Chaibasa :- चक्रधरपुर के हिंदूवादी युवा नेता कमल देव गिरि का शव रविवार को पोस्टमार्टम कर लिया गया. शव को लाने के क्रम में पवन चौक पर लाने के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसमे कई लोग घायल हो गए. पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल और एसपी आशुतोष शेखर चक्रधरपुर पहुंच गये हैं. पोस्टमार्टम के बाद लोगों ने शव को पवन चौक पर रखा, वहां पहले से ही लगभग तीन हजार लोगों की भीड़ जमा थी. शव लाने के क्रम में लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भीड़ ने समुदाय विशेष…
Author: The News24 Live
Adityapur: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंतानगर पानी टंकी मैदान के पास 19 वर्षीय विशाल हायबुरू युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार दोपहर की बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की माँ दिहाड़ी मजदूरी का काम करती है और वह रोजाना की तरह शनिवार सुबह काम पर निकली थी, इस बीच दोपहर में जब वह घर आयी तो दरवाजा बंद पाया, तब खिड़की से झांकने पर देखा कि पुत्र फंदे से झूल रहा है. जिसके बाद स्थानीय बस्ती वासियों के सहयोग से मृत युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया.…
Saraikela: चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित चौका बस्ती के पास ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार 55 वर्षीय शरत चंद्र महतो की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक चौका थाना क्षेत्र के खूंचीडीह का रहने वाला था। घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को चौका थाना के गेट के पास खड़ा कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शरत चंद्र महतो चौका बस्ती के पास सड़क को पार कर रहा था उसी दौरान रांची से जमशेदपुर…
Adityapur: आदित्यपुर न्यू एम टाइप स्थित मॉर्निंग स्टार किड्स स्कूल में रविवार को बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ मेले का लुफ्त उठाया। मेला का उद्घाटन आरएमएस हाई स्कूल बाली चेला की प्राचार्य प्रतिभा सिन्हा ने किया. इस मौके पर बच्चों के लिए कई प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम, स्पोर्ट्स एक्टिविटी आयोजित किए गए. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बेबी शो, डांस ड्राइंग ,अबाकस और मिड ब्रेन एक्टिवेशन रहा. जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. स्कूल की प्राचार्य दीपाली डोकानिया ने बताया कि बाल मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेलकूद के…
Chaibasa :- पुराना चाईबासा स्थित हवाई अड्डा में सालीहातु ग्राम में विशेष ग्राम सभा हुई. जिसमें टेकराहातु, सालीहातु, कुंदूबेड़ा, मुंडूएदेल, पुराना चाईबासा, मतकमहातु, महुलसाई, खूंटा, कमरहातु के ग्रामीणो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ग्रामीणो के आग्रह पर चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीणों ने कहा कि हवाई अड्डा परिसर में असमाजिक तत्वों द्वारा नशापान का अड्डा बना दिया जा रहा है. वहीं युवक युवतियां गलत काम के लिए पहुंच कर देशावली को गंदा करते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया…
Gamhariya : एक्सआईटीई कॉलेज, गम्हरिया ने शनिवार को ‘व्यापार, वाणिज्य, मानविकी व सामाजिक विज्ञान में पारंपरिक रुझान और समकालीन चुनौतियों’ विषय पर यूजीसी द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन को भारतीय सामाजिक परिषद द्वारा प्रायोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन संयोजक फादर मुक्ति क्लेरेंस, वाइस प्रिंसिपल और संयोजक द्वारा किया गया। तत्पश्चात कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति की गई। स्वागत भाषण प्रिंसिपल फादर डॉ0 ई.ए.फ्रांसिस ने दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 गंगाधर पांडा और एक्सएलआरआई के डीन…
Chaibasa :- जिले के चक्रधरपुर के गिरिराज सेना हिंदूवादी संगठन के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया था और इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों को पर किसी ने पत्थरबाजी कर दी थी. जिसे ध्यान में रखते हुए शहर में 144 धारा लगा दी गई है. हालांकि चक्रधरपुर के आसपास क्षेत्रों के दुकानदारों के द्वारा स्वेच्छा से ही इस घटना का विरोध करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया है. सड़कें पूरी तरह से सुनसान है एक दो लोग ही सड़क पर नजर आ रहे हैं. मामले की…
Chaibasa :- चक्रधरपुर के गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरी के हत्यारों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पुरी ने अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि गिरफ्तारी नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा. भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पुरी ने कमल देव गिरी की निर्मम हत्या पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए. इसे राजनितिक हत्या बताया है. उन्होंने कहा कि कामदेव गिरी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया था एवं जिसे लेकर उन्हें आश्वासन भी दिया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में अपराधी व बलात्कारियों के हौसले…
Chaibasa :- जिले के चक्रधरपुर के गिरिराज सेना हिंदूवादी संगठन के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया. चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल से दूर पवन चौक के पास सड़क पर शव रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही सड़क पर टायर जलाकर चक्रधरपुर–रांची मुख्य मार्ग पर आवागमन को बाधित कर दिया गया है. सड़क के दोनो ओर वाहनों को लंबी कतार लग गई है. हालांकि, आधे घंटे तक शव के साथ प्रदर्शन के बाद कमलदेव की मां के कहने पर शव को उठाकर आवास ले जाया…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन के आर्म्स रूम से दो लोडेड इंसास रायफल की चोरी मामले पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी जवान रोहित के बिहार के भोजपुर जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के सितुहारी गांव स्थित मकान से दोनो इंसास रायफल बरामद किया है। बरामद इंसास राइफल के साथ भोजपुर और आदित्यपुर पुलिस की टीम मामले की जानकारी देते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि वारदात की शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन कर दिया गया था। आदित्यपुर से गई टीम बिहार के भोजपुर…
Chaibasa :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान गठित कुल 12 बैंचों में मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 5831 वादों का सफल निष्पादन किया गया. 2,31,71,508.00 (दो करोड़ इकतीस लाख इकहत्तर हजार पांच सौ आठ /– रुपए) की राशि का समायोजन भी हुआ. प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत विभिन्न प्रकार के वादों को सुलझाने का एक सक्षम और सुलभ मध्यम है. जिसमें लोग अपने सुलहनीय…
Chaibasa:- चक्रधरपुर में गिरिराज सेना प्रमुख कमालदेव गिरी की बम मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. उनके शव को रेलवे अस्पताल में रखा गया है. शाम लगभग 6.45 बजे कमलदेव गिरी पर अपराधियों ने बम मार दिया. बताया जाता है कि भारत भवन के पास से कमल देव गिरी गुजर रहे थे, उसी समय अपराध कर्मियों ने उन पर बम से हमला कर दिया. उसे तत्काल रेलवे अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. इस घटना के बाद धड़ाधड़ दुकानें बंद होने लगी है और सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंच…
Adityapur: आदित्यपुर की बेटी नंदिनी सुमन ने अपने दादा उद्यमी और पूर्व भाजपा नेता गंगा प्रसाद शर्मा और पिता उद्यमी लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय शर्मा का नाम रौशन किया है. नंदिनी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे गौरव भारत दर्शन ट्रेन के एक्सटीरियर डिजाइन ग्राफिक्स को तैयार किया है .बेंगलुरु में शुक्रवार को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने गौरव भारत दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. यह ट्रेन कर्नाटक से काशी का भ्रमण करेगी, बता दें कि नंदिनी को 75 भारत दर्शन ट्रेन के एक्सटीरियर डिजाइन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.…
