Ranchi:झारखंड राज भवन के अशोक उद्यान में आज झारखंड विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. इसके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा से दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, हफीजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद, सुदीव्य कुमार एवं कांग्रेस से राधा कृष्ण किशोर, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की ने भी शपथ ली. इससे पूर्व राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में…
Author: The News24 Live
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम, यातायात थाना एवं आदित्यपुर थाना के सहयोग से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। आदित्यपुर थाना रोड उप स्वास्थ्य केंद्र के पास सड़क किनारे अवैध तरीके से बने कच्चे झोपड़ी नुमा दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। जिससे दुकानदारों का दर्द छलक उठा। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर दंडाधिकारी के रूप में गम्हरिया आंचल निरीक्षक प्रमोद सिंह, यातायात प्रभारी राजेश कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार, नगर निगम के अधिकारी रवि भारती, देवाशीष प्रधान ,बाजार…
सरायकेला: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व सनातन समाज द्वारा गुरुवार को जिला समहरणालय के बाहर प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, जगन्नाथ सेवा समिति , चेंबर ऑफ कॉमर्स, एकल नारी संगठन के अलावा अन्य कई हिंदू संगठन के हजारों सदस्य शामिल रहे। तमाम हिंदूवादी संगठन के सदस्य भारत माता की जयकारे लगाते हुए समाहरणालय परिसर पैदल मार्च करते प्रवेश किए। इसके बाद परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदुओं को एकजुट होने का आवाहन किया गया। हिंदुओं को अपने बच्चों को सनातन की शिक्षा देने को कहा गया,…
Gua (गुआ) : झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ के केन्द्रिय अध्यक्ष रमा पांडे ने मुख्य कार्यालय अधिकारी, नई दिल्ली को पत्र लिख सेल, गुवा अयस्क खान में निविदा में हो रही मनमानी की जांच की मांग की है. रामा पाण्डेय ने कहा कि गुवा अयस्क खान में दिनांक 16 नवम्बर को निविदा संख्या GOM/CC/24-25/OTE/096 के माध्यम से वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के लिए टेन्ट हाउस तथा अन्य सज्जा कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी. परन्तु जब एक ठेकेदार इस निविदा में भाग लेने के लिए गुवा आया तो उसे निविदा में भाग लेने का अवसर नहीं दिया गया.…
Adityapur:रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए बुधवार से अगले 72 घंटे तक राष्ट्रीय स्तर पर 20 जोन में वोटिंग किया जा रहा है इसी कड़ी में बुधवार 4 दिसंबर से आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास भी वोटिंग प्रक्रिया जारी की गई। रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए चार पांच वह 6 दिसंबर को मतदान किया जा रहा है बुधवार से शुरू हुए मतदान प्रक्रिया में रेल कर्मियों ने हिस्सा लिया आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास दक्षिण पूर्व रेल मेंस यूनियन के जुड़े सदस्यों ने वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया।लगातार तीन दिनों तक…
Adityapur:सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के निर्देश पर जिलेभर में बुधवार को प्रहरी पहल के तहत सड़कों पर अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में आरआईटी पुलिस ने भी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 4 से एनआईटी कॉलेज गेट तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रहरी पहल कार्यक्रम को लेकर नशाखोरी अड्डेबाजी के विरुद्ध अभियान चला कर पकड़े गए लोगों को हिदायत दी गई। थाना प्रभारी ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत 11 से अधिक दो पहिया वाहन चालकों को पड़कर वाहन और कागजातों की जांच…
Adityapur:झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता लालटू महतो ने महागठबंधन सरकार में शामिल ईचागढ़ की विधायक सविता महतो और रामगढ़ की विधायक ममता देवी को मंत्रिमंडल में स्थान देने की मांग की है। झामुमो नेता लालटू महतो ने कहा है कि वीर शहीद निर्मल महतो के परिवार की बहू, पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत सुधीर महतो की धर्मपत्नी सविता महतो को दोबारा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने पर मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए। इन्होंने कहा कि विधायक सविता महतो उस शहीद परिवार से हैं जिन्होंने झारखंड निर्माण में प्राणों की आहुति दी दी है। ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत…
Chaibasa (चाईबासा) : भाकपा माओवादियों नक्सली संगठन 24 वां स्थापना वर्षगांठ सप्ताह विगत 2 दिसंबर से मना रहा है. इस वर्षगांठ सप्ताह मनाने के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बैनर पोस्टरबाजी की है. इसे भी पढ़ें : Naxal Alert : नक्सलियों ने फेंका बैनर-पोस्टर, लोगों से PLGA सप्ताह को समर्थन देने की अपील की मंगलवार की देर रात माओवादियों ने मनोहरपुर थाना अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई जगहों पर नक्सलियों ने ग्रामीण सड़कों पर बैनर और भारी संख्या में पोस्टर बिछा दिया है. संगठन के पूर्वी रीजनल कमान द्वारा जारी बैनर और पोस्टरों में हिंदुत्ववादी पर…
Dumka (दुमका) : एक पत्रकार के सवाल पर दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन ने कहा है कि इस बार सदन में उठाएंगे पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मामलों का मुद्दा. बताते चलें कि झारखंड में सबसे ज्यादा फर्जी मामले दुमका के ही पत्रकारों पर दर्ज हुए हैं. इसे भी पढ़ें : AISMJWA ने चलाया अभियान,सत्र में रखो हमारी मांग इसे लेकर AISMJWA ने पूरे राज्य में धरना-प्रदर्शन भी किया था. हाल ही में ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी मिले थे और सीआईडी जांच की मांग भी की थी जिस पर सकारात्मक…
पेंशन से वंचित बच्चों की नानी को मिलेगा पेंशन और सरकारी योजनाओं का लाभ Chaibasa (चाईबासा) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद पाँच बेसहारा बच्चों की शिक्षा, राशन, पोषण की व्यवस्था एवं बच्चों की नानी के लिए पेंशन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उपायुक्त चाईबासा को पीड़ित परिवार को हर जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़ने एवं बच्चों की पढ़ाई हेतु व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. मामले में उपायुक्त चाईबासा ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा असुरा गांव जाकर पीड़ित परिवार से भेंट किया गया है. इस दौरान पता…
Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती कांग्रेस कार्यालय जगन्नाथपुर में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष श्री ललित कुमार दोराईबुरु की अध्यक्षता में मनाई गई. कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एक सशक्त सेनानी व नेता के रूप में उभरे थे. वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सानिध्य में अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ निरंतर लड़ते रहे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई. सम्मान से उन्हें ‘राजेंद्र बाबू’ कहकर भी पुकारा जाता था. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का सादा जीवन उच्च…
Saraikela: सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 27 नवंबर को खरकई नदी किनारे शासन गांव के पास 19 वर्षीय युवती संजना हांसदा हत्या कांड की गुत्थी सरायकेला पुलिस ने सुलझा ली है। मामले का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि मृत युवती का सिनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चड़क पत्थर निवासी रोहित मुर्मू पिता जाधव मुर्मू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच बीते 27 नवंबर को आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरुडीह निवासी संजना हांसदा प्रेमी से मिलने खरकई नदी किनारे शासन गांव गई थी। जहां हत्यारे रोहित मुर्मू ने उसके साथ जबरन संबंध…
