Saraikela (सरायकेला) : झारखंड सरकार द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सुरक्षा वाहनों को कम किए जाने पर चंपाई सोरेन द्वारा सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षा वाहनों को वापस लौटाये जाने के मामले को लेकर विवाद गहरा गया है। इसे भी पढ़ें : हम सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से कोल्हान में खिलेगा कमल, झारखंड में बनेगा सरकार और राज्य का मिलकर करेंगे सर्वांगीण विकास – चंपई सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि जैसे ही उन्हें सरकार से सुरक्षा में तैनात में…
Author: Desk
Saraikela (सरायकेला): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित रापचा फुटबॉल मैदान पहुंचे हैं। यहाँ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की कोल्हान प्रमंडल में शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही कोल्हान प्रमंडल की महिलाओं को मंईयां सम्मान राशि एक हजार रुपए प्रति माह मिलने लगेगी। ये भी पढ़े: Saraikela Champai New Chapters Journey-4:चंपाई ने सरायकेला में शक्ति प्रदर्शन कर मांगा जनता से समर्थन, राजनीतिक विरोधियों को चंपाई की दो टूक देखें Video इससे पूर्व गम्हरिया रापचा फुटबॉल मैदान में कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री उतरे मुख्यमंत्री को सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन द्वारा…
Adityapur: नागरिक समन्वय समिति के द्वारा आदित्यपुर-1 के मार्ग संख्या-10 स्थित मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान यहाँ फलदार और छायादार पौधे लगाये गये तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। ये भी पढे:-Adityapur Foundation Day: नागरिक समन्वय समिति ने मनाया 8 वां स्थापना दिवस, सड़क सुरक्षा और नशे के विरुद्ध चलेगा जागरूकता अभियान मौके पर राज्य के जल संसाधन मंत्री चम्पाई सोरेन के ओएसडी सह खरकई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविन्द मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. कार्यपालक अभियंता कुमार अरविन्द ने बताया कि नागरिक समन्वय समिति द्वारा आदित्यपुर क्षेत्र में व्याप्त…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पनापुरी निवासी महिला के साथ जेवरात साफ करने के बहाने आभूषण उड़ाने वाले गिरोह ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत की है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पनापुरी मकान संख्या 80/B निवासी पंकज कुमार की पत्नी दीपशिखा शनिवार सुबह जेवरात सफाई के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की शिकार हो गई .ठगी की शिकार महिला ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर में आए जिन्होंने टाइल्स -मार्बल साफ करने पाउडर…
Adityapur(आदित्यपुर): राष्ट्रीय जनता दल का 28 वां स्थापना दिवस समारोह आगामी 5 जुलाई को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में धूमधाम के साथ आयोजित होगा .कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन आदित्यपुर में किया गया। ये भी पढे: Adityapur Purendra celebrated Lalu Yadav’s birthday : लालू के 77 वे जन्मदिन पर जश्न पुरेंद्र ने काटा 77 पाउंड का केक, तिलक लगाकर उतारी आरती आगामी 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के 28 वे स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष पर केक काटकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। सफल कार्यक्रम आयोजन को…
Saraikela : ज़िले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में भीषण जल संकट तथा व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का जनाक्रोश मार्च सह विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में निगम क्षेत्र की जनता बाल्टी, डेक्ची के साथ शामिल हुई। ये भी पढे: Adityapur Mirudih water crisis: मीरूडीह बस्ती में भीषण जल संकट, पानी किल्लत को लेकर 29 जून को नगर निगम घेराव प्रदर्शन में शामिल होंगे सैकड़ो ग्रामीण आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में भीषण गर्मी में लोग बूंद बूंद पानी को मोहताज है। इस मामले को लेकर भाजपा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत…
Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाल के दिनों मेंबढ़े अपराधिक घटनाओं को लेकर शुक्रवार को आदित्यपुर थाना परिसर में छोटा नागपुर प्रमंडल आईजी अखिलेश झा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। आईजी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मुख्य रूप से कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे जमशेदपुर सिटी एसपी सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, को एसडीपीओ संतोष मिश्रा समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान अपराध से जुड़े समीक्षात्मक बैठक में कई पहलुओं की गंभीरता से चर्चा की गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस विशेष एक्शन…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक संयुक्त अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम सरजोमबुरू, तुम्बाहाका के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में आईईडी विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कोबरा 209 बटालियन एक जवान शहीद हो गए. इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों ने पुलिस जावनों को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 8 किलो के बम, जावनों ने किया बरामद सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 5 से 8 किलो के 2 (दो) IED एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का 31 रड और 250 तीर…