Saraikela: जिले में शनिवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले वासियों को 1068 करोड़ की लागत की योजनाओं की बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि साहिबगंज में 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल निर्माण होगा.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 63,856 लाभुकों के कुल 92 करोड़ 60 लाख परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के आयोजन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आदिवासी कल्याण मंत्री…
Saraikela: कुकडू प्रखंड क्षेत्र के डाटम में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे जंगली हाथी ने एक 10 वर्षीय बच्चे की पटक कर जान ले ली।मृतक बच्चे की पहचान डाटम गांव निवासी विभीषण महतो के पुत्र लाल मोहन महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वो अपने पिता के साथ कुकडू बाजार से मुर्गी बेचकर वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान घर पहुंचने से पहले शौच के लिए बैठा हुआ था कि जंगली हाथी ने उसे अपने चपेट में ले लिया ओर पटक कर उसकी जान ले ली। वह डाटम मध्य विद्यालय का छात्र था। घटना…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में कोल्हान क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के खिलाफ निरंतर चलाया जा रहे सर्च अभियान में पुलिस जवानों को सफलता मिल रही है. आज पुलिस जवानों की विभिन्न बटालियनों की संयुक्त टीम ने 11 सीरीज आईईडी बम बरामद किया है. प्राप्त आसूचना के आधार पर चिडियाबेड़ा, लोवाबेड़ा एवं हाथीबुरू के क्षेत्रों में भाकपा (माओवादी) के विरुद्ध कोबरा – 209 / 205, झारखण्ड जगुआर सीआरपीएफ 60बटा0/ 174बटा0/ 197बटा0 157बटा0, 193 बटालियन एवं चाईबासा जिला पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान भा०क०पा० (माओवादी) द्वारा सुरक्षा बलों को लक्षित करने के…
Saraikela: झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को दोहरी खुशी है. 11 नवंबर को मंत्री चंपई सोरेन ने 66 वें जन्मदिन के साथ विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर मुख्यमंत्री द्वारा 1932 खतियानी स्थानीय विधेयक पारित होने की खुशी में समर्थकों के साथ मिलकर आदित्यपुर इमली चौक स्थित कार्यालय पर केक काटकर जश्न मनाया. केक काटकर जन्मदिन मनाते मंत्री चंपई सोरेन शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र में 1932 खतियानी आधारित स्थानीय और नियोजन नीति विधेयक पारित होने के सत्र से भाग लेकर मंत्री चंपई सोरेन रांची से कांड्रा पहुंचे. जहां समर्थकों द्वारा कांड्रा मोड़ से लेकर…
Chaibasa :- हेमंत सरकार के जन विरोधी नीति के विरोध में जगन्नाथपुर भाजपा मंडल कमिटि ने शुक्रवार को प्रखण्ड मुख्यालय जगन्नाथपुर में एक दिवसीय धरना दिया. इस कार्यक्रम में हेमंत सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए भाजपा जनो ने झारखण्ड सरकार के विफलताओं को सिरे से गिनाया. भाजपा नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डुबी हुई है. यंहा महिला अत्याचार से लेकर विधि व्यवस्था, हत्या, लूट, सरकारी कार्यालयों में खुलकर भ्रष्टाचार, बलात्कार, तुष्टिकरण जैसे तमाम कूरीतियाँ धड़ल्ले से चल रही है. आम जनता हेमंत सरकार से त्रस्त हो चुकी है. हेमंत सरकार के इनजन विरोधी…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 मांझी टोला मुख्य सड़क किनारे पेयजल विभाग का पाइप लाइन बीते 3 महीने से फटा हुआ है. यहाँ प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मांझी टोला आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल के सामने शिव मंदिर के बगल से गुजरने वाले कच्चे सड़क पर बीते 3 महीने से प्रतिदिन पेयजल विभाग के फटे हुए पाइपलइन के चलते सड़क जलमग्न हो जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को आने – जाने में परेशानी…
Saraikela : ज़िले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में स्थित सीआरपीएफ की 157 बटालियन केआर्म्स गार्ड रूम से दो इंसास राइफल चोरी का मामला सामने आया है, जिसमे कैंप के सस्पेंडेड एक जवान द्वारा चोरी घटना को अंजाम दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 9 नवंबर को आर्म्स गार्ड रूम में रखे दो इंसास राइफल को बटालियन में पूर्व में कार्यरत जवान रोहित कुमार ने एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, फ़िलहाल मोहित मुंडा पुलिस के हिरासत में, जहाँ उससे पूछताछ ज़ारी हैं. हथियार चोरी का…
Chaibasa:- देश में जिस तरह से महिला अपराधों में तेजी से इजाफा हुआ है. महिलाओं के प्रति अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं, ऐसी स्थिति में महिलाएं घर के बाहर अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इसके लिए जरूरी है उन्हें सशक्त बनाने की, ताकि वह विषम परिस्थिति में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके. इसी उद्देश्य के साथ चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में बिरसा मुंडा तायक्वांडो अकेडमी के निदेशक सह मुख्य कोच विजय प्रताप छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने की पहल कर रहे हैं. जिसके लिए बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में प्रतिदिन सुबह और शाम छात्राओं को…
Adityapur: आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक स्थित यूनिक सेल्स दुकान के बाहर से चुराया गया पंखा आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार और उनकी टीम की सक्रियता से 24 घंटे में बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि, आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर बस्ती के एच रोड से पुलिस ने चुराए गए पंखे को बरामद कर लिया है, हालांकि इस दौरान चोर भागने में सफल रहा है .लेकिन उसकी पहचान पुलिस द्वारा की गई है, जिससे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि बीते 6 नवंबर की दोपहर सड़क सुनसान होने पर शेरे पंजाब…
Chaibasa:- चाईबासा से टाटा मुख्य सड़क के बाईपास से बदुरी तक नो एंट्री लगाने के संदर्भ में पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त को लालमुनी पुरती जिला परिषद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि प्रतिदिन बाईपास से बदुरी तक नो-एंट्री के बावजूद ट्रकों के खड़े होना इससे आम जनताओं, स्कूल के छात्र छात्राओं, मजदूरों को आने जाने में काफी समस्या होती है. अक्सर दुर्घटना हो रही है, आस-पास के कई ग्रामीणों को व्यापारिक, मजदूरी, नौकरी, शैक्षणिक के उद्देश्य से जाने में काफी परेशानी हो रही है. मुख्य सड़क के दोनों तरफ रोजाना ट्रकों की…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप चौक से सटे वार्ड 14 ,15 जाने वाले मुख्य सड़क पर छठ एवं काली पूजा को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद के नाम से बनाए गए स्वागत गेट को नहीं हटाने की लिखित शिकायत स्थानीय द्वारा आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में की गई है. एस टाइप चौक से सटे वार्ड 14 ,15 जाने वाले मुख्य सड़क पर छठ पूजा एवं काली पूजा शुभकामना को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद बरजो राम हांसदा एवं उमेश प्रमाणिक की तस्वीर के साथ स्वागत गेट बनाया गया था, जो 10 नवंबर गुरुवार शाम 4:00 बजे तक नहीं हटाया…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ियाबेड़ा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल को सर्च अभियान में सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ कोबरा झारखंड जगुआर एवं जिला पुलिस बल शामिल थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को लगभग 2 फीट कोडेक्स वायर, बैटरी, मलेरिया से बचने के लिए दवाएं, सर्जिकल उपकरण, भारी मात्रा नक्सली साहित्य और सामान की बरामदगी हुई है. फिलहाल पुलिस के जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन ज़ारी है.
