्योति सिन्हा) केबीसी के लिए सिलेक्ट हुई। लेकिन फास्टेट फिंगर में वह पिछड़ गयी। लेकिन ठीक दो माह बाद मुझे भी बुलावा आया और मुझे सदी के महानायक के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। ये बातें कौन बनेगा करोड़पति के 86वें एपिशोड में हॉटसीट पर बैठकर लौटी आदित्यपुर के सहारा गार्डेन सिटी की अंकिता आशी ने कही। अपनी माँ…
Goilkera: – गोइलकेरा में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध बालू से सरकारी आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा गोइलकेरा के प्रखंड कार्यालय के पास बीडीओ, सीओ और कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है. 4 करोड़ 68 लाख की लागत से बन रहे आवासों में अवैध बालू का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा. लेकिन इसकी न तो खनन विभाग को परवाह है और ना ही स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा. सरकारी आवास के निर्माण कार्य का ठेका राज्य के एक मंत्री के भाई के फर्म को मिला है.…
Adityapur: आरआईटी थाना पुलिस ने मीरुडीह राधा कृष्ण मंदिर के पास गाय के खूंटे से महिला को मारकर जख्मी करने के आरोपी भोला सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरआईटी थाना क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर के पास गाय बांधने को लेकर भोला सिंह और पड़ोसी शांति देवी नामक महिला के बीच विवाद हुआ, जिस पर आक्रोशित भोला सिंह ने गाय के खूंटा से महिला पर जोरदार वार किया जिससे महिला का बाया कंधा टूट गया. इस घटना में बीच -बचाव करने पहुंची महिला की बेटी भी घायल हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिलरूआ में हुए पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों के हत्या एवं हथियार, गोली छीनने के आरोप में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त नक्सली को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर NIA के सुपुर्द कर दिया है. बता दें कि पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंग रक्षकों के हत्या एवं हथियार गोली छीनने का मामले का अनुसंधान वर्तमान में NIA राँची के द्वारा किया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि लतारसिका में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य एवं दिनांक 5.01.2022 को सोनुवा के झिलरूआ में हुए पूर्व विधायक…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम समेत राज्य भर में निकाय चुनाव फिलहाल भले ही टल गया हो लेकिन,आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को लगातार धरातल पर उतारने का कार्य जाएगा यह बातें मेयर विनोद श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही है. मेयर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 24अप्रैल 2018 को इन्होंने पदभार संभाला जिसके बाद निरंतर जनउपयोगी महत्वकांक्षी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर कार्य किया गया है,इन्होंने कहा कि सीवरेज और जलापूर्ति जैसे बड़े योजना समय से पूर्ण हो जाते हैं तो इसका लाभ निगम के…
Chaibasa:- कोल्हान क्षेत्र में टोन्टो थाना एवं गोईलकेरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में ग्राम लोवाबेड़ा, तिलयबेड़ा के समीप भाकपा माओवादी नक्सलियों के बड़ी संख्या में जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की आसूचना पुलिस को मिली थी. आसूचना मिलने के बाद कोबरा 209 और 205 बटालियन, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर अभियान चलाया गया. यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान में सुबह लगभग समय 8:15 बजे से 8:30 बजे के बीच पुलिस बल…
Adityapur: आदित्यपुर सहारा गार्डन सिटी की रहने वाली अंकिता आशी टेलीविजन शो “कौन बनेगा करोड़पति” सीजन 14 के हॉट सीट तक पहुंचने में सफल हुई हैं. केबीसी इस 86 वे एपिसोड का प्रसारण 2 दिसंबर को होगा. जमशेदपुर के जाने-माने आर्किटेक्ट इंजीनियर अनूप रंजन की सुपुत्री अंकिता आशी 2 दिसंबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी हॉट सीट पर खेलती हुई नजर आएंगी. अंकिता के इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है. केबीसी सीजन 14 के 86 वे एपिसोड में 2 दिसंबर को होने वाले प्रसारण में अंकिता को देखने सहारा गार्डन सिटी के…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के टोंटो एवं गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सीमा पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन और पुलिस जवानों के बीच लगभग 1 बजे मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली जिसमें 5 पुलिस के जवान घायल हो गए. जिसमें 3 जवानों को गोली हाथ और पैर में गोलियां लगी है. वहीं 2 जवानों को मोर्टर छल्ला लगने से घायल हो गए हैं. घायल 500 जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया जहां उनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. माओवादी तरफ़ भी नुक़सान हुआ है…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (JJWA) की एक बैठक गुरुवार को संरक्षक रामगोपाल जेना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसोसिएशन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई. जेजेडब्ल्यूए की प्रदेश स्तरीय बैठक 20 दिसंबर को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया. इस पर सबों ने सहमति जताई. श्री जेना ने पत्रकार हित में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए इस संबंध में राज्य सरकार को सुझाव पत्र प्रेषित करने की सलाह दी. बैठक में जेजेडब्लुए के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी के साथ प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह, पश्चिम सिंहभूम के…
Adityapur: आदित्यपुर पुलिस ने भाटिया बस्ती के पास रहने वाली मीना पात्रों (50)के हत्याकांड के आरोपी प्रेमी सरायकेला के इंद्रतांडी के रहने वाले नरेश मुखी को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. महिला हत्या के संबंध में जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मृत महिला मीणा पात्रों भाटिया बस्ती में कालो देवी के मकान में अपने प्रेमी नरेश मुखी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. इस बीच बीते रविवार नरेश मुखी ने प्रेमिका मीणा पात्रों को एक अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हाल में देखा था. जिसके बाद दोनों के…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो के बीहड़ जंगल में पुलिस एवं भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है।इसमें दो जवान घायल हुए है। दोनों घायल जवान कोबरा का है।घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए राँची लाया जा रहा है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए हैं यह मुठभेड़ की घटना जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर हुई है. जहां गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप कॉलोनी में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में एस टाइप के एक घर में दिनदहाड़े चोरी करने घुसे चोर को लोगों ने रंगे हाथों धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. चोरी की नियत से दिनदहाड़े घर में घुसे इस चोर को घर वालों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे में हरकत करते देखा. जिसके बाद फौरन सभी घरवाले दौड़ कर बाहर निकले और चोरी की जुगत में लगे इस युवक को रंगे हाथों धर दबोचा. बाद में आदित्यपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके…