Saraikela: झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिले में सर्वाधिक कुपोषण शिकार बच्चे हैं .दुखद यह है कि आदिम जनजाति के इन बच्चों की संख्या पूरे झारखंड में केवल सरायकेला खरसावां जिले में ही 23 प्रतिशत है.यह खुलासा हेल्थ सर्वे फैमिली रिपोर्ट भारत सरकार ने किया है. ये भी पढ़े: Saraikela railway station rejuvenation:अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजखरसावां स्टेशन सौंदर्यीकरण का प्रधानमंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रहे मौजूद हेल्थ सर्वे फैमिली रिपोर्ट भारत सरकार द्वारा पेश किए गए रिपोर्ट के मुताबिक सरायकेला- खरसावां जिले में 23 प्रतिशत कुपोषण के शिकार बच्चे हैं. जबकि कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत…
Adityapur: आदित्यपुर दो रोड नंबर 31-32, रायडीह स्थित मैदान में भगवती क्लब द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण हेतु रविवार को विधिवत रूप से भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन पं सत्यनारायण चौबे व कृष्ण कुमार झा ने संपन्न कराया. ये भी पढे: आदित्यपुर सार्वजनिक काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान का हुआ भूमिपूजन, गोल्डेन जुबली मनाएगी पूजा कमिटी इस मौके पर संघ के अध्यक्ष व अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि भगवती संघ द्वारा वर्ष 2007 से दुर्गा पूजा होना शुरू हुआ है और इस वर्ष 17 वां वर्ष पूजा हो रहा है. उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे से…
Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिला केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि इस बार पूजा कमेटी को ही सशक्त बनाया जा रहा है. कचरे की सफाई की जिम्मेवारी भी कमेटी ही लेगी और अपने बूते सफाई करवाएगी. ये बातें उन्होंने आदित्यपुर एम टाइप स्थित अपने आवास के समक्ष केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी की हुई बैठक में कही. ये भी पढ़े: Adityapur durga puja Bhoomi Pujan: जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा पंडाल भूमि पूजन संपन्न ,जाने कैसा होगा पंडाल और मूर्ति का स्वरूप बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य…
Adityapur: टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता मिथिला मोटर्स में टाटा कमर्शियल व्हीकल श्रेणी अंतर्गत टाटा ऑल न्यू एलटी 1916 ट्रक की लॉन्चिंग की गई .इस मौके पर टाटा मोटर्स और मिथिला मोटर्स के अधिकारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे. ये भी पढ़ें: Saraikela news: BOI की सीनी शाखा में मनाया गया 118वां स्थापना दिवस शनिवार को आदित्यपुर स्थित मिथिला मोटर्स में टाटा ऑल न्यू एलटी 1916 ट्रक की लांचिंग की गई. लॉन्चिंग के साथ ही नए मॉडल के इस ट्रक की बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस मौके पर मिथिला मोटर्स के निदेशक दिलु पारीक ने बताया कि नई…
Saraikela: आदित्यपुर में भारतीय कृष्ण भावनामृत संघ की ओर से शुक्रवार शाम श्रीकृष्ण रुक्मणी रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह रथ यात्रा दोपहर 3 बजे आदित्यपुर सालडीह बस्ती हरि मंदिर से शुरू होकर आशियाना होते हुए आदित्यपुर खरकई नदी पुल होते हुए वापस अटल पार्क पहुँची. ये भी पढ़ें: Adityapur Rath Yatra: रेलवे कॉलोनी मंदिर से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, उमड़ी भक्तों की भीड़ श्रीकृष्ण रुक्मणी रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्त शामिल हुए जो भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी रथ को खींचने आतुर दिखे. रथ यात्रा मैं शामिल लोगों ने राधे कृष्णा राधे श्याम…
Saraikela : जिले के गम्हरिया अंचल में नवपदस्थापित अंचल अधिकारी गिरेन्द्र टूटी ने शुक्रवार को अपने पद पर योगदान दिया. जिससे पूर्व निवर्तमान अंचलाधिकारी मनोज कुमार से उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण किया. ये भी पढ़े: Saraikela Acb Action: एसीबी ने गम्हरिया अंचल के अमीन 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार नए अंचलाअधिकारी गिरेन्द्र टूटी ने वर्तमान सीओ मनोज कुमार से पदभार ग्रहण करने के बाद तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी की. इस मौके पर नए एवं निवर्तमान सीओ ने एक दूसरे का स्वागत एवं अभिनंदन किया. मौके पर इन्होंने गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी अतिरिक्त पदभार संभाल पदभार ग्रहण करने के…
Saraikela: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईमली चौक अन्नपूर्णा मंदिर के पास भीड़ का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। ये भी पढ़े: Saraikela student suicide: चोरी का मोबाइल खरीदने पर पुलिस के डर से 15 वर्षीय छात्र ने ट्रेन के आगे कुद कर दे दी जान आदित्यपुर ईमली चौक अन्नपूर्णा मंदिर के पास गणेश पूजा पंडाल के पास सुबह- सुबह जमशेदपुर के एक युवक को वहां के स्थानीय लोगों द्वारा बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया. भीड़ में शामिल लोगों ने युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की.भीड़ की पिटाई से युवक लहूलुहान हो गया, काफी…
Saraikela: गम्हरिया प्रखंड के सभी सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछेगा. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से भी सभी गांव में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा ,ताकि शहर से गांव सीधे तौर पर जुड़कर विकसित हो सके. यह बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चम्पई सोरेन ने गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत में पुल शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर कही. ये भी पढ़े :Saraikela minister champai soren reaction: “वन संरक्षण संशोधन विधेयक 2023” आदिवासियों के विरुद्ध केंद्र सरकार की साजिश: चंपई सोरेन गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत स्थित बड़ामारी से मणिपुर जाने वाले सड़क पर पुल निर्माण…