Chaibasa :- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के न्यायालय में वर्ष 2018 में दर्ज मझगांव थाना क्षेत्र के बाराकटा टोला बुरूसाई में पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त पति मंगल सिंह पिंगुवा आजीवन कारावास की एवं 10 हजार जुर्माना की सजा दी है. बता दें कि मामला काण्ड के वादी त्रिभूवन तिरिया के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया था. मृतिका माहली हो को उसके पति, अभियुक्त मंगल सिंह पिंगुवा द्वारा घरेलू झगड़ा में टाँगी से मार कर लाश को वादी त्रिभूवन तिरिया के खेत में गड़ा दिया गया था. कांड में विचारण के दौरान…
Adityapur: झारखंड बिजली वितरण निगम जमशेदपुर अंचल ने 9 नवंबर को “रेड डे” के अवसर पर जमशेदपुर के चारों डिवीजन में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें आदित्यपुर सब डिवीजन में 82 स्थानों पर छापेमारी की गई. 9 नवंबर को रेड डे के तहत जमशेदपुर अंचल अंतर्गत मानगो, जमशेदपुर, आदित्यपुर सब डिवीजन और घाटशिला डिवीजन में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 446 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें आदित्यपुर सब डिविजन में 82 स्थानों पर छापेमारी की गई और 24 एफआईआर दर्ज किए गए, जिसमें कुल 1लाख 30 हज़ार रुपए जुर्माना किया गया…
Chakradharpur :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे डबलिंग कॉलोनी के रेलवे ट्रक समीप पोल नंबर – 312/ 27 में एक व्यक्ति ने गमछे का फंदे बना लटका हुआ शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को लटका देखा और शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते चक्रधरपुर पुलिस और जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची. बरामद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है. शव को देखकर प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य को छुपाने…
Chaibasa :- राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय – जमशेदपुर के तत्वावधान में कुमारडूंगी प्रखंड के अन्तगर्त ग्राम – कोकरकट्टा में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में “1-दिवसीय एसटीटीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन 10 नवम्बर,2022 को किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री तथा भाजपा नेता बड़कुँवर गागराई मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे. अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक होकर आगे आने की आवश्यकता पर…
Saraikela: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुंडरा डैम में 3 दिन पूर्व डूबे 20 वर्षीय युवक किशन कुमार ठाकुर का शव आज गम्हरिया पुलिस ने अथक प्रयास से बरामद कर लिया है. युवक का शव जिलिंगगोड़ा छठ घाट के पास से बरामद हुआ है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि 9 नवंबर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जमशेदपुर बागुनहातु का रहने वाला युवक किशन ठाकुर जो अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने डुंडरा डैम पहुंचा था, वह डूब गया है. इधर घटना के बाद परिजनों द्वारा गम्हरिया पुलिस को भी सूचित…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट क्षेत्र में जोरो की है, नगर निगम चुनाव को लेकर दिन-ब-दिन लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. वर्तमान पार्षदों का हाल यह है कि वे चुनाव से ठीक पहले येन केन प्रकारेण अपने वोटरों को रिझाने में जुड़ गए हैं .जिसका नतीजा है कि अपने वार्ड क्षेत्र में कई योजनाओं का धड़ल्ले से बिना प्रोटोकॉल पालन किए शिलान्यास ठेकेदार पर जबरन दबाव डालकर करवा रहे हैं. बिना तारीख के लगा शिलापट्ट आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्ड में हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां पार्षद अपने…
Chaibasa :- जगन्नाथपुर प्रखंड के जैंतगढ़ पंचायत अंतर्गत शहीद ग्राम राजाबासा में शहीद पोटो हो के वंशजों के लिए बन रहे आवास के घटिया निर्माण के विरुद्ध पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष सह जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राजाबासा के ग्रामीणों के साथ दिया. ग्रामीणों की शिकायत है की शहीद ग्राम राजाबासा में बन रहा आवास काफी घटिया तरीके से संवेदक अमित सिंह के द्वारा बनाया जा रहा है. लाभुक संतोष कुंकल ने कहा कि 4 साल पूर्व उनको आवास मिला था जो…
Saraikela: सरायकेला थाना का नया प्रभारी सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार को बनया गया है. बुधवार शाम नए प्रभारी ने निवर्तमान प्रभारी सरायकेला अंचल निरीक्षक राम अनूप महतो से पदभार ग्रहण किया. सरायकेला थाना में विगत दिनों कस्टडी में नाबालिग मोहन मुर्मू मौत मामले को लेकर पूर्व थाना प्रभारी मनोहर कुमार को निलंबित करते हुए ,सरायकेला अंचल निरीक्षक राम अनूप महतो को प्रभार दिया गया था, इस बीच बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने नीतीश कुमार को थाना प्रभारी जा ज़िम्मा सौंपा. प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को रोकने के साथ क्षेत्र में अवैध धंधों को बंद…
Chaibasa :- चाईबासा ग्वाला पट्टी हनुमान मंदिर में चाईबासा जिला यादव ग्वाला गोप प्रधान की एक महत्वपूर्ण बैठक अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमे 18 नवंबर दिन शुक्रवार को 1962 में रेजांगला युद्ध का शौर्य दिवस के रूप में मानने का निर्णय लिया गया. साथ ही रेजांगला धाम से पवित्र मिट्टी चाईबासा लाया गया और सभी पंचायत तक मिट्टी को पहुंचाया जाएगा. जिसमे अहीर रेजिमेंट की मांग को बुलंद किया जाएगा. साथ ही उपायुक्त को अहीर रेजिमेंट में मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा और रेजांगला दिवस को सफल बनाने पर चर्चा हुई. जिसमे मुख्य रूप से राज…
Majhganw :- सावित्रीबाई फुले योजना से सभी स्कूली छात्राओं को जोड़कर झारखंड सरकार भविष्य सुरक्षित कर रही है. यह बातें मझगांव प्रखंड के पडसा पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के माननीय विधायक निरल पूर्ति ने कहा. उन्होंने कहा कि जो समस्या 10 साल में समाधान होने वाला था उन्हें हेमंत सोरेन की सरकार ने दो बार आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत समाधान कर दिया. राज्य के हजारों लोगों का समस्या एक झटके में खत्म करने वाली हिम्मत वाली सरकार है. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन , विकलांग…
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठे में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला दर्ज कराया गया है. घटना 5 नवंबर की रात की बताई गई है, जो ईंट भट्ठे में काम करनेवाले की नाबालिग बच्ची के साथ हुई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पोकुवाबेड़ा निवासी लेमडा बोदरा के 22 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण बोदरा ने घटना की रात 12 बजे 11 वर्षीय बच्ची का गला दबाकर मारपीट की गई और दुष्कर्म किया है. आरोपी ने दुष्कर्म के बाद बच्ची को धमकी भी दी कि अगर उसने…
Chaibasa :- सदर अस्पताल चाईबासा में वर्तमान में गरीब तबके के मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 5 रुपए लिए जाने के मामले को लेकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की है. पत्र में श्री गुप्ता ने उल्लेख किया कि सदर अस्पताल चाईबासा में अस्पताल प्रबंधन द्वारा 18 अक्टूबर से ओपीडी एवं आपातकालीन कक्ष में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को निबंधन पर्ची बनवाने हेतु 5 रुपए भुगतान करना अनिवार्य किया गया है. तब से कई गरीब तबके के मरीजों को काफी कठिनाइयों…
Saraikela: सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडरा पंचायत के हेसा गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां 24 वर्षीय 4 माह की गर्भवती विवाहिता का जला हुआ नग्न शव खेतों से बरामद किया गया है. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. सरायकेला सदर अस्पताल में जुटे परिजन प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय संगीता प्रधान का शव उसके घर से कुछ देर पर कुछ दूर पर स्थित खेतों से नग्न जले हुए अवस्था में बरामद होने की सूचना मृतक विवाहिता के पति हेसा गांव निवासी अमीर प्रधान द्वारा मृतिका के पिता चक्रधरपुर पंसुवा गांव…