Adityapur:दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं स्वर्गीय राम विलास पासवान के सहयोगी रहेस्वर्गीय राम विनय पासवान की 21वी पुण्यतिथि आदित्यपुर थाना रोड स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष मनाया गया. पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कोल्हान के दलित पिछड़ों की आवाज को बुलंद करने वाले राम विनय पासवान अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके विचार अमर रहेंगे. 1992 में मंडल आयोग की लड़ाई में उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ था. स्वर्गीय राम विनय पासवान के पोते एवं विशिष्ट अतिथि लोजपा प्रदेश…
Saraikela:सरायकेला थाना क्षेत्र के शासन गांव के पास खरकई नदी किनारे 27 नवंबर की रात पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या किए जाने कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन एवं ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय के पास सरायकेला टाटा स्टेट हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। दोपहर लगभग 12 बजे के आस पास परिजन मुख्य सड़क पर पहुंचे ,इसके बाद ग्रामीणों भी वहां जुड़ने लगे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर बैठ गए ।घंटो जाम के बाद जाम स्थल पर जिला पुलिस प्रशासन के किसी वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कल से 31वीं एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल छः टीमें हिस्सा लेगी। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ से कुल 22 टीमें निबंधित हैं। इनमें प्रदर्शन के आधार पर टॉप के छः टीमों को ए-डिवीजन में जबकि शेष सोलह टीमों को बी-डिविजन में रखा गया है। प्रत्येक बर्ष बी-डिविजन में चैंपियन रहने वाली टीम अगले सत्र में ए-डिवीजन में शामिल हो जाती…
Gua (गुआ) : युवती शादी के लिये मंदिर में अपने परिवार व रिश्तेदार से साथ प्रेमी का इंतजार करती रही, लवकिं प्रेमी फरार हो गया. प्रेमी तीन वर्षों से प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर शारिरिक शोषण कर रहा था. प्रेमिका ने जब शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा से प्रेमिका को बुलाकर चक्रधरपुर में प्रेमी हुआ फरार, ओवर ब्रिज में लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा घटना के बाबत पीड़ित युवती ने बतायी की वह एक गैर सरकारी संगठन में काम करती है. जिस संगठन में वह काम करती है,…
Chakradharpur. रनिंग एलाउंस दर में 25 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग को लेकर सोमवार को चक्रधरपुर के क्रू लॉबी के समीप दर्जनों लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर ने दो घंटे धरना दिया. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (Alarsa) के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर चक्रधरपुर में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दर्जनों लोको पायलटों ने रनिंग एलाउंस दर में वृद्धि करने का मांग की. बताया कि 1 जनवरी 2024 से सामान्य रेलवे कर्मचारियों के यात्रा भत्ता (TA) 25 प्रतिशत व महंगाई भत्ते (DA) में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. रनिंग भत्ते को छोड़कर अन्य सभी भत्तों में…
Manoharpur. भाकपा माओवादियों ने मनोहरपुर के जराइकेला थाना क्षेत्र के लाइलोहर गांव के समीप बैनर पोस्टर फेंका है. बैनर पोस्टर फेंककर ग्रामीणों को पीएलजीए सप्ताह मनाने की अपील की. इसे भी पढ़ें : Naxal news : नक्सलियों के लगाए गए IED बम के चपेट में आने से युवक की मौत, पेड़ काट कर बैनर पोस्टर लगाया भाकपा माओवादी नक्सलियों के द्वारा फेंके गए बैनर पोस्टर हो भाषा में लिखा गया है. जराइकेला जाने वाली मुख्य सड़क के लाइलोहर के समीप नक्सलियों ने बैनर व दर्जनों पोस्टर फेंके हैं. पोस्टर और बैनर को दोपहर 12 बजे तक नहीं उठाया जा सका…
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए फाईनल मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने एस० आर० रुंगटा ग्रुप को 29 रनों से पराजित कर न सिर्फ बी-डिविजन का विजेता बनने का गौरव हासिल किया बल्कि अगले सत्र से ए-डिविजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस एस० आर० रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टूडेंट क्लब की पूरी…
Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा. आदित्यपुर नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा एस टाइप मोड़ से लेकर नगर निगम कार्यालय कल्पनापुरी जाने वाले मुख्य सड़क किनारे अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलेगा। सोमवार को नगर निगम के सिटी मैनेजर रवि भारती एवं यातायात प्रभारी राजेश कुमार द्वारा चिन्हित स्थानों पर अतिक्रमणकरियो को 24 घंटे की मोहल्ला दी गई है। सोमवार को माइक के जरिए अतिक्रमण हटा लेने की घोषणा की गई। 24 घंटे बाद व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर सड़क किनारे…
सरायकेला: थाना अंतर्गत राधा स्वामी सत्संग खरकई नदी शासन गांव के पास सुनसान में पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने हत्या आरोपी की पहचान कर ली है। जिसके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापामारी अभियान तेज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरुडीह की रहने वाली 19 वर्षीय संजना हांसदा अपने प्रेमी से मिलने गई थी। इस बीच देर रात वह घर नहीं लौटी थी। बाद में गुरुवार तड़के सुबह सरायकेला पुलिस ने युवती का पत्थर से कुचला शव बरामद किया था। घटना के चार दिन बाद…
Nagpur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या वृद्धि में गिरावट पर चिंता जताते हुए रविवार को कहा कि भारत की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) मौजूदा 2.1 के बजाए कम से कम तीन होनी चाहिए. टीएफआर का तात्पर्य एक महिला द्वारा जन्म दिए जाने वाले बच्चों की औसत संख्या से है. नागपुर में ‘कठाले कुलसम्मेलन’ में उन्होंने परिवारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला और आगाह किया कि जनसंख्या विज्ञान के अनुसार, यदि किसी समाज की कुल प्रजनन दर 2.1 से नीचे जाती है, तो यह विलुप्त होने के कगार पर पहुंच सकता है. उन्होंने…
Kiriburu. किरीबुरू थाना क्षेत्र के मेघाहातुबुरू स्थित मीना बाजार व आसपास क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. एक दिसंबर की रात चार नाबालिग ने मीना बाजार स्थित अरूण कुमार पासवान के जनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. भनक लगने पर कई दुकानदार मीना बाजार पहुंचे और चारों तरफ से घेरकर तीनों नाबालिग को पकड़ लिया. इसमें एक भागने में सफल रहा. इस गिरोह में लगभग आधा दर्जन से अधिक शामिल है. सभी मेन मार्केट किरीबुरू में रहते हैं. पकड़ाये चोरों कों लोगों ने पुलिस को सुपूर्द कर दिया. ज्ञात हो कि किरीबुरू थाना क्षेत्र…
Adityapur: पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर केशरी गैस सर्विसेज आदित्यपुर के द्वारा आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 10 स्थित कल्याण कुंज सभागार में माता बहनों के लिए रविवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व उपाध्यक्ष नगर पर्षद पुरेन्द्र नारायण सिंह एवं उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई.इस प्रतियोगिता में आसपास की 15 महिलाओं ने हिस्सा लियाl अतिथि सह जज के रूप में फ़ूड इंजीनियर अस्मिता सिंह, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिटिश टेलीकॉम विकास प्रसाद मौजूद रहीं.कार्यक्रम केशरी गैस सर्विसेज के निदेशक सह प्रोपराइटर अश्विनी कुमार केशरी…
Adityapur:नागरिक समन्वय समिति सरायकेला-खरसावां का 9वाँ स्थापना दिवस आशियाना स्थित स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस प्रांगण में केन्द्रीय अध्यक्ष श्री प्रसिद्ध नारायण सिंह के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक एके श्रीवास्तव , विशिष्ट अतिथि के रूप में ई० कुमार अरविंद, कार्यपालक अभियंता, खरखई स्वर्णरेखा परियोजना, पूर्व डी एस पी राकेश मोहन सिन्हा, आयकर निरीक्षक संतोष चौबे, कमलेश्वरी पासवान, टाटा स्टील के अधिकारी जितेन्द्र रजक, समाजसेवी जितेंद्र नाथ मिश्र उपस्थित हुए. मौके पर उपस्थित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समिति के उत्थान के लिए शपथ लिए. समिति के नीति…