Adityapur: आदित्यपुर कल्पनापूरी नगर निगम कार्यालय के पास युवा विकास समिति के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां बने श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर स्वरूप के पंडाल देखने बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर यहाँ मंत्री चम्पई सोरेन द्वारा निर्मित भव्य भगवान गणेश की मूर्ति का अनावरण किया गया. वहीं अगले दिन यहां बच्चों के लिए रंगारंग नृत्य -संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए.कल्पनापुरी, युवा विकास समिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय गणेश उत्सव के आयोजन में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पांच…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट अस्पताल गरीबों के निःशुल्क इलाज कर अपनी समाजिक दायित्व का निर्वाहन कर रही है,जमशेदपुर रोटरी क्लब मिड टाउन के एक द्वारा एक बार फिर जरूरतमंद का इलाज कर उसे नहीं जिंदगी प्रदान करने का मिसाल पेश किया गया है. ये भी पढ़े: Adityapur Robotic Surgery: मगध सम्राट अस्पताल में होगा रोबोटिक सर्जरी, 60 सहियाओं का कराया गया 5 लाख का दुर्घटना बीमा जमशेदपुर रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा आदित्यपुर मगध सम्राट अस्पताल में इलाजरत कृष्णा लोहार नामक युवक को इलाज में सहायता प्रदान की गई है युवक का खेलने के क्रम में टेम्पो से धक्का…
सरायकेला: जिला भाजपा कमेटी के निर्देश पर रविवार को प्रधानमंत्री मन की बात के 100 वे एपिसोड सुनने आदित्यपुर मंडल के सभी वार्डों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में आदित्यपुर एस टाइप लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 20 में प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम सुनने बड़ी संख्या में भाजपाइयों का जुटान हुआ. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यहाँ बूथ संख्या 145, 146, 147, 148,149, 150 के प्रभारी भी मौजूद रहे.भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, सरायकेला विधानसभा के कमल रंगाई कार्यक्रम के प्रभारी दिनेश सिंह “बबलू “, नीरू सिंह की मौजूदगी में भाजपाइ मन की बात कार्यक्रम सुनने…
Adityapur: :आदित्यपूर -2 सूर्यमंदिर स्थित सापुरजी पालनजी कंपनी के सीवरेज ट्रीटमेंट निर्माणधीन प्लांट में नेशनल सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया जिसमें आदित्यपूर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट मैनेजर जय शंकर बासु सेफ्टी ऑफिसर उपेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे. वही सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह में सफल प्रतिभागियों को पुरुष्कृत कर समानित किया गया. सूर्यमंदिर स्थित निर्माणधीन सापुरजी पालनजी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में नेशनल सेफ्टी काँसिल ऑफ इंडिया केन्ट्रक्शन सेफ्टी एवार्ड के मौके पर सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया ऐसे तो यह सप्ताह सुरक्षा 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाता है पर होली…
गम्हरिया: थाना क्षेत्र अंतर्गत लार्ज सेक्टर स्थित एक कंपनी में हजारों मूल्य के सामान चोरी की घटना सामने आयी है. कंपनी प्रबंधन द्वारा चोरी मामले को लेकर गम्हरिया थाना में मामला दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लार्ज सेक्टर स्थित केआई एग्रो कंपनी में कुछ दिन पूर्व हजारों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी की घटना घटित हुई थी. कंपनी प्रबंधन की तरफ से पंकज सिंह ने गम्हरिया थाना में आवेदन देकर चोरी घटना संबंधित मामला दर्ज कराया है. इधर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.
सरायकेला: ज़िले के काशी साहु महाविद्यालय में चार मार्च शनिवार को कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया है, इसमें ऑटोमोबाईल सेक्टर के कौशल विकास, रोजागर, अप्रैंटिशिप एवं कैरियर काउंसलिंग पर कार्यशाला सह रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. आजादी के अमृत मोहत्सव पर भारत सरकार के जनजातिय कल्याण कार्य मंत्रालय के पहल पर स्कील इँडिया, एनएसड़ीसी,एएसडीसी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम का उदघाटन भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्री अजुर्न मुंडा करेंगे.इस दौरान जमशदेपुर समेत देश के विभिन्न हिस्सों से ग्यारह कंपनियां द्वारा स्टॉल लगा कर आवेदन लिया जाएगा. कौशल मेला में टाटा मोटर्स, एएसएल…
Adityapur: आदित्यपुर विद्युत अवर प्रमंडल में गुरुवार को राजस्व बढ़ोतरी और गर्मी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्धता को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. श्रवण कुमार, विद्युत महाप्रबंधक गर्मी के मद्देनजर निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जेबीवीएनएल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं. बैठक में शामिल महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि क्वालिटी बिजली आपूर्ति को लेकर पावर सबस्टेशन दुरुस्त किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि विद्युत सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर के लोड को कम किया जा रहा है और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर भार बांटे जा…