Chaibasa :- डीएवी सी एम सी के मार्गदर्शन में आयोजित जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी कोयला नगर, धनबाद में 5 नवंबर 2022 से 7 नवंबर 2022 के बीच किया गया. प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. प्रतियोगिता के दौरान ताइक्वांडो, कराटे, डिस्कस थ्रो, आर्चरी और बैडमिंटन का आयोजन किया गया. ताइक्वांडो में आयुष गुप्ता ने रजत पदक, अमन यथार्थ महतो ने कराटे में रजत पदक, स्नेहा सिंह ने कराटे में रजत पदक, डिस्कस थ्रो में नीतू कुमारी ने रजत पदक, अनुप्रिया बोदरा ने ताइक्वांडो में कांस्य पदक, अनुकल्प गुप्ता व निखिल रजक ने…
Chaibasa :- कहने को तो मतकमहातु पंचायत चाईबासा शहर से सटी हुई है, लेकिन सुविधा के नाम पर यहां बहुत कुछ नहीं है. जो थोड़ी बहुत सुविधाएं थीं, वो भी अब देखरेख के अभाव में अनुपयोगी होने लगी हैं. इसका उदाहरण है मतकमहातु गांव में स्थापित सोलर जलमीनार. वित्तीय वर्ष 2019-20 में मतकमहातु के ढीपासाई टोले में डीएमएफटी फंड से एक सोलर जलमीनार की स्थापना की गयी थी. मुख्यमंत्री नलजल योजना अंतर्गत स्थापित इस सोलर जलमीनार में पांच हजार लीटर की क्षमता वाली टंकी लगी है. लेकिन स्थापना के दो वर्ष बाद ही ये जलमीनार अनुपयोगी हो गया. जलमीनार…
Novamundi:- नोवामुंडी के टीपीएल के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों ने ठेकेदार के विरोध में बिगुल फूँक दिया है. मंगलवार को मजदूरों ने सामूहिक रुप से प्रदर्शन किया. मजदूरों ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अन्य मजदूरों की भांति सभी सुविधा मुहैया करायी जाए. मजदूरों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर कम्पनी के द्वारा बीटी मिडिकल और गेट पास नहीं दिया जाता है, तो टीपीएल कंपनी के विरोध में चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा और काम बंद कर दिया जाएगा. इस अवसर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री हरिचरण सांडिल, सरोज कुमार गिरि, गुरुचरण लागुरी, समीर…
Gamhariya: गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के लार्ज सेक्टर में अवस्थित बीके स्टील कंपनी में मुआवजे की राशि की घोषणा के बाद देर रात गेट जाम समाप्त हो गया। मंगलवार को कंपनी परिसर में परिजनों के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता में 5 लाख नकद एवं दाह संस्कार के लिए 30 हजार रुपये देने की सहमति के बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया गया। अखिल झारखंड श्रमिक संघ आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू के प्रयास से कंपनी के ग्रेच्युटी, पीएफ समेत अन्य मद के करीब 4 लाख की राशि का भुगतान किया जाएगा। मैनेजमेंट के साथ वार्ता करने के लिए सफल…
Chaibasa :- खेल को जीवन का एक तरीके के रूप में बढ़ावा देने वाला टाटा स्टील नोवामुंडी रन-ए-थॉन दो साल और बड़ा और बेहतर हो रहा है. 27 नवंबर 2022 को नोवामुंडी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में होने वाले रन-ए-थॉन में झारखंड के साथ साथ पूरे देश के विभिन्न राज्यों से धावक शामिल होंगे. टाटा स्टील नोवामुंडी रन-ए-थॉन इस क्षेत्र के वनस्पतियों और जीवों के प्रति कंपनी की श्रद्धा प्रकट करने का अन्यान्य तरीका है. जैव विविधता के लिए दौड़ के पीछे इस साल विचार समुदाय के लोगों के लिए स्थिरता और जैव विविधता की अवधारणा को सरल बनाना है. टाटा स्टील…
Saraikela: सरायकेला थाना अंर्तगत हल्दीबनी गांव के समीप हौसला बुलंद अपराधीयों ने दिनदहाडे हथियार के बल पर मुत्थुट फाईनेंस कर्मी से 70हज़ार रू लुट लिये व आसनबनी की और फरार हो गये. घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुत्थुट फाईनेंस कर्मी रोहीत कुमार गम्हरिया ब्रांच में कार्य करता है. मंगलवार को सरायकेला, घाघी, नरायणपुर सहित अन्य जगहों से कलेक्शन करते हुए हल्दीबनी जा रहा था, गांव से 500 मीटर दुरी पर बाईक सवार दो लोग खडा थे, जिन्होंने बंदुक सटा रूपया से भरा बैग ले…
Chaibasa :- चाईबासा से सटे बड़ा गुईरा में 32 वर्षीय ट्रेक्टर चालक बबलू सुंडी उर्फ दीपक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है. मृतक युवक केरकेट्टा गांव का निवासी है, वर्तमान में सुफलसाई में रह रहा था. सोमवार की रात वह घर नही आया था. दूसरे दिन उसकी लाश उसकी लाश बड़ा गुईरा में मिली. मुफस्सिल थाना पुलिस ने इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है, शव का पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया…
Saraikela: सरायकेला के बालमित्र थाना में पुलिस कस्टडी में मृत नाबालिग मोहन मुर्मू मौत मामले को लेकर जारी परिजनों का गतिरोध मंगलवार को अंततः समाप्त हो गया. घटना के पांचवे दिन जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों को अब तक 5 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई। मंगलवार को सरायकेला परिसदन में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ,एसडीपीओ हरविंदर सिंह समेत अन्य अधिकारियों की बैठक मृतक के परिजनों के साथ हुई. जिसमें मृत मोहन मुर्मू के पिता दुबाई मार्डी, घाटशिला जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ,मुखिया संघ के अध्यक्ष लालमोहन सिंह समेत अन्य मौजूद…
Chaibasa :- शिक्षा एवं शिक्षक हित से जुड़े समस्याओं को दूर कराने का आग्रह अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पश्चिम सिंहभूम ने चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा से किया. इस संबंध में संघ प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सरनाडीह स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात की. शिक्षक प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं से अवगत होते हुए विधायक दीपक बिरुवा ने शिक्षकों की मांगों का नैतिक समर्थन किया. श्री बिरुवा ने कहा कि शिक्षकों की मांगों जायज है, उनकी मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे और आगामी शीतकालीन सत्र में भी शिक्षकों की मांगों को सदन में उठाएंगे. …
Sarikela : रक्तदान जीवनदान है, रक्त का कोई विकल्प नहीं है. यह बात सभी जानते हैं लेकिन जमशेदपुर का यह शख्स इस बात की अलख बीते 37 वर्षों से लगातार जगा रहा है, अपने दृढ़ संकल्प से इन्होंने अब तक 113 बार रिकॉर्डेड और 20 बार अनरिकॉर्डेड रक्तदान का खिताब अपने नाम किया है। अपने परिवार के साथ अरुण पाठक हम बात कर रहे हैं जमशेदपुर के निवासी और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक उद्यमी के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके अरुण पाठक की. रक्तदान में पहले शतक वीर बनकर इन्होंने…
Jaintgarh :- पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत रामतिर्थ के वैतरणी नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जगन्नाथपुर, जैंतगढ़ तथा ओडिशा क्षेत्र चंपुआ आसपास के हजारों श्रद्धलुओं ने तड़के 4 बजे पहुंचकर वैतरणी नदी में डुबकी लगाई. इस दौरान उड़िया समाज के लोगों की भारी भीड़ वैतरणी तट पर उमड़ी. समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लोग 4 बजे भोर में रामतीर्थ मंदिर पहुंचे, नदी तट पर स्नानादि कर भजन कीर्तन किया. मंदिर के चारों ओर हरे राम-हरे कृष्ण का भजन गुणगान किया. इस अवसर पर देवगांव गांव के संजीव कैवर्त के…
Sarikela: सरायकेला थाना के बाल मित्र हाजत में मृत नाबालिग मोहन मुर्मू मौत मामले को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के आवेदन पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने संज्ञान लिया है, जिसमें झारखंड सरकार के विक्टिम कंपनसेशन एक्ट के तहत पीड़ित परिजन के आवेदन पर उन्हें बतौर मुआवजा 2 लाख रूपये बैंक खाता के माध्यम से उपलब्ध कराने पर अंतरिम सहमति बनी है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा मृत नाबालिग परिजनों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराए जाने के आवेदन पर सोमवार को जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश को…
Chaibasa :- जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड बंदगांव के पंचायत सिन्दुरबेड़ा में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, प्रशिक्षु आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता, आईएफएस प्रजेश जैना, अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर सुश्री रानी हंसदा, प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सुधाकर मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बंदगांव गिरजानंद किस्कु, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, 20 सूत्री समिति सदस्य, संबंधित पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनिधि, स्थानीय मुंडा- मानकी सहित प्रखंड व अंचल स्तरीय अन्य कर्मचारी प्रमुख रूप…