Gamhariya: जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सौजन्य से गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांग लाभुकों के पंजीकरण हेतु एक दिवसीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बीडीओ मारुति मिंज और सीओ मनोज कुमार ने किया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पंजीकरण कराने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस मौके पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर उपस्थित पदाधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उसकी दिव्यांगता जांच व मूल्यांकन कर 56 लाभुकों का चयन किया गया। बताया गया है कि शिविर में चयनित लाभुकों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम,…
सरायकेला: आगामी तीन दिसंबर से आजसू पार्टी ईचागढ़ बचाओ – ईचागढ़ सजाओ संकल्प यात्रा निकालेगी। इसी को लेकर बुधवार को चिलगु प्रधान कार्यालय में इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी शहीद खुदीराम बोस के जयंती अवसर पर इस यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। नीमडीह प्रखंड के बामनी गांव से ईचागढ़ बचाओ – ईचागढ़ सजाओ संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी। यह यात्रा चार चरणों में चलेगी। प्रथम चरण में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 55 गांव को चयनित किया गया है। इन 55…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटिया बस्ती टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क किनारे स्थित एक झोपड़ी नुमा बंद पड़े एक मकान से पुलिस ने 50 वर्षीय मृत महिला मीणा पात्रों का शव बरामद किया है. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि महिला की मार पीट कर हत्या की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला मीणा पात्रों पास के ही होटल में साफ-सफाई आदि का काम करती थी. वही महिला के साथ नरेश मुखी नामक एक व्यक्ति रहा करता था जो भाटिया बस्ती के ही मोहंती होटल में कार्यरत था. मौके पर मौजूद मृत महिला की बेटी ज्योत्सना मुखी…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के पीछे संजय नगर के रहने वाले मृत प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह मामले में परिजनों से प्राप्त जानकारी जुटाने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. वही जिस हथियार से गोली मारने के बात सामने आ रही है उसकी भी पड़ताल की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत प्रमोद सिंह का एक पुत्र भी तकरीबन 12 साल पहले आदित्यपुर के दिन्डली बाजार से रहस्यमई तरीके से लापता हुआ था.जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है. मृत प्रमोद सिंह औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रिशियन के तौर पर भी…
Gamhariya: गम्हरिया स्थित टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट लिमिटेड के गेट संख्या 2 के पार्किंग में सोमवार को अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति को एमजीएम में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गम्हरिया थाना पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर उसे पोस्टमार्टम में भेज दिया है। बताया गया कि सोमवार को गेट संख्या 2 के पार्किंग में अचेत अवस्था मे पड़े एक व्यक्ति की सूचना के बाद गम्हरिया थाना पुलिस ने उसे एमजीएम में भर्ती कराया था। मृतक मुंशीलाल(38) टीएसएलपीएल में ठेकेदार का डंपर का चालक था। वह उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिलान्तर्गत भुरभउ थाना क्षेत्र के भाटियापाड़ा का रहनेवाला…
Saraikela: आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर नेशनल इलेक्ट्रोनिक्स के पीछे रहने वाले 45 वर्षीय पप्पू सिंह उर्फ प्रमोद सिंह नामक व्यक्ति के सिर में गोली लगने से मौत हो गयी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे। आनन फानन में परिजनों व स्थानीय लोगो के द्वारा घायल अवस्था मे पप्पु सिंह को टीएमएच में भर्ती कराया गया। जहां पर चिक्तिसकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया हैं। मृतक फ़ाइल फ़ोटो TMH में बिलखते परिजन पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार करीब रात साढे 11 बजे की है। मृतक पप्पू सिंह की पुत्री नेहा ने पुलिस को बताया कि वह…
Gamhariya: गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगों के लिए कल जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में गम्हरिया सीडीपीओ साधना चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी 30 नवंबर यानी कल गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांग जनों, जिसमें कान से सुनने में लाचार, आंख से देखने में लाचार, पांव से दिव्यांग, कमर से दिव्यांग जनों के लिए एक जांच शिविर लगाया जाएगा। जांच में जिन भी दिव्यांग जनों के दिव्यांगता संबंधित रोगों से दिव्यांगता प्रमाणित होगी। उन सभी को 4 दिसंबर को जिला मुख्यालय में मेगा कैंप लगाकर व्हीलचेयर,लिंब किट,ब्रेल लिपि से संबंधित यंत्र, और श्रवण यंत्र…
Chaibasa :- चक्रधरपुर में हिंदूवादी युवा नेता कमलदेव गिरी हत्याकांड में शामिल मुख्य दो और बम बनाने की सामग्री आदि सप्लाई करने वाले दो को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि इस कांड में पुलिस के साथ ही साथ कांड के वैज्ञानिक एवं प्रोफेशनल अनुसंधान हेतु राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला राँची एवं बीडीडीएस (STF) दस्ता का भी सहयोग लिया गया था. गठित SIT टीम कांड का प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान किया जा रहा…
