Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर और डंगोआपोसी में शनिवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी की घुरती रथयात्रा काफी हर्षोल्लास केसाथ सम्पन्न हो गई। जगन्नाथ महाप्रभू अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ दुर्गा मंदिर व ड्राइवर कॉलोनी स्थित अपनी मौसी बाड़ी से9 दिन विश्राम करके अपने निवास वापस लौट आए। इस दौरान पूरे 9 दिनों तक उनकी मौसी बाड़ी में पूरे विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना नियमित रूप से होती रही। जगन्नाथ महाप्रभू के दिव्य दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। शनिवार शाम को निर्धारित समयनुसार मंदिर समिति और श्रद्धालुगण दुर्गा मंदिर जगन्नाथपुर व ड्राइवर कॉलोनी डांगोआपोसी स्थित भगवान…
Author: The News24 Live
Jagnnathpur :- ग्रामीण सड़क सुरक्षा को देखते हुए पुरती दिघीया के ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम को सौंपा है। ग्रामीणों ने माँग पत्र में कहा है कि पूर्ति दिघिया मे तीन गिट्टी क्रेसर सीटीएस, टीडीपीएल व टीएमएम स्थित है। जहाँ से ग्रामीण सड़क के मार्ग से होते हुए प्रत्येक दिन कई टन 12 चक्का और 16 चक्का वाहनों से गिट्टी ढूलाई करके अन्य राज्यों मे भेजा जा रहा है।जिसके कारण ग्रामीण सड़क समय से पूर्व ही खराब हो रहे हैं। इसी सड़क मार्ग से होते हुए प्रत्येक दिन सैंकड़ों बच्चे भविष्य की तलाश में स्कूल आवागमन करते…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के पेयजल विभाग कार्यालय के समक्ष झींकपानी जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डेकची-बर्तन के साथ अपने क्षेत्रों में उत्पन्न पेयजल समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया. झींकपानी जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने लगातार पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में डीएमएफटी फंड की बड़ी लागत खर्च कर सोलर जल मीनार बनाए गए हैं, जो हाथी के दांत बन चुके हैं. दूसरी तरफ चापाकलों की स्थिति भी खस्ता है, जिसके कारण ग्रामीणों…
Chaibasa :- भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व विधायक स्व. राधे सुम्बरुई के पुण्य तिथि पर शहीद पार्क चौक स्थित उनके प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने” स्व. राधे सुम्बरूई अमर रहे-जब तक सुरज चांद रहेगा, राधे सुम्बरूई का नाम रहेगा” के नारे देकर उन्हें हृदय से याद किया। चाईबासा के पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम ने बताया कि आज ही के दिन राजनीतिक षड्यंत्र के तहत 8 जुलाई को उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. वे अपने कार्यकाल में काफी तेजस्वी समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे…
Chaibasa :- आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय को कल टाटा कॉलेज चाईबासा के बहुद्देशीय सभागार में राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय अवार्ड -2022 प्रदान किया जाएगा. राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार -2022 के लिए जिले के आठ विद्यालयों का चयन हुआ है. जिसमें छः विद्यालयों को ग्रामीण क्षेत्र की श्रेणी में जबकि दो विद्यालयों को शहरी क्षेत्र की श्रेणी में यह पुरस्कार दिया जाएगा. राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए जिन आठ विद्यालयों का चयन हुआ है. उसमें चार विद्यालय माध्यमिक स्तर के तथा चार विद्यालय प्रारंभिक स्तर के हैं. इसी वर्ष स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर राज्य के…
Chaibasa :- संप्रेक्षण गृह और संबंधित बाल गृहों में आवासीत बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित विषयों पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में गहन चिंतन किया गया. इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, प्रधान दंडाधिकारी किशोर न्याय परिषद तौसिफ मिराज, अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दिया. उन्होंने बताया कि संप्रेक्षण गृह और संबंधित बाल गृहों में आवासीत बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित विषयों पर गुरुवार…
Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर व नोवामुंडी प्रखंड व अंचल कार्यालय में जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत कराने तथा जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवारिक पेंशन हेतु अविवाहित प्रमाण पत्र, परिवारिक सूची निर्गत करने, जमीन का सीमांकन, भूमि स्वामित्व, उतराधिकारी नामांतरण कार्यों में वेवजह परेशान करने की शिकायत गुरुवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा जगन्नाथपुर अनुमंडल कमिटि ने अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर से की है। एसडीओ को सौपें गये आवेदन में कहा है कि जाति,आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने में लापरवाही कर्मचारियों के वजह से अन्य प्रखंड़ों की अपेक्षा जगन्नाथपुर प्रखंड में काफी धीमी गति में चल है। सरकार ने ऑन लाईन…
Chaibasa :- चाईबासा सैतवा रोड बने 6 वर्ष हो गए लेकिन अभी तक रैयतों को मुआवजा नहीं मुला है. जिसे लेकर सदर जिला परिषद सदस्य लालमुनी पुरती के नेतृत्व में पंचो ग्राम के रैयतों के साथ चाईबासा सैतवा पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण में मकानों का मुआवजा देने के संदर्भ में जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर को ज्ञापन सौंपा गया. इस पथ को बनाने के लिए रैयतों के जमीन को वर्ष 2014-15 में ही अधिकृत किया गया था. उसके बाद रैयतों को 80% मुआवजा मिल गया है. परंतु 20% राशि मकान का अभी तक नही मिला है. चाईबासा सैतवा रोड…
Chaibasa :- नोवामुंडी टाटा स्टील आयरन माइंस स्थित जिगिंग प्लांट में सुबह लगभग 10 बजे वेल्डिंग करने के दौरान आग लग गई. आग लगते ही चारो तरफ अफरा तफरी मच गई. प्लांट के कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग कों सुचना दी और आग बुझाने में जुट गए. इससे पहले की आग फैलती कर्मचारियों ने फायर हाइड्रेंट सिस्टम के द्वारा आग को तुरंत बुझा दिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. टाटा स्टील प्रबंधन ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि आग मामूली थी, इस घटना में कोई हताहत…
Jagnnathpur :- विगत पाँच माह से डीलर द्बारा लाभुको को राशन वितरण नही देने के विरोध में मजदुरों नेता सह जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के द्बारा कसिरा के लाभुको के साथ पदयात्रा करते हुए जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यलाय समक्ष धारना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद को एक ज्ञापन सौपा. जिसमें मानसिंह तिरिया ने कहा कि राज्य सरकार से मिलने वाली जन कल्याण योजना राशन वितरण में जगन्नाथपुर प्रखंड में कुछ डीलरों द्वारा नियमित रूप से पूर्व फ्री राशन वितरण नहीं किया जा रहा है, कोरोना काल में सरकार द्वारा गरीबों को भूखे ना रहने को…
Chaibasa :- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा स्थानीय राजस्थान भवन टुंगरी में दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन किया जाएगा. सावन मेला 16 को उद्घाटन होगा, साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. जिसमे दो ग्रुप बनाये गए हैं. प्रथम ग्रुप में 6,7 और 8 वर्ष के बच्चें और द्वितीय ग्रुप में 9,10 और 11वर्ष के बच्चे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. 16 को ही नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा, प्रथम ग्रुप में 9,10, 11 के बच्चें और द्वितीय ग्रुप में 12,13,14 वर्ष के बच्चें हिस्सा लेंगे. 17 जुलाई को युवतियों एवं महिलाओं के…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में समर अभियान कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा-सह-उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.बुका उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीषा कुजूर की उपस्थित रहे. बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा समर अभियान के तहत सेम(SAM) किट एवं डिजिटल एचबी मीटर वितरण का शुभारंभ भी किया गया. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में गठित पोषण दल के द्वारा कुल 2,70,000 परिवारों का गृह भ्रमण के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया है. परिवारिक सर्वेक्षण…