Jamshedpur : जमशेदपुर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन पर बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जमशेदपुर अध्यक्ष प्रभाकर सिंह एवं आदित्यपुर के अध्यक्ष रविंद्र कुमार झा उर्फ “नट्टू” झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है. 5 सूत्री मांग पत्र के माध्यम से एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि वर्ष 2001 के बाद राज्य में बने भवन जिन का नक्शा ना पास हुआ हो अथवा नक्शा विचलन मामले में एकमुश्त सेटलमेंट के साथ नियमित करने, टाटा प्लीज एरिया में फिर से निबंधन शुरू करने, टाटा लीज एरिया में 59…
Chaibasa:- खूंटपनी प्रखंड अंतर्गत भोया पंचायत गांव बदेया में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पंड्राशाली ओपी जिला पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के द्वारा आयोजित की गई. इस कार्यक्रम मे मुख्यातिथि प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, विशिष्ट आतिथि BDO जागो महतो, थाना प्रभारी रथु उरॉव, पंकज कुमार, पुतूल खलखो, भोया पंचायत के मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश बनसिंग, दोपाई मुखिया धर्मेन्द्र बोदरा, लोहरदा मुखिया मेंजरी सामड, मटकोबेड़ा पंचायत मुखिया माधुरी हेम्बरम, बडाचिरु पंचायत मुखिया नरेन्द्र बानरा, रुईडीह मुखिया मालती तियू, ऊलीराजाबासा पंचायत मुखिया नन्दिनी बानरा, केयडचलोम मुखिया मनीषा हाइबुरु, पंचायत समिति सदस्य…
Chaibasa :- केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर पूरे देश भर मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी मे पॉवर ग्रीड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के आचु ग्रीड द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमे रैली निकालकर भ्रष्टाचार के प्रति आम लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही समापन के अवसर पर पॉवर ग्रीड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के आचु ग्रीड के सौजन्य से चाईबासा के जिला स्कुल के छात्र -छात्राओं के बीच भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत के विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अथिति के रूप आचू ग्रीड…
Chaibasa :- महिला कॉलेज चाईबासा एवं मैडम क्यूरी साइंस क्लब चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में महान वैज्ञानिक मैडम क्यूरी एवं डॉक्टर सीवी रमन के जन्म जयंती के अवसर पर उनके जीवन एवं कार्य विषय पर परिचर्चा एवं विज्ञान व भूगोल से संबंधित मॉडलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला कॉलेज चाईबासा के प्राचार्य डॉक्टर प्रीति वाला सिन्हा ने छात्रों के बीच विज्ञान से जुड़ी हुई कई रोचक जानकारी देते हुए कहा मैडम क्यूरी और सी वी रमन सिर्फ विज्ञान के क्षेत्रों में नहीं मानवीय दृष्टिकोण से भी महान मनीषी थे. कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका रसायन विज्ञान…
Chaibasa :- बहुत ही लंबी संघर्ष करने के बाद ही, आदिवासी बहुल क्षेत्र में 13 अगस्त 2009 को कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना हुआ. कोल्हान यूनिवर्सिटी पीजी छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन पिगुवा ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय से अलग विश्वविद्यालय के मांग इसीलिए किया गया था कि कोल्हान के क्षेत्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देगी लेकिन इसका उल्टा हो रहे हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत किसी भी महाविद्यालय में एक भी क्षेत्रीय भाषा स्थाई शिक्षक नहीं होना बड़ी दुर्भाग्य की बात है. स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के कई सारे छात्रा पीएचडी करना जाते है और बहुत सारे ऐसे…
Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी व प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीवी रमन याद किए गए. मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि देश व समाज के निर्माण में इनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता. सी वी रमन फिजिक्स से नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और इसके प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. भौतिकी शिक्षक श्री चंद्रशेखर ने सी वी रमन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए…
Chaibasa:- सेल की गुआ खदान से प्रभावित सारंडा के दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सारंडा विकास समिति के बैनर तले सोमवार की सुबह लगभग 6.30 बजे से गुआ खदान के डिस्पैच (क्रेशर) कार्य को ठप कर दिया है. ग्रामीणों का नेतृत्व सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम, गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल व विभिन्न गांव के मुंडा कर रहे हैं. इस दौरान आंदोलन स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण, सीआईएसएफ, झारखंड पुलिस पदाधिकारी, जवान व खदान के अधिकारी मौजूद हैं. सभी आपस में बातचीत कर आंदोलन को जल्द खत्म करा उत्पादन व माल ढुलाई का कार्य सामान्य…
Adityapur: आदित्यपुर के शेर -ए -पंजाब चौक स्थित यूनिक सेल्स में सरेआम तीसरी बार चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार यहां दुकान के बाहर रखे इंडस्ट्रियल फैन को बड़े ही आराम से चोर उठा ले गया, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर तकरीबन 3:15 बजे जब सर्विस लेन पर चहल-पहल कम थी. तभी एक चोर दुकान के सामने रेकी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. चोर ने दुकान के बाहर रखे तकरीबन 35 हजार मूल्य के इंडस्ट्रियल फैन को बड़े आराम से उठाकर चलता बना, यूनिक…
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी संगठन एसिया भवन में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के द्वारा सहायता क्लिनिक का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन के द्वारा किया गया. मौके पर इन्होंने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर क्लीनिक का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि प्रेम रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि आज एक अच्छे उद्देश्य के लिए की गई शुरुआत की गई है. देश के 4 करोड़ लोगों को आज भी सामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है. आज स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. इस स्थिति में स्वास्थ्य सेवा…
Saraikela: गम्हरिया थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया लार्ज सेक्टर स्थित बी के स्टील कंपनी के क्रेन ऑपरेटर मंगल थापा की संदिग्ध मौत के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा बिना परिजनों को जानकारी दिए शव को सदर अस्पताल भेजवाया जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक फाइल फोटो बताया जाता है कि परिजनों को प्रबंधन द्वारा मौत की सूचना दी गई. परिजन नेपाल से यहां पहुंचे, मगर उन्हें शव देखने नहीं दिया गया है. कंपनी के वरीय अधिकारी कन्हैया उपाध्याय द्वारा परिजनों एक होटल में वार्ता के लिए बुलाया गया, जहाँ न तो शव देखने दिया गया, न ही मुआवजा…
Chaibasa :- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा निर्देशित भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को पश्चिमी सिंहभूम सिंहभूम जिला में सफल बनाने के लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड पंचायत एवं बूथ स्तर तक भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम आयोजित करने हेतु रविवार को एक आवश्यक बैठक कांग्रेस भवन चाईबासा में कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबर राय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा एवं जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु उपस्थित थे. भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के बैठक को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि हमारे…