चांडिल: मंगलवार को कुकडू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौड़ा(उर्दू) में आईसीटी कंप्यूटर लैब का शुभारंभ हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन फीता काटकर तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने किया। इस दौरान स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार समेत स्कूल के अन्य शिक्षक एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। आईसीटी कंप्यूटर लैब के उद्घाटन से पहले तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार स्कूली बच्चों को पढ़ाते हुए दिखे, जहां उन्होंने साइबर फ़्रॉड, बाल विवाह, नशाखोरी, डायन प्रथा सहित कई विषयों की जानकारी दी, उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर…
Chaibasa:- तांतनगर प्रखंड के कसेया पंचायत अंतर्गत सेरेंगबिल गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के द्वारा ग्रामीणों के बकाया बिजली रहने के नाम पर विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने से ग्रामीणों ने कसेया पंचायत के मुखिया गौरी शंकर बिरूली की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल भी शामिल हुए. ग्रामीणों ने कहा की उनके पास रोजी रोजगार का कोई साधन तक नही है. बिजली विभाग के द्वारा विगत 14 -15 सालों का बिजली बिल एक साथ 15 हजार उपलब्ध कराना गरीबों के साथ अत्याचार है. विभाग अगर शुरू से ही…
Saraikela: जिला मुख्यालय सरायकेला के सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में जिला प्रशासन की ओर से शिव -पार्वती के रूप में अन्नपूर्णा की पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान यजमान के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार स्वयं पूजा पर बैठे, और क्षेत्र के लोगों की खुशहाली के लिए शिव- पार्वती से प्रार्थना की। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष फसल काटने के समय यह अन्नपूर्णा पूजा की जाती है, इसमें अरवा चावल से तैयार खीर एवं खिचड़ी की प्रसाद चढ़ाया जाता है, तथा लोगों में प्रसाद बांटी जाती है। खास बात है कि राज्य सरकार अपने खर्चे से इस…
Saraikela: झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव के रवि कुमार द्वारा मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिले के 3 विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सुबह 9 बजे सरायकेला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मांगुडीह पहुंचे वहां शिक्षकों से गुणात्मक शिक्षा के लिए तमाम संसाधनों के संबंध में जानकारी ली।वे बच्चों से भी बातचीत की। इसके पश्चात 9:30 बजे सरायकेला प्रखंड के ही प्राथमिक विद्यालय संजय पहुंचे ,जहां उन्होंने काफी देर तक बच्चों से बातचीत की और विद्यालय में परोसे जाने वाले शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन भी किया। सरायकेला प्रखंड के दोनों विद्यालयों में…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित बाजार निवासी रामचंद्र प्रसाद के आवेदन के आलोक में सूखे पेड़ का संयुक्त रूप से जांच करने गए सर्किल इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस ने चंदा कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी चंदा कुमारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए सर्किल इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने का आरोप है. घटना 24 मई की है. जिसकी शिकायत सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुदादा ने चंदा कुमारी के विरुद्ध थाने में दर्ज कराई थी. सोमवार को आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बता दे कि राजस्व…
Saraikela: झारखंड जनता दल यूनाइटेड के 22 जिले में जिला अध्यक्षों की सूची निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा ज़ारी की गई जिसमें सरायकेला खरसावां जिला जदयू के जिला अध्यक्ष के पद पर आदित्यपुर निवासी कौशलेंद्र कुमार का मनोनयन किया गया हैं। निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने आशा व्यक्त किया हैं कि श्री कुमार पार्टी के संगठन को जिला में और मजबूत बनाएंगे कौशलेंद्र कुमार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया हैं .साथ ही पार्टी में पुनः निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद माननीय खीरू महतो को पुष्पगुच्छ एवं…
Saraikela: सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार के निर्देश पर आज जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डा अदिति सिंह द्वारा खाद्य सुरक्षा नियमों को सख्ती से पालन के लिए सरायकेला नगर क्षेत्र के कई मिठाई की दुकान एवं अन्य दुकानों की छापामारी की गई। इस दौरान गणेश भंडार से पॅरोट ब्रांड लाल मिर्च पाउडर एवं आदर्श ब्रांड के हल्दी पाउडर कलेक्शन किया गया, इसके अतिरिक्त दैनिक सब्जी बाज़ार में बिक रहे खुले मसाले, जीरा पाउडर के नमूने भी जांच के लिए संग्रह किया गया है। इसके अलावा ईगल ब्रांड के मसाले भी नमूना के रूप में संग्रह किया गया है। खाद्य…
Chaibasa:- आदिवासी विकास समिति धुमकुड़िया चाईबासा द्वारा सोमवार को कोल्हान प्रमंडल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पुराने रिमांड होम परिसर में किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा और चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव शामिल होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि धुमकुड़िया समिति का यह प्रयास काफी अच्छा है जहां बच्चों को एक अवसर प्रदान करता है. कम संसाधनों में बेहतर मंच देना और बच्चों को प्रतिस्पर्धा के लायक बनाना. यह समाज और धुमकुड़िया समिति की सजगता है कि आने वाली पीढ़ी को प्रतिस्पर्धा के लायक अभी से तैयार कर रही…
Saraikela: सरायकेला – टाटा मुख्य मार्ग पर अलग-अलग सड़क दुर्घटना तीन लोग घायल हो गए हैं। आज सुबह 11:30 बजे के आसपास मुख्य सड़क पर मुड़िया गांव में अनियंत्रित टेलर के चपेट में आने से जुस्को का केबल गड्ढा खोद रहे एक मजदूर गोनो महाकुड (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर सुरेश मुखी (55) को गंभीर रूप से चोट लगी है। वहीं कुछ मिनट बाद उसे सड़क पर सीनी मोड में हाईवा एवं 407 ट्रक आपस में भिड़ गए। जिसमें चालक प्रभात बनर्जी एवं अजय सरदार तथा खलासी करण उमंग घायल हो गए हैं।…