Chaibasa:- जिले के मझगांव विधायक निरल पूर्ति के प्रतिनिधि सह झामुमो के जिला संयुक्त सचिव सुनील सिरका ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तांतनगर का दौरा किया. दौरे के क्रम में प्रभारी वार्डन शशि कुमारी ने बताया कि विद्यालय के चारदिवारी का ऊंचाई बहुत कम है एवं कटीला तार भी नहीं लगा है. जिससे हमेशा असामाजिक तत्वों एवं जंगली जानवरों का डर बना रहता है. जिसके कारण छात्राओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. प्रभारी वार्डन ने बताया कि विद्यालय में चारदीवारी की उँचाई के साथ कंटीला तार से घेराव एवं फुटबॉल मैदान में मिट्टी भराई के साथ…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) फाउंडेशन के द्वारा प्रदत्त मोबाइल मेडिकल वैन व स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन द्वारा प्रदत एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया। उक्त के आलोक में जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि स्वयंसेवी संस्था द्वारा प्रदत अत्याधुनिक एंबुलेंस के सदर अस्पताल-चाईबासा में उपलब्ध रहने से लोगों को बेसिक फैसिलिटी के साथ अस्पताल तक पहुंचने में मदद मिलेगी। दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध मोबाइल मेडिकल यूनिट मनोहरपुर क्षेत्र में कार्य करेगी एवं इसी वैन…
Chaibasa :- मँझारी प्रखण्ड के जिला परिषद माधव चन्द्र कुंकल ने एसडीजेएम (SDJM) सदर के पेशकार अमित कुमार के द्वारा जबरन डरा धमकाकर 2000 रुपये गूगल पे के माध्यम से पैसा मांगने की शिकायत लिखित रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश पश्चिम सिंहभूम को लिखित रूप से की है। माधव चन्द्र कुंकल ने लिखित रूप से दिया कि कांड संख्या 363/21 का 313 का बयान था। इसी मामले को लेकर जजमेंट था। पेशकार अमित कुमार ने उनसे पैसे की मांग की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पश्चिम सिंहभूम से न्याय की गुहार की एवं कर्मचारी अमित कुमार को तत्काल बर्खास्त करने…
Jagnnathpur :- ग्रामुणों को कानुनी सहयोग के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को थाना परिसर में बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस मनाया गया। यह साप्ताहिक जमीन विवाद समाधान कार्यक्रम अंचल अधिकारी ललित कुमार भगत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण यह कार्यक्रम कुछ दिन के लिये स्थगित कर दिया गया था। बुधवार को पुनः इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब ग्रामीणो को सुविधा शुरू किया गया। अंचल अधिकारी भगत ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 3 मामला सदन में आया। तीनो मामले के विपक्ष उपस्थित नहीं होने…
Chaibasa:- साहब, डीलर राशन नही देता, राशन की मांग करने पर गाली गलौज करता है, कहता है की जहां शिकायत करना है करो, कुछ नही होने वाला…..प्रखंड टोंटो, पंचायत नीमडीह के ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर डीसी कार्यालय में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने अपनी फरियाद लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्डधारियों को डीलर ऐटे तुरतुंग महिला मंडल के द्वारा राशन नहीं देने व कटौती करने में संबंध में डीजीआरओ (D.G.R.O) को 01जून को शिकायत की गई थी। जिसके बाद सह अपर आयुक्त ने 21जून को अपने कार्यालय में शिकायतकर्ता ग्रामीणों को बुलाया गया था। अधिकारी ने हमारी सारी बात सुनी…
Kumardungi:- मन में लगन और मेहनत करने का जज्बा हो तो कोई भी राह आसान हो जाता है, इसका उदाहरण कुमारडूंगी प्रखंड की खुशबू हेस्सा आपके सामने हैं। उक्त बातें मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कुमारडूंगी प्रखंड के हेंब्रम स्पोर्टिंग क्लब छोटा रायकमन द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता को शुभारंभ करते हुए कहा। विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे शारीरिक और मानसिक मजबूती रहती है। आप जीवन में जितना पैसा कमा लें स्वस्थ नहीं रहेंगे तो आपका आधा जीवन दवा और इलाज में ही खत्म हो जाएगा। लेकिन आप अगर जीवन के शुरुआती दिन से…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के खुंटपानी प्रखंड स्थित पुरुनिया स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अनुशंसा पर उनके करकमलों से आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र कुमारदुंगी के राष्ट्रीय स्तर के 20 खिलाड़ियों के बीच खेल उपकरण का वितरण किया गया। सभी खेल उपकरण जिला डीएमएफटी फंड से मुहैया कराया गया है। मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि इन खेल उपकरण के सहायता से पश्चिम सिंहभूम जिले के मेधावी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे और अपने देश और जिले के लिए पदक जीत कर ला सकेंगे। साथ ही साथ उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य…
Chaibasa:- मंझारी थाना क्षेत्र के गंगीमुंडी जंगल से बरामद शव की पहचान गौगुटू गांव की रहने वाली 45 वर्षीय महिला सुकुरमनी हेंब्रम के रूप में की गई है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के पति चरण हेंब्रम ने बताया कि डायन के संदेह में उसका भतीजा सीताराम हेंब्रम ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया। हालांकि कुछ दिन पहले ही उनके परिवार के लोग मेरी पत्नी पर डायन का आरोप लगाते हुए गाली गलौज…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सदर अस्पताल एएनएम ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर समाधान करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि एनपीएस की कटौती विगत 3 वर्षों से हो रही है और जो काटे जा रहे हैं वे जमा नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जब भी उन लोगों के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा, तब उन्हें केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा है। विगत 3 वर्षों से गुहार लगाते हुए अब हम लोग थक चुके हैं। इसके अलावा कोरोना काल में 1 वर्ष का प्रोत्साहन…
Chaibasa:- विगत 10 दिनों से रांची के राजभवन के समक्ष प्लस टू शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में राजनीति शास्त्र, उर्दू, मानव विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र जैसे विषयों को शामिल करने की मांग को लेकर छात्र छात्राएं अनिश्चितकालीन धरना में है। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन इनके जायज आंदोलन का समर्थन करता है। आंदोलन के समर्थन में राज्य सचिव सोहन महतो ने कहा है कि झारखंड में शिक्षा के प्रत्येक स्तर पर छात्र की संख्या के अनुसार शिक्षकों का घोर अभाव है। छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या बहुत ही कम है।कई ऐसे भी विद्यालय या +2 शिक्षण संस्थान है।…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के मधुसूदन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को कोरोनारोधी टीका लेने के क्रम में दो छात्राओं की तबियत अचानक बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने पर दोनो छात्राओं को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चक्रधरपुर में मधुसूदन पब्लिक स्कूल की छात्रा त्रिपूर्ण प्रसन्न लक्ष्मी और प्रीति मंडल की तबियत बिगड़ गयी. जिसके बाद में दोनों को छात्राओं को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है, इनमें से छात्रा प्रीति मंडल को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उसे ऑक्सीजन लगा दिया गया है. हालांकि, दोनों छात्राओं…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के झीलरुआ स्कूल मैदान में विगत 4जनवरी 2022 को खेलकूद समारोह के क्रम में नक्सलियों के द्वारा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला कर उनके दो बॉडीगार्ड की हत्या एवं हथियार लूटने के मामले की जांच अब एनआईए (National Investigation Agency) करेगी. एनआईए (National Investigation Agency) ब्रांच रांची ने इस मामले को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 03/2022 दर्ज किया है. अब एनआईए (NIA) के इंस्पेक्टर सचिता नंद इस मामले की जांच करेंगे. एनआईए (NIA) ने की टीम अब इस मामले को टेकओवर करते हुए एक करोड़ इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, रघु, अश्विन, चंदन, मोछू, सुशांत,…