Adityapur: आदित्यपुर थाना के निजी चालक बबलू वर्मा द्वारा अवैध वसूली और स्थानीय गुमटी बस्ती वासियों को धमकाए जाने का आरोप वार्ड 18 के लोगों ने कोल्हान डीआईजी से किया है. इस संबंध में 40 से भी अधिक बस्ती वासियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए शिकायत पत्र डीआईजी को भेजा गया है। शिकायत पत्र के माध्यम से स्थानीय बस्ती वासियों ने बताया कि थाना से सटे वार्ड 18 के रहने वाले निजी चालक बबलू वर्मा जो दिन में आदित्यपुर थाना प्रभारी के निजी चालक के तौर पर कार्य करता है. जबकि रात में थाना गश्ती दल का गाड़ी चलाता है उसके…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपड़ा नदी किनारे अवैध बालू उठाव और पुलिस पीसीआर द्वारा बालू ट्रैक्टर पार कराए जाने संबंधित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने छोड़े गए ट्रैक्टर को पकड़कर सुर्खियां बटोरने के बाद गुरुवार को सपड़ा नदी घाट पर कार्रवाई के नाम पर बनावट छापामारी अभियान किया गया। इसे भी पढ़ें :- आदित्यपुर के घाटों पर तैनात रहेंगे तैराक, थाना प्रभारी राजन कुमार ने छठ पूजा समितियों में बांटे लाइफ गार्ड सामग्री थानेदार ढोल- पीटकर सपड़ा नदी किनारे कार्रवाई करने गए थे. लिहाजा अवैध बालू खनन करने वाले पहले से…
सरायकेला: जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो पुड़ीसिली में शनिवार सुबह ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई ।जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमड़ीह के रहने वाले दो युवक जो मजदूरी का काम किया करते हैं। वे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस बीच पूडीसिल्ली पास तीखा मोड होने के चलते सामने से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हुआ है। घटना…
आदित्यपुर: थाना क्षेत्र में चोर पुलिस के साथ लुका-छुपी खेल रहे हैं। प्रतिदिन हो रही चोरी की घटनाएं यह दर्शाने को साफ है कि चोरों में पुलिस का आतंक नहीं है। एक सप्ताह के अंदर आदित्यपुर थाना के अंदर स्क्रैप चोरी और अब थाना के ठीक पीछे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की घटना तो यही बयां कर रही है। मंगलवार देर रात आदित्यपुर थाना के ठीक पीछे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में धावा मारते बेखौफ चोरों ने पहले पुराने स्वास्थ्य केंद्र भवन में सेंडमारी करते हुए रखें स्क्रैपू को चुराया। इसके बाद चोरों ने विगत 8…
आदित्यपुर :आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग संख्या 4 स्थित एक दो पहिया वाहन के गैरेज में भीषण आग लग गई। घटना मंगलवार 4:00 बजे की है। जानकारी के अनुसार के संचालक द्वारा दोपहर में गैरेज को बंद कर भोजन करने के लिए चला गया था। इसी क्रम में अचानक अंदर से आग धधकने लगी। देखते ही देखते आग पूरा दुकान अपने आगोश में ले लिया। इधर मौके पर मौजूद लोगों ने अग्निशमन विभाग को तत्काल इसकी सूचना दे दी है। वही स्थानीय लोग अपने घरों से बाल्टी में पानी भर भर कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं…
सरायकेला: सदर अस्पताल मे इलाजरत एक 55 वर्षीय वृद्ध मरीज ने बीती रात अस्पताल के दूसरे तल्ले से कूदकर जान दे दी है ।मृतक की पहचान गम्हरिया निवासी महावीर मार्डी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि कमजोरी कि शिकायत को लेकर 55 वर्षीय महावीर मार्डी विगत 30 जनवरी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए थे। जहाँ इनका का इलाज जारी था। इस बीच बीती रात उन्होंने दो तल्ला स्थित बालकनी से कूदकर जान दे दी ।आज सुबह जब सदर अस्पताल के कर्मचारी पहुंचे तो शव को नीचे पड़ा हुआ पाया। जिसके बाद…
Saraikela: सरायकेला के सीनी ओपी क्षेत्र में नाबालिग के शादी होने के मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस- प्रशासन की तत्परता से नाबालिग की शादी को रुकवा दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीनी ओपी के महादेवपुर गांव में एक किशोरी बालिका वधु बनने से बच गयी. इस मामले में प्रशासन को जानकारी मिलते ही बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन गांव पहुंचे, इसके बाद परिजनों को समझाया व किशोरी की शादी नहीं करने की बात कही. उन्होंने परिजनों को बताया कि जब तक लड़की बालिग नहीं होती है, तब तक उसकी शादी नहीं…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बास्को नगर में पत्नी से प्रताड़ित पति की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार रात मौत हो गई है. मृतक का नाम रूपलाल गुनिया 25 वर्ष है, जिसकी शादी बस्ती के ही रेवती कैवर्त से एक साल पूर्व हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद में पति पत्नी में विवाद शुरू हो गया. एक सप्ताह पूर्व पति पत्नी के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें पत्नी रेवती कैवर्त ने पति रूपलाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बीती रात रूपलाल कैवर्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस बात को लेकर बस्ती के लोग थाना…
सरायकेला :जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित 30 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरणों में है. शनिवार को सरायकेला मुख्यालय के प्रमुख प्रस्तावित स्थलों का उपायुक्त अरवा राजकमल के नेतृत्व में जिले के आला अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा बिरसा मुंडा स्टेडियम, पब्लिक दुर्गा मंदिर, कुंवर विजय प्रताप आदित्य गर्ल्स उच्च विद्यालय एवं तितिरविला के देशावली स्थान का निरीक्षण किया। इन सभी स्थानों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 जनवरी को आएंगे। निरीक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा…
सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार शाम 4:00 बजे से राज्य के सभी आईएएस -आईपीएस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में अवैध उत्खनन बालू रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा उपायुक्तों और एसपी के साथ बैठक में निर्देश दिया गया है कि जिले के एसपी सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में अवैध खनन ना हो लेकिन सरायकेला जिले में ऐसा नहीं हो रहा है। प्रशासन और सरकार के सामने बालू माफियाओं की इतनी हिमाकत है कि वे धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। जिसे रोकने में पुलिस -प्रशासन विफल है। आदित्यपुर सेंट्रल पब्लिक…
ADITYAPUR: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF)द्वारा शांति व्यवस्था बहाल रखने और आगामी 26 जनवरी के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें 50 से भी अधिक रैफ जवान शामिल हुए। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर रैफ द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से कमांडेंट प्रवीण कुमार शामिल रहे। 50 से भी अधिक जवानों ने फ्लैग मार्च के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च में रैफ के साथ आदित्यपुर पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Saraikela: गम्हरिया निवासी भाजपा के वरीय नेता गणेश महतो का मंगलवार रात इलाज के क्रम में निधन हो गया। वे लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे गणेश महतो के निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शोक जताया है। गौरतलब है कि पूर्व ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष 51 वर्षीय गणेश महतो विगत कुछ दिनों से बीमार थे और उनका जमशेदपुर टीएमएच में इलाज चल रहा था जहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी अस्पताल में जाकर उनका हालचाल जाना था। भाजपा नेता के निधन से कार्यकर्ताओं में भी शोक की लहर है। माई कमरिया क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों सामाजिक…
Adityapur: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित होटल मधुबन में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने निवेश संबंधित मामलों को लेकर जांच करने पहुंची है है. छापामारी में इडी ने होटल मधुबन के मालिक सनोज कुमार और उनके मैनेजर के अलावा उनके अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में कुछ होटलों में उनके निवेश के बारे में पता लगाया जा रहा है.होटल मधुबन के मालिक के साथ निवेश किया है, जिसको लेकर यह छापामारी की जा रही है. बताया जाता है कि इडी की टीम सुबह 7 बजे ही आदित्यपुर के होटल मधुबन में धावा…
सरायकेला: जिले में गुरुवार का दिन दुर्घटनाओं से भरा रहा जहां राजनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पिकअप वैन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई. वही शाम में सरायकेला के मुड़िया में 10 चक्का ट्रक की चपेट में आकर दो मौके पर मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया. मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी के पास 10 चक्का ट्रक ने सड़क किनारे 6 लोगों को अपनी चपेट में…
Saraikela: सरायकेला जिला अंतर्गत राजनगर थाना क्षेत्र के चाईबासा- राजनगर मार्ग पर गुरुवार सुबह एक पिकअप वैन पलटने से वैन में सवार 7 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि वैन में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। पिकअप वैन में महिला मजदूर समेत सात लोगों की मौत से सड़क पर कोहराम मच गया। बताया जाता है कि पिकअप वैन में 25 से अधिक लोग सवार थे। घटना के बाद राजनगर पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायलों को जमशेदपुर एमजीएम रेफर किया गया है। जबकि अन्य का इलाज राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।…
Adityapur: आदित्यपुर थाना में गुरुवार सुबह भटक कर पहुंचे 3 वर्षीय आयुष्मान तापे उर्फ “लॉकडाउन” को पत्रकारों की तत्परता से 6 घंटे में परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह निवासी जोगे तापे का 3 वर्षीय पुत्र आयुष्मान तापे उर्फ लॉकडाउन सुबह घर के पास खेलते -खेलते भटक कर आदित्यपुर थाना क्षेत्र पहुंचा था. जहां जागरूक नागरिकों ने उसे आदित्यपुर पुलिस के हवाले सौंपा दिया था. इधर पत्रकारों द्वारा फौरन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें साझा करने, खबर बनाकर प्रसारित करने का असर हुआ कि 6 घंटे में परिजनों ने सकुशल आदित्यपुर थाना पहुंचकर बच्चे को…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया जमुना बांध तालाब के पास प्रतिबंधित पशु अंग मिलने से लोग आक्रोशित हो उठे. बताया जाता है कि जमुना बांध तालाब के पास मंदिर से सटे खाली स्थान पर प्रतिबंधित पशु का अंग बरामद किया गया था। सोमवार को स्थानीय लोगों द्वारा पशु अंग मिलने पर फौरन इसकी सूचना आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने माहौल शांत कराते हुए लोगों को समझाने बुझाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वही सूचना मिलने पर स्थानीय बजरंग अखाड़ा समिति और विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार…
सरायकेला: जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी से चोरी हुई सरिया कांड्रा थाना में कंपनी द्वारा अज्ञात चोरों के संबंध में मामला दर्ज किया गया था जिसके अनुसंधान में कांड्रा थाना प्रभारी ने टीम गठित कर इस मामले का उद्भेदन करते हुए रघुनाथपुर गांव के बुद्धेश्वर मंडल को चोरी हुई सरिया को फेरीवाले नफिजूल सेख मुर्शिदाबाद निवासी को को बेचने के क्रम में रंगे हाथ धर दबोचा साथ ही चोरी हुई सरिया को जप्त किया वहीं कांडा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि निलांचल कंपनी से चोरी हुई सरिया के साथ…