Adityapur: आदित्यपुर के जय प्रकाश उद्यान में नौ कुंडीय लक्ष्मी नारायण सह श्रीराम महायज्ञ को लेकर जेपी उद्यान में ध्वजारोहण किया गया. इस महायज्ञ के यजमान उद्यमी सह एसिया के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को कलश यात्रा से शुरू होगा जो 15 जनवरी तक चलेगा.ध्वजारोहण के साथ चलने वाले प्रवचन की शुरुआत हो गई है. यज्ञा आचार्य त्रिदंडी स्वामी रामजी प्रापन्नचार्य , त्रिदंडी स्वामी गोपालाचारी जी और आचार्य मोहन स्वामी के द्वारा ध्वजारोहण का विधिवत पूजन किया गया. इस महायज्ञ में बक्सर के पीठाधीश्वर रामानुजा चार्य प्रपन्नाचार्य जी का भी आगमन होगा.आचार्य मोहन जी और अयोध्या…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियाडीह में गैस पाईपलाईन बिछानेवाली सरकारी कंपनी गेल के एजेंसी भवीश इंटरप्राईजेज में काम करनेवाले नवीन गिरी नामक बेल्डर के साथ एजेंसी के मालिक समेंत छ: लोगो द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को 6 आरोपीयो को जेल भेज दिया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मारपीट मामले के सभी 6 आरोपियों मुकेश कुमार, बीरेन्द्र कुमार, सुर्यकांत राजपूत, संतोष कुमार, मो.आसू, सोमनाथ मोहंती को भादवी 323, 324, 341, 307/34 के तहत केस कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि इस…
Gamhariya: गम्हरिया प्रखण्ड के मनोहरपुर गांव में हुदू-डूमरा सडक संघर्ष समिति की बैठक भाजपा नेता रमेश हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत 27 सितंबर को इस सडक के निर्माण की मांग को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्थानीय बिधायक सह मंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन दिया गया था। रमेश हांसदा, भाजपा नेता उक्त ज्ञापन मे कैबिनेट से पास करा कर शिलान्यास के लिए दो माह का अल्टीमेटम भी दिया गया था। किंतु, दो माह बीत जाने के बावजूद राज्य सरकार या स्थानीय बिधायक की ओर से इस सडक के निर्माण…
Gamhariya: एकता विकास मंच की एक बैठक केंद्रीय अध्यक्ष एके मिश्रा की अध्यक्षता में उनके गम्हरिया स्थित आवास पर हुई। बैठक में मंच के सभी प्रकोष्ठ के महिला व पुरुष पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित हुए। इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति और झारखंड म्युनिसिपल कारपोरेशन में एकल पद आरक्षित करने के विरोध में आगामी रविवार,4 दिसंबर को मंच सड़कों पर उतर कर आंदोलन की शुरुआत करेगा। बताया गया कि इस बाबत मंच द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर गुहार लगाई गई है। साथ ही,15 नवंबर 2000…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियाडीह में गैस पाईपलाईन बिछानेवाली सरकारी कंपनी गेल के एजेंसी भवीश इंटरप्राईजेज में काम करनेवाले नवीन गिरी नामक बेल्डर के साथ एजेंसी के मालिक समेंत छ: लोगो ने जानलेवा हमला किया। मामले की शिकायत करने आदित्यपुर थाना पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह आजमगढ़ के तरबरपुर का रहनेवाला है। वर्तमान में हथियडीह में किराये के मकान में रहता है। वह गेल कंपनी द्वारा बिछाये जा रहे पाईपलाईन के काम में जुटे एजेंसी भवीश इंटरप्राईजेज में बेल्डर के पद पर तैनात है। बीते सितंबर और अक्टूबर माह का उसका वेतन कंपनी ने नहीं दिया…
Adityapur: आदिवासी हो समाज के नववर्ष मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने आदित्यपुर इमली चौक स्थित आदिवासी कल्याण समिति के कार्यालय में आयोजित समारोह में केक काटकर नववर्ष की बधाइयां दी. केक काटकर जश्न मनाते मंत्री चंपई सोरेन समेत अन्य आदिवासी कल्याण समिति के तत्वाधान में हो समाज नववर्ष पर केक कटिंग समारोह का आयोजन आदिवासी कल्याण समिति के कार्यालय में आयोजित किया गया था. जिसमें शिरकत करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने नववर्ष के मौके पर केक काटकर मौजूद लोगों को बधाइयां दी. इससे पूर्व आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सुंडी के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा और…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत खेले गए फाईनल मुकाबले में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने मेघाहातुबुरू को हरा कर चैंपियन बन गया. क्रिकेट अकादमी की टीम ने राहुल गुप्ता के शानदार शतक के बदौलत मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को एक आसान मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर न सिर्फ विजेता होने का गौरव प्राप्त किया बल्कि अगले सत्र से ए-डिवीजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के फाईनल मैच में टॉस चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी…
Sarai kela: जनजातीय कार्य मंत्रालय के द्वारा सरायकेला जिले के काशी साहू कॉलेज में आगामी 4 दिसंबर को मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उद्घाटन कर्ता के रूप में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा उद्घाटन कर्ता के रूप में मौजूद होंगे. जनजातीय कार्य मंत्रालय के तत्वाधान में खूंटी के बाद अब सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में मेगा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है सरायकेला जिला में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले इस कैंप में देश के टॉप 300 डॉक्टर्स 50 हजार मरीजों की जांच करेंगे. इसकी तैयारी शुरु कर दी…
Chaibasa :- ईचा खरकाई डैम के मामले में झारखण्ड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन के झूठ का उजागर होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखण्ड सरकार के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन को घेरने कवायद तेज कर दी है. इसे लेकर भाजपा नेता गणेश माहली ने कहा कि कई दशकों से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा इचा डैम के नाम पर राजनीति करती आ रही. उन्होंने कहा यह सर्वविदित है कि पूर्व में मंत्री जी डैम का विरोध किया करते थे. जबकि उनका सुपुत्र डैम में ठेकेदारी करता था. गणेश माहली ने साफ़ कहा कि वे ईचा…
Ranchi :- झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग और खान विभाग के सचिव अबू बकर सिद्धिख पी. (आइएएस अधिकारी) ने चाईबासा के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र ज्योतिषी को झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एशोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई दी. इस मुलाकात के क्रम में कृषि सचिव ने पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री ज्योतिषी के उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में आंचलिक पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कई पत्रकार अपने पेशे के अलावा खेती-किसानी के कार्य से भी जुड़े रहते हैं. वैसे पत्रकारों…
Saraikela : भाजपा नेता आत्मा मुखी हत्याकांड मामले में सजा की बिंदुओं पर सुनवाई करते हुए एडीजे प्रथम अमित शेखर की अदालत ने मामले की दो आरोपी बुद्धेश्वर लोहार और राहुल सोरेन को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. भादवी की धारा 302 के तहत दोषी पाते हुए उक्त दोनों अभियुक्तों को सश्रम आजीवन कारावास के साथ-साथ प्रत्येक को 10 हज़ार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड नहीं अदा कर पाने की स्थिति में 1 साल साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी. इसी प्रकार 27 आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाते हुए दोनों को 5 साल सश्रम…