Chaibasa:- चाईबासा स्थित सूरी केन कराटे प्रशिक्षण केंद्र में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर एवं ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। करीब 30 कराटे कारों ने शिविर में भाग लिया। शिविर में भाग लेने वाले सभी कराटेकारो को कीहोन काता एवं फाइटिंग की ट्रेनिंग दी गई शिविर के दौरान ग्रेडिंग परीक्षा का भी आयोजन किया गया जिसमें 17 कराटेकारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। शिविर एवं ग्रेडिंग परीक्षा का संचालन मुख्य प्रशिक्षक हांसी संजय प्रसाद, प्रशिक्षक सेंसाई श्यामल दास, प्रशिक्षक सेंसाई संदीप कुमार के द्वारा किया गया। ग्रेडिंग परीक्षा में सफल सभी कराटेकारों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युतीकरण के कार्य में लगे यूबीटेक नामक कंपनी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह खंबे लगाकर और गिरा कर लगभग 1 वर्ष से छोड़ दिया गया है। जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा जिन गांव में बिजली विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, वहां का भी कंपनी के द्वारा बिल जमा कर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर बिल निकाल लिया जा रहा है। उक्त बातें झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई ने कही। शिकायत मिलने के बाद पूर्व…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर सफलता मिली है। पुलिस ने गुमला जिले के 3 भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली मिसिर बेसरा और सौरभ दा के दस्ते के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चाईबासा को गुप्त आसूचना प्राप्त प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के कुछ सदस्य सारंडा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक करवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल सीआरपीएफ बल और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम का गठित किया गया। उक्त टीम द्वारा आनंदपुरा अंतर्गत बेडाकेन्दुदा स्कूल के पास औचक चेकिंग लगाया गया।…
Chaibasa:- चक्रधरपुर अनुमंडल में पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, खान एवं भूतत्व समिति के चेयरमैन छोटे लाल गुप्ता खासमहाल एवं लीज समिति के चेयरमैन इम्तियाज खान चक्रधरपुर के सम्मानित सदस्य प्रदीप भागेरिया एवं विकास गुप्ता के नेतृत्व में चक्रधरपुर अनुमंडल में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण किया। इस क्रम में सभी व्यवसायियों को चेंबर से जुड़ने में होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही चेंबर की ओर से नए नए उद्योग लगाने के बारे में बताया गया और इसमें जितनी भी चेंबर के तरफ…
Chakradharpur:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी से बालू उठाव करने गए ट्रैक्टर को नक्सलियों के आग के हवाले कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने दो मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पहले मामले में पीएलएफआई उग्रवादियों के द्वारा ट्रैक्टर जलाने और क्षेत्र में गोलीबारी कर दहशत फैलाने को लेकर पीएलएफआई संरक्षक दिनेश गोप, एरिया कंमाडर संतोष कंडोलना व अन्य 15-20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, दूसरे मामले में दोनों ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें अवैध बालू उठाव करने…
Chaibasa:- वर्ष 2022 के टाटा कॉलेज छात्रावास के विज्ञान संकाय एवं कला संकाय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो ने पुरुस्कृत किया। सदर एसडीपीओ दिलीप खालको ने अपने जीवन में सफल हुए संघर्ष एवं वर्तमान में सदर डीएसपी के रूप में कार्यरत की बातों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा और हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ये आपके जीवन का आखरी पुरुस्कार नहीं है, आने वाले दिन में इससे बड़ी बड़ी पुरुस्कार हासिल करने की सपना देखें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बिना संघर्ष एवं बिना मेहनत के लिए कुछ हासिल नहीं होता है। उन्होंने जीवन में…
Chaibasa:- रविवार को लगातार हो रही भारी बारिश के कारण किरीबुरू – मेघाहातुबुरू की जन जीवन अस्त व्यस्त हो गई है। रविवार को तेज हवा के साथ आंधी व बारिश लगातार होती रही, पुरा क्षेत्र मे कोहरे ढक गया। जोरदार वर्षा होने के कारण मेघाहातुबुरू सेल कर्मचारी आवासीय क्षेत्र के बीच सड़क पर भी पेड़ों की डाली टूट कर गिर गई। जिससे आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों व स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई। भारी वर्षा से किरीबुरू मेघाहातुबुरू के कई कर्मचारियों के आवासों के साथ साथ दुकानों में पानी घुस गया। भारी वर्षा के कारण सड़क किनारे सारा…
Chaibasa:- एआईडीएसओ (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन) का सातवां राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ साथ ही एक नयी राज्य कमिटी गठित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम एआईडीएसओ के अखिल भारतीय कमिटी सचिव कॉमरेड सौरव घोष के द्वारा संगठन का झंडा उत्तोलन कर तथा मुख्य अतिथि एसयूसीआईसी (SUCI-C) के झारखंड राज्य सांगठनिक कमिटी सदस्य कॉमरेड सुमित रॉय के द्वारा शहीद वेदी पर माल्यार्पण से हुई। इस प्रतिनिधि अधिवेशन में केंद्र एवं राज्य सरकार की शिक्षा व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों से स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। समेल्लन की अध्यक्षता राज्य अध्यक्षा आशा…
Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर क्षेत्र में शनिवार को अचानक आयी हल्की बारिश नें जहाँ लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई, वही आकाशीय बिजली के वज्रपात से कासिरा गांव के किसान की एक बैल की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लगभग 10 बजे सोनाराम कोड़ा के बैल खेत में चर रहे थे। उसी समय अचानक बारिश शुरु हो गयी। बारिश के आने से खेत में चर रहे मवेशी एक वृक्ष के नीचे आ गए। जैसे ही मवेशी वृक्ष के नीचे आये ठीक उसी समय तेज आवाज के साथ बिजली चमकी और मवेशियों के उपर वज्रपात गिर गयी। जिससे सोनाराम…
Chaibasa:- भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे सूबेदार राजेश कुमार चातर का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। तांतनगर के गंजिया गांव में ग्रामीणों ने स्वागत समारोह आयोजित करके सेना के सूबेदार का अभिनंदन किया। सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे जवान का बाजे-गाजे के साथ पूरे गांव में फूल माला से सजी खुली जीप में बैठाकर जुलूस निकाला गया। लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच पूरा गांव भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा। उनके चाईबासा पहुंचने पर सबसे पहले तांबो चौक स्वागत किया गया। इसके…
Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी ने 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस के मद्देनजर आज जिला पार्टी कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता सह संयोजक सरोज सिंह ने बतौर सिंहभूम लोकसभा सीट पर जीत को सुनिश्चित करने को लेकर विशेष बैठक की गई. इस दौरान पार्टी नेतृत्व के विषयों के बारे में विस्तृत रूप से सिंहभूम लोकसभा के चाईबासा, मंझगाव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर और सरायकेला विधानसभा के मुख्य कार्यकर्ताओं को बताया गया। उन्होंने बताया कि क्लस्टर इंचार्ज भारत सरकार के रेल, कोयला और खदान राज्य मंत्री दानवे रायसाहब और जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को बनाया गया है।…
Chaibasa:- मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत वृहत निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 5 से 8 अगस्त 2022 को स्थानीय रुंगटा मैरिज हाउस, अमला टोला में लगाया जाएगा। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में मंच अध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया ने बताया की कृत्रिम पैर एवं कैलीपर प्रत्यारोपण अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय कार्यक्रम है। मंच के देश भर में अवस्थित शाखाओं के माध्यम से 1,72,000 से ज्यादा विकलांगों को निशुल्क कृत्रिम पैर एवं कैलीपर लगाया गया है। मंच का स्थाई कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अवस्थित है। सिलीगुड़ी केंद्र से तकनीशियन की…