Adityapur: इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय शशि बाला देवी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की यह थे मौजूद :- श्राद्धकर्म में मुख्य रूप से जमुई की भाजपा विधायक श्रेयशी सिंह, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, खरसावां विधायक दशरथ गागराई,गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव ,बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारीक सिद्दीकी, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, उपेंद्र सिंह मस्तान, झामुमो नेता गणेश माहली, अमरप्रीत सिंह काले, आस्था बिल्डर के कौशल सिंह, राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह, भाजपा नेता अभय…
Rajnagar (राजनगर): संजय प्रधान हत्याकांड के आरोपी उपेन हेम्ब्रम को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया है. उसने हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपी राजनगर थाना क्षेत्र के कैवर्तसाई कुजू गांव का है. सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया ने हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुंगटा माइंस गेट नंबर 5 के सामने स्थित तालाब से एक लाश बरामद की गयी थी. उसकी पहचान हातनाबेड़ा गांव के संजय प्रधान के रूप में की गयी थी. इस हत्याकांड में मृतक के बड़े…
Jamshedpur:झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का बेहतर प्रदर्शन हुआ है। राजद के चारों विधायकों ने शानदार स्ट्राइक रेट के साथ जीत हासिल की है। हालांकि दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है लेकिन वहां भी जीत हार का अंतर काफी कम था. आगामी 5 साल महागठबंधन सरकार के लिए उपलब्धियो से भरा होगा। यह बातें गोड्डा के नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव ने जमशेदपुर परिसदन में पत्रकारों से कहीं। ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह की माता के श्राद्ध क्रम में शामिल होने से पूर्व जमशेदपुर परिसदन पहुंचे गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव का राजद प्रदेश…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो और बंदगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में अवस्थित तोमरोम गांव के पास जंगल में पुलिस और पीएलएफआई की मुठभेड़ में एरिया कमांडररांडुग बोदरा उर्फ लम्बु उर्फ टीरा बोदरा मारा गया. वह बंदगांव थाना के जिकिलता गांव का रहनेवाला था. इसकी पुष्टि करते जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि चाईबासा जिलान्तर्गत विश्वस्त सूत्रों से यह सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर अपने 03-04 दस्ता सदस्यों के साथ चाईबासा जिला के टेबो थाना एवं बंदगाँव थाना के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील है एवं…
Chaibasa. चाईबासा में झारखंड पुलिस के जवान शिवलाल पूर्ति (58) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तोलगोइसाई गांव का रहने वाला था. पुलिस का जवान शिवलाल पूर्ति जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में पदस्थापित था. वह शुक्रवार शाम जमशेदपुर से बाइक से अपने घर चाईबासा जा रहा था. चाईबासा पहुंचने पर रास्ते में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास अचानक बाइक समेत गिर पड़े. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि हृदय…
Chaibasa. चाईबासा की ओर से आ रही रजनी बस ने मुरुमडीह में खड़ी पार्वती बस को पीछे में ठोकर मार दी. इससे पार्वती बस सड़क किनारे खड़े सारिया लदे ट्रेलर से टकरा गयी. इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गये. हादसा हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के मुरुमडीह गांव के पास शनिवार सुबह 11 बजे की है. हादसे में कुमडीह गांव के संगीता मुर्मू एवं एक अन्य यात्री को ज्यादा चोटें लगी हैं. बाकि को हल्की फुल्की चोटें लगी. संगीता मुर्मू एवं अन्य यात्री को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. एक अन्य यात्री को इलाज के लिए…
Chaibasa (चाईबासा): पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल के द्वारा निरंतर चलाये जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान से पुलिस को सफलताएं मिल रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस की विशेष गठित टीम के साथ मुठभेड़ पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में PLFI एरिया कमांडर लंबू टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में मारा गया है. इसे भी पढ़ें : पश्चिम सिंहभूम पुलिस को मिली सफलता, बंदगांव बाजार से पुलिस ने तीन पीएलएफआई नक्सलियों को किया गिरफ्तार पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर…
Saraikela:सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत मलिक बांध से आखडासाल- श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क का निर्माण तथा श्मशान घाट परिसर में नगर पंचायत द्वारा कचरा डंप किया जा रहे कचरा का उचित निपटारा करने की मांग को लेकर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी तथा आम लोग शनिवार को लगभग डेढ़ घंटे तक आखडासाल सड़क जाम किए। सड़क जाम स्थिति के कारण नगर पंचायत के कचरा उठाने वाले कई वाहन फंसे रहे।सूचना मिलने के बाद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन मौके पर पहुंचे और आम लोगों से बातचीत की तथा एक सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण…
Saraikela:आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय सरायकेला के गोपाबंधु दास टाउन हॉल में ‘आकांक्षा विंग ऑफ एस्पिरेशन’ कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं के भविष्य को काउंसलिंग किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए छात्र-छात्राएं भाग लिए और अपनी करियर से संबंधित जानकारी प्राप्त किए।कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, रुचिका नेगी चंद्रहास चौधरी रमेश कार्तिक नायक एवं नीरज लेले द्वारा सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन के पश्चात सभी मुख्य अतिथियों ने अपनी परिचय दी और छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेने को कहा ।उन्होंने…
Jagannathpur (जगन्नाथपुर) : बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क के कंटाबिला नाला मोड़ पर की है. मझगांव थाना क्षेत्र के मुरसाई निवासी चुमरु पिंगुवा बाइक से डांगुवापोसी छोटे भाई को लाने गया था. वहां से वह लौट रहा था. इसी क्रम में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र सीमा पर हादसा हुआ. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए गांव के लोगों ने करीब एक किमी तक पीछा किया. इसी बीच चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग…
Chaibasa (चाईबासा) : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. जिसमें बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में राज्य मुख्यालय द्वारा जिला के लिए 3 लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. धान अधिप्राप्ति के लिए अधिकतम सीमा प्रति किसान 200 क्विंटल तक निर्धारित है. बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी बीडीओ, सीओ, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, लैंपस के अध्यक्ष व सचिव. डीसी…
रांची: राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने रांची स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में गोड्डा के नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव से मुलाकात कर पूरे प्रदेश में राजद के शानदार जीत के लिए बधाई दिया. पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि 6 सीटों पर चुनाव लड़ने और जीत का बेहतरीन स्ट्राइक रेट होने पर पूरे प्रदेश के राजद कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैंl उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में राजद कार्यकर्ताओं के मेहनत के बल पर महागठबंधन के कई प्रत्याशी जीत कर आए हैंl भविष्य में राजद झारखंड में एक बड़ी पार्टी के रूप में…