Gamhariya: आजसू की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड श्रमिक संघ के जिला सम्मेलन का आयोजन गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को आयोजित किया गया.जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस शामिल हुए। रामचंद्र सहिस , प्रधान महासचिव कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल झारखंड श्रमिक संघ के सरायकेला जिला अध्यक्ष जसवीर सिंह “बाबू” ने की इस मौके पर ज़िला समेत प्रखंड कमेटी का भी विस्तार किया गया. जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में लाखों मजदूर कार्यरत हैं,जिनमें अधिकांश असंगठित…
Chaibasa :- झारखंड सरकार की ओर से गुआसाई में आयुष मेले का आयोजन आयुष चिकित्सालय द्वारा विभिन्न रोगों से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों की चिकित्सा कर निशुल्क दवाइयां दी गई. इस आयुष मेले का उद्घाटन पश्चिमी सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, प्रमुख पूनम गिलुवा, नोआमुंडी भाग 1 जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, उप प्रमुख ज्योति दास, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, आयुष चिकित्सालय चाईबासा के चिकित्सा प्रभारी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि सारंडा ही एक ऐसा वन…
Adityapur: रसिया के सेंट पीटर्सवर्ग में आयोजित ब्रिक्स राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय म्युनिसिपल फोरम के द्वारा न्यू रिएलिटी चेलेंजेज एंड अपॉर्चुनिटी कार्यक्रम में भारत से प्लेनरी सत्र को आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने संबोधित किया। विनोद श्रीवास्तव भारत से इकलौता मेयर के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया। विनोद श्रीवास्तव ,मेयर अपने संबोधन में मेयर ने कहा की सम्पूर्ण विश्व कोरोना की त्रासदी बड़ी चुनौती के रूप सामना किया। लेकिन कोरोना ने हमे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए हमे कई अवसर भी प्रदान किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की भारत ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र…
Chaibasa :- संविधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला बार एसोसिएशन में संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने शपथ ली. संविधान दिवस को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि भारत विविधताओं के बावजूद संगठित है, सुरक्षित है. क्योंकि भारत के संविधान लिंग भेद जातिभेद धर्म भेद संस्कृति भेद सबको सिमटकर एक माला बनाकर देश को संगठित रखने में कामयाबी हासिल किया है. इसको सुरक्षित एवं संरक्षित रखना अधिवक्ताओं का कर्तव्य बनता है. वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र महतो ने कहा कि देश का संविधान देश के विभिन्न अंगों के क्रियाकलापों एवं…
Chaibasa :- विगत 4 माह से पूरे राज्य के ग्रीनकार्डधारियों राशन उपलब्ध नही कराए जाने एवं बिजली विभाग के द्वारा लगातार बकाया, बिजली बिल के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने के विरोध में मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण भरभरिया चौक से प्रखंड कार्यालय मंझारी तक पदयात्रा कर विरोध दर्ज किया. मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा की राज्य सरकार के द्वारा वंचित वर्ग के लोगों को ग्रीनकार्ड तो उपलब्ध कराया गया. मगर विगत 4 माह से राशन उपलब्ध नही होने से ग्रीनकार्ड हाथी…
Jhinkpani :- कुमारडूंगी प्रखंड मे इन दिनों बिजली बिभाग की ख़राब कार्य प्रणाली की वजह से आम जनता को एफआईर के रूप मे कीमत चुकानी पड़ रही है. यह घटना कुमारडूंगी प्रखंड गांव सरबिल की घटना है. जंहा बिजली उपभोकता द्वारा बिजली का कनेक्शन लेने के बावजुद विभाग की खराब कार्यशैली की वजह से कुछ लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि यह विभाग द्वारा कनेक्शन के बाद मीटर दिया जाता है फिर इस पर उपभोक्ता द्वारा मीटर लगाने की बात कहने पर बिजली मिस्त्री द्वारा टाल दिया जाता है. जिससे बिजली उपभोक्ता को समस्या झेलनी पड़ती है…
Chaibasa:- चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतालिया स्थित पोड़ाहाट, चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय में चक्रधरपुर बार एसोसिएशन के तत्वधान में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया. संविधान प्रणेता डॉ. बाबासाहब भीमराव आंबेडकर का चक्रधरपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनिवास प्रधान ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार प्रधान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतीय नागरिक के लिए हर साल 26 नवंबर का दिन बेहद खास होता है. दरअसल यही वह दिन है जब देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था. यह संविधान ही…
Chaibasa:- आदिवासी हो समाज महासभा प्रांगण हरिगुटू, चाईबासा में महासभा के आजीवन सदस्यों की आकस्मिक बैठक आहूत किया गया. बैठक की अध्यक्षता सुखलाल पुरती ने किया. बैठक में हो समाज के विभिन्न प्रमुख त्योहारों को मनाने हेतु चर्चा हुआ और आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से घोषित निम्न तिथियों में पारंपरिक त्योहार मनाने के लिए समाज के लोगों से अपील किया गया. (1) मगे पर्व – 05/02/2023 (2) बा पर्व – 07 मार्च 2023 (3) बाबा हेरमूट – 23 अप्रैल 2023 (4) हेरोः पर्व – 03 जुलाई 2023 (5) जोमनामा पर्व – 29 सितंबर 2023 (6) कोलोम ओटानी -…
Jamshedpur :- शुक्रवार को जमशेदपुर परिषदन में वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता बैठक हुई. इस बैठक में बड़ी संख्या में वर्किंग जर्नलिस्टो ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (JJWA) का गठन किया गया. जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र ज्योतिषी को प्रदेश और अध्यक्ष महासचिव सुनील पांडे को बनाया गया. इसके साथ ही सर्वसम्मति से निम्न कमिटि का गठन भी किया गया. संरक्षक :- श्री संजय मिश्रा, श्री राजीव रंजन पूर्व डीआईजी, श्री विजय कुमार सिंह पूर्व आयुक्त, श्री नागेंद्र शर्मा, श्री धर्मेंद्र मिश्रा, डॉक्टर श्री ए के लाल, वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश सिंह प्रदेश…