Chaibasa:- सदर चाईबासा के अमला टोला वार्ड संख्या-19 में स्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का शैक्षणिक सत्र 2022-23 आज वैदिक एवं गायत्री मंत्रोचारण के साथ माता सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हो गया। विद्यालय में आयोजित सामूहिक पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अलावे नगरपालिका बंगला सी आर सी की संकुल साधन सेवी नीलम सिन्हा, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वैदिक विधि विधान से माँ सरस्वती की आराधना के पश्चात बच्चों और शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। सामुहिक हवन एवं आरती के पश्चात बच्चों को प्रसाद के रूप में खिचड़ी परोसा गया।
Chaibasa :- सदर बाजार स्थित काली मंदिर में शनिवार को मां विपतारिणी की पूजा-अर्चना धूमधाम से भक्तिभाव से की गई। यह पूजा पूरे क्षेत्र में की जाती है। इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा के विपतारिणी रूप के आगे मत्था टेककर अपने परिवार की सुख- समृद्धि की कामना की साथ ही एक- दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन बने रहने की कामना की। पुजारियों ने भी श्रद्धालु महिलाओं की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर हर विपदा से दूर रहने का आशीर्वाद दिया। पूजा का आयोजन संचालन सदर बाजार के श्री श्री काली मंदिर ट्रस्ट कमिटी द्वारा किया गया।…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड के देवल पाड़ा गांव टोला रुगुडसाई में पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने गांव के ग्रामीणों से पेयजल की स्थितियों का जायजा लिया. खुद हैंडपंप को चलवा कर उसके गिरते पानी को पीकर टेस्ट भी किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यह एकमात्र चापाकल है, जिसके माध्यम से गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पानी मिल पाता है. और अन्यथा चार से पांच चापाकल के पानी का लेयर काफी नीचे चला जाता है. इससे ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भागते हैं. ग्रामीणों ने पूर्व…
Chaibasa:- चाईबासा में 2 वर्षों के बाद धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. प्रभु जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ अपने घर से मौसी बाड़ी के लिए निकले. जैसे ही मंदिर से पूजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों को निकाल कर सवार किया गया तो पूरा क्षेत्र जय जगन्नाथ….. के उदघोष से गूंज उठा. इसके बाद शुरु हुआ प्रभु जगन्नाथ का रथ यात्रा जिसका हर कोई साक्षी बनना चाहता है। प्रभु जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए भक्तों की उत्साह देखने लायक था. 9 दिन बाद भगवान…
Chaibasa:- दो जुलाई से राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरुआत हो रही है। इसी के क्रम में स्थानीय नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में भी वर्ग एक से वर्ग आठ तक की कक्षाएं नए समय सारिणी के अनुसार प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित होगी। ज्ञातव्य हो कि कोविड संक्रमण के कारण लगभग दो वर्षों तक विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र को तीन माह के लिए…
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध बालू का कारोबार पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है. प्रशासन ने भी जिले में कड़ाई कर रखी है जिस कारण क्षेत्र में बालू की कमी है और कई कार्य बंद पड़ गए हैं. कुछ बालू माफिया गुदड़ी से ट्रैक्टर के द्वारा अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं. बीती रात गुदड़ी स्थित नदी से अवैध बालू का उठाने गए 3 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है. बता दे कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध बालू का कारोबार बंद है,…
Chaibasa:- AIDSO चाईबासा इकाई की ओर से “हुल विद्रोह” के अवसर पर महानायक सिदो-कान्हू के संघर्ष को याद करते हुए मर्यादा पूर्वक ढंग से गांधी मैदान स्थित शहीद स्मारक के समक्ष मनाया गया। इस अवसर पर एआईडीएसओ राज्य सचिव मंडली सदस्य रिंकी बंश्रिआर के नेतृत्व में गांधी मैदान स्थित शहीद चौक में भारत की पहली जन क्रांती के महानायक सिदो कान्हू के फोटो में माल्यार्पण कर सम्मान अर्पण किया। साथ ही एक सभा कर सिदो-कान्हू, चांद-भैरब, फुलो-झानो के जीवन संघर्ष के बारे में चर्चा किया गया। अभी के परिस्थिति में महंगाई, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, बेरोजगारी, साम्प्रदायिकता के खिलाफ़ अपनी आवाज़ को…
Chaibasa:- आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में आज प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसी माह 6 से 15 जून तक झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा पूरे राज्य में वर्ग तीन से लेकर वर्ग सात की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में शामिल बच्चों के उत्तपुस्तिका का मूल्यांकन 21 से 25 जून तक संकुल स्तर पर हुआ था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि द्वितीय सावधिक परीक्षा में विद्यालय के कुल 363 नामांकित बच्चों में 338 बच्चे शामिल हुए थे जबकि 25 बच्चे अनुपस्थित रहे। कोविड संक्रमण…
Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में कोल गुरु लाको बोदरा का पुण्य तिथि मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने लाको बोदरा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लाक़ो बोदरा का जन्म 19 सितंबर 1919 को और देहावसान 29 जून 1986 को हुआ था।अपने समय मे हो समाज से काफी बुद्धिमान ब्यक्तियों में वे एक थे।हो समाज के बारे में काफी चिंता करते थे, राजनीति में भी उनका जुड़ाव रहा था। खूंटपानी प्रखंड के पासेया गांव में उनका आवास है। हो भाषा को लिखना काफी कठिन है, जिसे देवनागरी या अन्य किसी भाषा…
Chaibasa:- नेत्रोत्सव के साथ ही श्री श्री जगन्नाथपुर महाप्रभू की जगन्नाथपुर रथयात्रा महोत्सव की शुरुआत हो गई। सुबह से ही डंगोआपोसी स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में नेत्रोत्सव की तैयारियाँ आरंभ हो गई। दिन चढ़ते चढ़ते आज़ मंदिर के मुख्य महंत ने जगन्नाथ महाप्रभू को स्नान कराया और वैदिक मंत्रोच्चार से उनका पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद जगन्नाथपुर महाप्रभू संग भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का दिव्य श्रृंगार किया गया। लगभग 14 दिनों बाद ज्वर से ठीक होने के बाद जगन्नाथपुर महाप्रभू को अन्न भोग लगाया गया। तत्पश्चात जगन्नाथपुर महाप्रभू के दिव्य कपाट आम भक्तों के लिए दुबारा…
Chaibasa :- पूर्व ओलंपियन तीरंदाज माझी सावैयां की महिला तीरंदाजी टीम ने फ्रांस में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की महिला रिकर्व टीम ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित आर्चरी वर्ल्ड कप (स्टेज-3) में सिल्वर मेडल जीत लिया है। इस टीम के लिये पूर्व ओलंपियन माझी सावैयां को कोच बनाया गया था। पदक जीतने वाली इस टीम में झारखंड की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी के अलावे अंकिता भगत तथा सिमरन जीत कौर शामिल थीं। हालांकि भारत की यह टीम गोल्ड मेडल इवेंट में चीनी ताईपे से हार गयी। लेकिन सिल्वर जीतने में सफल रही। गौरतलब है कि माझी सावैयां…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला के टेबो थाना के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हलमद गांव में पुलिस की मुखबीरी करने के आरोप में माओवादियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे हलमद गांव निवासी बुधनाथ हेस्सा पूर्ति की घर के पास ही माओवादी के एरिया कमांडर सालुका कायम अपने दस्ते के साथ पहुंचकर हत्या कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक एरिया कमांडर सालुका कायम सुबह जब हलमद गांव पहुंचा तो उस समय बुधनाथ अपने घर के पास ही ट्रैक्टर चला रहा था. वह नक्सलियों को देखकर जान बचाने के लिए भागने लगा. नक्सलियों ने…