Adityapur:भगवान बिरसा मुंडा के वंशज( परपोते) दुर्घटना के बाद इलाज के क्रम में मृत मंगल मुंडा के निधन पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। दिवंगत मंगल मुंडा के निधन पर सरायकेला जिला भाजपा कमेटी द्वारा आदित्यपुर एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान में शुक्रवार शाम मंगल मुंडा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मौजूद नवनिर्वाचित विधायक चंपाई सोरेन ने स्वर्गीय मंगल मुंडा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि…
Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना “उन्नति का पहिया” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान 7 विद्यालय के 385 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : Good Initiative: सरजामदा में बंद पड़े विद्यालय में विधायक मंगल कालिंदी ने शुरू करवाया पुस्तकालय, छात्रों को मिलेगा फायदा इस मौके पर जगन्नाथपुर बीडीओ सत्यम कुमार,प्रखंड प्रमुख बुधराम पूरती,बीपीआरो दिवाकर पान द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों के बीच साइकिल वितरण का शुभारंभ…
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र शर्मा बस्ती के पास रेल लाइन किनारे छतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन निर्माण की बाधा को दूर कर लिया गया हैं। रेल ट्रैक के नीचे से गुजरे क्षतिग्रस्त पाइपलाइन निर्माण का कार्य शनिवार को प्रारंभ किया जाएगा। शुक्रवार को मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के उपनगर आयुक्त पारुल सिंह रेलवे के टेलिकॉम अधिकारी मनोज कुमार, लैंड डिपार्टमेंट के सतीश कुमार, आईओडब्ल्यू संजय गुप्ता , जुडको के मोहम्द शाहिद, जिंदल के किशन कुमार आदि मौजूद थे। आदित्यपुर नगर निगम रेलवे के जॉइंट इंस्पेक्शन के बाद सभी एजेंटीयों ने आपसी ताजमहल स्थापित कर कार्य प्रारंभ करने की योजना बनाई है।…
Adityapur:भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सड़क दुर्घटना में घायल मंगल मुंडा का इलाज के दौरान रांची के रिम्स में गुरुवार देर रात निधन हो गया है। मंगल मुंडा के निधन से सरायकेला -खरसावां भाजपा परिवार ने शोक जाहिर किया है इसके साथ ही शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधायक चंपई सोरेन के आभार यात्रा को तत्काल स्थगित किया गया है। सरायकेला- खरसावां जिला भाजपा परिवार ने मंगल मुंडा निधन पर शोक जताते हुए कांड्रा मोड़ से लेकर आदित्यपुर आरआईटी मंडल में प्रस्तावित आभार यात्रा अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। भाजपा आदित्यपुर मंडल द्वारा मंगल मुंडा के निधन पर शुक्रवार शाम…
Adityapur: सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा के नव निर्वाचित विधायक सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के जीत पर भाजपा द्वारा आभार यात्रा निकाली जाएगी। शुक्रवार दोपहर 3 बजे से कांड्रा मोड़ से चंपाई सोरेन की आभार यात्रा प्रारंभ होगी। जिसका समापन आदित्यपुर आरआईटी मंडल में होगा। इससे पूर्व आदित्यपुर पहुंचने पर चंपाई सोरेन के आभार यात्रा का दुर्गा पूजा मैदान एस टाइप में कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा इस मौके पर जबरदस्त आतिशबाजी भी की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता बबलू सिंह ने बताया कि एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित…
Khunti (खूंटी) : झारखंड के खूॅंटी जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है. जंहा बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को 50 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब कुत्ता लड़की के शव के पार्ट को खा रहा था. गांववालों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी. उसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बॉयफ्रेंड ने यह हत्या इसलिए की, क्योंकि वो दूसरी लड़की से उसके संबंध का विरोध कर रही थी. पुलिस के अनुसार, बॉयफ्रेंड ने हत्या से पहले लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया था. उसके बाद उसके गले को उसके ही दुपट्टे से…
Adityapur:झारखंड में दोबारा अबुआ सरकार गठन की खुशी में कांग्रेसजनों ने आदित्यपुर एनआईटी कॉलेज गेट के पास लड्डू बांट खुशी का इजहार किया। कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को हेमंत सोरेन के चौथी बार मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण करने पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर राहगीरों के बीच लड्डू का वितरण कर ज़श्न मनाया गया। इससे पूर्व कांग्रेसियों ने एनआईटी गेट स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर कांग्रेस नेता दिवाकर झा, खिरोद सरदार, रणवीर सिंह, लालबाबू सरदार, विनोद प्रधान, सुधीर चौधरी, नटवर करवा, प्रदीप मुखी आदि उपस्थित थे।
Adityapur:झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दोबारा महागठबंधन सरकार बनने पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है. अपने शुभकामना संदेश में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में झारखंड सरकार गरीबों, समाज के कमजोर वर्गों के सपनों को साकार करेगी एवं विकास की रोशनी को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे गरीबों की चौखट तक पहुंचाने का काम करेगी. अपने शुभकामना संदेश में पुरेंद्र नारायण सिंह ने आशा व्यक्त किया कि झारखंड की…
Saraikela: झारखंड में प्रचंड बहुमत से दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के झामुमो नेता सह प्रत्याशी गणेश महाली गुरुवार सुबह अपने भारी समर्थकों के साथ रांची रवाना हुए। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो व झामुमो नेता गणेश महाली के नेतृत्व में सरायकेला ,खरसावां व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व समर्थक गुरुवार को रांची मोराबादी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रवाना हुए। झामुमों जिला कमेटी द्वारा समर्थको एवं कार्यकर्ताओं को रांची ले जाने के लिए विभिन्न…
सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा स्वामी सत्संग खरकई नदी किनारे सासन के पास सुनसान क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार सुबह एक युवती का शव बरामद किया है। जिसकी पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना अंतर्गत राधा स्वामी सत्संग खरकई नदी किनारे पुलिस को एक युवती का शव कुचले अवस्था में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव के पास से शराब की बोतल समेत आपत्तिजनक सामान बरामद की किए हैं। जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि दुष्कर्म किए जाने के बाद संभवत पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर…
Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम एवं पेयजलापूर्ति ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस कार्य करने वाली एजेंसी जिंदल के विरोध जनकल्याण मोर्चा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी में जुट गया है। जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि 4 माह से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र शर्मा बस्ती रेलवे ट्रैक के नीचे क्षतिग्रस्त पाइपलाइन मरम्मत मामले में जिंदल ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जिसका नतीजा है कि लोग पानी के संकट से 4 महीने से जूझ रहे हैं। इन्होंने बताया कि अगले 10 दिन के भीतर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन निर्माण नहीं हुआ तो जनहित याचिका दायर की जाएगी।
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत हरिओम नगर में निर्माणाधीन समय कंस्ट्रक्शन की सनराईज प्वाईंट में अब नया मामला सामने आया है। बिल्डर द्वारा नगर निगम को धोखे में रखकर नक्सा पास कराया गया है, जिसकी जांच बुधवार को उप नगर आयुक्त पारूल सिंह ने की। जिसमें पाया गया है कि जमीन मालिक रविन्द्र कुमार सिन्हा की 55 डिस्मिल जमीन का रकवा दिखाकर नगर निगम में गलत तरीके से नक्सा पास करा लिया गया है। इसके अलावे जांच में पता चला कि बिल्डर द्वारा सरकारी जमीन को भी घेरकर वहां बाउंड्री और बड़ा गेट लगा दिया…
Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित शर्मा बस्ती रेलवे ट्रैक किनारे बीते 4 महीने से क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइपलाइन निर्माण में रेलवे की एनओसी बाधक बनी है। इस बीच जिंदल एजेंसी के अनदेखी का खामियाजा 4 महीने से आदित्यपुर की जनता भुगत रही है। तकरीबन 4 माह पूर्व रेलवे द्वारा ट्रैक निर्माण कार्य के दौरान आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति पाइप को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद से आदित्यपुर 1 क्षेत्र के लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। इस समस्या से जूझ रहे आदित्यपुर बस्ती के लोगों का सब्र बुधवार को टूट पड़ा। सैकड़ो की संख्या में लोग शर्मा बस्ती…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए पहले सेमीफाईनल मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने रायवल क्लब गुवा को छः विकेट से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब फाईनल में इसका मुकाबला एस आर रूंगटा ग्रुप एवं शाह स्पोर्ट्स अकादमी के बीच कल खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाईनल के विजेता से रविवार 1 दिसम्बर को होगा। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के पहले सेमीफाईनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायवल क्लब…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राउन शुगर हब के रूप में विख्यात मुस्लिम बस्ती से आदित्यपुर पुलिस ने एक बार फिर दबिश देकर दो ब्राउन शुगर तस्करों को ब्राउन शुगर एवं नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। चाईबासा : 55 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सेवइयां ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में बीते मंगलवार पुलिस से बचाने दो ब्राउन शुगर तस्कर सुबह 6:00 से 9:00 के…
Saraikela:सरायकेला थाना क्षेत्र मे पानी में डूबने की दो अलग-अलग घटना में दो महिला समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई है।पहली घटना सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत ठेंटरी साई के 32 वर्षीय आशीष कामिला कि खरकाई नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना सुबह 6:30 के आसपास की है ।बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय आशीष कामिला आज सुबह नहाने के लिए खरकाई नदी के जगन्नाथ मंदिर घाट गया हुआ था ।इस दौरान वह पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक को मिर्गी का दौरा पड़ता था, संभावना व्यक्त किया…
Saraikela: सरायकेला के प्रबुद्ध समाज सेवक देवाधिदेव चटर्जी का निधन मंगलवार की देर शाम उनके आवास पर हो गया. वे 95 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर के साथ ही सरायकेला में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जिसके बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग उनकी आवास पर पहुंचने लगे। बताते चलें कि लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े रहे स्वर्गीय देवाधिदेव चटर्जी सेना में सेवा देने के पश्चात सरायकेला में रहकर काफी समय तक आरएमपी के रूप में लोगों के लिए चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराते रहे। जिसके बाद उनके समाज सेवा के प्रति समर्पण को देखकर…
Adityapur: आदित्यपुर-2 स्थित अंबेडकर चौक पर आयोजित राष्ट्रीय संविधान दिवस कार्यक्रम की शुरुआत आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. कार्यक्रम का आयोजन आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के तत्वावधान में किया गया.राष्ट्रीय संविधान दिवस पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अपने देश भारत में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.यह दिन वर्ष 1949 में पहली बार संविधान को अपनाने का प्रतीक है, जो कि 2 वर्ष, 11 महीने, 18…
Adityapur: झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन पूरे राज्य भर में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के स्मार्ट मीटर योजना का विरोध कर रही है। झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन राज्य भर में अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को आदित्यपुर स्थित जियाडा विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष यूनियन के सदस्यों ने मांगो के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के उप महामंत्री मनसफ़ अली ने बताया कि विद्युत संयंत्र निजीकरण का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर योजना को किसान मजदूर के हित में नहीं बताया. कहा…
Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र रेलवे लाइन किनारे बसे शर्मा बस्ती में रेलवे ने एक बार फिर अतिक्रमण अभियान चलाया है. रेलवे द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चिन्हित 70 कच्चे व पक्के मकानों को बुलडोजर लगाकर तोड़ने का काम मंगलवार से शुरू किया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर रेल प्रशासन द्वारा आरपीएफ समेत भारी संख्या में महिला एवं पुरुष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। मौके पर मौजूद आदित्यपुर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में ही अवैध तरीके से रेल किनारे बसे लोगों को नोटिस देकर खाली…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के गिरू गांव में नक्सलियों ने धारदार हथियार से दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना शनिवार रात की है जब दोनों लोग ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई में लगे हुए थे. नक्सलियों ने धारदार हथियार व कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर उनकी निर्मम हत्या कर दी. जानकारी अनुसार नक्सलियों ने अवैध बालू खनन और ढुलाई को रोकने के उद्देश्य से यह हमला किया गया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. एसपी ने की घटना की पुष्टि पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने…
Adityapur: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार को दोबारा प्रचंड जीत और बहुमत मिलने पर झामुमो नेता लालटू महतो ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर हेमंत सोरेन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुड़मी सेना(टोटोमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गुलदस्ता सौंपा. इस मौके पर इन्होंने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के जनादेश संबंधित चर्चा भी की. लालटू महतो ने हेमंत सोरेन को आस्वत किया कि आगामी 5 वर्षों तक महागठबंधन सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
Jamshedpur (जमशेदपुर ) : टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन 2024 का 9वां संस्करण आज जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस वर्ष की थीम थी “रन फॉर फिटनेस, रन फॉर फन”. हाफ मैराथन और अन्य दौड़ श्रेणियों की शुरुआत चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) टाटा स्टील और रुचि नरेन्द्रन ने झंडी दिखाकर की. टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टी वी नरेन्द्रन ने 10 किलोमीटर दौड़ में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और जमशेदपुर के नागरिकों को फिटनेस का संदेश दिया. टाटा स्टील मेरामंडली के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन्स) उत्तम सिंह ने हाफ मैराथन में…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के चौथे एवं अंतिम क्वार्टर फाईनल मैच में टॉस एसआर रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता एवं पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब ने पूरे तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस टीम की ओर से आकाश त्रिपाठी ने छः चौकों एवं चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में प्रतीक अग्रवाल ने 24, चक्रधर ने 19 तथा चंदन…