Adityapur: आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र के लोग अब महानगरों के तर्ज पर बनने वाले रूफटॉप रेस्टोरेंट का मजा ले सकेंगे. सुधा डेयरी मोड़ के पास स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रूफटॉप क्लाउड 245 रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है. दीपक कुमार ,रेस्टोरेंट प्रोपराइटर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित क्लाउड 245 रेस्टोरेंट 3 हज़ार स्क्वायर फीट में बनाया गया है, जो क्षेत्र का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है जो खुले वातावरण में लोगों को आनंद के पल बिताने का मौका देगा. रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर दीपक कुमार ने बताया कि रेस्टोरेंट के अलावा कैफेटेरिया, बैंक्विट हॉल, बच्चों के लिए प्ले जोन ,ओपन गार्डन, 40 बेड…
Saraikela: चौका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टाटा से रांची जा रही एनएल 01 एल 8042 ट्रक से 580 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। चौका थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा 550ml की 120 पेटी 375ml की 390 पेटी 180ml की 70 पेटी कुल 580 पेटी जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए है। पुलिस निरीक्षक ने बताया गाड़ी के जांच में कंटेनर नुमा मशीन जिस पर वाटर फिल्टर लिखा हुआ था। मशीन चारों तरफ से बंद एवं प्लास्टिक के कवर से बिल्कुल नया अवस्था में पैक…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा जिला में भाकपा माओवादी संगठन के विरुद्ध रणनीति बनाकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. चाईबासा के कोल्हान व पोड़ाहाट क्षेत्रों में भी नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी है. इसी क्रम में पुलिस जवानों ने माओवादियों द्वारा बनाया गया अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर जमीन के अंदर छुपा कर रखा गया विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया गया. इसी क्रम में जिला पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से आसूचना प्राप्त हुई थी कि मुफ्फसिल थानान्तर्गत चिड़ियाबेड़ा गाँव के आसपास नक्सलियों द्वारा विस्फोटक व गुरिल्ला युद्ध में उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्रियों को…
Chaibasa:- मंझारी प्रखंड में सुरासाई से बरकीमारा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण में कार्यरत मजदूरों ने सरकारी दर से मजदूरी भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल से की है. माधव चंद्र कुंकल ने कार्यस्थल पर मजदूरों से मुलाकात कर जानकारी ली तो पाया की संवेदक के द्वारा न्यूनतम मजदूरी के नाम पर मात्र 250 रुपया भुगतान किया जा रहा है, जो पंचायत में संचालित योजनाओं के मजदूरी दर से भी कम है. जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि संवेदकों के द्वारा…
Chaibasa:- जिला विशेष केंद्रीय सहायता (एस सी ए) निधि से झींकपानी प्रखंड में कुदाहातु से आईटीआई भवन तक 1700 फीट पीसीसी पथ निर्माण होगा. चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने इस निर्माण योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि यह सड़क ग्रामीणों के लिए अतिमहत्वपूर्ण सड़क है, जो काफी दिनों से जर्जर स्थिति में थी और ग्रामीणों द्वारा लगातार सड़क बनाने की मांग की जा रही थी. जनहित में इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा. विधायक दीपक बिरुवा ने संवेदक को सड़क निर्माण कार्य को किसी तरह की कोताही नहीं बरतने एवं गुणवत्ता…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित एनआईटी संस्थान के अनुकंपा आश्रितों ने संस्थान के मुख्य गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना की बुधवार से शुरूवात की हैं. 20 साल से लड़ रहे हैं लड़ाई संस्थान के 52 अनुकंपा आश्रित बीते 20 वर्षों से अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आश्रितों ने बताया कि संस्थान में पदों पर बहाली की जा रही है, लेकिन अनुकंपा आश्रितों को नौकरी नहीं दी जा रही है। प्रदर्शकारियों ने बताया कि 2001 के बाद से अबतक अनुकंपा से बहाली नहीं हो रही है। समिति के आंदोलन को संस्थान द्वारा अनदेखी की जा रही है.…
Chaibasa:- 11 से 13 दिसंबर तक गोमो में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन हो रहा है. जिसके लिए पश्चिम सिंहभूम के बालक एवं बालिका का दो दिवसीय ट्रायल जिला स्कूल प्लस टू के मैदान में आयोजन किया गया है. इस ट्रायल में बालक वर्ग 26 एवं बालिका वर्ग में 20 खिलाड़ी हिस्सा लिया था. जिसमें 12 बालक एवं 12 बालिका का चयनकिया गया. इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्यामल दास, राष्ट्रीय कोच अनु पुरती, जिला स्कूल के खेल प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, दुर्गा चरण गोप, राहुल गोप एवं रोहित बानरा विशेष योगदान रहा.
Saraikela: सरायकेला स्थिति काशी साहू कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने सिविल सर्जन के रवैया से उग्र होकर सदर अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हो गया.आक्रोशित छात्रों के सड़क जाम करने से कार्यालय से लौट रहे सरायकेला डीसी अरवा राजकमल, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की गाड़ी भी जाम मे फंस गई. बताया जाता है कि गुरुवार को छात्र संघ के बैनर तले एमएससी की पढ़ाई कॉलेज में शुरू करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल के तीसरे दिन एक छात्र रविंद्र महतो की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए सिविल सर्जन डॉ…
Saraikela: सरायकेला स्थिति काशी साहू कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने सिविल सर्जन के व्यवहार से उग्र होकर सदर अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया है. जिससे आवागमन बाधित हो गया है. आक्रोशित छात्रों के सड़क जाम करने से कार्यालय से लौट रहे सरायकेला डीसी अरवा राजकमल, डिस्ट्रिक्ट जज की गाड़ी भी जाम में फस गई है. जबकि आक्रोशित छात्रों ने पूरी तरह सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया है. बताया जाता है कि गुरुवार को भूख हड़ताल के तीसरे दिन छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सिविल सर्जन के निर्देश पर सदर…
Adityapur: जुगसलाई की कुबड़ी गैंग ने अपने चोर गिरोह के सदस्यों के साथ इंद्रा बस्ती में शीला नाग के घर चोरी के घटना को अंजाम दिया था. इसमें जुगसलाई की परवीन खातून उर्फ कुबड़ी के साथ आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के शेख रहमत अली और धातकीडीह बिष्टुपुर के रहमत कुरैशी शामिल थे. इस बात की जानकारी गुरुवार की शाम प्रेसवार्ता कर थाना प्रभारी राजन कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि इस चोरी के मामले का उद्भेदन कर खुलासा किया जा रहा है. चोर गैंग के पास से नथुनी, पायल, 7 चांदी के सिक्के आदि एक बैग के साथ बरामद हुआ है.…