Adityapur: आदित्यपुर थाना से सटे आदित्यपुर विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने 12 नए डिजिटल मीटर के साथ 22 हजार नगद व अन्य सामान चुरा ले गए हैं. इस संबंध में आदित्यपुर पुलिस को सूचना दी गई है. घटना की जानकारी देते विद्युत कर्मी विद्युत सहायक अभियंता संजय महतो ने दूरभाष पर बताया कि बताया कि वे शहर से बाहर पटना हैं, चोरी का प्रयास शुक्रवार रात को भी चोर ने किया था जिसमें नगद 22 हज़ार चुराए गए थे.वही शनिवार देर रात भी चोरों ने दोबारा धावा बोलते हुए…
सरायकेला: सिमडेगा जिला में कार्यरत झारखंड पुलिस के आरक्षी राजू बिरुली की हार्ट अटैक से सोमवार शाम मौत हो गई. मृतक आरक्षी सरायकेला के राजनगर में अपने दोस्त के घर मिलने आया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षी राजू बिरुली सोमवार को राजनगर स्थित अपने मित्र डेन्जु सवैया से मिलने उसके आवास पहुंचा था. जहां शाम तकरीबन 5:50 पर फोन कॉल रिसीव करने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में आरक्षी को राजनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद मंगलवार को सरायकेला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम…
Saraikela: सरायकेला जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक हुई जिसमें विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया गया कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वैसे विद्यालय में अन्य विद्यालयों में मौजूद शिक्षकों का आकलन कर प्रतिनियुक्त करने संबंधी अग्रेतर कार्रवाई किया जाए, साथ ही जिला स्तर के पदाधिकारी भी अनिवार्य रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि यथाशीघ्र डिजिटल एक्स-रे से रिपोर्ट उपलब्ध करने के…
Saraikela: हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग राजनगर स्थित सहदेव महतो चौक में आज सुबह लगभग नौ बजे बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धरमा मुर्मू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वीडियो धरमा मुर्मू मौत होने की जानकारी आग की तरह फ़ैल गई व लोगों की भीड़ थाना के सामने भीड़ जमा हो गई.भीड़ लगने के बाद हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग के आवागमन को पूरी तरह बाधित हो गई.मिली जानकारी के अनुसार धरमा मुर्मू ने अपने मोटरसाइकिल JH 05 CQ 1544 से प्रखंड कार्यालय की ओर से निकल कर हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग पहुंचते ही चाईबासा की ओर…
सरायकेला: जिले के सुदुवर्ती गांव में रहकर छात्र-छात्राऐं जो फार्मेसी क्षेत्र में अपना कैरियर स्थापित करना चाहते है उनके लिए खुशखबरी है। इन छात्रों को अब दुसरे शहर पलायन नहीं करना पड़ेगा। बल्कि उनके गांव में ही अब पढ़ाइ होगी। ऋतुराज सिंह, निदेशक जिले के बड़ा कांकडा में स्थापित उषा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बी. फार्मा पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2022-23 के लिए झारखंड सरकार स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोर्स कराने के लिए अनापति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय, झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल तथा फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के द्वारा…
Saraikela: सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत मलिक मैरेज हॉल के समीप एक तेज रफ्तार गिट्टी लदे हाईवा डंपर ने एक छात्रा को रौंद दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है. मो इरफान ,वार्ड पार्षद, कपाली घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार शाम तकरीबन 7 बजे कपाली ओपी के मलिक गार्डन के पास एक हाईवा(JH07D 9804) तेज गति से आ रहा था, जिसकी चपेट में 18 वर्षीय छात्रा शाहीन परवीन उर्फ़ मुस्कान की आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया. इधर इस घटना…
Adityapur: विदेश व्यापार महानिदेशालय और इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया ईईपीसी के संयुक्त तत्वाधान में निर्यात बंधु योजना से उद्यमियों को जोड़ने के लिए आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विदेश व्यापार महानिदेशालय, ईईपीसी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। इंदर अग्रवाल, संरक्षक, जमशेदपुर चैप्टर, ईईपीसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश व्यापार महानिदेशालय कोलकाता रीजन के डीजीएम अजय राणा ने मौजूद उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट से जुड़ने और व्यापार -धंधे को बढ़ाने संबंधित जानकारियां प्रदान की. कार्यक्रम में शामिल सहायक कृष्णा प्रसाद ने निर्यात प्रक्रिया के संबंध में उद्यमियों का विस्तृत जानकारी दी. इस मौके…
Adityapur: धर्म यात्रा महासंघ के सरायकेला- खरसावां जिला इकाई का गठन क्षेत्र आदित्यपुर खरकई टीओपी स्थित मंदिर परिसर में किया गया. जिसमें धर्म यात्रा महासंघ सरायकेला जिला इकाई का अध्यक्ष श्रीराम ठाकुर को बनाया गया है. कार्यक्रम में शिरकत करते हुए धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल ने 1995 में भारत विकास की परिकल्पना के साथ धर्म यात्रा महासंघ का गठन किया था, जो आज पूरे राष्ट्र भर में धर्म जागरण का कार्य कर रही है. इस मौके पर सरायकेला -खरसावां जिला इकाई का गठन किया…
Saraikela: सरायकेला जिले के कांड्रा निवासी दैनिक अखबार के पत्रकार विजय कुमार साव की माता 70 वर्षीय शकुंतला देवी का निधन रात्रि 12:30 हृदयाघात के कारण हो गया। वह अपने पीछे दो पुत्र एवं तीन पुत्रियों को छोड़ गई हैं। बता दें कि पत्रकार विजय साव के पिता की भी विगत कोरोना काल में हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी जेजेए के गम्हरिया प्रखंड इकाई के अध्यक्ष मनीष कुमार और महासचिव के दुर्गा राव ने दुख प्रकट किया।