Chaibasa :- झारखंड सरकार आप लोगों के कार्य को देखते हुए मानदेय बढ़ाने का बड़ा कदम उठाया है. आप की भी जिम्मेदारी है कि आप अपने क्षेत्र में कुपोषण, अंधविश्वास, अशिक्षा को दूर कर समाज को नई दिशा दें. वही आपके विभाग में छोटे बच्चों को इस वर्ष सरकार गर्म कपड़ा वितरण करेगी. साथ ही कुपोषण मिटाने के लिए प्रत्येक दिन आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए अंडा भी दिया जाएगा. उक्त बातें चाईबासा में सेविका सहायिका की ओर से आयोजित आभार यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री झारखंड सरकार जोबा मांझी ने कही. मंत्री…
Chaibasa :- श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव 8 नवंबर मंगलवार को नानक दरबार चाईबासा में श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रात: पाँच बजे गुरूद्वारा साहिब में अरदास करके प्रभात फेरी निकाल कर किया गया. कीर्तन करते हुए समुह साध संगत काला सिंह मारवाह के घर पहूँच कर कीर्तन, अरदास, प्रसाद एवं अल्पाहार के उपरांत कीर्तन करते हुए गाड़ी खाना, बस स्टैंड, सदर बाजार होते हुए गाँधी टोला साधु सिंह रंधावा के घर पहूँचकर कीर्तन, अरदास, प्रसाद एवं अल्पाहार वरताया गया. पुन: बड़ी बाजार होते हुए संदीप सिंह कम्बोज के घर कीर्तन, अरदास, प्रसाद…
Adityapur: यादव समन्वय समिति कोल्हान प्रमंडल का वार्षिक आमसभा रविवार को आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित मंदिर परिसर सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें गहमागहमी के बीच चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराया गया. यादव समन्वय समिति कोल्हान प्रमंडल आम सभा में सर्वसम्मति से दोबारा इंजीनियर अजीत कुमार सिंह को अध्यक्ष चुन लिया गया. वही राजकिशोर यादव को संरक्षक बनाया गया आमसभा में चेयरमैन का पद सृजित करते हुए सत्य प्रकाश सुधांशू को चेयरमैन मनोनीत किया गया. इससे पूर्व काफी जोरआजमाइश हुई. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर वीरेंद्र कुमार यादव, महासचिव के रूप में उमेश प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष के रूप में अर्जुन प्रसाद…
Adityapur: आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी गांव में बीते शनिवार शाम 11हज़ार वोल्ट तार की चपेट में आने से 15 वर्षीय युवक अविनाश प्रधान की मौत हो गई. बताया जाता है कि असंगी गांव में रविवार को फुटबॉल मैच आयोजित था, जिसकी तैयारी चल रही थी .इस बीच मृत युवक अविनाश प्रधान झंडा लगाने लोहे के खंभे पर चढ़ा, जहां वह अचानक ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट तार की चपेट में आ गया और जोरदार झटका के साथ गिर पड़ा. इधर घटना के बाद गांव वासियों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,…
Adityapur: आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति ने छात्र सम्मान समारोह 2022 में 600 स्कूल बैग अतिथियों के कर कमलों द्वारा छात्र छात्राओं को प्रदान कियाl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे थाना प्रभारी, आरआईटी मो0 तंजील एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमार उपस्थित थे. इस मौके पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शीघ्र ही कारपोरेट घरानों की मदद से बृहद पैमाने पर छात्र सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगाl साथ ही वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 400…
Chaibasa :- भारत लौह पुरुष सरदार बल्ल्भ भाई पटेल के जन्मदिवस पर 31 से 7 नवंबर तक पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनारहा है. इसके लिए भ्रष्टाचार मुक्त-भारत विकसित भारत थीम पर केंद्रित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि देशवासी भ्रष्टाचार के प्रति सतर्क हो कर देश को विकास की राह में आगे बढ़ाने की पथ सहभागी बने. इसी कड़ी में चाईबासा सदर प्रखंड क्षेत्र में स्थित पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के आचू ग्रिड के तमाम कर्मियों द्वारा डिलियामार्चा मार्चा गांव तक…
Chandil: NH-33 टाटा -रांची हाई-वे पर शनिवार शाम एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई, जिसमें चलती बस का टायर खुलने से सड़क किनारे गैरेज में काम कर रहा मिस्त्री इसकी चपेट में आकर घायल हो गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार NH-33 ,हुमीद चांडिल में रामगढ़ से जमशेदपुर आ रही एक अल्ट्रा बस का टायर अचानक खुल गया और सड़क किनारे स्थित गैरेज में काम कर रहे मिस्त्री शमशेर आलम को चोटिल कर दिया, जिससे वह जख्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पहले उसे जमशेदपुर…
Chaibasa :- अपनी चार सुत्री मांगों को लेकर अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम के आह्वान पर नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय, टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय चाईबासा एवं अन्य विद्यालयों के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर अपना कार्य निष्पादित किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि जिला अध्यक्ष महेश सिंह एवं जिला महासचिव उपेंद्र सिंह के आह्वान पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी चार सुत्री मांगों को लेकर कल यानि चार नबंवर से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है. इसके तहत 4 एवं 5 नबंबर को राज्य के…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप-सी के मैच में एस आर रुंगटा ग्रुप की टीम ने फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा को 90 रनों से पराजित कर न सिर्फ चार अंक हासिल किए बल्कि सेमी फाईनल में खेलने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एस आर रूंगटा ग्रुप की टीम ने…
Saraikela: केंद्रीय एजेंसियों द्वारा झारखंड में मुख्यमंत्री समेत महागठबंधन दल के नेताओं को निशाना बनाए जाने के मुद्दे का विरोध करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा राज्य भर में केंद्र सरकार समेत केंद्रीय एजेंसियों के विरुद्ध हल्ला बोला गया. इसी कड़ी में सरायकेला जिला मुख्यालय में भी मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. सरायकेला जिला मुख्यालय में सैकड़ों की संख्या में जेएमएम कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ, जिसमें एक स्वर में केंद्रीय एजेंसियों के विरुद्ध कड़ा विरोध जताया गया , विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार और एजेंसियों…
Chaibasa :- चाईबासा के अनुमंडल कार्यालय के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई पूर्ण बहुमत की झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राजनीतिक विरोधियों के विरुद्ध देश की संवैधानिक संस्थाओं का राजनीति इस्तेमाल करने के खिलाफ यूपीए महागठबंधन का एक दिवसीय धरना दिया गया. इस धरना कार्यक्रम में झारखंड सरकार की महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, विधायक सुखराम उराव, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दीपक बिरवा के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए. विधायकों ने धरना के माध्यम से केंद्र सरकार पर…
Saraikela: आज भारत में जॉब क्रिएटर की आवश्यकता है, नए इन्नोवेटिव आइडिया के साथ छात्र आने वाले सभी चुनौतियों के लिए तैयार रहें. आने वाले अगले 20 वर्षों को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू करें. यह बातें टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ले एनआईटी कॉलेज में आयोजित 12 वे दीक्षांत समारोह के मौके पर कही। शनिवार को एनआईटी परिसर स्थित जिमखाना में 12 वें दीक्षांत समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील एमडी सीईओ टीवी नरेंद्रन, आर एस बी ग्रुप के चेयरमैन आरके बेहरा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में…
Saraikela: सरायकेला थाना के बाल मित्र कक्ष में नाबालिग मोहन मुर्मू (17)के संदेहास्पद मौत मामले में परिजनों के लिखित शिकायत पर थाना प्रभारी मनोहर कुमार समेत ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सरायकेला थाना कांड संख्या 126/22 के तहत एफ आई आर दर्ज करते हुए जांच का जिम्मा सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी राम अनूप महतो को सौंपा गया है। देवियानी मुर्मू, जिला परिषद सदस्य, घाटशिला मृतक के पिता दुबाई मार्डी के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमे मुखिया प्रतिनिधि मोनो सामड को गवाह बनाया…