Saraikela: कांड्रा थाना के बोलेरो गाड़ी का चालक रविंद्र कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनाक्रम के अनुसार कांड्रा टोल बूथ से ठीक पहले चालक रविंद्र कुमार बोलेरो गाड़ी लेकर गम्हरिया से कांड्रा की ओर आ रहे थे. इस बीच तेज गति से बोलेरो के आगे चल रहे एक ट्रैक्टर को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. इस घटना में चालक रविंद्र कुमार घायल हो गए. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर के इंदिरा बस्ती में बंद घर में हुए चोरी की घटना में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा बस्ती में शीला नाग के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर घर मे रहे नगद समेत जेवरात की चोरी की गई थी, इस मामले मे पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत रखा हैं जिनके पास से चुराए गए जेवरात बरामद किए गए हैं और मामले की जांच की जा…
Gamhariya: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गंजिया बराज के पास बीती रात को एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई.जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. जानकारी देते हुए घायल नवदीप मंडल ने बताया कि वे मूल रूप से धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत छौड़ैया गांव के निवासी हैं वर्तमान में गम्हरिया में रहते हैं. जो राजनगर की ओर एक श्राद्ध कर्म में भाग लेने जा रहे थे. उनकी मोटरसाइकिल पर वे उनकी धर्मपत्नी नमिता मंडल और उनकी बुआ चौपाला मंडल सवार थी. गंजिया बराज पहुंचते-पहुंचते अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वे मौके पर गिर गए. गाड़ी के…
Saraikela: कांड्रा पदमपुर स्थित टोल प्लाजा से एजेंसी मनदीपा एंटरप्राइजेज अगला टेंडर फाइनल होने तक टोल वसूली करेगी. एग्रीमेंट के अनुसार जब तक टेंडर फाइनल कर किसी अन्य एजेंसी को टोल वसूली का कार्य नहीं सौंपा जाता तब तक वर्तमान एजेंसी ही टोल टैक्स लेगी. कांड्रा टोल प्लाजा से टोल टैक्स का वसूली का कार्य 2 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश की कंपनी मनदीपा इंटरप्राइजेज को टेंडर के माध्यम से आवंटित किया गया था. 3 महीने पूर्व ही एजेंसी के कार्य की मियाद पूरी हो चुकी है. इस बीच पथ निर्माण विभाग द्वारा 16 बार टेंडर कॉल किया गया है.लेकिन टेंडर…
Saraikela: कांड्रा थाना अंतर्गत रायपुर-गिद्दीबेड़ा मुख्य मार्ग के बीच बने नाले में बुधवार की सुबह करीब 25 वर्षीय एक युवक का तैरते शव की पहचान गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत के रायमारा टोला स्थित कपासघुटू निवासी संजय सिंह सरदार के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लोग शौच के लिए उस ओर गए थे। इसी दौरान उनकी नजर नाले में तैरते शव पर पड़ी। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय मुखिया, पंसस और वार्ड सदस्य को दी गई।। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों द्वारा कांड्रा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों के…
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में विगत 12 नवंबर को गिरिराज सेना के प्रमुख सह युवा हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या के मुख्य आरोपित सतीश प्रधान को चाईबासा पुलिस ने सोमवार की देर रात को उत्तरप्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है. उसे सड़क मार्ग से चाईबासा लाया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को हत्या के कारण बताया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सतीश ने ही कमलदेव की हत्या के लिए जाहिद को सुपारी दी थी. कमलदेव की हत्या के लिए लगभग…
Adityapur: कैंसर के विरुद्ध जारी जंग को गति प्रदान करने के उद्देश्य से 111 सेव लाइफ अस्पताल में मिशन दस्तक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत कैंसर मरीजों को चिन्हित कर जांच उपरांत उनका इलाज किया जाएगा. डॉ ओपी आनंद, चेयरमैन, 111 सेव लाइफ 111 सेव लाइफ के चेयरमैन डॉक्टर ओपी आनंद ने बताया कि ऐसे मरीजों के लिए जो आर्थिक कमजोरी में जांच और इलाज नहीं करा पा रहे हैं.ऐसे मरीज़ों को आर्थिक सुविधाएं सहित अन्य सहायता खर्च उठाने का जिम्मा अस्पताल ने लिया है .वर्तमान में ऐसे 5 मरीज इलाजरत हैं जिन्हें मिशन दस्तक के…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 17 स्थित खरकई नदी किनारे इंद्रा कॉलोनी में शीला नाग नामक महिला के घर चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शीला नाग पूरा परिवार शादी में शामिल होने सोनारी कागलनगर गया हुआ था, इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ नगदी, डेढ़ लाख के गहने समेत कई अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली है. जब पूरा परिवार देर रात वापस घर लौटा तो घर का टूटा पड़ा था और घर से नगदी, गहने व कीमती सामान गायब मिले. शीला नाग ने बताया कि सारा सामान उसने…
Saraikela: कांड्रा थाना क्षेत्र अंतगर्त रायपुर गिद्धीबेड़ा मुख्य मार्ग के बीच बने नाले में बुधवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गिद्धीबेड़ा मुख्य मार्ग के बीच बने नाले में अज्ञात शव को स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को मामले की जानकारी दी. वहीं कांड्रा पुलिस को भी शव मिलने की सूचना दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शव की शिनाख्त नहीं की गई है.इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में विगत 12 नवंबर को गिरिराज सेना के प्रमुख सह युवा हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या के मुख्य आरोपित सतीश प्रधान को चाईबासा पुलिस ने सोमवार की देर रात को उत्तरप्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है. कमलदेव गिरी की हत्या के बाद से ही तनाव का माहौल बना हुआ है. इस हत्याकांड के बाद से भाजपा भी लगातार सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते रही है. जिस कारण पुलिस भी इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों के गिरफ्तारी में जुट गई थी. पुलिस के लगातार प्रयास के…