Adityapur:राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने हेमंत सोरेन- कल्पना सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बनाने हेतु मिले अपार बहुमत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य की जनता के प्रति आभार प्रकट किया है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने 6 सीटों पर चुनाव लड़कर राजद द्वारा 4 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सहित चुनाव में जीत हासिल करने वाले संजय प्रसाद यादव (गोड्डा), संजय सिंह यादव (हुसैनाबाद), सुरेश पासवान (देवघर) और नरेश प्रसाद सिंह (बिश्रामपुर) को बधाई…
Saraikela:सरायकेला (51 एसटी) विधानसभा क्षेत्र के कुल 431 मतदान केदो पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के मिले वोट की संख्या की सूची निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी कर दी गई है. जो बूथ वार इस प्रकार है:-
Saraikela:सरायकेला विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन की जीत ने क्षेत्र में नया राजनीतिक माहौल तैयार कर दिया है। जीत के साथ ही चंपई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ उलगुलान (आंदोलन) छेड़ने की घोषणा की। जीत के बाद देर रात अपने घर पहुंचे चंपई सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनीति का अंत नहीं होता। मेरा अगला उद्देश्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को क्षेत्र से बाहर करना है। हमारी लड़ाई आदिवासियों की जमीन और अधिकारों को वापस दिलाने की है। उन्होंने दावा किया कि बाहरी घुसपैठियों के कारण आदिवासी अपने ही क्षेत्र में हाशिए पर जा रहे…
ADITYAPUR: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंतानगर डोबो डूंगरी में बीते शुक्रवार रात स्थानीय शंभू लोहार नामक व्यक्ति की हत्या पत्थर से कुचलकर कर दी गई थी।आर आई टी पुलिस ने मामले में त्वरित अनुसंधान करते हुए दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर सेवइयां ने बताया कि 23 नवंबर को आरआईटी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बंतानगर डोबो डूंगरी के पास एक व्यक्ति का शव उसके घर के आंगन में पड़ा हुआ हैम पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि मृतक शंभू लोहार है। जो पूर्व…
सरायकेला विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश महाली को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इन्होंने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए रिकाउंटिंग, दोबारा मतगणना की डिमांड की है। इस बीच गणेश महाली री -काउंटिंग डिमांड को पूरा न करने से नाराज होकर मतगणना स्थल पर धरना की शुरुआत कर दी है. भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन से 20,508 मतों से हारने वाले प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि जिला प्रशासन ने सरायकेला विधानसभा सीट के लिए काउंटिंग में तेजी दिखाई है। जिससे हमारे काउंटिंग एजेंट को संतुष्टि नहीं है। इन्होंने डीसी को लिखित आवेदन दिया है…
सरायकेला विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी गणेश महाली को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इन्होंने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए रिकाउंटिंग, दोबारा मतगणना की डिमांड की है। भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन से 20,508 मतों से हारने वाले प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि जिला प्रशासन ने सरायकेला विधानसभा सीट के लिए काउंटिंग में तेजी दिखाई है। जिससे हमारे काउंटिंग एजेंट को संतुष्टि नहीं है। इन्होंने डीसी को लिखित आवेदन दिया है कि दोबारा मतगणना करायी जाए ।जिसकी प्रक्रिया जारी है।
सरायकेला: बीजेपी से सरायकेला प्रत्याशी चंपई सोरेन ने 20,508मतों से बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली है ।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गणेश महाली को करारी शिकस्त दी है. गणेश महाली को 15 वे एवं अंतिम राउंड में 97664 वोट मिले जबकि चंपई सोरेन ने 1,18,172 हासिल किए है।घोषणा केवल बाकी है। चंपई सोरेन ने 5 बार झामुमो के टिकट पर जीत हासिल की है। एक बार निर्दलीय और अबकी बार भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है।
सरायकेला: बीजेपी से सरायकेला प्रत्याशी चंपई सोरेन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं 11वें राउंड में चंपई सोरेन को 95, 868 मत प्राप्त हुए हैं जबकि झमोनो से गणेश महाली को 71,384 मत प्राप्त हुए हैं।
सरायकेला -खरसावां और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना की गिनती सुबह 8 बजे से काशी साहू कॉलेज में शुरू हो चुकी है। 8 बजे से पोस्टल बैलट की काउंटिंग शुरू हुई है। कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे।सरायकेला व खरसावां विधानसभा की मतगणना 15 राउंड में होगी, 17 राउंड तक चलेगी ईचागढ़ की गिनती होगी।
Ranchi (रांची) : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 24 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. सुबह आठ बजे तक आनेवाले सभी पोस्टल बैलेटों को मतगणना में शामिल किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : साजिश के तहत प्रीतम भाटिया का नामांकन हुआ रद्दचुनाव आयोग की भूमिका संदेहास्पद 8.30 बजे सुबह से ही इवीएम के वोटों की भी गिनती शुरू कर दी…
Chaibasa (चाईबासा): जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर मार कर शीशा क्षतिग्रस्त करने वाले युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया. जिसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा रेलवे स्टेशन में लोगों ने किया रेल चक्का जाम, हावड़ा-मुम्बई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन घण्टों से है ठप, रूट बदला गया गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ निरीक्षक डांगोवापोसी विजेंद्र कुमार ने ओपी बड़ाजामदा के साथ अभियान चला कर के तहत बड़बिल – हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस पर बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन के पास पत्थर मारकर बोगी संख्या D -12…
Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र ऑटो क्लस्टर के पीछे फेज 7 के निकट स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने सर्जरी के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की टीम ने बीते एक महीने में तकरीबन 70 सर्जरी ऑपरेशन किए हैं। जो पूरी तरह से सफल है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर विभा सिंह ने बताया कि 85 वर्षीय वृद्ध महिला के हिप ज्वाइंट सर्जरी समेत सिजेरियन जुड़वा बच्चों की सर्जरी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। 1 दिसंबर से पीएम जन आरोग्य योजना की सुविधा नए कीर्तिमान स्थापित करने…
Chaibasa (चाईबासा) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में 6 दिसंबर से शुरू हो रहे विजय मर्चेट ट्राफी में भाग लेने के लिए झारखण्ड अंडर-16 टीम की घोषणा कर दी गई है. चाईबासा के साकेत कुमार सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल साकेत कुमार सिंह – कप्तान, अर्जुन प्रियदर्शी – उपकप्तान, सिद्धार्थ सिन्हा – विकेटकीपर, नैतिक राज, तन्मय कुमार, तौहिद अयान, मनमीत सागर,आयुष कुमार , राजवीर कुंडू, आयुष खरे, स्वरित सिंह , धीरज कुमार, समीर कुमार पांडेय, चैतन्य तिवारी, जीवन पटेल, सुशांत कुमार एवं प्रियांशु रंजन चयनित खिलाड़ियों का एक पखवाड़ा…
Chaibasa (चाईबासा) : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 26 नबंवर से शुरू होने वाले अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम की घोषणा कर दी गई है. दस दिनों तक चले कैंप एवं चयन मैच के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रुप से जिन पंद्रह खिलाड़ियों का चयन किया है. इसे भी पढ़ें : एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग 2023-24, रायवल क्लब गुवा को पराजित कर मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब फाईनल में चयनित खिलाड़ियों में प्रशांत कुमार गोप (कप्तान)आमीर परवेज,एहसास अहमद,अली अशरफ होदा,आर्यन गोप,अयांश श्रीवास्तव,चंदन प्रसाद,चिराग सिंकु,दिव्यांश यादव,गगन विक्रांत टोपनो,जयदीप बिरुली (विकेटकीपर),क्रिस टांक,प्रेम कुदादा,शिवम…
Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए दूसरे क्वार्टर फाईनल मुकाबले में शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को एक नजदीकी मुकाबले में मात्र पाँच रनों से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। इसे भी पढ़ें : चाईबासा : एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2023-24 चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित…
Saraikela:झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बना रही है. 23 नवंबर को केवल घोषणा की औपचारिकता मात्र बची है. यह दावा झामुमो इंडिया गठबंधन के सरायकेला सीट से प्रत्याशी गणेश महाली ने की है। दूसरे चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि कोल्हान समेत पूरे राज्य में इंडिया ब्लॉक प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित है। गुरुवार को सरायकेला काशी साहू कॉलेज के बाहर बने झारखंड मुक्ति मोर्चा कैंप में झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस बार बहुमत…
Hazaribag (हजारीबाग): गुरुवार सुबह हजारीबाग में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसा बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. इसे भी पढ़ें : तेज रफ्तार का कहर : दो हाइवा की आमने सामने हुई टक्कर, पुलिस ने मशक्कत कर गाड़ी में फंसे ड्राइवरों को निकाला जानकारी अनुसार इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. बताया जा रहा है कि सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान सड़क को काटकर छोड़ दिया…
Saraikela:राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला सीट से भाजपा के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक चंपाई सोरेन संथाल परगना में भाजपा प्रचार अभियान समाप्त कर दूसरे व अंतिम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद बुधवार देर शाम गृह जिला सरायकेला लौटे। चंपाई सोरेन ने कांड्रा व गम्हरिया क्षेत्र में समर्थकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में चंपाई सोरेन ने दावा किया कि कोल्हान समेत पूरे संथाल में भाजपा एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रही हैम चंपाई ने दावा किया कि इस बार झारखंड में भाजपा गठबंधन की सरकार बन रही है। केवल…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए पहले क्वार्टर फाईनल मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने चाईबासा क्रिकेट क्लब को एक नजदीकी मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. इसे भी पढ़ें : एस० आर० रुँगटा बी-डिविजन लीग, 2023-24 चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस स्टूडेंट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब…
Chandil:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के कुरली गांव में बीते 18 नवंबर को पत्नी समेत डेढ़ साल के बच्चे को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति के गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि कुरली गांव निवासी आरोपी पति अशोक कुमार महतो ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी और बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था। इधर पुलिस द्वारा मृतका मधुमिता महतो के पिता चांडिल थाना…
Chaibasa (चाईबासा): पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय लोक कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एसपीजी मिशन बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा में लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया. लोक कला महोत्सव का में मुख्य अतिथि के तौर पर एसपीजी मिशन बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रेणु एक्का, हो साहित्यकार डोबरो बुड़ीउली, सहायक शिक्षिका फूलमती सवैयाँ, गीता देवी एवं नेहा प्रकाश बालमुचु एवं कार्यक्रम संयोजिका जुलियानी कोड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन एवं नगाड़ा बजा कर महोत्सव का शुभारंभ किया. मंच का संचालन शीतल सुगन्धिनी बागे ने किया. कार्यक्रम में हो साहित्यकार डोबरो…
Saraikela: सरायकेला- चाईबासा सड़क पर थोल्को गांव के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर रोहित लेंयांगी की मौत हुई। जबकि दुर्घटना में उसके दो अन्य साथी मुनीराम महतो एवं अमर लेयांगी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बीती रात की है मृतक और दोनों घायल एक ही गांव दुबराजपुर के हैं। बताया जाता है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर अपनी बुआ के घर गए थे। वहां से लौटते समय रात 11 बजे के आसपास विपरीत दिशा से आ रही वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। घटना के बाद आनन- फानन में…
Adityapur: आदित्यपुर एस टाइप चौक पर सोमवार शाम बाइक सवार के बैग से 3.5 लाख रुपए गिरने संबंधित खबर हमारे वेबसाइट “द न्यूज़ 24 live.com” पर फौरन प्रकाशित किए जाने का असर हुआ है। खबर देख युवक आदित्यपुर थाना पहुंचा जहां पुलिस पड़ताल के बाद उसे उसके 3.5 लाख रुपए वापस लौटा दिए गए. बताया जाता है कि डिमना चौक मानगो निवासी विपिन कुमार उर्फ राजेश अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में दीपक स्टील कंपनी का चेक लेने पहुंचे थे। इस बीच बैग में रखे साढ़े 3 लख रुपए बैग के चेन खुलने के चलते सड़क…
Adityapur:कलयुग में भी ईमानदारी कायम है। इस बात की मिसाल उस वक्त मिला जब आदित्यपुर में सड़क पर गिरे मिले साढ़े 3 लाख रुपए। वार्ड पार्षद की तत्परता और राहगीरों की ईमानदारी से पुलिस को सौंप दिए गए। दरअसल सोमवार शाम तकरीबन 6 .30 बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप चौक के पास एक बाइक सवार के बैग से नगद 3.5 लाख रुपए बीच सड़क पर गिर पड़े। बाइक सवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। वह तेज रफ्तार में आगे निकल गया। इस घटना के वक्त बाइक सवार के ठीक पीछे मौजूद दो अन्य बाइक सवारों ने बैग…
आदित्यपुर वार्ड 17 प्रभात पार्क में पार्क रख-रखाव एजेंसी के ठेकेदार ने विगत दिनों 24 से भी अधिक पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर दी थी। मामले को लेकर 13 नवंबर को चुनाव के दिन स्थानीय प्रबुद्ध जनों ने बैठक के बाद निर्णय लिया कि उक्त मामले में दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग नगर निगम प्रशासन से की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने सोमवार को प्रभात पार्क के पेड़ कटाई स्थल का निरीक्षण किया। जहां इन्होंने पाया कि दो दर्जन से भी अधिक हरे -भरे पेड़ को ठेकेदार ने रख-रखाव…
CHANDIL:सरायकेला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चौका थाना क्षेत्र के कुरली गांव में रोहित महतो नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ढाई साल के बच्चे की हत्या जहर देकर कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया हैं। ग्रामीणों ने बताया आपसी विवाद को कारण ग्रामीणों के अनुसार, रोहित महतो की शादी 2021 में धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। ग्रामीणों का अनुमान है कि कल भी किसी विवाद के कारण आरोपी ने क्रोध में आकर पत्नी…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप – बी के अंतिम लीग मैच में लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को तीन विकेट से पराजित कर न सिर्फ पूरे चार अंक हासिल किए बल्कि क्वार्टर फाईनल में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली। आज की जीत के साथ ही लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के कुल दस अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये पहले स्थान पर पहूँच गई है। क्वार्टर फाईनल में अब इसका मुकाबला…