Chaibasa:- कोल्हान आदिवासी एकता मंच की एक विशेष बैठक शुक्रवार को आदिवासी हो समाज के कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में हुई। बैठक कोन्हान पोड़ाहाट मानकी मुंडा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष गणेश पार्ट पिंगुवा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में कुडमी-महतो के आंदोलन और कोल्हान आदिवासी एकता मंच के रणनीति पर चर्चा किया गया। साथ यह भी चर्चा किया गया कि आदिवासी की अस्थित्व और अस्मिता को बचाने वाला आंदोलन और कैसे तेज एवं मजबूती दिया जा सके। बैठक में मंच ने कुछ बदलाव करते हुए मंच का अध्यक्ष बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया को बनाया।…
Saraikela: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 एवं 15 में हाल के दिनों में 1 करोड़ 97 लाख, 42 हजार, 402 रुपये की लागत से बने सड़क में भ्रष्टाचार, अनियमितता और घटिया सामग्री निर्माण की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त समेत मुख्यमंत्री और नगर विकास विभाग के सचिव से की है. 14वें वित्त आयोग से आवंटित फण्ड से सड़क निर्माण को लेकर विगत कई दिनों से स्थानीय लोगों द्वारा विरोध के बिगुल फुके जा रहे हैं. इसी क्रम में 2 दिन पूर्व भाजपा नेता रविंद्र घोष के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसके…
Jagnnathpur :- कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा दिये जाने की माँग को चहुँओर विरोध शुरु हो गया है. इस दिशा में आदिवासी अधिकार मंच भी अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर कुड़मी को आदिवासी नहीं बनने दिया जाएगा. उक्त बातें आदिवासी अधिकार मंच के संयोजक लक्ष्मी नारायण गागराई ने कहा. उन्होंने कहा कि कुड़मी जाति की भाषा व संस्कृति कहीं भी आदिवासी परम्परा से मेल नहीं खाता है. कुड़मी जाति आदिवासी समुदाय से राजनीतिक व सामाजिक हर दृष्टिकोण से अपेक्षाकृत मजबूत है. कुड़मी जाति के लोग वर्तमान भी आदिवासियों के साथ छुआछुत…
Chaibasa :- झारखण्ड सरकार ने खातियान आधारित स्थानीय नीति में 1963-64 खातियान को शामिल करने का आदिवासी हो समाज स्वागत करती है. ये एक सरकारी दस्तावेज है, इसे किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपरोक्त बातें मुकेश बिरुवा, पूर्व महासचिव आदिवासी हो समाज महासभा ने कही. उन्होंने कहा कि एक और सुझाव था कि जिसका खातियान है उसे स्थाई प्रमाण पत्र और बाक़ी को स्थानीय प्रमाण पत्र का विकल्प दिया जाए. केंद्र को 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए प्रस्ताव जरुर भेजा जाए. लेकिन इसे राज्य सरकार के आदेश से ही लागु…
Chaibasa:- शाह ब्रदर ग्रुप के आवास व कार्यालय में शुक्रवार की सुबह लगभग 7:30 बजे आयकर अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई शुरू की है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता और रांची से 6 वाहनों से आये अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आदित्यपुर, हाता, कोलकाता एवं चाईबासा के आवास और कार्यालयों में आयकर से संबंधित अपनी जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि आदित्यपुर, हाता, चाईबासा शाह ब्रदर मुख्य रूप से लौह अयस्क के कारोबार से जुड़ा हुआ कंपनी है. जिसका ऑफिस चाईबासा में है. कंपनी का पश्चिम सिंहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड में आवंटित करमपदा लौह अयस्क खदान है, इसके…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर में पुराने जमीन विवाद के कारण तांतनगर के सेरेंगबिल में राशन डीलर मदन बिरूली की कुदाल से हमला कर हत्या कर दिया गया है. घटना के समय कितिबासा टोले में आरोपी बरजो पूर्ति उर्फ लाल सिंह पुर्ती ने मदन बिरौली के पास पहुंच कुदाली से लगातार वार कर घटना को अंजाम दिया. आरोपी बरजो पूर्ति ने मोबाइल से पुलिस को सूचना देकर खुद को गिरफ्तार करा दिया है. घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी राहुल कुमार राम ने हत्या में प्रयुक्त कुदाली बरामद कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की है.
Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आकावाणी चौक के पास एक छात्रा से स्कूटी सवार बदमाश ने मोबाईल फोन की छिनतई कर ली। घटना गुरूवार की दो बजे की है। जानकारी के अनुसार खुशी कुमारी नामक छात्रा टेंपो से उतरकर सहारा गार्डेन सिटी जाने के लिए आकाशवाणी चौक पर टेंपो का इंतजार कर रही थी। इसी क्रम में एक काले रंग का स्कूटी सवार बदमाश छात्रा के हाथ से मोबाईल फोन छिनतई कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर खुद थाना प्रभारी राजन कुमार आकाशवाणी चौक पहुचे और रो रही छात्रा को आश्वास्त किया है कि हर हाल में उसका मोबाईल…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए. मैच में स्टूडेंटस क्लब चाईबासा ने फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. जबकि फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा की टीम अपने ग्रुप के तीन में से दो मैच हारकर प्रतियोगिता से लगभग बाहर हो गई है. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा की टीम 26.2 ओवर में मात्र 92 रन बनाकर आल आउट…
Chaibasa :- जिला के बड़ाजामदा मुख्य बाजार में आज अहले सुबह भीषण आग लग गई. आग से दर्जनों दुकानों के जल गई है. इस आगलगी में एक दुकान के अंदर गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया है. इससे आग की लपटें काफी तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि बाजार की किसी एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से पहले आग पकड़ी और आग फैलते हुये अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. बाजार की लगभग 20 दुकान जलकर खाक हो गई है. आग बुझाने को लेकर टैंकर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.…
Sarikela: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर 6 एल एफ़ मकान संख्या 6/2 में चोरी की घटना हुई है. बताया जाता है हैं कि घर वाले छठ पूजा मनाने गांव गए हुए थे. तभी स्थानीय कुछ संदिग्ध युवकों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसकी लिखित शिकायत आदित्यपुर थाने में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान संख्या 6/2 निवासी अमित कुमार सिंह अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाने गांव गए हुए थे. छठ पूजा संपन्न होने पर जब वे आज अपने परिवार के साथ घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ पाया, और घर…
Saraikela: जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रोलाहतु पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित जाम्बरो गांव जो बीते 8 साल से नक्सल और लाल आतंक का गढ़ था. वहां बुधवार को बदली सी फ़िजा बदली तस्वीर देखने को मिला. जहां कोल्हान के आला अधिकारी “आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने पहुंचे थे। उबड़ खाबड़ रास्तों के बीच खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार, सीआरपीएफ 193 बटालियन कमांडेंट, एडीसी सुबोध कुमार समेत अन्य…
CHAIBASA:- ईचा डैम निर्माण का विरोध में बुधवार को कुर्सी पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणों ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की. जिसमें ग्रामीणों के आग्रह पर चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा भी मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में डूब क्षेत्र के लगभग 38 गांवों से 5-5 प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी मुखर होकर डैम निर्माण का विरोध किया. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि इस परियोजना से लगभग 124 गांवो का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. श्री बिरुवा ने इस परियोजना से प्रभावित होने वाले सभी गांव-क्षेत्र के मानकी मुंडा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से एकजुट होकर आंदोलन…