Chaibasa :- खूंटपनी प्रखंड अंतर्गत पंडाराशालि चौक में जियाडा के खिलाफ जानाक्रोश सभा का आयोजन किया गया. सभा में प्रभावित इलाका मौजा टाकुरागुटू, गुटूहातु, कोटसोना, बैंका, इलाका के ग्रमीण जनताओं के द्वारा सरकार को अवगत करने का प्रयास किया गया. आंदोलन में खूंटपनी प्रखंड के ग्रमीणों ने पारंपरिक हत्यारों के साथ आंदोलन में भाग लिया और BDO को ज्ञापन सौंपा गया. ग्रमीणों ने कहा कि बिना ग्रामसभा और आमसभा के जमीन अधिग्रहण होने नही दिया जायेगा. आंदोलन के अगवाई कोटसोना के मुंडा चंदन होनहागा, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, रमेश बोदरा, अजित कंडेयनग, अशोक मुंडारी, रूप सिंह जामुदा, सरदार…
Saraikela: मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को देशभर में मतदाता जागरूकता रैली का अरोजन किया गया। इसी बाबत सरायकेला खरसावां जिले में भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के नेतृत्व में में इंडोर स्टेडियम सरायकेला में वॉक ए थॉन(पैदल मार्च) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सूबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्णा कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेल राजेंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे। उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों ने झंडा दिखाकर पदाधिकारी एवं छात्रों की पैदल मार्च को रवाना किया।निर्वाचन पदाधिकारी…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में आदित्यपुर सरना महासभा के द्वारा दिशोम सोहराय मनाया गया. कांड़ा-बैल नाच प्रतियोगिता में मंत्री चंपई सोरेन शरीक हुए. मौके मंत्री चंपई ने कहा कि मनुष्य के सुखमय जीवन में कृषि और जीव जंतु की पूजा की जाती है. आदिवासी समाज सोहराय धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व में लोग काफी उत्साहित रहते हैं. पर्व के दौरान कृषि और जीव जंतु की पूजा की जाती है. मौके पर नायके बाबा दीकू राम मांझी, मांझी बाबा कुंजू सोरेन आदि ने अलग अलग 20 गांव से पहुंचे बैल कांड़ा के टीम को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती आई रोड में रविवार की सुबह 7 बजे चाय पीने आया ड्रग पेडलर डॉली प्रवीन का भाई साबिर हुसैन को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। चार की संख्या में आए बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। रविवार की सुबह सुबह हुई इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक साबिर का भी अपराधिक इतिहास रहा है। घटना की जानकारी मिलने का बाद दल बल के साथ आदित्यपुर थाना प्रभारी मुस्लिम बस्ती पहुंचे और पूरे बस्ती में पुलिस का सर्च अभियान चल रहा हैं।…
Seraikela: आज पूरे भारत में कृषि के बाद सर्वाधिक कहीं रोजगार के अवसर हैं, तो वह बिल्डिंग निर्माण के क्षेत्र में है. भारतीय अर्थव्यवस्था में आज बिल्डरों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. यह बातें बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आदित्यपुर शाखा के नए मनोनीत अध्यक्ष रविंद्र उर्फ नट्टू झा ने कही आदित्यपुर में आयोजित बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बैठक में आदित्यपुर शाखा का अध्यक्ष सर्वसम्मति से नट्टू झा को एक कार्यक्रम में मनाया गया. इस मौके पर इन्होंने कहा कि देश, राज्य, समाज की तरक्की में बिल्डरों का भी अहम योगदान होता है, इन्होंने कहा कि एसोसिएशन के नए…
चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली ओपी बंधुगोडा गांव में बीती रात शहनाज बेगम नामक महिला के घर हुए चोरी कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आरोपी के पास से चुराए गए जेवरात भी बरामद किए हैं। चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि, बीती रात कपाली ओ पी के बंधुगोडा गांव में ,शहनाज बेगम के घर में सेंधमारी करते हुए अलमीरा में रखे गए जेवरात आदि की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए…
Saraikela: एनआईटी जमशेदपुर का 12 वां दीक्षांत समारोह 5 नवंबर को संस्थान के जिमखाना परिसर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कुल 1037 छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री और उपाधि बांटे जाएंगे. एनआईटी जमशेदपुर के 12 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन शामिल होंगे .वही विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसबी ग्रुप के चेयरमैन आर के बेहरा भी मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर के के शुक्ला ने बताया कि, दीक्षांत समारोह में कुल 1037 छात्रों के बीच डिग्रियां बांटी…
Adityapur थाना क्षेत्र के धीराजगंज श्रीओम नगर के एक दंपत्ति द्वारा 60 लाख से भी अधिक फर्जीवाड़ा कर ठगी कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। ठग दंपति का नाम मलय चटर्जी उर्फ संदीप चटर्जी और मंगला चटर्जी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ठग दंपत्ति ने बस्ती के करीब 40 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, और 60 से 70 लाख रुपए लेकर फरार हो गए हैं। सभी पीड़ित गुरुवार को आदित्यपुर थाना पहुंचे और दंपत्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद अभिजीत महतो…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी कैम्पस में कक्षा एलकेजी में नामांकन के लिए आगामी 5 नंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा। डीएवी स्कूल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य ओपी मिश्रा ने बताया की कुल 160 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। डीएवी पब्लिक स्कूल के वेबसाईट www.davnitjsr.org पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। 5 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक नामांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है। 160 सीटों में 25 प्रतिशत सीट बीपीएल वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। प्राचार्य ने बताया की 1 सितंबर…