Chaibasa :- आदिवासी सेवा निवृत्त संगठन की मंगलवार को टाटा कॉलेज के पास स्थित राजू होटल परिसर में एक बैठक सुखलाल पुरती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टाटा कॉलेज की शैक्षणिक अव्यवस्था पर चिंता व्यक्त किया गया। इस दौरान कहा गया कि स्वर्गीय पूर्णचंद्र बिरुवा के पहल पर कोल्हान के गरीब छात्र -छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के उद्देश्य से इस कॉलेज की स्थापना हुई थी। लेकिन दिनों दिन शिक्षकों की कमी के कारण शैक्षणिक माहौल बिगड़ता जा रहा है। कोल्हान यूनिवर्सिटी की स्थापना के बावजूद शैक्षणिक स्तर नहीं सुधरना कोल्हान के विद्यार्थियों के लिए दुर्भाग्य की बात…
Jagnnathpur:- सोमवार को थाना परिसर जगन्नाथपुर में बकरीद व रथ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमण्डल पदाधिकारी शंकर एक्का की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने पर चर्चा किया गया। घुरती रथ 9 एवं 10 को बकरीद त्योहार होने के कारण सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। इस बात पर अनुमण्डल पदाधिकारी शंकर एक्का ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसके लिये मुख्य मार्ग पूरी तरह खुला रहना चाहिए। सड़क पर भवन निर्माण सामग्री अथवा दुकान लगाने वाले सावधान हो जाए। यदि सड़क पर अतिक्रमण होगा तो उस पर कार्रवाई निश्चित है।…
Chaibasa:- जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सदर अस्पताल परिसर से परिवार स्वास्थ्य मेला प्रचार प्रसार रथ को जिला उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सिविल सर्जन, डीपीएम, डीडीएम, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थित रहे। परिवार स्वास्थ्य मेला प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दंपति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया जाना है। उक्त आलोक में प्रचार रथ के माध्यम से नियमित रूट चार्ट के अनुसार प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम जनमानस को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही साथ प्रचार वाहन के माध्यम…
Jagnnathpur:- जिंतुगाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 7 में शीतल शिक्षा केंद्र का उद्घाटन प्रखण्ड समन्वयक जुनास पुर्ति ने किया। इस अवसर पर श्री पुर्ति ने कहा कि इस शिक्षा केंद्र मे गरीब किसान के बच्चों को कक्षा 5 से 7 तक मुफ्त शिक्षा के साथ बतौर छात्रवृति 12 सौ रुपए से 24 सौ रुपए प्रति वर्ष दिया जाएगा। प्रखण्ड समन्वयक जुनास पुर्ति ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकाँक्षी योजना का उद्देष्य जैविक उर्वरक व जैविक खेती को बढ़ावा देना है। उन्होने कहा कि अधिक अनाज की उपज की लालच में किसान रसायनिक खाद के उपयोग से अपने खेतों को…
Hatgamhariya:- हाटगम्हारिया प्रखण्ड के कुशमुण्डा पंचायत के नवनिर्वाचित गांव की सरकार के सदस्यों स्थानीय जनता ने सोमवार को गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। ग्राम पंचायत सदस्यों से लेकर जिला परिषद सदस्य प्रमीला पिंगुवा, मुखिया रानी मेलगाँडी आदि को पंचायत भवन कुशमुण्डा में सामुहिक रुप से एक सादे समारोह में स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रमीला पिंगुवा ने कहा कि अभी तो वे नये नये बने हैं। प्रखण्ड की जनता से उन्होने आग्रह किया कि सभी लोग अपनी आवश्यक कागजात आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड आदि तैयार रखें। जैसे ही जिला स्तरीय कोई…
Hatgamhariya:- हाटगम्हारिया प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के मनरेगा मजदूरों ने दिसम्बर से फरवरी माह का मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत लेकर गुरुवार को नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा से मुलाकात की। मजदूरों ने कहा कि 6 माह बीतने के बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं किये जाने से मजदूर हताश व भूखमरी के कगार पर पहूँच गये हैं। कई मजदूर रोजगार की तलाश में पलायन कर चुके हैं। अधिकारियों को कई बार भुगतान हेतु लगाया गुहार, कोई परिणाम नही- मजदूर मजदूरों ने कहा कि कई बार प्रखण्ड व जिला के पदाधिकारियों से भूगतान के लिये आग्रह किया गया है। लेकिन…
Chaibasa:- मांझारी थाना क्षेत्र के उकुमाद कम गाँव के लक्ष्मण हेमब्रोम ने एक वर्ष पूर्व अपनी चाचेरी बहन को हवस का शिकार बना कर गर्भवती कर गर्भपात कराया। जिसकी जानकरी ग्रामीणों को होने पर पंचायती किया गया, बाद मे फैसला नहीं होने पर 27 सितम्बर 21को मांझारी थाना मे लक्ष्मण के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत ममला दर्ज किया गया। एक साल से फरार चल रहे लक्ष्मण के घर मे मांझारी थाना प्रभारी असीम कुमार लकड़ा द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया। यदि इश्ते हर चिपकने के एक माह के भीतर आत्मसमर्पण नहीं किया गया, तो कुर्की जब्ती किया जाएगा। जानकरी हो…
Chaibasa:- सारंडा के घने वन क्षेत्र में भयानक एवं जहरीले सांपों का मिल जाना आम बात है। जहरीले सांप के डर से बड़ों बड़ों की भूत भाग खड़ी होती है। कौन सा सांप जहरीला है और कौन सा सामान्य इसकी पहचान एक तजुर्बेकार सपेरा व जानकार ही कर सकते हैं। रविवार की दोपहर मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के आवास के सामने कि परिसर के अंदर प्रवेश द्वार पर एक भयानक एवं जहरीले वीपर सांप को देख अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ से आने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हेड कॉन्स्टेबल बॉबी थॉमस…
Jagnnathpur:- कोल्हान समन्वय मंच के तत्वाधान में जगन्नाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कलाईया पंचायत अंतर्गत मौजा मुघा दिघिया जांगबुरू में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, एनआरपीपीएफ एवं नारा एमसीटी की टीम ने सामाजिक जागरूकता अभियान चलायी। अभियान कार्यक्रम में ग्रामीणों को सामाजिक भावना से टीम ने अवगत करायी। समाज में विलुप्त हो रही भाषा-संस्कृति के बारे में ग्राम के दिउरि एवं ग्रामीणों के साझा किया गया। सामाजिक विकास और आर्थिक उत्थान की दृष्टि से विभिन्न पहलुओं पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केन्द्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने प्रकाश डाला। सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना के लाभ को लेकर ग्रामीणों…
Chaibasa:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध (नशा मुक्ति /निवारण) दिवस के अवसर पर झींकपानी प्रखंड के तिरिलपी और सोनापोसी गांव, सदर प्रखंड चाईबासा और खूंटपानी प्रखंड के चुरु पंचायत के गिनडीमुंडी गांव सहित कई स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों में विशेष रूप से लोगो को नशे से बचाव हेतु जागरूक किया गया. अर्ध विधिक स्वयंसेवकों के द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जानकारी दी गई की किसी भी तरह के नशे से जिंदगी एक अभिशाप कि तरह बन जाती है. परिवार में एक व्यक्ति के नशा…
Gua:- रविवार को गुआ क्लब में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गुआ इकाई द्वारा सीआईएसएफ परिवार दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुआ सेल माइंस मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरि एवं स्मिता गिरि ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ डीसी राकेश चंद्र ने कार्यक्षेत्र से जुड़े हर किसी के अनुभव को पौराणिक पटकथा के माध्यम से सीआईएसएफ परिवार के सदस्यों के संग साझा किया। उन्होंने परिवार एवं समाज से दूर रहकर भी परिवार का साथ होने का एहसास जीवन को गतिशील बनाने की बात कही। इस बीच छोटे बच्चो के लिए जलेबी रेस, गोटी चम्मच व…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में राशन दुकानदार रामप्रताप बर्मन व गेहूं कारोबारी विजय अग्रवाल के गोदामो की एसडीओ ललन कुमार को मिली गड़बड़ी की जानकारी के बाद छापेमारी की. इस दौरान दोनों स्थानों पर एसडीओ ने विजय अग्रवाल के गेहूं गोदाम में गड़बड़ी पायी. इसके साथ ही गरीबों के अनाज की बोरी बरामद की गयी. इसके बाद विजय अग्रवाल के गोदाम व आटा चक्की स्टोर को सील कर दिया गया. इस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. एसडीओ ललन कुमार ने बताया कि विजय अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी.