Chaibasa/ Jagnnathpur :- जमशेदपुर से किरीबुरू जा रही मां भवानी शंकर यात्री बस हाटगमरिया थाना क्षेत्र के कोचड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है. यात्री बस का चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे जा गिरी. बस में सवार लगभग 20 संख्या में यात्री घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना में 3 घायल की हालत गंभीर हालत में जमशेदपूर रेफर कर दिया गया है. सूचना पाकर हाटगम्हारिया, जगन्नाथपुर एवं टोंटो थाना के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहूँच गये. घटना स्थल पर जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का पहूँच कर घायलों को…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया के हांगरागुटू स्थित तालाब में डेढ़ माह के नर हाथी के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 12-13 हाथियों का झुंड सोमवार को बिचाईबुरू जंगल से पानी पीने व नहाने तालाब आया था. तालाब में क्रीड़ा करने के दौरान एक शिशु हाथी तालाब में डूब गया. प्रभारी वनपाल सुजीत तिरिया ने बताया कि यह घटना सोमवार रात्रि है. घटना स्थल पर हाथियों के पैर के काफी निशान दिख रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथियों ने शिशु हाथी को बचाने का काफी प्रयास किया…
Adityapur : ज़िला उपायुक्त के निर्देश पर जिले भर में मंगलवार देर शाम स्पेशल ड्राइव के तहत वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें मुख्य रुप से ड्रंक एंड ड्राइव के तहत वाहनों की जांच की गई. इसी क्रम में आरआईटी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सागर लाल महथा के नेतृत्व में भी अभियान चलाया गया. अभियान के तहत आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 32 मोड़, एनआईटी गेट और अंबेडकर चौक पर पुलिस ने वाहनों की जांच के साथ ड्राइव कर रहे लोगों के की विशेष रूप से जांच की गई . इस अभियान के तहत 70 से भी अधिक…
Chaibasa :- चाईबासा अधिवक्ताओं ने अमित कुमार आयकात, बैधनाथ आयकात, अमित कुमार आयकात की पत्नी संध्या आयकात पर झूठा मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ समाहरणालय पहुंच कर डीसी-एसपी को सौंपा मांग पत्र सौंपा. साथ ही उनके साथ मारपीट करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी नही होने को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्यक्त किया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर पासवान बता दें कि विगत 24 अक्टूबर को चाईबासा के अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमला के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के अधिवक्ता उपायुक्त दरबार पहुंचे. जहां पर उन्होंने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के…
Ranchi: झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर मेयर, अध्यक्ष और वार्ड पार्षद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामांकन शुल्क तय कर दिए हैं. वर्ष 2018 में हुए निकाय चुनाव के तर्ज पर ही प्रत्याशियों को नामांकन के लिए शुल्क अदा करने होंगे. इस बार नगर निकाय चुनाव में मेयर, अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को पांच हजार रुपये और वार्ड पार्षद के लिए एक हजार रुपये का नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि महिला समेत आरक्षित सीट वाले प्रत्याशियों को आधे शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके तहत इन्हें नामांकन शुल्क में 50…
Chaibasa :- नकली पिस्तौल का भय दिखाकर ट्रक चालकों को लूटने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गिरफ्तार किया है. वंही इस कार्रवाई के क्रम में एक बदमाश घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार युवकों की पहचान चाईबासा के पोस्ट आफिस के पास रहने वाला विशाल साव व छोटा नीमडीह निवासी पंकज साव के रूप में की गयी है. मुफस्सिल थाने में ट्रक चालकों के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उनके पास से नकली पिस्तौल, लूटे गये मोबाइल…
Saraikela: राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के विरुद्ध भाजपा ने आक्रोश रैली धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताया है. सरायकेला जिला मुख्यालय में आयोजित आक्रोश रैली में भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. गणेश महाली ,भाजपा नेता झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार ,खनिज पदार्थ की लूट, गिरती हुई विधि व्यवस्था जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरायकेला जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन सह आक्रोश रैली के माध्यम से उद्गार व्यक्त किया. कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार को आड़े हाथों…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मोहम्मद साबिर हुसैन की हत्या ब्राउन शुगर कारोबार में वर्चस्व और आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर उसके जीजा कुख्यात अपराधी कादिम खान ने अपने भाइयों के साथ मिलकर की थी. गिरफ्तार अपराधी कादिम खान हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि ड्रग पेडलर डॉली परवीन ने अकूत संपत्ति अर्जित की थी और उसके जेल जाने के बाद पति कादिम खान और मृतक भाई साबिर हुसैन के बीच ब्राउन शुगर कारोबार वर्चस्व समेत पारिवारिक संपत्ति का विवाद चल रहा था. जिसके चलते कादिम ने अपने भाई…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड एम 47 में रविवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस मामले का अनुसंधान करने सोमवार शाम सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे. जहां एसडीपीओ ने मृतक इमानवेल टेरला(51) के कमरे का बारीकी से जांच किया. हरविंदर सिंह, एसडीपीओ पुलिस टीम के साथ जांच करने पहुंचे एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृत पति -पत्नी के बीच संबंध ठीक-ठाक चल रहे थे. बावजूद इसके पति द्वारा नृशंस हत्या करना गंभीर अनुसंधान का विषय है. इन्होंने बताया कि पुलिस फिलहाल इमानवेल टेरला के द्वारा ही पत्नी एनिमा ऐरे(47)…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में कमलदेव गिरि की भारत-भवन चौक के पास 12 नवंबर को हत्या करने के मामले का पुलिस ने 10 दिन बाद हत्याकांड गुत्थी सुलझा ली हैं. इस मामले में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि विगत 12 नवंबर को कमलदेव गिरि की हत्या कर दी गई थी. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. इसके लिए एक 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन…
Saraikela: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गंजिया गांव में सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के खरकई नहर प्रमंडल तत्वाधान में किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें 42 गांव के मुखिया, ग्राम प्रधान शामिल हुए. कुमार अरविंद , कार्यपालक अभियंता गंजिया में आयोजित किसान सभा में किसानों को सिंचाई संबंधित जानकारी और जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजुर, कृषि वैज्ञानिक- कृषि विज्ञान केंद्र गम्हरिया प्रियंका प्रियदर्शी, खरकई बराज प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई मुख्य वक्ता के रूप में शामिल थे. सभा मे प्रोजेक्टर के द्वारा किसानों को बराज से…