Saraikela: जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत सपरा गौरी घाट से दिन के उजाले में अवैध बालू उत्खनन मामले की जांच करने पुलिस की टीम के पहुंचने से पूर्व ही सूचना लीक हो गई. जिससे बालू माफिया सतर्क हो गए और सभी ट्रैक्टरों को वहां से भगा दिया गया. छठ पूजा समाप्त होते ही अगले दिन सुबह-सुबह सपड़ा-गौरी घाट से जबरदस्त तरीके से अवैध बालू उत्खनन का मामला प्रकाश में आया था. जिस पर बुधवार सुबह कार्रवाई करने के उद्देश्य से चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह, कपाली प्रभारी सुनील भोक्ता सशस्त्र बल के साथ गौरी घाट पहुंचे. लेकिन उन्हें…
Seraikela: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केपीएस मोड़ से आर्का जैन विश्वविद्यालय समेत कई पंचायतों को जाने वाले जर्जर सड़क से धूल उड़ने से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को घंटो सड़क जाम रखा. जिससे आर्का जैन विश्वविद्यालय के छात्रों को छुट्टी के बाद घर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बुरुडीह पंचायत अंतर्गत मुर्गागूटू समेत कई गांव को जोड़ने वाले जर्जर सड़क के निर्माण नहीं होने और सड़कों से प्रतिदिन उड़ने वाले धूल से परेशान होकर आखिरकार ग्रामीणों ने बुधवार आर्का जैन विश्वविद्यालय जाने वाले सड़क को घंटों जाम रखा। ग्रामीणों का कहना है कि, इस सड़क से होकर आर्का…
Seraikela: कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसकेजी ग्लास फैक्ट्री के पास जंगली हाथी को भटकते बीते रात देखा गया है. घनी आबादी वाले क्षेत्र में हाथी के पहुंचने से लोगों डरे सहमे थे. मंगलवार सुबह कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुडीह और डुमरा पंचायत के पास हाथी को भटकते देखा गया था। वही रात होते-होते नीलांचल कंपनी के पास ग्रामीणों ने हाथी को विचरण करते देखा. झुंड से बिछड़ कर हाथी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी जा पहुंचा. जहां वह कांड्रा थाना से सटे बड़ा तालाब, बाजार ,स्टेशन के बाद एसकेजी ग्लास फैक्ट्री तक पहुंच गया। इधर रात में हाथी के विचरण…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम पुलिस बल ने टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ा में पुलिस कैंप स्थापित होने के कारण भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सदस्यों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 8 केन बम बरामद करने में सफलता मिली है. बरामद केन बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया. चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को जानकारी मिली कि टोन्टो थानान्तर्गत नए स्थापित किए गए रेंगड़ा पुलिस कैम्प के कार्यशील हो जाने के कारण माओवादियों ने सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कुछ जगह पर बारूदी सुरंग लगाया है. इस सूचना के बाद…
Seraikela: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 18 के डबल्यू टाइप नेताजी सुभाष पार्क में ” आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ, वार्ड पार्षद रंजन सिंह के उपस्थिति में शिविर का विधिवत शुरुवात किया गया। आयोजित शिविर में जॉब कार्ड के तहत 28 आवेदन, श्रमिक योजना के तहत काम की मांग के लिए 28 आवेदन , राशन कार्ड के लिए 21 आवेदन, मकान के लिए 57 आवेदन , सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 27 तथा श्रम निबंधन के तहत 23 आवेदन प्राप्त हुए । कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, लेमांशु कुमार,…
Seraikela: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 13 अगस्त को हुए सूरज हत्याकांड मामले में फरार हत्या के एक आरोपी जितेंद्र पासवान को आदित्यपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार को उसके गुपचुप तरीके से छठ मनाने घर आने की सूचना मिली थी. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. वह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो थाना प्रभारी ने सादे लिबास में पीएचडी कॉलोनी में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. ग़ौरतलब हैं कि 13 अगस्त की शाम वार्ड 20 के पीएचईडी रोड में सूरज सिंह…
Jamshedpur: झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश पांडेय द्वारा लगातार संगठन के विस्तार एवं वंचित – शोषित मजदूरों को प्रदेश भर में संगठन से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर के दो नेताओं को प्रदेश कमेटी मे प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज द्वारा शामिल किया गया. 37 वर्षों से केबुल कंपनी सहित शहर के अन्य कारखानों के मजदूरों की आवाज बुलंद करने वाले एवं अन्याय के खिलाफ मुखर होकर केबुल के एमडी तापुडिया को मुकदमा लडकर सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले व्यक्ति उदयकांत (यूके)…
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना में बाईपी पंचायत के एक गांव में तीन बच्चे की मां के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत की है. मामला दर्ज कर मंगलवार को उसकी मेडिकल जांच कराने के लिए पीड़िता को चाईबासा सदर अस्पताल ले भेज दिया गया है. पीड़ित महिला ने बताया कि गांव के लादु मेलगांडी उर्फ बाबुराम द्वारा पिछले कई दिनों से छेड़छाड़ किया करता था. 22 अक्टूबर को उसके घर में जब कोई नहीं था, तब दिन के समय वह घर में घूस…
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला के कराइकेला थाना के परसाबहाल गांव में सनकी पिता ने अपनी दो बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी है. आरोपी बुधन सिंह बोदरा ने बीते रात अपनी 8 वर्षीया बेटी नीमा बोदरा एवं 6 वर्षीया बेटी हिरामुनी बोदरा को तेज धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर कपिल चौधरी ने घटना की पुष्टि की है. बताया जाता है कि आरोपी मानसिक…
Searikela: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एल आई जी 64 रो हाउस निवासी 76 वर्षीय रनेन्दू बनर्जी पर हुए चाकू से हमला मामला में पुलिस ने आरोपी नीलकमल विश्वकर्मा और उसके सहयोगी संतोष दास को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.पुलिस ने हमला में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ,आरआईटी थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि, 27 अक्टूबर की शाम तकरीबन 5 बजे रनेन्दू बनर्जी के घर हमले के आरोपी नीलकमल विश्वकर्मा अपने सहयोगी संतोष दास के साथ पहुंचा था। जहां बकाए पैसे को लेकर उनके बीच विवाद हुआ…
Chaibasa :- आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा दुधबिला, नोवामुन्डी में आयोजित त्रिदिवसीय युवा सह जनजातीय खेल महोत्सव का समापन किया गया. महोत्सव के अंतिम दिन महिला वर्ग का “चुर इनुंग” के पारंपरिक खेल के साथ शुरुआत किया गया. इस खेल का प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो के द्वारा शुभारंभ किया गया. इसके बाद मैदान के चारों ओर विभिन्न सांस्कृतिक खेल-कूद तथा सांस्कृतिक नाच- गान प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रतियोगियों तथा सांस्कृतिक टीमों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में पश्चिमी सिंहभूम जिला के उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, नोवामुन्डी बीडीओ अनुज कुमार बांडो, सीओ सुनिल चन्द्र, गुवा थाना प्रभारी अनिल…
JAGANNATHPUR :- लौह पुरुष सरदार बल्लव भाई पटेल की 147 वीं जयन्ती मनायी गयी. इसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस अवसर पर सोमवार को जगन्नाथपुर में राजकीय रस्सूल प्लस टू विद्यालय के बच्चों समेत पुलिस बल के जवानों ने रन फार युनिटि का आयोजन किया. इसकी अगुआई अनुमण्डल पदाधिकारी शंकर एक्का ने किया. राष्ट्रीय एकता दौड़ को जगन्नाथपुर थाना परिसर से हरी झण्डी दिखा कर एडीपीओ जगन्नाथपुर ईकुड डुँगडुँग रवाना किया जो अनुमण्डल कार्यालय परिसर तक गयी. दौड़ के अंत में अनुमण्डल पदाधिकारी एक्का ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता बनाये रखने का शपथ…
Chaibasa :- कांग्रेस भवन में सोमवार को देश के प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व देश के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गई । दोनों महान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया । दोनों महान नेताओं ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन दे दिया था । इनके कुर्बानी व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । इनके बताए सिद्धांतों व आदर्शों पर चल कर ही देश की एकता व अखंडता काे अक्षुण रखा जा सकता है । इस मौके पर नितिमा…