Manoharpur :- मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली पंचायत में मनरेगा योजनाओं की जांच करने के दौरान चाईबासा लोकपाल अरुणाभा कर व मनोहरपुर बीडीओ डिम्बुली गांव के जारिका टोला के पास नाला पर वर्षों पुराना लकड़ी के बने पुल से अनियंत्रित होकर लगभग 10 फुट नीचे गड्ढे में गिर गए। घटना में लोकपाल व बीडीओ दोनों आंशिक रूप से घायल हो गए। बाद घटना स्थल पर मौजूद प्रखंड कर्मियों द्वारा दोनों को घटना स्थल ने निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद दोनो को छुट्टी दे दी गई है। लोकपाल अरुणाभा कर व बीडीओ हरि उरांव दोनों को…
Chaibasa:- कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आज ही के दिन आपातकाल लगाया था, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी काला दिवस के रूप में पूरे जिले में मना रही है। जिले के सभी 23 मंडलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया। चाईबासा नगर के सदर बाजार में दीपक चाय दुकान के समीप नगर प्रभारी सुकलाल कुंकल, नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री, नगर संयोजक मणिकांत पोद्दार, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, दीपक गुप्ता, जोगी कुमार, जयदेव पाल्, बबलू दास सभी ने काला बिल्ला लगाकर नगर के नागरिकों को आपातकाल के…
Chaibasa:- बाल रक्षा भारत (सेव द चिल्ड्रेन) के द्वारा रेडी टू लर्न कॉमन अप्रोच के तहत प्रारंभिक शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से होटल सैफरन सुइट्स में पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में कोविड-19 के दौरान बच्चों के शिक्षा का स्तर नीचे आ गया है। बच्चों के शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए इस पर मंथन किया गया। 2 दिन के कार्यशाला में स्कूल लाइब्रेरी को कैसे सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। रीडिंग बॉडीज कैसे बच्चों के शिक्षा का स्तर को बढ़ा सकता है।…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से फेक व्हाट्सएप आईडी बनाकर फिर एक बार कतिपय व्यक्ति के द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं। कतिपय व्यक्ति के द्वारा आमजनों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में आमजनों से अपील कि गई है की अगर संलग्न आईडी के द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, तो झांसे में नहीं आना है। प्रशासन के द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय चाईबासा को उपलब्ध करवाया गया है।
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के अध्यक्षता में सत्र 2021- 23 की सातवीं कार्यकारिणी की बैठक की गई. जिसमें पिछले बैठक में दिए गए कार्यों की संपुष्टि की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 3 जुलाई को चक्रधरपुर अनुमंडल में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सभी सदस्यों का पहचान पत्र भी बनाया जाएंगे, ताकि आने वाले समय में उसका सही उपयोग हो सके. साथ ही चाईबासा बाईपास रोड पर हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए और पुलिस लाइन वाली सड़क जर्जर अवस्था…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के सिदमा गांव से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के अपहृत कर गायब कर दिए जाने की घटना के एक माह बीतने के बाद भी अपहरणकर्ता विकास बेहरा की गिरफ्तारी नही होने से नाराज ग्रामीण दूसरे दिन भी गांधी प्रतिमा के समक्ष अनशन पर डटे रहे। धरना का नेतृत्व कर रहे मँझारी के जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक आसुतोष शेखर से मुलाकात की। मामला से अवगत कराते हुए पीड़िता हेमंती रजक के परिजनों को खोजने एवं विकास बेहरा की गिरफ्तारी की मांग रखी और मांगपत्र सौंपा। पुलिस अधीक्षक से…
Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाएगी. 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी. जिसे लेकर भाजपा प्रत्येक वर्ष 25 जून को काला दिवस के रूप में मानती है. इसके साथ ही भाजपा ने 25 जून को ब्लैक डे मतलब काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर दी है. पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 25 जून 1975 को कांग्रेस ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या…
Chakradharpur: – भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मालती गीलुवा ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले अंतर्गत हजारों चांपानल पाइप की अनुपलब्धता के कारण खराब पड़े है. कई बनाए नहीं जा रहे हैं, चांपानल खराब रहने के कारण कई गांवों के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही है. पेयजल की इस समस्या पर पीएचडी विभाग से संपर्क करने पर विभाग द्वारा पाइप नहीं रहने का रोना रोया जा रहा है. इसकी जानकारी यहां के जनप्रतिनिधि अथवा वरीय पदाधिकारी को है. परंतु इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि राज्य की सरकार एवं जिले के वरीय पदाधिकारी इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं…
Chaibasa:- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय योग ओलंपियाड – 2022 में भाग लेकर कल चाईबासा लौटे नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के वर्ग सप्तम् के छात्र चाड़ा बिरूली को आज विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। प्रार्थना सभा के बाद आयोजित समारोह में बच्चों एवं छात्र-छात्राओं के बीच चाड़ा बिरूली ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत “प्रतीक चिन्ह” को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने चाड़ा बिरूली की उपलब्धि के बारे…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना प्रांगण में सहयक पुलिस अधीक्षक सह अनु० पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी की अध्यक्षता में सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल एवं पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार की उपस्थिति में JAC परीक्षा (10th) 2022 में पूरे राज्य में टॉप 3 में अपना स्थान बनाने वाली चक्रधरपुर की दोनों बच्चियों निशु कुमारी, तानिया साव एवं उनके माता पिता को सम्मानित किया गया. आगे की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शित एवं हौसला अफजाई किया गया.
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने गुरुवार को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.बुका उराँव को पत्र लिखकर सदर अस्पताल चाईबासा में भी ईलाजरत मरीजों के परिजन – अटेन्डेंट की सुविधा हेतु विभन्न वार्डों में प्रत्येक बेड के पास एक स्टूल या चेयर उपलब्ध करवाने का मांग किया है। पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि सदर अस्पताल चाईबासा हमारे प० सिंहभूम जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है। जहाँ जिले भर के जरुरतमंद मरीज चिकित्सा लाभ लेने आते है और यह उनकी नि:शुल्क चिकित्सा का सबसे बड़ा सहारा है। सदर अस्पताल चाईबासा…
Chaibasa :- विश्व संगीत दिवस के अवसर पर त्रिदलम नृत्य अकादमी चाईबासा द्वारा पिल्लई हॉल में शास्त्रीय एवं अर्द्धशास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल उपस्थित हुए. कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ शारदे के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया. स्वागत भाषण अकादमी के संरक्षक आशुतोष कुमार पांडे ने दी, अपने अभिभाषण में उन्होंने त्रिदलम नृत्य अकादमी के संबध में जानकारी देने हुए बताया कि यह अकादमी शहर के युवा सौम्य भार्गव द्बारा संचालित किया जा रहा है. सौम्य भार्गव ने विश्व प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत…
Saraikela:- सरायकेला थाना क्षेत्र के कांड्रा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर चाडरी के समीप अज्ञात अपराधियों ने कपाली के बाइक सवार युवक कलीम खान को गोली मार दी है. युवक को घायलावस्था में टीएमएच अस्पताल लाया गया है. जिस वक्त घटना घटी करीम खान अपने बाइक जेएच 05 सीज़ेड- 8218 से सरायकेला से लौट रहे थे. करीम खान को गोली कंधे में लगी है. गोली लगने के बाद कलीम खान बाइक छोड़कर पैदल ही भागने लगे, जिसे देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां से स्थिति गंभीर हालत देखकर टीएमएच रेफर किया गया है. गोली चालन की…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला समाहरणालय स्थित सभागार में अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में अपर उपायुक्त के द्वारा विगत बैठक से संबंधित कार्रवाई का बिंदुवार समीक्षा किया गया। बैठक में सूचित करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया गया कि अप्रैल 2022 से हिट एंड रन अंतर्गत मृतकों के आश्रितों हेतु निर्धारित मुआवजा राशि 25,000 रुपए को बढ़ाकर 2,00,000 रुपए एवं दुर्घटना में घायलों हेतु मुआवजा राशि 12,500 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए किया गया है। यहां लगाए जायेंगे गति अवरोधक- बैठक के दौरान…