सरायकेला :जिले के आदित्यपुर पुलिस को ब्राउन शुगर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने कुल 108 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है . मामले के संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि, मुस्लिम बस्ती एच रोड के पास ब्राउन शुगर खरीद बिक्री की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद छापामारी दल गठित कर पुलिस ने मौके से दो युवक विशाल पुष्टि जो कालिंदी बस्ती सीतारामडेरा का रहने वाला है. उसके साथ मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मुख्तार…
Seraikela: सरायकेला थाना परिसर स्थित बालमित्र थाना में बुधवार को एक नाबालिग युवक ने बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में सरायकेला एसपी द्वारा रोहित जांच और कार्रवाई करते हुए सरायकेला के थाना प्रभारी मनोहर कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. मृतक नाबालिग मोहन मुर्मू पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि थाना हाजत में युवक की मौत हुई है. जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है.अब परिजनों की शिकायत के आधार पर दोषीयो के विरुद्ध…
Seraikela: आदित्यपुर में अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष का पूजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए अक्षय नवमी का व्रत रखा और आंवला वृक्ष की 108 बार परिक्रमा कर पूजा की. आदित्यपुर 2 रोड नंबर 16 पार्क में अक्षय नवमी पर परिवार की सुख समृद्धि के लिए महिलाएं आंवला वृक्ष की परिक्रमा लगा कर पूजा-अर्चना किया .आंवला वृक्ष के नीचे भगवान का भोग लगाया गया.अक्षय नवमी के दिन आंवला वृक्ष के पूजन का विशेष महत्व है. माना जाता है इस दिन विष्णु का वास दिनभर आंवला वृक्ष पर रहता है. अक्षय नवमी…
Saraikela:- महापर्व छठ पूजा को लेकर आदित्यपुर मांझीटोला मुख्य सड़क पर रविवार सुबह सुबह स्थानीय समाजसेवी और भाजपा नेता अभिजीत दत्ता के नेतृत्व में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया. जहां 20 से 25 युवकों की टीम ने झाड़ू मार कर सड़क की सफाई की. महापर्व छठ पूजा में छठ व्रतियों के सुविधा को देखते हुए एस टाइप चौक से मांझीटोला जाने वाले नए बने मुख्य सड़क पर भाजपा नेता अभिजीत दत्ता ने अपनी टीम के साथ सफाई अभियान चलाया. जहां युवकों की टीम ने झाड़ू मार कर पूरे सड़क की सफाई की. गौरतलब है कि महापर्व को लेकर…
Saraikela: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हो चुका है. चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन संध्या काल में छठ व्रतियों द्वारा खरना के साथ महाप्रसाद तैयार कर ग्रहण किया गया है. जिसके बाद 36 घंटे का महाव्रत प्रारंभ हो चुका है. आदित्यपुर क्षेत्र में भी छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजा किया गया। इस मौके पर तैयार गुड़ के खीर, रोटी और केले का प्रसाद छठ मां को अर्पण कर छठ व्रतियों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. जिसके बाद 36 घंटे के निर्जला महाव्रत की शुरुआत हो चुकी है. बताते चलें कि खरना पूजा…
Adityapur:- आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों का निरीक्षण सरायकेला डीसी अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस मौके पर नगर निगम के भी पदाधिकारी मौजूद रहे. छठ घाटों का निरीक्षण की शुरुआत डीसी – एसपी ने आदित्यपुर हरिओम नगर के नगीनापूरी छठ घाट से की. यहाँ उपायुक्त ने सभी छठ घाटों में व्यापक इंतजाम किए जाने संबंधित निर्देश नगर निगम को दिए. निरीक्षण के दौरान मौजूद नगर निगम के सहायक अभियंता बिनोद कुमार द्वारा बताया गया कि नगर निगम ने छठ पर्व को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. साथ ही नियंत्रण…
Seraikela: कोल्हान प्रमंडल में 30 और 31 अक्टूबर को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सभी कार्यालयों में बिल जमा करने काउंटर खुले रहेंगे. 30 और 31 अक्टूबर को छठ पूजा की छुट्टी होने के बावजूद बिजली बिल जमा करने के लिए कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत जमशेदपुर, मानगो, आदित्यपुर, घाटशिला, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा के सभी काउंटर खुले रहेंगे. जहां एटीपी मशीन से लोग अपने बिजली बिल को जमा कर सकते हैं. यह जानकारी बिजली विभाग के जीएम श्रवण कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है.
Saraikela :- नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस मौके पर जिले के अधिकारियों ने कहा कि छठ पूजा के मद्देनजर सभी घाटों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी नदी घाटो पर छठ व्रतियों के लिए सुगम व्यवस्था की जा रही है. सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने जिले के डीसी-एसपी समेत अन्य अधिकारियों को विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कराते हुए व्यवस्थाओं से अवगत कराया. मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि सभी…
Seraikela : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार से नहाए खाए के साथ हो रही है. महापर्व छठ पूजा को लेकर आदित्यपुर के माझी टोला स्थित चांदनी चौक में समाजसेवी अभिजीत दत्ता और चंदन मित्रा द्वारा संयुक्त रूप से छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क लौकी का वितरण किया गया. समाजसेवी अभिजीत सत्ता के सहयोग से यहां विगत 3 वर्षों से छठ महापर्व में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. इस वर्ष भी इनके सहयोग से छठ पूजा के मद्देनजर पूजन सामग्री वितरित किए जा रहे हैं. गुरुवार को लौकी वितरण…