Adityapur:ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह की माता शशि बाला देवी (पति- स्व प्रो भगवती प्रसाद सिंह) का अंतिम संस्कार रविवार को पार्वती घाट, बिष्टुपुर मे संपन्न हुआ. इससे पूर्व रविवार सुबह 9.30 बजे एम-09, आदित्यपुर-01 स्थित आवास से शव यात्रा निकाली गई, जिसमे काफी संख्या में लोग शरीक हुए. इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी व दशरथ गगराई, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, ए के श्रीवास्तव, इंदर अग्रवाल, राकेश्वर पांडेय, गणेश महाली, गौतम प्रसाद, उपेंद्र सिंह मस्तान, बिल्डर कौशल सिंह, ऋषि मिश्रा, बास्को बेसरा, जगदीश नारायण चौबे, कौशल कुमार सिंह, बबलू श्रीवास्तव, राजीव रंजन मुन्ना, भरत सिंह, शिवलखन सिंह,…
Saraikela (सरायकेला) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार और वनांचल 24 लाइव के संपादक सुदेश कुमार का बीती रात हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन से पत्रकारिता जगत और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है. इसे भी पढ़ें : वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र रवि का निधन, पत्रकारों में शोक, दी श्रद्धांजलि माँ के निधन के तीन महीने बाद सुदेश ने दुनिया को कहा अलविदा सुदेश कुमार 16 अगस्त को अपनी माँ के निधन से मर्माहत थे. उनके निधन के ठीक तीन महीने बाद अब उन्होंने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अपने पीछे…
Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र ऑटो क्लस्टर के पास फेज 7 के निकट स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अगले 1 दिसंबर से आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लोगों को मिलेगा। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अगले साल से हार्ट सर्जरी को लेकर एडवांस तकनीक पर आधारित कैथ लैब और कैथ ओपीडी की सुविधा मरीज को प्राप्त हो सकेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चैयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि दोनों ही स्वास्थ्य सुविधा अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि है। इन्होंने बताया कि रोजाना…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित साई गुरुकुल नृत्य ,संगीत- कला अकादमी से जुड़ी योगा एंड फिटनेस ट्रेनर मीता घोष ने दिल्ली में आयोजित हुए मिसेज़ इंडिया सीजन 4 का खिताब अपने नाम किया है। जमशेदपुर के परसुडीह में रहने वाली योगा एंड फिटनेस ट्रेनर मीता घोष ने बीते दिनों दिल्ली में 23 अक्टूबर को जेमस्टोन यूनिवर्स एवं ब्यूटी एंड द बेस्ट मैगजीन द्वारा ग्लोबल ग्लोरी एंटरप्रेन्योर अवार्ड के तहत आयोजित हुए मिसेज़ इंडिया का खिताब अपने नाम किया है। इन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से 35 से भी अधिक प्रतिभागियों का फाइनल राउंड में चयन हुआ था। 5 राउंड के…
Adityapur:आदित्यपुर में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 149 वे जयंती के उपलक्ष पर विभिन्न संगठन दलों ने भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। आदित्यपुर एनआईटी गेट के समक्ष स्थित भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। जहां पूजा अर्चना के बाद धरती आबा को नमन किया गया। माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिवाकर झा, खिरोद सरदार, टोपोनो साहब, पूर्व पार्षद पांडी मुखी लक्की सरदार ,छोटू मुंडा, राज मंगल ठाकुर, प्रभाकर प्रधान ,अमित सिंह ,अमित शर्मा ,राजू सरदार, छोटू कैबर्तो ,तुरु सरदार, ऋषु…
Adityapur: ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह की माता शशि बाला देवी (स्व प्रो भगवती प्रसाद सिंह) का शुक्रवार प्रातः सुबह 9:30 बजे उपचार के क्रम मे निधन हो गया. वे लगभग 92 वर्ष की थी तथा अपने पीछे तीन पुत्र व पुत्र वधू, पौत्र, पौत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. उनका अंतिम संस्कार 17 नवंबर को पार्वती घाट पर होगा. इस हेतु 17 नवंबर को प्रातः 9 बजे उनके एम-09, आदित्यपुर स्थित आवास शव यात्रा निकाली जायेगी. जानकारी मिलने पर शंभूनाथ सिंह, बिल्डर कौशल सिंह, ऋषि मिश्रा, जगदीश नारायण चौबे, कौशल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह…
Adityapur:आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, एनआईटी जमशेदपुर में भारत के भविष्य के विकास के लिए दूरदर्शी थीम के साथ उद्योग-अकादमिक कॉन्क्लेव आयोजन में शामिल होने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे। जहां इन्होंने तीन दिवसीय कॉन्क्लेव का उद्घाटन कर लोगों को संबोधित किया। झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष पर इस कार्यक्रम में शामिल होकर राज्यपाल ने झारखंड राज्यवासियो को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा की झारखंड में असीम संभावनाएं हैं। भगवान बिरसा मुंडा की धरती को नमन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि झारखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो ऐसा प्रयास होना चाहिए। राज्यपाल ने कहा…
Chaibasa (चाईबासा) : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में धरती आबा बिरसा मुंडा, महात्मा नारायण दास ग्रोवर व सिखों के दसवें गुरु नानक देव जी याद किए गए. कार्यक्रम की शुरुआत इन महान विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इसे भी पढ़ें : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण इस अवसर पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने सभी को देव दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा, बिरसा जयंती, गुरु नानक जयंती, नारायण दास ग्रोवर जयंती व झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने जल, जंगल, जमीन और…
Adityapur: कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र मौके पर लोगो ने नदी व तालाबों में पवित्र स्नान कर भगवान सूर्य देव की आराधना की. आदित्यपुर तथा इसके आस-पास के क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा उत्सव को लेकर तड़के सुबह से ही नदी तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।काफी संख्या में श्रद्धालु सूर्योदय से पूर्व आदित्यपुर के विभिन्न स्थानों पर खरकई नदी में डूबकी लगाकर पवित्र स्नान करते दिखे उसके बाद पारंपरिक पूजा अर्चना का कार्यक्रम में लोग शामिल हुए. वैसे तो पूरे कार्तिक माह को ही पवित्र माना जाता है. परन्तु कार्तिक पूर्णिमा का अपने आप में अलग महत्व है. पोंचको पर्व के…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने चाईबासा के फ्रेंड्स कोल्टस को पाँच विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इसे भी पढ़ें : एसआर रूंगटा बी-डिविजन लीग 2022-23 : एनसीसी बड़ाजामदा की लगातार दूसरी जीत, सेमी फाईनल में खेलना लगभग तय इस प्रतियोगिता में जगन्नाथपुर की ये पहली जीत है, जबकि फ्रेंडस कोल्टस की लगातार तीसरी हार. हलांकि इससे पूर्व खेले गए अपने दोनों मुकाबले हारकर जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाईनल मुकाबले से पहले ही…
Desk: पहले चरण के चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में अब संथाल की बागडोर अपने हाथों में थामेंगे. गुरुवार को चंपाई सोरेन अमर शहीद सिदो-कान्हू के वंशज श्री मंडल मुर्मू से मुलाकात की जहाँ श्री मंडल मुर्मू ने भोगनाडीह समेत पूरे संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।इस दौरान चंपाई सोरेन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस संथाल परगना के लिए हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को झुका दिया, उस माटी पर आज घुसपैठिये कब्जा कर…
Jamshedpur: पोटका विधानसभा क्षेत्र के सभी 326 मतदान केदो में कुल 73.3 फीसदी वोटिंग होने पर भारतीय जनता पार्टी, पोटका विधानसभा के प्रभारी अमित सिंह “बॉबी” ने आम जनता के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। पोटका विधानसभा के प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि जनता घरों से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर भाजपा के समर्थन में ताबड़तोड़ वोटिंग की है। जिसका परिणाम 23 नवंबर को सामने होगा। इन्होंने कहा कि पोटका स्थानीय विधायक के कार्यशैली से तंग होकर जनता सड़कों पर निकाली और मताधिकार का प्रयोग किया है। इन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक पर क्षेत्र में…