Chaibasa:- झींकपानी के जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर जगन्नाथपुर की महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप,युवती ने मनोहरपुर थाना में दर्ज कराया मामला। युवती द्वारा किये गए शिकायत के अनुसार प्रज्ञा केंद्र खोलने, राजनीति में बड़ा पद देने का झांसा देकर पहली 12 फरवरी को किया था दुष्कर्म। महिला ने आरोप लगाया है कि कई महीनों तक गांव गांव घुमाता था,और दुष्कर्म करता रहा। कहा कि प्रज्ञा केंद्र खोलने के एवज में जॉन मीरन मुंडा ने पीड़िता से पचास हजार रुपये भी लिया था। महिला का आरोप है कि इस दौरान महिला गर्भवती हो गई थी,जहां जॉन मिरन मुंडा…
Chaibasa:- शारदा संगीतालय चाईबासा के द्वारा स्थानीय रविंद्र भवन में विश्व संगीत दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह सह कराओके नाइट्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चाईबासा शहर के उन कलाकारों को सम्मानित करना था। जिन्होंने अपना जीवन संगीत के प्रति समर्पण किया और अपनी सेवा संगीत के क्षेत्र में दी। इनमें गणेश राम को शारदा संगीतालय के निदेशक मानस राय ने शॉल ओढ़ाकर एवं सर्टिफिकेट देकर इनका सम्मान किया। रेशमी पाल को शारदा संगीतालय के अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने शॉल ओढ़ाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं विशाल मुंडा को शारदा संगीतालय के सदस्य देवाशीष चटर्जी…
Jamshedpur:- मंगलवार को विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष में झारखंड लोक कला एवं संस्कृति विकास परिषद की ओर से एग्रीको(Agrico) स्थित कार्यालय में गीत एवं संगीत का कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी मौजूद रहे। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गानों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। नए पुराने सभी तरह के मनमोहक गानों की समा बांधी गई। तबला में प्रियंका दत्ता एवं हारमोनियम में दीपक दत्ता की जोड़ी ने सुंदर जुगलबंदी पेश किया। माउथ ऑर्गन में विकास ने हिंदी बांग्ला सभी प्रकार गानों की सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हरोप्रसाद…
Novamundi:- जैक राँची द्वारा मंगलवार को जारी किये गये मैट्रिक बोर्ड 2022 की परीक्षा में नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के उच्च विधालय कोटगढ का परीक्षाफल 96.5 प्रतिशत रहा. कुल 277 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुये थे. इसमें प्रथम श्रेणी से 170 विधार्थी, द्वितीय श्रेणी से 86,और तृतीय श्रेणी से 13 छात्र छात्राएँ उर्तीण हुये. विद्यालय टॉपर अस्मिता हेस्सा और अभिजीत कुमार गोप संयुक्त रूप से आये हैं. दोनों ने 464 अंक लाये हैं और 92.80 प्रतिशत मिला हैं. द्वितीय स्थान प्राप्त किया है राम चातर. राम ने 459 अंक लाये हैं और 91.80 प्रतिशत रिजल्ट लाये हैं. तृतीय स्थान…
Chaibasa:- झारखंड बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए है. जहां 10वीं रिजल्ट पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के दूध बेचने वाले दिनेश यादव की बेटी निशु कुमारी स्टेट टॉपर बनी है। निशु कुमारी चक्रधरपुर कार्मेल स्कूल की छात्रा है. निशु कुमारी अपने हुनर के दम पर लाखों में एक साबित हुई है. वहीं, निशु के पिता दिनेश यादव जो कि पेशे से एक दुध बेचने वाले हैं. निशु ने कुल 490 अंक प्राप्त किए हैं, 98 प्रतिशत लाकर स्टेट टॉपर में अपनी जगह बनाई है। वे PCB लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहती है. माता इंदु…
Chaibasa:- डीएवी पब्लिक स्कूल टिस्को नोआमुंडी परिसर में योगिक माहौल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य पीके भुइयां ने किया। लोगों के व्यस्त, तनाव और तनाव भरे जीवन में सभी पुरानी बीमारियों को ठीक करने के लिए योग एक स्वदेशी पद्धति है। वास्तव में यह हमारे तन और मन को स्वस्थ रखने की सर्वोत्तम औषधि है, नाटक समाप्ति के बाद प्राचार्य पीके भुइयां ने नाटक डायरेक्टर रंजन साहू को धन्यवाद देते हुए कहा इस नाटक की तरह जागरूकता फैलाने वाली संबंधित नुक्कड़ नाटक गांव एवं कॉलेज स्कूल में मंचन किया जाए। नाटक के डायरेक्टर रंजन…
Chaibasa:- रोटरेक्ट क्लब चाईबासा एवं डॉक्टर सौम्य सेनगुप्ता डायबिटिक क्लिनिक के साथ मिल कर निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन रूंगटा मैरेज हाउस में किया गया। डॉक्टर सौम्य सेन गुप्ता व उनकी टीम ने 101 मरीजों की जांच की। वहीं ब्लड प्रेशर, शूगर, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, न्यूरोपैथी, पीएफटी आदि का चेकअप भी किया। कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर बुका उरांव ने किया। इस मौके पर बताया की शुगर अगर कंट्रोल में न रहे तो दूसरे बीमारियों को आमंत्रित करता है जैसे हार्ट, आंख, किडनी, न्यूरो में परेशानी सुरु होती हैं। साथ ही साथ ये भी बताया…
Chaibasa:- सरकार जहां एक ओर राज्य के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचने में लगी हुई है, स्वास्थ्य विभाग रोगियों के बेहतर इलाज के लिए नई-नई योजना लागू कर रही है. डीएमएफटी से लाखों रुपए का भुगतान डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल चाईबासा के डॉक्टर व कर्मियों की लेटलतीफी की वजह से सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चाईबासा शहर स्थित सदर अस्पताल में कर्मियों के अस्पताल आने का समय निर्धारित है लेकिन डॉक्टर व कर्मी अपनी मर्जी अनुसार अस्पताल में ड्यूटी करने आते हैं।…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के ओलंपियन तीरंदाज माझी सावैयां को फ्रांस की राजधानी पेरिस में होनेवाले आर्चरी वर्ल्ड कप के स्टेज-3 के लिये कोच बनाया गया है। माझी सावैयां झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव के अंकोलबासा टोले के रहनेवाले है। फिलहाल हरियाणा के सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में बतौर प्रशिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावे भारतीय सेना में भी तीरंदाजी प्रशिक्षक रहे हैं। वर्ल्ड कप स्टेज-3 पेरिस में 19 से 26 जून 2022 तक आयोजित होगा। तीरंदाजी की इसी शुरूआती स्टेज के लिये कोच माझी सावैयां को कोच नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि झींकपानी प्रखंड के…
Chaibasa : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, निजी और प्राइवेट स्कूलों को पूरी तरह से सरकारी आदेश के तहत बंद कर दिया गया है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गये हैं. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए अर्ध सैनिक बल और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसी क्रम में कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के नेतृत्व में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत बंद का समर्थन किया. साथ ही टाटा कॉलेज, चाईबासा से रैली निकाली जो बाजार क्षेत्र में घूम कर दुकानदारों…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम वस्त्र एवं जूता व्यवसाई संघ की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष सुजीत कुमार गिरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले बैठक के कार्यों विचार की गई। संघ के महासचिव समीर खान के द्वारा 21 नए सदस्यों को जोड़ने की जानकारी बैठक मे दी गई। संघ के संरक्षक राजकुमार ओझा संघ के बढ़ते हुए कदम की प्रशंसा की और संघ को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसकी जानकारी दी। सर्वसम्मति से 22 जून 2022 को रक्तदान शिविर चाईबासा ब्लड बैंक में लगाने का निर्णय लिया गया। सभी पदाधिकारी और संघ के सदस्यों से अपील की गई कि वे…
Chaibasa:- केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. तो वहीं कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए. फिलहाल प्रदर्शनकारियों एवं छात्र संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. जिसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. भारत बंद के मद्देनजर चक्रधरपुर थाना अंतर्गत चिन्हित संवेदनशील स्थानों, आर्मी बहाली का तैयारी करने वाले मैदानों, रेलवे स्टेशन सहित सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. पुलिस मोटरसाइकिल दस्ता भी भ्रमणशिल रहकर आसूचना संकलन एवं निगरानी कर रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस अपनी पैनी…
Jamshedpur:- भारतीय जनता पार्टी बंग परिवार की ओर से एग्रीको स्थित श्यामा सुंदरी कली मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में काफी संख्या में नेत्र रोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पबन अग्रवाल, सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, बारिडीह मंडल के युवा अध्यक्ष संतोष ठाकुर एवं भारतीय जनता पार्टी के बंग परिवार के अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने भाजपा बंग परिवार की कार्यशैली का काफी…
Chaibasa:- शानदार प्रदर्शन और दिलचस्प प्रतियोगिताओं के साथ, टाटा स्टील के नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर (एनबीसी) में 15वें झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तम सिंह, वाइस प्रेसिडेंट (आयरन मेकिंग) सहित डी बी सुंदर रामम, वाइस प्रेसिडेट (रॉ मैटेरियल) के साथ अतुल कुमार भटनागर, जनरल मैनेजर, ओएमक्यू डिवीजन, टाटा स्टील ने अपनी मौजूदगी से इस समारोह का मान बढ़ाया।इस तीन दिवसीय जबरदस्त रोमाचकारी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 11 जिलों और 132 से अधिक मुक्केबाजों ने भाग लिया। चैंपियनशिप को दो श्रेणियों, जूनियर (पुरुष और महिला) और युवा (बॉय एंड गर्ल) में विभाजित किया गया था। पूर्वी…
Chaibasa:- अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ पश्चिमी सिंहभूम की अहम बैठक सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन चाईबासा में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरेश चंद्र देवगम ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 जून 2022 को रांची में आयोजित होने वाली एक दिवसीय अधिवेशन में पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के साथ ऑल इंडिया बैंकर्स वेलफेयर एसोसिएशन, आकाश ग्रुप, झारखंड पुलिस एसोसिएशन, हो राइटर्स एसोसिएशन व अन्य संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। अधिवेशन को लेकर जिला में जागरूक अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इस अधिवेशन में शामिल करने की अपील की…
Chaibasa:- अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र संगठनों ने आज झारखंड बंद की घोषणा की है. जिसे लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है. सुबह से ही पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस चाईबासा व चक्रधरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है. छात्र संगठनों ने कहा कि पुरानी प्रक्रिया से ही सेना में भर्ती करें, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा. बंद में झारखंड के करीब दर्जन भर से अधिक छात्र संगठन शामिल हैं. बंद का ऐलान कई छात्र संगठनों ने किया है. अग्निपथ योजना वापस लेने, सेना…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के एक स्कूल का प्राचार्य छात्राओं के कपड़े उतार कर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. यह आरोप गोइलकेरा प्रखंड के तारा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नरेन्द्र दत्ता पर लगा है. वो पिछले लगभग एक माह से हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के साथ गलत हरकत करते आ रहे थे. उनकी गंदी हरकत से सात छात्राएं परेशान थीं. इनमें से प्रत्येक दिन एक छात्रा को बुला कर अश्लील वीडियो यह व्यक्ति दिखाता. उनके कपड़े उतार कर छेड़खानी करता. अतिरिक्त ट्यूशन कराने के बहाने गर्मी की छुट्टियों में बच्चियों को घर भी नहीं जाने देता…
Chaibasa :- जिल के तांतनगर प्रखंड अंतर्गत कोकचो ओपी थाना क्षेत्र के सिदमा गाँव से विगत 22 मई से 65 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश रजक, 55 वर्षीय शारदा देवी एवं 17 वर्षीय राज रजक को सिदमा के ही परिजनों द्वारा विकास बेहरा के द्वारा अपहरण कर लिए जाने को लेकर आरोप लगाया गया है। इस बाबत अपहरण के एक माह गुजरने के बाद भी पुलिस ने अब तक मामला सुलझा नहीं पाया गया है। इस संबंध में मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने पीड़ित परिवार के सदस्य के हेमंती रजक के द्वारा गांधी प्रतिमा के समक्ष 23…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले में मानसून आगमन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डीडीटी छिड़काव कार्य योजना को प्रारंभ किया गया है। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले के वेक्टर जनित रोग के प्रभारी डॉ संजय कुजूर के निर्देशन में बरसाती मौसम के दौरान मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस, फाइलेरिया व अन्य मच्छर जनित रोगों से आम जनमानस को स्वस्थ रखा जा सके। इसी उद्देश्य से वर्ष 2021 की वार्षिक मलेरिया प्रतिवेदन के आधार पर राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में सर्वाधिक मलेरिया जोखिम क्षेत्र अंतर्गत 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 142 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के कार्यक्षेत्र…
Chaibasa:- राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में मंझारी प्रखंड के पिलका स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर प्रांगण में ” द्विदिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम” का समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री तथा भाजपा नेता बड़कुँवर गागराई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने नारी सशक्तिकरण की वर्तमान प्रासांगिकता को रेखांकित करते देश के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक विकास के लिए इसे नितांत जरूरी बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना को साकार करने के लिए “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” सिद्धान्त पर…
Chaibasa :- वर्दी के लिए सुरक्षा कर्मियों के वेतन से काटे गए रकम की वापसी के लिए गुआ चिरिया खान श्रमिक संघ के महामंत्री राजेश विश्वकर्मा ने मेसर्स सिक्यूरिटी प्राईबेट लिमिटेड (एम एस एम इ) रांची को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि टेंडर के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी को वर्दी के लिए सुरक्षा कर्मियों से पैसे नही लेने है। बावजूद मई महीने का मासिक वेतन से 37 सुरक्षा कर्मियों से 400 रूपया काट लिए गए। जो गलत है उन्होंने सुरक्षा एजेंसी (एम एस एम ई) से सुरक्षा कर्मियों के काटे गए। रकम को जल्द वापस करने…
Jagnnathpur : जुमे की नमाज के बाद हंगामे की आशंका को लेकर जगन्नाथपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड में थी. जगन्नाथपुर व टोंटो थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. डीएसपी इकुड़ डुंगडुंग लगातार स्थितियों पर नजर रखे हुए थे. बाजार में एसडीपीओ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों तैनात किये गये थे . कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना घटित हो इसलिए हर चौक चौराहे पर जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस की गश्ती रही तेज- पुलिस द्वारा क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही थी। मुख्य चौक…
Chaibasa:- खेल को जीवन शैली के रूप में बढ़ावा देते हुए टाटा स्टील का ओएमक्यू डिवीजन 17 से 19 जून, 2022 तक नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर नोवामुंडी में झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से 15वीं झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का मेजबानी कर रहा है। चैंपियनशिप का उद्घाटन ओएमक्यू डिवीजन के महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर ने आनंद बिहारी दुबे, सचिव, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन, जीटी रेड्डी, महासचिव, नोवामुंडी मजदूर यूनियन और राजीव वर्मा, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की उपस्थिति में नोवामुंडी बॉक्सिंग सेंटर, नोवामुंडी में शुक्रवार को किया । सभा को संबोधित करते हुए ओएमक्यू डिवीजन के महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर ने कहा कि…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस बल अग्निपथ योजना और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर है. सुबह से ही चाईबासा, चक्रधरपुर एवं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर है. चाईबासा और चक्रधरपुर शहरी क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. इसके साथ ही चक्रधरपुर रेल मंडल भी अलर्ट मोड पर है. चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है. इसके अलावा रेलवे में प्रवेश करने वाले सभी रास्ते पर आरपीएफ के जवान तैनात है. ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही क्षेत्र…
Chakradharpur:- पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना अन्तर्गत रामचन्द्रपुर गांव स्थित Flipkart कार्यलय से 12 जून की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा करीब छः लाख रुपया, सीसीटीवी का डीवीआर बॉक्स चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में उक्त कंपनी के कर्मी द्वारा चक्रधरपुर थाने कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर उसी कंपनी में कार्यरत अमित कुमार प्रधान को थाना लाकर पूछताछ प्रारंभ किया गया। पूछताछ के दौरान अमित कुमार प्रधान ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कंपनी के ऑफिस में खुद चोरी करने की बात स्वीकार किया। अमित…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में समर अभियान (कुपोषण निवारण एवं एनीमिया घटौती हेतु रणनीतिक कार्रवाई) हजार दिवसीय संचालित होने वाला कार्यक्रम है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक घर में समर पोषण दल द्वारा बच्चों, किशोरियों, युवतियों एवं गर्भवती महिलाओं में कुपोषण एवं एनीमिया के लक्षण की पहचान करना है। साथ ही पोषक क्षेत्र में लक्षण आधारित पहचान किए गए कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, किशोरियों, युवतियों एवं गर्भवती महिलाओं को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (VHSND) के दिन आंगनवाड़ी केंद्र में लाना एवं कुपोषण एवं एनीमिया की पुष्टि के लिए विभिन्न…